08/10/2025
झूंपा कलां में लोहारू पुलिस और ग्रामीणों ने लगाया हरियाली का महाकुंभ
गांव झुपा कलां की शामलाती भूमि मतें 101 पीपल और 11 त्रिवेणी का किया रोपण
युवा पीढ़ी को भटकाव से बचाने के लिए बुजुर्गो व युवाओं के बीच सामंजस्य की आवश्यकता : डीएसपी
भिवानी, 08 अक्तूबर : महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में गांव झूंपा कलां की शामलात भूमि में एक विशाल पौधारोपण अभियान चलाया गया। लोहारू पुलिस ने ग्रामीणों के सक्रिय सहयोग से कुल 101 पीपल और 11 त्रिवेणी का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्था त्रिवेणी बाबा, दर्शनानंद नेहरा और हवलदार लोकराम नेहरा द्वारा सुनिश्चित की गई थी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोहारू डीएसपी संजीव और विशिष्ट अतिथि के रूप में लोहारू थाना प्रभारी जरनैल सिंह उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएसपी संजीव ने ग्रामीणों से प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बुजुर्गो से युवा पीढ़ी को सही रास्ता दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के युग में बुजुर्गो और युवाओं के बीच सामंजस्य की आवश्यकता है ताकि युवा पीढ़ी को भटकाव से बचाया जा सके। डीएसपी ने पर्यावरण जागरूकता के लिए झूंपा कलां के ग्रामवासियों को बधाई दी और गांव की समस्याओं के निदान के लिए शीघ्र ही पुलिस प्रशासन के सहयोग से रात्रि चौपाल लगाने का आश्वासन भी दिया। विशिष्ट अतिथि लोहारू थाना प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की हमारी प्राथमिक जि़म्मेदारी है। इसके अलावा उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने पर ज़ोर दिया, क्योंकि नशा ही अपराधों की जड़ है। उन्होंने मोबाइल के उचित इस्तेमाल पर ज़ोर देते हुए युवाओं से इसकी लत से बचने का आह्वान भी किया। थाना प्रभारी इस कार्यक्रम से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने जल्द ही लोहारू थाने में भी पौधारोपण करने की घोषणा की। इस संबंध में उन्होंने मार्गदर्शन के लिए त्रिवेणी बाबा और दर्शनानंद से अपील भी की।
कार्यक्रम में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर समारोह की शोभा बढ़ा दी। इस अवसर पर सतबीर चोपड़ा ने अपने जन्मदिन पर एक त्रिवेणी लगाकर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वही 8वीं कक्षा की छात्रा आदिति नेहरा ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। आयोजकों ने अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रो. अनिरुद्ध पूनिया, सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा, हवलदार लोकराम नेहरा, सरपंच प्रतिनिधि मीरसिंह नंबरदार, ग्राम सचिव सुरेश, ईश्वर श्योराण, महेंद्र, उमेद सिंह, रामकिशन, सतवीर सिंह चौपड़ा, रामअवतार, राजवंत, इंद्र सिंह, प्रमोद कुड़ल, राम सिंह, सुनील, धीरज फौजी, ताराचंद, पवन, अधिवक्ता करण सिंह, श्रीभगवान, सत्यनारायण बरालू, छन्नू देवी, संतोष देवी, संतरों, इंद्रावती, सहायक उप निरीक्षक कांता रानी, कमलेश, डा. सुनीता देवी, रचना, ज्योति, विजया, प्रदीप नेहरा, प्रवीण नेहरा, मा. सुरेंद्र, आनंद नेहरा, भूपसिंह भाटिया, शंकर लाल समेत ग्रामवासी तथा लोहारू थाने के कांस्टेबल शामिल रहे।