The हिंदी ख़बर

The हिंदी ख़बर आपके सहयोग से हम बनें जनपद का सबसे बड़ा सोशलमीडिया प्लेटफार्म
UDYAM-UP48-0003679
पेड प्रमोशन और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
(2)

09/08/2025

सुरक्षित चलें घर पर बच्चे आपका इंतज़ार कर रहे होते हैं
Lakhimpur kheri
गाड़ी से दो लोग शराब के नशे में धुत होकर जा रहे थे। गाड़ी फिसल कर रोड पर फिसलने की वजह से गाड़ी की टंकी खुल गई पेट्रोल बाहर आने की वजह से गाड़ी में आग लगने की वजह से पूरी गाड़ी और चालक जल गया मौके पर रामापुर चौकी प्रभारी और स्टॉप ने पहुंच कर जलती हुई बॉडी को पानी डालकर बुझाया। दूसरा घायल को एम्बुलेंस
के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

❤️आप ही मेरा हौसला हैं ❤️कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी छोटी-सी कलम और कैमरा की ताक़त, 155K परिवार का प्यार और विश्वास जीत ...
09/08/2025

❤️आप ही मेरा हौसला हैं ❤️
कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी छोटी-सी कलम और कैमरा की ताक़त, 155K परिवार का प्यार और विश्वास जीत लेगी।
आज ये सिर्फ़ एक संख्या नहीं है,
ये मेरे लिए आपका दिया हुआ सम्मान है,
आपका दिया हुआ सहारा है,
आपके भरोसे की ज़िम्मेदारी है।
हर ख़बर के पीछे,
हर वीडियो के पीछे,
हर संघर्ष के पीछे...
आपका साथ, आपकी दुआएँ, आपका आशीर्वाद है।,
मैं वादा करता हूँ—
जब तक सांस चलेगी,
मैं गरीब की पुकार, मज़दूर की आह, किसान की पीड़ा, बेरोज़गार की तकलीफ़, और हर पीड़ित की आवाज़ को ताक़त देता रहूँगा।
आप बस अपना साथ मत छोड़ना...
आपके बिना मैं कुछ भी नहीं।
आपका अपना
दीपक पंडित
📞 9648463779

08/08/2025

क्या आप बता सकते हैं कि सबसे ज़्यादा भृस्टाचार किस विभाग में है जवाब कमेंटबॉक्स में दें

08/08/2025

बिजुआ किसान से बदसलूकी का मामला
किसान नेता पहुंचे बिजुआ चौकी जिन सिपाहियों ने किसान से बदसलूकी करते हुये धक्कामुमकी की थी उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनी मौके पर किसान मुख्तयार सिंह राजगढ़ निवासी वा किसान जिला अध्यक्ष किसान यूनियन टिकेट दिलबाग सिंह वा बलवीर सिंह अमृतपाल सिंह कुलदीप सिंह हरपाल सिंह तहसील अध्यक्ष जरनैल सिंह, रवेंद्र सिंह कुलदीप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे

08/08/2025

हियां किसानों पर लाठियां चल गईं वहां सदन में मंत्री जी बता रहे है कि लखीमपुर में यूरिया पर्याप्त मात्रा में पड़ा है जितनी उपलब्धता होनी चाहिये उससे ज़्यादा स्टॉक है

08/08/2025

आप एक शेयर करेंगे तो हो सकता है कोई संवेदनशील व्यक्ति उजाले की ब्यवस्था करा दें आपसे निवेदन है कि इनके दर्द को समझें बिना उजाले की जिंदगी कैसी होती होगी

आज की राजनीति में केंद्रीय भाजपा में सबसे ईमानदार नेता आपकी क्या राय है कमेंटबॉक्स में अवश्य लिखेंThe हिंदी ख़बर UP khaba...
08/08/2025

आज की राजनीति में केंद्रीय भाजपा में सबसे ईमानदार नेता आपकी क्या राय है कमेंटबॉक्स में अवश्य लिखें
The हिंदी ख़बर UP khabar hindi को फॉलो करना न भूलें

08/08/2025

स्पष्ट बात तो यही है कि दो दलों की राजनीति में पहले ही कई गांव कट चुके हैं ऐसा नहीं होना चाहिये क्यूंकि प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों की नज़र में सभी को समान द्रष्टिकोण से देखा जाना चाहिये

08/08/2025

जहां प्रसाशन स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाव के नाम पर मज़ाक कर रहा है वहीं ये भी सच है कि यदि गांव कटे तो हजारों लोग बेघर हो जायेंगे

07/08/2025

सूरत-ऐ-हाल बाढ़ पीड़ित और कटान पीड़ित
नयापुरवा,चकपुरवा, करसौर ब्लॉक बिजुआ तहसील गोला लखीमपुर खीरी

07/08/2025

जिस भी पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं होगा उस पार्टी का झंडा कभी भी ऊंचा नहीं हो सकता सपा नेत्री आर पी चौधरी

07/08/2025

सीतापुर में बिजली विभाग और मंत्री जी के बीच जमकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Address

पड़रिया तुला
Bhira
262901

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The हिंदी ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The हिंदी ख़बर:

Share