Lokesh Nehra

Lokesh Nehra बच्चे बूढ़े और जवान !
पौधे लगाए हर इंसान!!,🪴🌳🙏

23/10/2025

सभी भाई बहनों मित्रों से अनुरोध है इस पेज को follow करें!
#त्रिवेणी_बाबा
#हवलदार_लोकराम_नेहरा
゚viralfbreelsfypシ゚viral
゚viralシfypシ゚viralシalシ

भाई दूज पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश, अदिति ने भाईयों की सुख-समृद्धि के लिए की त्रिवेणी रोपितस्वच्छ पर्यावरण के लिए हर प...
23/10/2025

भाई दूज पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश, अदिति ने भाईयों की सुख-समृद्धि के लिए की त्रिवेणी रोपित
स्वच्छ पर्यावरण के लिए हर पर्व को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे की है आवश्यकता : #त्रिवेणी_बाबा
भिवानी, 22 अक्तूबर : भाई दूज के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर इस पारंपरिक त्योहार को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए एक अनूठी पहल की गई। इस अवसर पर बहन-भाई के पवित्र रिश्ते के प्रतीक, भाई दूज के महत्व को समझाते हुए #त्रिवेणी_बाबा ने कहा कि यह पर्व बहन-भाई के प्रति विश्वास और प्रेम का होता है। उन्होंने बताया कि इस दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं। यह बात त्रिवेणी बाबा ने बुधवार को अदिति नेहरा द्वारा देश के सभी भाईयों की सुख-समृद्धि के लिए स्थानीय सिटी स्टेशन रोड पर त्रिवेणी रोपित करवाने के उपरांत कही। इस अवसर पर अदिति नेहरा ने देश की सभी बहनों से एक विशेष प्रार्थना की। उन्होंने अनुरोध किया कि वे अगले भाई दूज तक अपने भाईयों की लंबी एवं स्वस्थ आयु के लिए कम से कम एक त्रिवेणी अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल करें। यह त्रिवेणी रोपण भाई के प्रति प्रेम और उसकी दीर्घायु की कामना का एक नया और सार्थक माध्यम बनेगा, जो पर्यावरण को भी समृद्ध करेगा। कार्यक्रम संयोजक हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि आज हमें हर वर्ष मनाए जाने वाले पारंपरिक पर्वों को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे की आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि तेजी से बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को देखते हुए ऐसे सामाजिक और भावनात्मक अवसरों का उपयोग जागरूकता और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए किया जाना चाहिए।
#हवलदार_लोकराम_नेहरा
゚viralfbreelsfypシ゚viral ゚viralシfypシ゚viralシalシ

08/10/2025

झूंपा कलां में लोहारू पुलिस और ग्रामीणों ने लगाया हरियाली का महाकुंभ
गांव झुपा कलां की शामलाती भूमि मतें 101 पीपल और 11 त्रिवेणी का किया रोपण
युवा पीढ़ी को भटकाव से बचाने के लिए बुजुर्गो व युवाओं के बीच सामंजस्य की आवश्यकता : डीएसपी
भिवानी, 08 अक्तूबर : महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में गांव झूंपा कलां की शामलात भूमि में एक विशाल पौधारोपण अभियान चलाया गया। लोहारू पुलिस ने ग्रामीणों के सक्रिय सहयोग से कुल 101 पीपल और 11 त्रिवेणी का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्था त्रिवेणी बाबा, दर्शनानंद नेहरा और हवलदार लोकराम नेहरा द्वारा सुनिश्चित की गई थी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोहारू डीएसपी संजीव और विशिष्ट अतिथि के रूप में लोहारू थाना प्रभारी जरनैल सिंह उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएसपी संजीव ने ग्रामीणों से प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बुजुर्गो से युवा पीढ़ी को सही रास्ता दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के युग में बुजुर्गो और युवाओं के बीच सामंजस्य की आवश्यकता है ताकि युवा पीढ़ी को भटकाव से बचाया जा सके। डीएसपी ने पर्यावरण जागरूकता के लिए झूंपा कलां के ग्रामवासियों को बधाई दी और गांव की समस्याओं के निदान के लिए शीघ्र ही पुलिस प्रशासन के सहयोग से रात्रि चौपाल लगाने का आश्वासन भी दिया। विशिष्ट अतिथि लोहारू थाना प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की हमारी प्राथमिक जि़म्मेदारी है। इसके अलावा उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने पर ज़ोर दिया, क्योंकि नशा ही अपराधों की जड़ है। उन्होंने मोबाइल के उचित इस्तेमाल पर ज़ोर देते हुए युवाओं से इसकी लत से बचने का आह्वान भी किया। थाना प्रभारी इस कार्यक्रम से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने जल्द ही लोहारू थाने में भी पौधारोपण करने की घोषणा की। इस संबंध में उन्होंने मार्गदर्शन के लिए त्रिवेणी बाबा और दर्शनानंद से अपील भी की।
कार्यक्रम में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर समारोह की शोभा बढ़ा दी। इस अवसर पर सतबीर चोपड़ा ने अपने जन्मदिन पर एक त्रिवेणी लगाकर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वही 8वीं कक्षा की छात्रा आदिति नेहरा ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। आयोजकों ने अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रो. अनिरुद्ध पूनिया, सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा, हवलदार लोकराम नेहरा, सरपंच प्रतिनिधि मीरसिंह नंबरदार, ग्राम सचिव सुरेश, ईश्वर श्योराण, महेंद्र, उमेद सिंह, रामकिशन, सतवीर सिंह चौपड़ा, रामअवतार, राजवंत, इंद्र सिंह, प्रमोद कुड़ल, राम सिंह, सुनील, धीरज फौजी, ताराचंद, पवन, अधिवक्ता करण सिंह, श्रीभगवान, सत्यनारायण बरालू, छन्नू देवी, संतोष देवी, संतरों, इंद्रावती, सहायक उप निरीक्षक कांता रानी, कमलेश, डा. सुनीता देवी, रचना, ज्योति, विजया, प्रदीप नेहरा, प्रवीण नेहरा, मा. सुरेंद्र, आनंद नेहरा, भूपसिंह भाटिया, शंकर लाल समेत ग्रामवासी तथा लोहारू थाने के कांस्टेबल शामिल रहे।

सभी भाई ,बहनों,मित्रों को नमस्कार🙏 आसा सभी मित्रों को राम राम 👏🫡और में आशा करता हूं कि आप सभी स्वास्थ्य एवं खुश होंगे!सभ...
06/10/2025

सभी भाई ,बहनों,मित्रों को नमस्कार🙏
आसा सभी मित्रों को राम राम 👏🫡
और में आशा करता हूं कि आप सभी स्वास्थ्य एवं खुश होंगे!
सभी से अनुरोध है कल ठीक शाम 4बजे इस कार्यक्रम में शामिल हो!
#विशेष_अनुरोध_है!
सभी को नमस्कार 🙏
#हवलदार_लोकराम_नेहरा
#त्रिवेणी_बाबा ゚viralfbreelsfypシ゚viral ゚viralシfypシ゚viralシalシ

Please follow करें!
12/09/2025

Please follow करें!

11/09/2025

सबका मालिक एक है!

नीता महता की स्मृति में उनके पति व पुत्र ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए जीव...
08/09/2025

नीता महता की स्मृति में उनके पति व पुत्र ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए जीवनदायिनी है पौधारोपण : #हवलदार_लोकराम_नेहरा
भिवानी, 09 सितंबर : स्थानीय भगत सिंह चौक पर पर्यावरण हितैषी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नीता मेहता की स्मृति में उनके पति प्रेम प्रकाश मेहता और पुत्र अमरदीप मेहता ने एक त्रिवेणी का रोपण किया। इस कार्यक्रम ने एक प्रियजन को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ प्रकृति के संरक्षण का भी संदेश दिया। त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पौधारोपण एक ऐसा कार्य है, जो ना सिर्फ हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए जीवनदायिनी है, बल्कि यह किसी की याद को चिरस्थायी बनाने का भी सबसे सुंदर तरीका है। कार्यक्रम के दौरान प्रेम प्रकाश मेहता ने अपनी दिवंगत पत्नी को याद करते हुए कहा कि नीता हमेशा प्रकृति से जुड़ी हुई थीं और पेड़-पौधों से उन्हें बहुत लगाव था। उनकी स्मृति में त्रिवेणी लगाना, उनके जीवन के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास है। उनके पुत्र अमरदीप मेहता ने भी इस पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह त्रिवेणी उनकी मां की याद को हमेशा हरा-भरा रखेगी। इस अवसर पर प्रेम माली, संजीव माली, और भूविका सरदाना सहित कई अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे। सभी ने इस नेक कार्य में अपना सहयोग दिया और त्रिवेणी की देखभाल करने का संकल्प लिया।
#त्रिवेणी_बाबा
゚viralシfypシ゚viralシalシ

゚viralfbreelsfypシ゚viral

आज दिनांक 10अगस्त 2025को लोहारू उपमंडल के गांव गिगनाऊ कि कन्नी के सभी सरपंच, एवं सरपंच प्रतिनिधि झुंपा कलां के जाहरवीर ग...
10/08/2025

आज दिनांक 10अगस्त 2025को लोहारू उपमंडल के गांव गिगनाऊ कि कन्नी के सभी सरपंच, एवं सरपंच प्रतिनिधि झुंपा कलां के जाहरवीर गोगा जी के मंदिर प्रांगण में इकठ्ठा हुए सभी विचार विमर्श कर के खेलों को बढ़ावा देते हुए अनेक प्रकार के कार्य कर्मों कि चर्चा कि!
आज कि बैठक सफल होने के बाद बाबा श्याम बगीची झुंपा कलां में ही सभी ने मिलकर एक- एक पौधा रोपण भी किया!
#त्रिवेणी_बाबा
゚viralfbreelsfypシ゚viral


#

 #मर्यादा_लांघकर_चर्चित_हो_जाना_कोई_बड़ी_बात  #नहीं_है! 🚸💇 #सुकून_तो_तब_हैं_जब_संस्कारों_की_सीमा_में_रहकर  #दिलों_में_जग...
26/07/2025

#मर्यादा_लांघकर_चर्चित_हो_जाना_कोई_बड़ी_बात #नहीं_है! 🚸💇
#सुकून_तो_तब_हैं_जब_संस्कारों_की_सीमा_में_रहकर #दिलों_में_जगह_बनाई_जाए!👨‍✈️🙋‍♂️
💕🏵️💐🌷⭐💕🏵️💕🏵️
゚viralfbreelsfypシ゚viral

 #सद्भावना_त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत  #भूमिका  #सरदाना_के_23वें_जन्मदिन पर की त्रिवेणी रोपितभिवानी, 23 जुलाई : सद्भावन...
23/07/2025

#सद्भावना_त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत #भूमिका #सरदाना_के_23वें_जन्मदिन पर की त्रिवेणी रोपित
भिवानी, 23 जुलाई : सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत #त्रिवेणी_बाबा के #सान्निध्य और पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा के नेतृत्व में भूमिका सरदाना के 23वें जन्मदिन में गांव पालवास हरिपुर धोनी वाला मंदिर में एक त्रिवेणी सहित 5 अन्य पौधों का रोपण मंदिर प्रांगण में किया गया। इस मौके पर त्रिवेणी बाबा ने कहा कि त्रिवेणी, जिसमें बरगद, पीपल और नीम के पेड़ शामिल होते हैं, को भारतीय संस्कृति में अत्यंत शुभ और पवित्र माना जाता है। इन वृक्षों का रोपण न केवल पर्यावरणीय संतुलन में योगदान देता है, बल्कि यह आध्यात्मिक और औषधीय महत्व भी रखता है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को ऐसे अभियानों में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने बताया कि सद्भावना त्रिवेणी रोपण का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने भूमिका सरदाना को उनके जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण के इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए बधाई दी। भूमिका ने अपने जन्मदिन को इस तरह पर्यावरण हितैषी तरीके से मनाने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह उनके लिए एक यादगार अनुभव है। उन्होंने अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे अपने विशेष अवसरों पर वृक्षारोपण जैसे कार्यों में संलग्न हों। इस अवसर पर भूमिका सरदाना, अजय सरदाना, कविता, सुनीता, अनीता आदि मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह, पूर्व सरपंच नरेश कुमार, सोनू, दिनेश, महेंद्र, रामनिवास शर्मा, सूर्य नारायण, नाथ महाराज, कन्हैयालाल, अरविंद शर्मा, कृष्णा, शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, यीशु पघाल आदि मौजूद रहे।
゚viralfbreelsfypシ゚viral #बरगद #भगवान_शिव #त्रिवेणी

Address

Bhiwani

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokesh Nehra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share