Lokesh Nehra

Lokesh Nehra बच्चे बूढ़े और जवान !
पौधे लगाए हर इंसान!!,🪴🌳🙏

सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत संत कबीर जयंती पर विभिन्न स्थानों पर किया पौधारोपणमहापुरुषों की जयंती पर प्रकृति की...
11/06/2025

सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत संत कबीर जयंती पर विभिन्न स्थानों पर किया पौधारोपण
महापुरुषों की जयंती पर प्रकृति की सेवा करना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि : #हवलदार_लोकराम_नेहरा
भिवानी, 11 जून : #त्रिवेणी_बाबा के #सान्निध्य में पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा द्वारा चलाए गए सद्भावाना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत बुधवार को संत शिरोमणि कबीरदास महाराज की जयंती पर शहर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया गया। इस अभियान का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने किया। इस अभियान के तहत बुधवार को स्थानीय हुड्डा पार्क में कीर्ति, वंश व अंजू ने पौधारोपण किया। इसके उपरांत झुंपा कलां में बाबा श्याम बगीची में त्रिवेणी रोपण तथा खरकड़ी में भी पौधारोपण किया गया। इस अभियान में सामाजिक संगठनों, युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और समाज में हरित क्रांति लाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि संत कबीरदास जैसे महापुरुषों की जयंती पर प्रकृति की सेवा कर उनके आदर्शों को जीवंत बनाए रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण न केवल पर्यावरण को समर्पित एक सकारात्मक पहल थी, बल्कि सामाजिक समरसता, सद्भावना और संत कबीरदास के विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास भी था। वही त्रिवेणी का महत्व बताते हुए नेहरा ने कहा कि पीपल, बरगद व नीम के पौधों की त्रिवेणी भारतीय संस्कृति में पवित्र माने जाते हैं और पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर शकुंतला मनोज दीपक महेंद्र जी महात्मा जी अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा



#पर्यावरण

10/06/2025

पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है, इसके लिए करने होंगे निरंतर प्रयास : #त्रिवेणी_बाबा
सद्भावना त्रिवेणी रोपण अभियान के तहत लोकराम नेहरा ने #पुलिसकर्मियों के साथ थाना में किया पौधारोपण
भिवानी, 10 जून : पर्यावरण प्रहरी हवलदार #लोकराम #नेहरा ने कहा कि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन पेड़-पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है। जो कि मानव जीवन के साथ-साथ पशु व पक्षियों के लिए चिंता का विषय है। नेहरा मंगलवार को आकोदा पुलिस चौकी में पुलिस कर्मचारियों के साथ चलाए त्रिवेणी अभियान के दौरान कही। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी बाबा की प्रेरणा से प्रेरणा से सद्भावाना त्रिवेणी रोपण का अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर त्रिवेणी रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आपसी भाईचारा एवं प्रेम को बढ़ावा देने का संदेश भी दे रहे है। त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया तथा कहा कि इस मुहिम से ना केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनेगा, पुलिस और समाज के बीच सकारात्मक संबंधों को भी बढ़ावा मिलेगा। त्रिवेणी बाबा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे और यह पहल उसी दिशा में सद्भावना त्रिवेणी रोपण का अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने शपथ ली कि वे पौधों की देखभाल करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर उप निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्री भगवान, सिपाही जगदीप, स्पेशल पुलिस ऑफिसर सुशील, कुक दीपक सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा
#हरियाणापुलिस

बाबा श्याम बगीची झुंपा कलां में गुरु जी त्रिवेणी बाबा के सानिध्य में 2020,2021, 2022मैं लगाए गए पौधे अब इस तरह का रूप ले...
10/06/2025

बाबा श्याम बगीची झुंपा कलां में गुरु जी त्रिवेणी बाबा के सानिध्य में 2020,2021, 2022मैं लगाए गए पौधे अब इस तरह का रूप ले लिया है!
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा


आज दिनांक 7 जून 2025 को  #श्री_बृजेश_चावला_JE की  #माता जी की  #नौवीं_पुण्यतिथि  पर माता जी को  #श्रद्धांजलि अर्पित करते...
07/06/2025

आज दिनांक 7 जून 2025 को #श्री_बृजेश_चावला_JE की #माता जी की #नौवीं_पुण्यतिथि पर माता जी को #श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए में महम रोड़ स्थित जन स्वास्थ्य विभाग प्रांगण में 51 पौधों का पौधारोपण किया गया माता जी को सच्ची #श्रद्धांजलि अर्पित की👏💐
इसके साथ-साथ कमल की पुत्री सुमन के #7वे_जन्मदिन के अवसर पर सब्जी मंडी भिवानी के सामने #हनुमान_मंदिर_प्रांगण में त्रिवेणी पौधा रोपण कर बेटी को हरित आशीर्वाद दिया और प्रकृति ,परमात्मा से प्रार्थना की बेटी पढ़ लिखकर एक अच्छी ईमानदार, संस्कार अधिकारी बने और अपने माता-पिता समाज देश एवं प्रकृति की सेवा करें!
बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!🎂💐🪴
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा

त्रिवेणी रोपण कर भावेश ने मनाया 8वां जन्मदिनमानव जीवन व पर्यावरण संतुलन में पेड़-पौधों का अहम योगदान : हवलदार लोकराम नेह...
14/05/2025

त्रिवेणी रोपण कर भावेश ने मनाया 8वां जन्मदिन
मानव जीवन व पर्यावरण संतुलन में पेड़-पौधों का अहम योगदान : हवलदार लोकराम नेहरा
भिवानी, 14 मई : मानव जीवन में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है। वृक्ष पर्यावरण संतुलित रखने के साथ-साथ मानव के खाद्य सामग्रियां और औषधियां भी देते हैं। वृक्षों का मानव जीवन व पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। पौधरोपण किसी एक विभाग या व्यक्ति का कार्य नहीं है, बल्कि यह हम सभी का दायित्व है कि ना केवल पौधरोपण करे, बल्कि रोपित किए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी भी ले। यह बात पर्यावरण प्रेमी हवलदार लोकराम नेहरा ने त्रिवेणी बाबा की प्रेरणा से बलबीर संभ्रवाल के बेटे भावेश द्वारा अपने 8वें जन्मदिन पर स्थानीय पुराना बस स्टैंड पर स्थित क्राउन प्लाजा पार्क में त्रिवेणी रोपण अभियान के दौरान कही। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने उपस्थित सभी से आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिन पर कम से कम एक त्रिवेणी जरूर रोपित करें। पौधारोपण के महत्व को समझाते हुए लोकराम नेहरा ने कहा कि पेड़-पौधें हमें प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के साथ-साथ हमारे वातावरण की सुंदरता को भी बढ़ाते है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ मानव जीवन पर मंडरा रहे पर्यावरण संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। इसके साथ ही नेहरा ने बताया कि त्रिवेणी बाबा के सानिध्य में नागरिकों को किसी भी शुभ या अन्य अवसर पर त्रिवेणी रोपित करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही उन्हे नि:शुल्क तौर पर त्रिवेणी भी मुहैया करवाते है, ताकि आने वाला भविष्य पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त हो। लेकिन उनके द्वारा मुहैया करवाई गई त्रिवेणी रोपित करने के साथ ही उसके संरक्षण का भी बीड़ा उठाना पड़ता है। इस मौके पर शंकर नर्सरी संचालक चंद्र मोहन, ओमप्रकाश, बलबीर संभ्रवाल, पूनम संभ्रवाल, कांता लोहचाब, ब्रिजो देवी, ग्यारसी देवी सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा




11/05/2025

बाबा श्याम बगीची झुंपा कलां में पौधों में पानी डालने का कार्य निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं!
#त्रिवेणी_बाबा
ा_हो_भला


पुलिस दंपत्ति ने पौधारोपण कर मनाया बेटी का जन्मदिन हवलदार लोकराम नेहरा व एएसआई कांता नेहरा ने पौधारोपण कर मनाया बेटी अदि...
05/05/2025

पुलिस दंपत्ति ने पौधारोपण कर मनाया बेटी का जन्मदिन
हवलदार लोकराम नेहरा व एएसआई कांता नेहरा ने पौधारोपण कर मनाया बेटी अदिति का जन्मदिन
बढ़ते तापमान की समस्या से निजात पाने के लिए पौधारोपण व संरक्षण एकमात्र उपाय : त्रिवेणी बाबा
भिवानी, 05 मई : समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हुए हवलदार लोकराम नेहरा एवं एएसआई कांता नेहरा ने अपनी बेटी अदिति का 13वां जन्मदिन अनोखे और पर्यावरण हितैषी तरीके से मनाया। उन्होंने इस अवसर पर गांव झुपाकलां में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे त्रिवेणी बाबा ने कहा कि हमें अपने बच्चों का जन्मदिन होटल या अन्य स्थनों पर फिजूल खर्ची करके नहीं, बल्कि पौधारोपण कर मनाना चाहिए। इससे एक तरफ जहां पर्यावरण प्रदूषण खत्म होगा तो वही बच्चें भी पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जुडऩे के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि आज लोग गर्मी के कारण बेहद परेशान है। बढ़ती गर्मी के कारण बच्चें से लेकर बूढ़ते तक सभी त्रस्त है। इन परेशानियों का सबसे सस्ता व लोकप्रिय उपाय अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उनका संरक्षण कर वृक्ष बनाना है। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे भारत गौरव अवॉर्डी महिपाल सिंह आर्य अदिति नेहरा को हरित आशीर्वाद देते हुए इस मुहिम की सराहना की तथा कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से बेटी पेड़ों की छांव में बड़े होकर यह सीखेगी कि छोटी-छोटी कोशिशों से बड़े बदलाव संभव हैं। इस अवसर पर अदिति नेहरा ने कहा कि जिस प्रकार से उनके माता-पिता ने उनका जन्मदिन मनाया है, वे अन्य अभिभावकों से भी अनुरोध करती है कि वे भी अपने बच्चों के जन्मदिन पर पौधारोपण करे, ताकि उनका भविष्य पर्यावरण प्रदूषण की समस्या ना झेले। इस अवसर पर रिटायर अधीक्षक दर्शनानंद, इंद्र सिंह गोठड़ा, रमेश नंबरदार, ताराचंद, विकास नेहरा, एडवोकेट करण सिंह नेहरा, आनंद नेहरा, संतोष देवी, राम सिंह नेहरा, धर्मपाल नेहरा, मनोज नेहरा, टिंकू चोपड़ा, राजा शेर सिंह गारनपुरा, कमलेश, वीरमति, राजबाला सोनी, हर्ष आदित्य नेहरा, ज्योति सुनील नेहरा अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

16/02/2025
12/01/2025

12 जनवरी 2025 लघु सचिवालय
भिवानी!
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा


12/01/2025

आज 12 जनवरी 2025 कांता जी के #जन्मदिन के उपलक्ष पर मेरी बेटी #अदिति_नेहरा का आमजन को एक छोटा सा #संदेश!
#पर्यावरण_प्रहरी_हवलदार_लोकराम_नेहरा



Address

Bhiwani

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokesh Nehra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share