Lokesh Nehra

Lokesh Nehra बच्चे बूढ़े और जवान !
पौधे लगाए हर इंसान!!,🪴🌳🙏

आज दिनांक 10अगस्त 2025को लोहारू उपमंडल के गांव गिगनाऊ कि कन्नी के सभी सरपंच, एवं सरपंच प्रतिनिधि झुंपा कलां के जाहरवीर ग...
10/08/2025

आज दिनांक 10अगस्त 2025को लोहारू उपमंडल के गांव गिगनाऊ कि कन्नी के सभी सरपंच, एवं सरपंच प्रतिनिधि झुंपा कलां के जाहरवीर गोगा जी के मंदिर प्रांगण में इकठ्ठा हुए सभी विचार विमर्श कर के खेलों को बढ़ावा देते हुए अनेक प्रकार के कार्य कर्मों कि चर्चा कि!
आज कि बैठक सफल होने के बाद बाबा श्याम बगीची झुंपा कलां में ही सभी ने मिलकर एक- एक पौधा रोपण भी किया!
#त्रिवेणी_बाबा
゚viralfbreelsfypシ゚viral


#

 #मर्यादा_लांघकर_चर्चित_हो_जाना_कोई_बड़ी_बात  #नहीं_है! 🚸💇 #सुकून_तो_तब_हैं_जब_संस्कारों_की_सीमा_में_रहकर  #दिलों_में_जग...
26/07/2025

#मर्यादा_लांघकर_चर्चित_हो_जाना_कोई_बड़ी_बात #नहीं_है! 🚸💇
#सुकून_तो_तब_हैं_जब_संस्कारों_की_सीमा_में_रहकर #दिलों_में_जगह_बनाई_जाए!👨‍✈️🙋‍♂️
💕🏵️💐🌷⭐💕🏵️💕🏵️
゚viralfbreelsfypシ゚viral

 #सद्भावना_त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत  #भूमिका  #सरदाना_के_23वें_जन्मदिन पर की त्रिवेणी रोपितभिवानी, 23 जुलाई : सद्भावन...
23/07/2025

#सद्भावना_त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत #भूमिका #सरदाना_के_23वें_जन्मदिन पर की त्रिवेणी रोपित
भिवानी, 23 जुलाई : सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत #त्रिवेणी_बाबा के #सान्निध्य और पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा के नेतृत्व में भूमिका सरदाना के 23वें जन्मदिन में गांव पालवास हरिपुर धोनी वाला मंदिर में एक त्रिवेणी सहित 5 अन्य पौधों का रोपण मंदिर प्रांगण में किया गया। इस मौके पर त्रिवेणी बाबा ने कहा कि त्रिवेणी, जिसमें बरगद, पीपल और नीम के पेड़ शामिल होते हैं, को भारतीय संस्कृति में अत्यंत शुभ और पवित्र माना जाता है। इन वृक्षों का रोपण न केवल पर्यावरणीय संतुलन में योगदान देता है, बल्कि यह आध्यात्मिक और औषधीय महत्व भी रखता है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को ऐसे अभियानों में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने बताया कि सद्भावना त्रिवेणी रोपण का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने भूमिका सरदाना को उनके जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण के इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए बधाई दी। भूमिका ने अपने जन्मदिन को इस तरह पर्यावरण हितैषी तरीके से मनाने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह उनके लिए एक यादगार अनुभव है। उन्होंने अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे अपने विशेष अवसरों पर वृक्षारोपण जैसे कार्यों में संलग्न हों। इस अवसर पर भूमिका सरदाना, अजय सरदाना, कविता, सुनीता, अनीता आदि मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह, पूर्व सरपंच नरेश कुमार, सोनू, दिनेश, महेंद्र, रामनिवास शर्मा, सूर्य नारायण, नाथ महाराज, कन्हैयालाल, अरविंद शर्मा, कृष्णा, शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, यीशु पघाल आदि मौजूद रहे।
゚viralfbreelsfypシ゚viral #बरगद #भगवान_शिव #त्रिवेणी

18/07/2025

पौधें लगाने के लिए सबसे उपयुक्त होता है मानसून का मौसम : #त्रिवेणी_बाबा
मानसून की फुहारों के बीच रमेश राघव ने त्रिवेणी रोपित कर मनाया अपना 35वां जन्मदिन
भिवानी, 18 जुलाई : मानसून की फुहारों के बीच सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत #त्रिवेणी #बाबा_के_सान्निध्य_एवं_पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार #लोकराम_नेहरा के नेतृत्व में पर्यावरण प्रेमी रमेश राघव ने अपने 35वें जन्मदिन पर स्थानीय पंचायत भवन में त्रिवेणी का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने अपने विशेष दिन पर केक काटने या पार्टी करने के बजाय, तीन पवित्र पौधों पीपल, बरगद और नीम की त्रिवेणी का रोपण किया। यह पहल ना केवल उनके पर्यावरण प्रेम को दर्शाती है, बल्कि दूसरों को भी प्रकृति से जुडऩे के लिए प्रेरित करती है। रमेश राघव ने बताया कि उन्होंने हमेशा से अपने जन्मदिन को कुछ ऐसा करने का अवसर माना है, जिससे समाज और पर्यावरण को लाभ हो। इस मौके पर त्रिवेणी बाबा ने कहा कि मानसून का मौसम पौधें लगाने के लिए सबसे उपयुक्त होता है,। न्होंने कहा कि त्रिवेणी का रोपण भारतीय संस्कृति में बहुत शुभ माना जाता है और यह तीनों पेड़ पर्यावरण के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। पीपल ऑक्सीजन का प्रचुर स्रोत है, बरगद अपनी विशाल छाया और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है, और नीम अपने औषधीय गुणों और कीट-नियंत्रण क्षमता के लिए प्रसिद्ध है। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने सभी से अपील की कि वे अपने महत्वपूर्ण अवसरों पर, चाहे वह जन्मदिन हो, वर्षगांठ हो या कोई अन्य खुशी का पल, कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने जोर दिया कि पेड़ों का रोपण केवल एक बार का कार्य नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर श्रीपाल यादव, रमेश राघव, प्रवीण तंवर, मोनू यादव, प्रदीप यादव, दीपक शर्मा, संदीप, ज्योति तंवर, खुशबू शर्मा, सिमरन सरदाना, चांदवीर सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

पेड़ हमारे जीवन का आधार है,इनकी रक्षा करना प्रत्येक जन का दायित्व :  #त्रिवेणी_बाबा सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत...
17/07/2025

पेड़ हमारे जीवन का आधार है,इनकी रक्षा करना प्रत्येक जन का दायित्व : #त्रिवेणी_बाबा
सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत अविशा सरदाना के 16वें जन्मदिन पर की त्रिवेणी रोपित
भिवानी, 17 जुलाई : सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। त्रिवेणी बाबा के सान्निध्य और #पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा के नेतृत्व में #अविशा_सरदाना_के_16वें_जन्मदिन के अवसर पर वीरवार को स्थानीय सेक्टर 13 ग्रीन बेल्ट में एक त्रिवेणी का रोपण किया गया। इस मौके पर त्रिवेणी बाबा ने कहा कि यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और भावी पीढ़ी को प्रकृति से जोडऩे के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी, जिसमें बरगद, पीपल और नीम के पेड़ शामिल होते हैं, को भारतीय संस्कृति में अत्यंत शुभ और पवित्र माना जाता है। इन वृक्षों का रोपण न केवल पर्यावरणीय संतुलन में योगदान देता है, बल्कि यह आध्यात्मिक और औषधीय महत्व भी रखता है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को ऐसे अभियानों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने बताया कि सद्भावना त्रिवेणी रोपण का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने #अविशा_सरदाना को उनके जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण के इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए बधाई दी। अविशा सरदाना ने अपने #जन्मदिन को इस तरह पर्यावरण हितैषी तरीके से मनाने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह उनके लिए एक यादगार अनुभव है। उन्होंने अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे अपने विशेष अवसरों पर वृक्षारोपण जैसे कार्यों में संलग्न हों। इस अवसर पर भूमिका सरदाना, अजय सरदाना, कविता, सुनीता, अनीता आदि मौजूद रहे।
#त्रिवेणी_के_जन्मदाता #गुरु_जी_की_विजय_हो

ये सभी त्रिवेणी पौधारोपण लघु सचिवालय भिवानी में और आस पास किया गया है और इन पौधों का आज 01/07/2025 का दृश्य ऐसा है! #पर्...
01/07/2025

ये सभी त्रिवेणी पौधारोपण लघु सचिवालय भिवानी में और आस पास किया गया है और इन पौधों का आज 01/07/2025 का दृश्य ऐसा है!
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा
゚viralシfypシ゚viralシ

30/06/2025

बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के संस्कार देने की है आवश्यकता : #त्रिवेणी_बाबा
भिवानी, 30 जून : आज पौधारोपण को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना बहुत आवश्यक है। हमें अपने परिवार के सदस्यों की स्मृति में और हर खुशी के अवसर पर पौधें रोपित करने की मुहिम को अपनाना होगा। जन्मदिन पर गुलदस्ते बनाना, माला पहनाना और होर्डिंग्स लगाना जैसी गतिविधियां निर्थक है। पौधें लगाने से जन्मदिन की सार्थकर्ता पर चार चांद लग जाते है। यह बात #त्रिवेणी_बाबा ने #तनवीर_के_5वें_जन्मदिन पर स्थानीय भीम स्टेडियम में त्रिवेणी रोपित करने के उपरांत कही। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जन्मदिन पर समाजसेवा व जरूरतमंदों की मदद आदि गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। ये गतिविधियां हमारे जन्मदिन को सार्थक रूप देती है। इस अवसर पर #पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा ने कहा कि आज अभिभावकों को अपने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के संस्कार देने की आवश्कता पर बल देना चाहिए। कार्यक्रम में लोकराम नेहरा की प्रेरणा से 35 बच्चों ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण का संकल्प लिया। इस दौरान नानी डा. सरोज यादव और अदिति नेहरा, भूपेंद्र, रविन्द्र सहित सैकड़ों बच्चों ने भी पौधें लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रकृति प्रेमी तनवीर के नाना श्रीपाल, नानी डॉ.सरोज, माता डा. शीतल यादव, कोच भूपेन्द्र सिंह,योगेश महता, शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, विनीत काजलअदिति नेहरा आदि मौजूद रहे।

Lokesh Nehra ゚viralシfypシ゚viralシ

सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत संत कबीर जयंती पर विभिन्न स्थानों पर किया पौधारोपणमहापुरुषों की जयंती पर प्रकृति की...
11/06/2025

सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत संत कबीर जयंती पर विभिन्न स्थानों पर किया पौधारोपण
महापुरुषों की जयंती पर प्रकृति की सेवा करना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि : #हवलदार_लोकराम_नेहरा
भिवानी, 11 जून : #त्रिवेणी_बाबा के #सान्निध्य में पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा द्वारा चलाए गए सद्भावाना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत बुधवार को संत शिरोमणि कबीरदास महाराज की जयंती पर शहर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया गया। इस अभियान का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने किया। इस अभियान के तहत बुधवार को स्थानीय हुड्डा पार्क में कीर्ति, वंश व अंजू ने पौधारोपण किया। इसके उपरांत झुंपा कलां में बाबा श्याम बगीची में त्रिवेणी रोपण तथा खरकड़ी में भी पौधारोपण किया गया। इस अभियान में सामाजिक संगठनों, युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और समाज में हरित क्रांति लाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि संत कबीरदास जैसे महापुरुषों की जयंती पर प्रकृति की सेवा कर उनके आदर्शों को जीवंत बनाए रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण न केवल पर्यावरण को समर्पित एक सकारात्मक पहल थी, बल्कि सामाजिक समरसता, सद्भावना और संत कबीरदास के विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास भी था। वही त्रिवेणी का महत्व बताते हुए नेहरा ने कहा कि पीपल, बरगद व नीम के पौधों की त्रिवेणी भारतीय संस्कृति में पवित्र माने जाते हैं और पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर शकुंतला मनोज दीपक महेंद्र जी महात्मा जी अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा



#पर्यावरण

10/06/2025

पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है, इसके लिए करने होंगे निरंतर प्रयास : #त्रिवेणी_बाबा
सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत लोकराम नेहरा ने #पुलिसकर्मियों के साथ थाना में किया पौधारोपण
भिवानी, 10 जून : पर्यावरण प्रहरी हवलदार #लोकराम #नेहरा ने कहा कि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन पेड़-पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है। जो कि मानव जीवन के साथ-साथ पशु व पक्षियों के लिए चिंता का विषय है। नेहरा मंगलवार को आकोदा पुलिस चौकी में पुलिस कर्मचारियों के साथ चलाए त्रिवेणी अभियान के दौरान कही। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी बाबा की प्रेरणा से प्रेरणा से सद्भावाना त्रिवेणी रोपण का अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर त्रिवेणी रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आपसी भाईचारा एवं प्रेम को बढ़ावा देने का संदेश भी दे रहे है। त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया तथा कहा कि इस मुहिम से ना केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनेगा, पुलिस और समाज के बीच सकारात्मक संबंधों को भी बढ़ावा मिलेगा। त्रिवेणी बाबा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे और यह पहल उसी दिशा में सद्भावना त्रिवेणी रोपण का अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने शपथ ली कि वे पौधों की देखभाल करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर उप निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्री भगवान, सिपाही जगदीप, स्पेशल पुलिस ऑफिसर सुशील, कुक दीपक सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा
#हरियाणापुलिस

बाबा श्याम बगीची झुंपा कलां में गुरु जी त्रिवेणी बाबा के सानिध्य में 2020,2021, 2022मैं लगाए गए पौधे अब इस तरह का रूप ले...
10/06/2025

बाबा श्याम बगीची झुंपा कलां में गुरु जी त्रिवेणी बाबा के सानिध्य में 2020,2021, 2022मैं लगाए गए पौधे अब इस तरह का रूप ले लिया है!
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा


आज दिनांक 7 जून 2025 को  #श्री_बृजेश_चावला_JE की  #माता जी की  #नौवीं_पुण्यतिथि  पर माता जी को  #श्रद्धांजलि अर्पित करते...
07/06/2025

आज दिनांक 7 जून 2025 को #श्री_बृजेश_चावला_JE की #माता जी की #नौवीं_पुण्यतिथि पर माता जी को #श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए में महम रोड़ स्थित जन स्वास्थ्य विभाग प्रांगण में 51 पौधों का पौधारोपण किया गया माता जी को सच्ची #श्रद्धांजलि अर्पित की👏💐
इसके साथ-साथ कमल की पुत्री सुमन के #7वे_जन्मदिन के अवसर पर सब्जी मंडी भिवानी के सामने #हनुमान_मंदिर_प्रांगण में त्रिवेणी पौधा रोपण कर बेटी को हरित आशीर्वाद दिया और प्रकृति ,परमात्मा से प्रार्थना की बेटी पढ़ लिखकर एक अच्छी ईमानदार, संस्कार अधिकारी बने और अपने माता-पिता समाज देश एवं प्रकृति की सेवा करें!
बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!🎂💐🪴
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा

16/02/2025

Address

Bhiwani

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokesh Nehra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share