
11/06/2025
सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत संत कबीर जयंती पर विभिन्न स्थानों पर किया पौधारोपण
महापुरुषों की जयंती पर प्रकृति की सेवा करना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि : #हवलदार_लोकराम_नेहरा
भिवानी, 11 जून : #त्रिवेणी_बाबा के #सान्निध्य में पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा द्वारा चलाए गए सद्भावाना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत बुधवार को संत शिरोमणि कबीरदास महाराज की जयंती पर शहर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया गया। इस अभियान का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने किया। इस अभियान के तहत बुधवार को स्थानीय हुड्डा पार्क में कीर्ति, वंश व अंजू ने पौधारोपण किया। इसके उपरांत झुंपा कलां में बाबा श्याम बगीची में त्रिवेणी रोपण तथा खरकड़ी में भी पौधारोपण किया गया। इस अभियान में सामाजिक संगठनों, युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और समाज में हरित क्रांति लाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि संत कबीरदास जैसे महापुरुषों की जयंती पर प्रकृति की सेवा कर उनके आदर्शों को जीवंत बनाए रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण न केवल पर्यावरण को समर्पित एक सकारात्मक पहल थी, बल्कि सामाजिक समरसता, सद्भावना और संत कबीरदास के विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास भी था। वही त्रिवेणी का महत्व बताते हुए नेहरा ने कहा कि पीपल, बरगद व नीम के पौधों की त्रिवेणी भारतीय संस्कृति में पवित्र माने जाते हैं और पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर शकुंतला मनोज दीपक महेंद्र जी महात्मा जी अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा
#पर्यावरण