Itshr17rider

Itshr17rider Itshr17rider

Subscibe on you tube please

https://youtube.com/

11/07/2025

टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और
तारीख में वकील के
साथ

11/07/2025

हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।

पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं।

11/07/2025

हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।

01/07/2025

गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही।

01/07/2025

कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज़ करने वालों से नजरें हम भी नही मिलाते।

01/07/2025

मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।

01/07/2025

रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।

01/07/2025

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के खाते ख़राब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।

01/07/2025

हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।

01/07/2025

तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ।

01/07/2025

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।

01/07/2025

माँ ने कहा था कभी किसीका 💔 दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा। 😎

Address

Bhiwani

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Itshr17rider posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share