Bhaj Narayan

Bhaj Narayan �ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः�
�� सनातन धर्म ��
� गर्व से कहो हम हिंदू हैं �
� Jai Shri Ram �
(1)

12/06/2025

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 12 जून 2025*
*⛅दिन - गुरुवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - ग्रीष्म*
*⛅मास - आषाढ़*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - प्रतिपदा दोपहर 02:27 तक तत्पश्चात् द्वितीया*
*⛅नक्षत्र - मूल रात्रि 09:57 तक तत्पश्चात् पूर्वाषाढ़ा*
*⛅योग - शुभ दोपहर 02:05 तक तत्पश्चात् शुक्ल*
*⛅राहुकाल - दोपहर 02:21 से शाम 04:03 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 05:54*
*⛅सूर्यास्त - 07:26 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से प्रातः 05:12 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:13 से दोपहर 01:07*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:19 जून 13 से रात्रि 01:00 जून 13 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण - गुरु हरगोविन्दसिंहजी जयंती*
*⛅विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड ( कुम्हड़ा, पेठा ) न खाये क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

*🔹लक्ष्मी के नाराज होने के कारण🔹*

*१] कमल-पुष्प, बिल्वपत्र को लाँघने अथवा पैरों से कुचलने पर लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाती हैं ।*

*२] जो निर्वस्त्र होकर स्नान करता है, नदियों, तालाबों के जल में मल-मूत्र त्यागता है उसको लक्ष्मी अपने शत्रु कर्ज के हवाले कर देती हैं ।*

*३] जो भूमि या भवन की दीवारों पर अनावश्यक लिखता है, कुत्सित अन्न खाता है उस पर भी लक्ष्मी कृपा नहीं करती हैं ।*

*४] जो पैर से पैर रगडकर धोता है, अतिथियों का सम्मान नहीं करता, याचकों को दुत्कारता है, पशु-पक्षियों को चारा, दाना आदि नहीं डालता है, गाय पर प्रहार करता है, ऐसे व्यक्ति को लक्ष्मी तुरंत छोड़ देती हैं ।*

*५] जो संध्या के समय घर-प्रतिष्ठान में झाड़ू लगाता है, जो प्रात: एवं संध्याकाल में ईश्वर की आराधना नहीं करता, तुलसी के पौधे की उपेक्षा, अनादर करता है उसको लक्ष्मी उसके दुर्भाग्य के हाथों में सौंप देती हैं ।* *ऋषिप्रसाद – जून २०१९ से*

*🔹स्त्री संबंधी कोई तकलीफ हो तो🔹*

*स्त्री संबंधी कोई तकलीफ हो तो रात को सवा लीटर पानी रख दो ... सुबह ज्यादा ठंडा हो तो थोड़ा गरम पानी मिला दो .... ७ तुलसी के पत्ते खा लो .... पानी पी लो .... फिर थोड़ा घूमो .... 8 दिन के अन्दर स्त्री संबंधी कई बीमारी भाग जाएगी ..... मासिक संबंध की कई तकलीफ ठीक हो जाएगी .... अधिक आना... देर से आना... पीड़ा से आना सब ठीक हो जायेगा .... कब्जियत भी ठीक हो जाएगी ।*
*🌹- पूज्य बापूजी लुधियाना 23/11/2011*

#2025

08/06/2025

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 08 जून 2025*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - ग्रीष्म*
*⛅मास - ज्येष्ठ*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - द्वादशी प्रातः 07:17 तक तत्पश्चात् त्रयोदशी*
*⛅नक्षत्र - स्वाती दोपहर 12:42 तक तत्पश्चात् विशाखा*
*⛅योग - परिघ दोपहर 12:18 तक तत्पश्चात् शिव*
*⛅राहुकाल - शाम 05:43 से शाम 07:24 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 05:53*
*⛅सूर्यास्त - 07:24 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से प्रातः 05:11 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:12 दोपहर 01:06*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:18 जून 09 से रात्रि 01:00 जून 09 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*
*⛅विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

🌹 *निर्जला एकादशी व्रत तोड़ने की विधि:-*

*🔸 8 जून को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके अपना जप का नियम करके फिर सूर्य को लाल फूल डालकर अर्ध्य दें ।*

*🔸 7 भुने हुए चने को बीच से तोड़कर कुल 14 टुकड़े हाथ मे लेकर खड़े हो जाये*

*🔸 (14 टुकड़ों को ) एक टुकड़ा आगे एक पीछे फेंकते जाएं, कि मेरे समस्त पाप संतापों का नाश हो, अंतःकरण शुद्ध हो ॐ ॐ ॐ*

*🔸 कुछ भुने हुए चने खा लें, जिससे जमा हुआ कफ चने के साथ शरीर से बाहर आ जाये ।*

*🔸 उसके बाद गुनगुने पानी मे नीबू की शिकंजी (सेंधा नमक भी अल्प मात्रा में डालें) बनाकर पियें*

*🔸 एक डेढ़ घण्टे बाद बहुत पतली मूँग (बगैर मिर्च मसाले के हल्दी-धनिया डालकर) अथवा मूंग का पानी एक चम्मच घी डालकर खाएं ।*

*🔸8 जून को पूरे दिन गुनगुना पानी ही पियें तो अच्छा होगा, कोई भी भारी चीज न खाएं, पूरा दिन मूँग ही खाएं तो अतिउत्तम होगा ।*

*🔹धंधे में बरकत एवं घर के क्लेश मिटाने हेतु🔹*

*🔸घर में अगर कोई मुसीबत है, कोई चिंता है, कोई भूत-प्रेत का साया है, बेरोजगारी है अथवा कुछ गड़बड़ है तो ताबीजों में, डोरे-धागों में और अला बाँधू, बला बाँधू.... भूत बाँधू इन झाड़-फूँक करनेवालों के चक्कर में मत पड़ो । पानी सामने रखो और गुरुगीता का पाठ करके पानी में देखो, फिर 'ॐ गुरु, ॐ गुरु...' जप करके वह पानी घर में छिड़को और तुम पियो । इससे काम-धंधे में बरकत चाहिए तो बरकत होती है, घर के क्लेश मिटाने हैं उसमें भी लाभ होता है तथा तुम्हें और कोई विघ्न-बाधा है तो वह भी दूर होती है ।*
*ऋषि प्रसाद - जून 2023*

04/06/2025

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 04 जून 2025*
*⛅दिन - बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2082*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - ग्रीष्म*
*⛅मास - ज्येष्ठ*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - नवमी रात्रि 11:54 तक तत्पश्चात् दशमी*
*⛅नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 03:35 जून 05 तक तत्पश्चात् हस्त*
*⛅योग - वज्र सुबह 08:29 तक तत्पश्चात् सिद्धि*
*⛅राहुकाल - दोपहर 12:38 से दोपहर 02:19 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय - 05:54*
*⛅सूर्यास्त - 07:23 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:29 से प्रातः 05:11 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:17 जून 05 से रात्रि 12:59 जून 05 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण - महेश नवमी*
*⛅विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य हैं। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

*🔹नींबू रस के चौकानेवाले फायदे :🔹*

*🔸शरीर में अम्लता (खटाई) के कारण जो विष उत्पन्न होता है उसे नींबू में स्थित पोटेशियम अम्ल नष्ट करता है I*

*🔸नींबू में स्थित विटामिन सी शरीर की रोगप्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है और स्कर्वी रोग में उपयोगी है I नींबू ह्रदय को स्वस्थ रखता है I*

*🔸विपरीत आहार विहार के कारण शरीर में “यूरिक एसिड” बनता है, उसका नाश करने के लिए प्रात: खाली पेट गर्म पानी में नींबू का रस लेना चाहिए I*

*🔸कब्ज, पेशाब में जलन, मन्दाग्नि, रक्तविकार, यकृत की शुद्धि, अजीर्ण, संग्रहणी, आदि रोगों में लाभकारी है I*

*🔸गर्म पानी में नींबू का रस एवं शहद मिलाकर लेने से सर्दी और इन्फ्लूएंजा आदि में पूरी राहत मिलती है I*

*🔸सावधानी : कफ, खाँसी, दमा, सिरदर्द और शरीर में दर्द के स्थाई रोगियों को नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए I*

23/04/2025
*सभी श्याम प्रेमियों को "जलझूलनी,एकदाशी" की हार्दिक शुभकामनाएं.....बाबा श्याम की कृपा सदैव बनी रहे...जय श्री श्याम🙏🏻❣️🦚*
25/09/2023

*सभी श्याम प्रेमियों को "जलझूलनी,एकदाशी" की हार्दिक शुभकामनाएं.....बाबा श्याम की कृपा सदैव बनी रहे...जय श्री श्याम🙏🏻❣️🦚*

🕉 श्री खाटू श्याम बाबा जी को हम परिवार सहित कोटि कोटिवार नमन करते हैं 🙏🌷पाण्डव वंश के सूर्य श्री बर्बरीक बाबा जी को सादर...
22/09/2023

🕉 श्री खाटू श्याम बाबा जी को हम परिवार सहित कोटि कोटिवार नमन करते हैं 🙏🌷पाण्डव वंश के सूर्य श्री बर्बरीक बाबा जी को सादर प्रणाम 🌹🌹 पाण्डव वंश की कुलदेवी श्री हिंग्लाज भवानी के पावन चरणों में कोटि कोटिवार नमन 🙏🌷🌹🍀 शीश के दानी की सारे संसार में जय हो 👐🤚🌷🌹 हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा 🙏💯🌷 लखदातार की हरपल हरदम जय हो 🤚🌹 परम पूजनीय श्री खाटू श्याम बाबा जी के भक्तो ,"दु:ख और दर्द तो बहुत ही होता है सीने में पर हम बहुत ही कम वता पाते हैं | घुटन तो बहुत होती है सीने में जो देती है परेशानियाँ जीने में फिर भी हम तड़फ तड़फ कर जीते रहते हैं | उफ !! ये सीना कितना दु:ख दर्द सहता है ,हर रोज ही जीने में फिर भी सुख की चाह में जीता चला जाता है | सुख तो मिलता नहीं पर हमारे साथ छल तो हर रोज होते रहते हैं | रोते भी हैं , चुप भी होते हैं , मन को भी समझाते हैं , डगमगाते भी हैं , सुख की चाह में छटपटाते भी हैं , हताश भी होते हैं और निराश भी होते हैं फिर ठहरकर रुक भी जाते हैं और जीवन भर अपने आपको खिलाने में भी लग जाते हैं | ह्रदय में कुछ और हाथों में कुछ होता है | हर रोज ही परीक्षाओं भरा हुआ करता है जो हर रोज जीवन को डगमगाता रहता है जो हमें घूमने के लिए बाध्य कर ही देता है | जैसे पृथ्वी अपनी धुरी पर हर रोज घूमती रहती है वैसे ही मस्तिष्क भी अपनी धुरी पर घूमता ही रहता है | जैसे हम आज हैं वैसे कल नहीं रहते हैं | पता नहीं आगे का समय कैसा हो जो हरपल ही बदलता रहता है | मेरे श्याम धनी ||

Address

Bhiwani

Telephone

+918826380888

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhaj Narayan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhaj Narayan:

Share