30/10/2025
धनगड़ा में लाखों की लागत से बना आंगनबाड़ी बना गोदाम! महीनों से बंद केंद्र पर ग्रामीण का कब्जा
महराजगंज के परतावल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर धनगड़ा में लाखों की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र महीनों से बंद पड़ा है। केंद्र के किचन भाग पर ग्रामीण ने कब्जा कर लिया है और भवन गोदाम में बदल गया है। कार्यकत्री और सहायिका महीनों से केंद्र पर नहीं आतीं। अधिकारी सिर्फ कागजों में खानापूर्ति कर रहे हैं।
प्रभारी डीपीओ ने जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।