25/12/2023
China में Corona के नए वैरिएंट ने एक बार फिर मचाया हाहाकार! |
China में Corona के नए वैरिएंट ने एक बार फिर मचाया हाहाकार! | ABP News China में Corona के नए वैरिएंट ने एक बार फिर मचाया हाहाकार! | ABP News
हमारी तैयारी कैसी है..कितने अस्पतालों में ऑक्सीजन कितनी है? ये जानकारी पब्लिक प्लैटफॉर्म पर है...सबकुछ पता चल जाता है..क्योंकि ट्रांसपेरेंसी है...कोविड पर कुछ नहीं छिपाया जा सकता...मगर हमारा पड़ोसी चीन...तीन साल से वायरस की फाइल दबाकर बैठा है...जब हालात बेकाबू हो जाते हैं..तो लॉकडाउऩ लगा देता है..लेकिन जब लोग मरने लगते हैं..तो फिर वहां का सिस्टम...तस्वीरों और खबरों पर ही पहरा बैठा देता है...वहां ना तो X है ना फेसबुक..इसलिए जानकारी मुश्किल से बाहर निकलती है...अब वेस्टर्न मीडिया की नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं..वायरस की वजह से चीन में हालात फिर...बेकाबू होने लगे हैं..
हमारी तैयारी कैसी है..कितने अस्पतालों में ऑक्सीजन कितनी है? ये जानकारी पब्लिक प्लैटफॉर्म पर है...सबकुछ पता चल जाता है..क्योंकि ट्रांसपेरेंसी है...कोविड पर कुछ नहीं छिपाया जा सकता...मगर हमारा पड़ोसी चीन...तीन साल से वायरस की फाइल दबाकर बैठा है...जब हालात बेकाबू हो जाते हैं..तो लॉकडाउऩ लगा देता है..लेकिन जब लोग मरने लगते हैं..तो फिर वहां का सिस्टम...तस्वीरों और खबरों पर ही पहरा बैठा देता है...वहां ना तो X है ना फेसबुक..इसलिए जानकारी मुश्किल से बाहर निकलती है...अब वेस्टर्न मीडिया की नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं..वायरस की वजह से चीन में हालात फिर...बेकाबू होने लगे हैं..