
14/10/2023
राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा लोकप्रिय नेता श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर “देश बचाओ-देश बनाओ” राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सपा श्री अभिषेक यादव जी के अगुवाई में चल रही “साइकिल यात्रा” का भिनगा विस क्षेत्र में हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया !
ये साइकिल यात्रा बेलगाम महंगाई को ख़त्म करने ,किसानों के हितों की रक्षा एवं फसल का उचित दाम दिलाने हेतु,अल्पसंख्यक भाइयों की सुरक्षा एवं हितों की रक्षा हेतु,भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,क़ानून ब्यवस्था को सुधारने हेतु ,जातिगत जनगणना करवाकर आर्थिक स्तर पर सुधार हेतु,बेरोज़गारी पर सुधार हेतु,अघोषित बिजली कटौती हेतु,जनता के मुद्दों को मज़बूती से उठाने हेतु एवं उनकी हितों की सुरक्षा हेतु लगातार इत्यादि मुद्दों के ख़िलाफ़ मज़बूती से लड़कर सम्मानित जनता की भलाई की जा सके !
“ साइकिल यात्रा ” का जनादेश साफ़ है आने वाले चुनाव में परिवर्तन हो और समाजवादी पार्टी को मज़बूत करके श्री अखिलेश यादव भैया जी के हाथों को मज़बूत करना है !
समाजवादी पार्टी की सरकार में सभी के हितों कि सुरक्षा हुई है और सभी वर्ग के लोगो को सपा सरकार ने मज़बूती से साथ दिया है !
प्रिय भैया श्री अभिषेक यादव जी की मेहनत को हम लोग सफल करने का संकल्प लेते हुए जनपद-श्रावस्ती में पार्टी को मजबूत रखने एवं चुनाव में जीत दिलाने का कार्य करेंगे !
इस साइकिल यात्रा में बलरामपुर ज़िले के सम्मानित नेतागण,श्रावस्ती जनपद के सम्मानित नेतागण, भिनगा विस क्षेत्र के प्रिय कार्यकर्तागण,सपा संगठन श्रावस्ती के प्रिय पदाधिकारिगण,भिनगा नगर पालिका के प्रिय सभासदगण,एवं सम्मानित जनता जनार्दन मौजूद रहे !