12/04/2025
जीवन का आदर्श क्या है?
इंसानी समाज में इंसान की इज्जत मिलना।
भारत एक ऐसा नरक है जहाँ जाति आपके जीवन की गति तय करती है,
आपका हश्र भी।
शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में,
सिर्फ बोतल से पानी पीने भर की कोशिश पर
एक प्राइवेट स्कूल में वीनू रैदास की इतनी पिटाई की गई कि उसकी मृत्यु हो गई।
मंगल शाक्य जैसे नराधम अध्यापक ने इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया।
जिस धर्म-जाति के प्रवेश से मंदिर गंगाजल से धोए जाते हैं,
ऐसी शर्मिंदगी भरी घटना पर हमारे सिर क्यों नहीं झुकते?
#संतोष, एक फिल्म जिसके ट्रेलर पर हंगामा मचा है, उसे रोकने के लिए।
जाति का उत्पीड़न अब दर्द में कराहने भी नहीं देता।
ये जीते-जी नरक है, नरक से भी बदतर समाज।
कोई कैसे जी पाएगा...
अगर उसकी जाति दलित है?
#हिंदुत्व