Lucky Films & Media

Lucky Films & Media EnterTainment & News

07/10/2025

जान बूझ कर मौत को गले लगाया
खुद की लापरवाही से गई जान
लाइक कमेंट शेयर सपोर्ट 🙏🏻


AashiF ShaH LuckY
आशिफ शाह लकी पत्रकार

30/09/2025

*भोपाल*

*भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की जगह
भिंड के नए कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा होंगे!*

लापता बालक की सूचनाMissing नाम: हर्षित मेहराउम्र: 17 वर्षपिता का नाम: कांता मेहराग्राम: सलैया, साईखेडाजिला: रायसेन, मध्य...
24/09/2025

लापता बालक की सूचना
Missing

नाम: हर्षित मेहरा
उम्र: 17 वर्ष
पिता का नाम: कांता मेहरा
ग्राम: सलैया, साईखेडा
जिला: रायसेन, मध्य प्रदेश
पढ़ाई: बी.कॉम छात्र (सीधा-साधा बालक)

हर्षित अपने पिताजी के साथ सिलवानी चौराहा गया था।
पिताजी ने उसे बजरंग चौराहा पर कॉलेज जाने के लिए छोड़ा,
लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुँचा और तब से लापता है।
माता-पिता की हालत बहुत खराब है, कृपया इस सूचना को सभी व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें।

📞 अगर कोई जानकारी मिले तो कृपया इन नंबरों पर संपर्क करें:

📱 9284423053
📱 6262673756

🙏 कृपया इस संदेश को आगे बढ़ाएं, शायद आपकी एक शेयर से एक माँ-बाप को उनका बेटा वापस मिल जाए।

21/09/2025

दतिया सेवढ़ा
ग्वालियर की ओर जा रहे लहार के दो युवक हादसे का शिकार- सनकुआ धाम पर हुआ हादसा
लहार निवासी दो लोग सेंवढ़ा छोटे पुल से मय मोटरसाइकल के नदी में गिरे

लहार से ग्वालियर की ओर जा रहे थे छोटे पुल पर अरुण कुमार श्रीवास्तव और संतोष श्रीवास्तव का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे उनकी मोटरसाइकिल छोटे पुल से सनकुआ धाम नदी में गिर गई,गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई। हादसे के समय मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन, थाना प्रभारी, बाढ आपदा प्रबंधन अधिकारी राम प्रकाश यादव एवं पुलिस प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया,सबसे बड़ी बात यह रही कि स्थानीय नगर के एक छोटे बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई। उनकी हिम्मत से बड़ा हादसा टल गया,दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है,फिलहाल उनकी हालत सही बताई जा रही है।

भिंड मौ भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सोनू खान ने की आत्महत्या कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुटी।                 AashiF...
13/09/2025

भिंड मौ भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सोनू खान ने की आत्महत्या कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुटी।


AashiF ShaH LuckY आशिफ शाह लकी पत्रकार मौ बाले

10/09/2025

भिंड ~ दबोह थाना प्रभारी ने छात्राओं को कराया थाने का भृमण

नगर निरीक्षक राजेश शर्मा ने आज विद्यालय की छात्र,छात्राओं को थाने पर बुलाकर उसका भृमण कराया गया दबोह के प्रतिष्ठित स्वंम प्रभा विद्यालय के छात्र,छात्राओं को थाना प्रभारी ने सर्वप्रथम बच्चों को एफआईआर दर्ज होने बाली जगह कम्प्यूटर रूम,हवालात ( जेल ) का भृमण कराया इसके पश्चात उन्होंने बच्चों को अपराधियो को पकड़ कर थाने लाकर लिखापढ़ी करने तक उसे हवालात में रखा जाता जिसे हम आप लोग जेल बोलते है। इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी के बैठने की जगह का भी भृमण कराया ओर छात्र,छात्राओं से बात करते हुए कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें और अच्छे इंसान बने उन्होंने कहा कि आप के घर पर कोई किसी के साथ मारपीट करता है या आपको किसी व्यक्ति से कोई परेशानी होती है तो आप निर्भीक होकर थाने पर आकर अपनी शिकायत कर सकती हो उन्होंने छात्र,छात्राओं को हर मंगलवार को होने बाली जनसुनवाई जगह भी दिखाते हुए बताया कि महिलाओं की शिकायत एक महिला अधिकारी ही सुनती है जिससे वह अपनी शिकायत विना डर के उस महिला अधिकारी को बता देती है। वही उन्होंने बच्चों से कहा कि नशा से दूर रहना है नशा से दिमाग सही काम नही करता है आपके परिवार में कोई भी सदस्य नशा करता है तोआप लोग छुड़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हो। भृमण के दौरान सभी छात्र,छात्राओं को केले वितरण किये गए।

*✍️ रिपोर्टर हरिश्चंद्र पांडेय*
#पुलिस #भारतीय #भिंड #मध्यप्रदेश #समाचार

भवानीपुरा में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने महज 1 घंटे में आरोपी को दबोचाअगस्त 31, 2025*New India Times**आशिफ शाह, ब्यूर...
01/09/2025

भवानीपुरा में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने महज 1 घंटे में आरोपी को दबोचा

अगस्त 31, 2025
*New India Times*

*आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ भिंड (मप्र), NIT:*

भवानी पुरा में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने की सूचना प्राप्त हुई...
https://www.newindiatimes.net/?p=159496

अगस्त 31, 2025 आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ भिंड (मप्र), NIT:

Address

Gouri Mohalla
Bhind
477222

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucky Films & Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lucky Films & Media:

Share