Just Haryana

Just Haryana हरियाणा की ख़बरो के लिए - Just Haryana RajkumarDudeja : Chef Editor Just Haryana

ये खाकर अस्पताल जाना था तय! Haryana में पकड़ा गया नकली देसी घी… Fake TATA नमक भी हुआ बरामदभिवानी: भिवानी में आज उस समय ह...
06/09/2025

ये खाकर अस्पताल जाना था तय! Haryana में पकड़ा गया नकली देसी घी… Fake TATA नमक भी हुआ बरामद
भिवानी: भिवानी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय डिफेंस कॉलोनी में एक नकली घी की फैक्ट्री में छापेमार कार्यवाही की गई। बड़ी संख्या में विभिन्न घी की कंपनी की विजिलेंस की टीम, सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।

वी ओ रेड के दौरान टीम को नकली घी बनाने का केमिकल, डालडा घी, रिफाइंड घी भी मिला है। कंपनी की विजिलेंस अधिकारी विजेंद्र ने बताया की पहले भी हरियाणा में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। उन्होंने बताया की ये लोग रिफाइंड, डालडा व केमिकल से प्रयोग से नकली देशी घी तैयार करते है। उन्होंने बताया की ये घी स्वास्थ्य के लिए काफ़ी हानिकारक है। उन्होंने बताया की कई नामी कैंपनियों के खाली पैकेट मिले है। नकली घी इन्ही पैकेट में डाल में असली रेट पर बेचे जा रहे थे। ये पैकेट दिल्ली से लाए गए बताया जा रहे है। इनके पास 8 पैकिंग की मशीन भी बरामद हुई है।

वही टीम में फ़ूड सेफ़्टी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया की नक़ली घी है। उन्होंने बताया की पहले भी इन पर रोहतक में नक़ली घी बनाने के मुकदमे दर्ज है अब ये लोग भिवानी में किराए के मकान में नकली घी व नमक बनने का काम कर रहे है। उन्होंने लोगो से अपील की है की वे नकली सामान ना ख़रीदे ये स्वास्थ्य के लिए काफ़ी हानिकारक होता है। उन्होंने बताया की ऐसा कोई सूचना हो तो तुरन fssi के पोर्टल पर या सीएम फ्लाइंग को सूचना दें।

Haryana के इस जिले में अनाज मंडी का होगा कायाकल्प, 45 साल बाद बनेगी नई इमारतरेवाड़ी:  रेवाड़ी जिला सचिवालय स्थित अनाज मं...
06/09/2025

Haryana के इस जिले में अनाज मंडी का होगा कायाकल्प, 45 साल बाद बनेगी नई इमारत
रेवाड़ी: रेवाड़ी जिला सचिवालय स्थित अनाज मंडी परिसर का अब कायाकल्प होने जा रहा है। मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि 15 जून को सीएम नायब सैनी जब रेवाड़ी पहुंचे थे, तब उन्होंने अनाज मंडी और मार्केट कमेटी कार्यालय को नया रूप देने की घोषणा की थी।

अब इसके लिए सरकार ने टेंडर जारी कर दिए हैं और कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अनाज मंडी की 1500 मीटर लंबी व 7 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाने के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं, किसान भवन की मरम्मत के लिए 22 लाख रुपए का टेंडर छोड़ा गया है।

मरम्मत पूरी होने के बाद मार्केट कमेटी बिल्डिंग में चल रहे तीनों विभागों के कार्यालय किसान भवन में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। सचिव ने बताया कि यह बिल्डिंग वर्ष 1981 में बनाई गई थी और आज इसे बने ठीक 45 साल पूरे हो चुके हैं। अब इस पुराने भवन को तोड़कर 4 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से नई तीन मंजिला इमारत तैयार की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मार्केट कमेटी के स्टाफ क्वार्टर भी जर्जर हालत में हैं, जिनसे कभी भी हादसा हो सकता है। ऐसे में उनकी मरम्मत के लिए भी सरकार ने 22 लाख रुपए की राशि आवंटित की है। यादव ने बताया कि इन सभी योजनाओं पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

पोलैंड के प्रोफेसर करेंगे सोनीपत के छोरे पर रिसर्च, सूर्य नमस्कार कर संदीप ने बनाया था विश्व रिकॉर्डसोनीपत: सोनीपत के छो...
06/09/2025

पोलैंड के प्रोफेसर करेंगे सोनीपत के छोरे पर रिसर्च, सूर्य नमस्कार कर संदीप ने बनाया था विश्व रिकॉर्ड
सोनीपत: सोनीपत के छोरे संदीप ने गुजरात के मुटेरा मंदिर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में 37 घंटे तक लगातार 20 हजार बार सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अब संदीप पर पोलेंड के प्रोफेसर डॉ. क्रिज्सटॉफ स्टेक रिसर्च करेंगे. पोलैंड के प्रोफेसर संदीप पर रिसर्च करने के लिए सोनीपत आ चुके हैं.

संदीप ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

दरअसल, संदीप आर्य ने गुजरात के मुटेरा मंदिर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में भाग लिया था. संदीप ने 37 घंटे तक लगातार 20 हजार बार सूर्य नमस्कार करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है. प्रतियोगिता में देश-विदेश से हजारों बच्चों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में जापान के लड़के ने 8 घंटे तक सूर्य नमस्कार कर दूसरा और झारखंड के रहने वाले लड़के ने 7 घंटे तक नमस्कार कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. संदीप आर्य को इस उपलब्धि पर चारों तरफ से बधाई मिल रही है.

साल 2010 में की थी शुरुआत
सोनीपत के रहने वाले संदीप आर्य ने साल 2010 में योग शुरू किया था. साल 2010 में संदीप योग गुरु रामदेव के पास पहुंचे और वहां से योग के क्षेत्र में स्टेट, नेशनल ओर इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उच्च स्थान प्राप्त किया.
“सुबह-शाम 4-4 घंटे करता हूं मेहनत”

अपनी इस उपलब्धि के बारे में संदीप आर्य ने कहा, “मैं पहले रनिंग गेम में था और 400 मीटर से 10 हजार मीटर की रनिंग करता था. लेकिन कुछ अलग करने की चाहत के कारण मैंने रनिंग छोड़ दी. साल 2010 से लगातार योग करते हुए 15 साल की मेहनत के बाद 36 घंटे की रिकॉर्ड तोड़ते हुए 37 घंटे का रिकॉर्ड मैंने बनाया हैं. अब अभी अभ्यास जारी है. सुबह और शाम को 4 -4 घंटे तक मेहनत करता हूं. पोलैंड की टीम मुझ पर रिसर्च करेगी. ये अभी तक का सबसे बड़ा रिसर्च होगा, जो कि बैंगलोर में होगा. फिलहाल मुझे सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. लेकिन मैं चाहता हूं कि सरकार मेरी मदद करे.”

पोलैंड के प्रोफेसर करेंगे रिसर्च

संदीप के विश्व रिकॉर्ड के बाद पोलैंड से एक प्रोफेसर सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर उनके पास सोनीपत आए हैं, ताकि वो संदीप पर रिसर्च कर सकें और पता लगा सकें कि एक व्यक्ति इस तरह लगातार कैसे कर सकता है. प्रोफेसर 18 सितम्बर से 28 सितंबर तक बैंगलोर में संदीप पर रिसर्च करेंगे, जो कि अभी तक का सबसे बड़ा रिसर्च होगा. पोलैंड के प्रोफेसर डॉ. क्रिज्सटॉफ स्टेक ने कहा कि, “मैं संदीप आर्य के वर्ल्ड रिकॉर्ड से बहुत प्रभावित हूं. मैं संदीप की दिनचर्या, डाइट, सूर्य नमस्कार का अभ्यास देख रहा हूं. मैं 18 से 28 सितंबर तक स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बेंगलूरू में संदीप आर्य पर रिसर्च करूंगा. इसमें 5 हजार से 10,000 लगातार सूर्य नमस्कार का अभ्यास करने पर रिसर्च होगा.”

नूंह में चलते हुए डम्पर से पत्थर गिराने वाला चालक गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर की थी डम्पर चढ़ाने की कोशिशनूंह: जिले के फि...
06/09/2025

नूंह में चलते हुए डम्पर से पत्थर गिराने वाला चालक गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर की थी डम्पर चढ़ाने की कोशिश
नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका में कुछ दिन पहले एक ओवरलोड डम्पर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी. ओवरलोड डम्पर चालक ने पुलिस को देखकर न केवल वाहन रोकने से इनकार कर दिया, बल्कि पुलिसकर्मियों पर डम्पर चढ़ाने की कोशिश की. इतना ही नहीं डम्पर चालक ने मुख्य मार्ग पर चलते-चलते डम्पर का जैक उठाकर सरेआम सड़क पर पत्थर गिरा दिया था, जिससे सड़क जाम होने के साथ ही राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. पुलिस ने डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

वाहन चेकिंग के दौरान की थी ऐसी हरकत

इस बारे में फिरोजपुर झिरका डीएसपी अजायब सिंह ने कहा, ” बीते 25 अगस्त को पुलिस की एक टीम शहीद पार्क चौक, फिरोजपुर झिरका पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक हाईवा डम्पर चालक पुलिस को देखकर बड़ी तेज गति से और लापरवाही से वाहन को घुमा कर अम्बेडकर चौक की ओर भागा. पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो चालक ने न केवल रुकने से इनकार किया, बल्कि जानबूझकर डम्पर को पुलिस जवान के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की. इसके बाद उसने डम्पर का जैक उठाकर ओवरलोड पत्थर सड़क पर गिरा दिया था. जिससे सड़क पर भारी अवरोध पैदा हो गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्थानीय लोगों और पुलिस टीम में अफरा-तफरी मच गई.”

“बिजली के तार भी टूटकर गिरे थे”

डीएसपी अजायब सिंह ने आगे कहा कि, “सड़क पर पत्थर बिखर जाने से आम लोगों का आवागमन बाधित होने के साथ-साथ काफी देर तक जाम जैसी स्थिति बनी रही. इस दौरान डम्पर बिजली की लाइन से टकरा गई, जिससे तार टूटकर नीचे गिर गए थे. इस दौरान राहगीरों और पुलिसकर्मियों ने पीछे हटकर अपनी जान बचाई.”

आरोपी चालक गिरफ्तार

अजायब सिंह डीएसपी ने बताया कि “डंपर नंबर के आधार पर डम्पर चालक की पहचान सद्दाम के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और घटनास्थल की निशानदेही कराई. आरोपी के भाई ने संबंधित हाईवा भी पुलिस को सौंप दी, जिसे कब्जे में लिया गया. आरोपी चालक को कोर्ट में पेश कर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.”

फरीदाबाद में JE रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, शराब ठेके न तोड़ने की एवज में मांगे थे 5 लाख रुपयेफरीदाबाद: हरियाणा के फर...
06/09/2025

फरीदाबाद में JE रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, शराब ठेके न तोड़ने की एवज में मांगे थे 5 लाख रुपये
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को जेई नरेश कुमार को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शराब ठेकों को न तोड़ने की एवज में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जेई ने 6 लाख रुपये की डिमांड की थी. लेकिन सौदा 5 लाख में तय कर दिया.

शिकायतकर्ता का आरोप

एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता गोपाल ने आरोप लगाया था कि “उसने अन्य फर्म मालिकों के साथ मिलकर फरीदाबाद में 6 शराब के ठेके लिए हैं. इनमें से तीन दुकानों एचएसवीपी सेक्टर-12 से और अन्य तीन प्राइवेट व्यक्तियों से किराए पर ली गई थी. इन दुकानों में से शाहपुर जाट चौक और मलेरना गांव की दुकानों को हटाने के लिए एचएसवीपी द्वारा नोटिस जारी किये गए थे”.

“जेई ने मांगी 6 लाख रुपये रिश्वत”

शिकायतकर्ता गोपाल ने कहा कि “इस मामले में जेई नरेश कुमार से बातचीत के दौरान उसने दुकानों को न तोड़ने की एवज में प्रति दुकान 3-3 लाख, कुल 6 लाख रुपये की मांग की थी. रकम न देने पर 19 अगस्त, 2025 को नरेश कुमार ने उसकी दो दुकानें तोड़ दी. इसके बाद भी नरेश कुमार शिकायतकर्ता के शराब ठेकों पर जाता रहा और अशोका इनकलेव तथा ऊंचा गांव स्थित दुकानों को न तोड़ने के बदले दोबारा 6 लाख रिश्वत की मांग की. कई बार बातचीत के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से 5 लाख लेने पर सहमति जताई”.

1.50 लाख के साथ जेई गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी जेई नरेश कुमार को 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

हरियाणा: शिक्षा में AI का होगा उपयोग, चार चरणों के फेज में 9वीं से 12वीं तक का पाठ्यक्रम शामिलपंचकूला: मुख्यमंत्री नायब ...
06/09/2025

हरियाणा: शिक्षा में AI का होगा उपयोग, चार चरणों के फेज में 9वीं से 12वीं तक का पाठ्यक्रम शामिल
पंचकूला: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बजट घोषणा को वास्तविक रूप देने के लिए शिक्षा विभाग ने अब अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री सैनी ने बजट में हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की थी. इसके लिए हरियाणा शिक्षा विभाग अब नए शैक्षणिक सत्र के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी में है. विभाग द्वारा इस पहल को चार चरणों में लागू कर चार कक्षाओं, 9वीं से 12वीं तक को कवर किया जाएगा.

सरलता से समझ के लिए प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार एआई के माध्यम से टीचिंग के लिए एआई उपकरणों की मदद ली जाएगी. इससे पठन-पाठन अधिक सरल और व्यावहारिक बन सकेगा. इसके लिए सभी प्रकार की परेशानियों और उलझनों को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग करीब एक लाख टीचरों को प्रशिक्षण देगा. गौरतलब है कि इस पूरी प्रक्रिया को स्वयं हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा चेक कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को संबंधित कामकाज जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

जिला स्तरीय ट्रेनिंग कैंप

शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए 25 से 29 सितंबर तक जिला स्तरीय ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा. शिक्षक समूहों को जिलेवार एआई बुनियादी जानकारी, तकनीकी ज्ञान, प्रश्न पत्र संबंधी रूप-रेखा मूल्यांकन तकनीकों समेत अन्य पहलों संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें आईटी एक्सपर्ट्स की टीम भी मदद करेगी. बताया गया कि 5 विषयों में 40-45 मिनट की अवधि में पढ़ाए जाने वाले एआई पाठ्यक्रम का मकसद छात्रों में रचनात्मकता, डाउट दूर करने, डिजिटल उपकरणों की हैंडलिंग और कम समय में तेजी से काम करने का कौशल बढ़ाना है. इससे उच्च शिक्षा पाने और नौकरियों के अधिक अवसर मिल सकेंगे. इसके लिए हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने टीचरों के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल विकसित किया है.

बेसिक नॉलेज से आगे की शिक्षा

हरियाणा में फिलहाल तक केवल बुनियादी ई-सामग्री कौशल जैसे- ईमेल आईडी क्रिएट करना, इसे ऑपरेशन करना, अपलोडिंग-डाउनलोडिंग करना ही सीखा जा रहा है. लेकिन एआई के इस्तेमाल से शिक्षक अपनी कल्पना शक्ति से रचनात्मकता को बढ़ावा देते हुए इसे बेहतर उदाहरणों के साथ प्रस्तुत कर सकेंगे. एआई के इस्तेमाल से शिक्षक किसी भी सब्जेक्ट को सरलता से समझने के अलावा दैनिक शैक्षणिक कार्यों को कम समय में पूरा कर सकेंगे, इससे अधिक फोकस स्टूडेंट को शिक्षित करने पर रहेगा.

‘लोकतंत्र और संविधान खतरे में, चुनावी फायदे के लिए किया GST में बदलाव, हरियाणा में संगठित अपराध बढ़ा’: बीरेंद्र सिंहजींद...
06/09/2025

‘लोकतंत्र और संविधान खतरे में, चुनावी फायदे के लिए किया GST में बदलाव, हरियाणा में संगठित अपराध बढ़ा’: बीरेंद्र सिंह
जींद: हरियाणा के जींद में शुक्रवार दोपहर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “देश में लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में हैं और जनता इस खतरे को अब साफ-साफ महसूस कर रही है.”

GST में बदलाव पर सवाल

जब मीडिया ने उनसे जीएसटी ढांचे में हालिया बदलाव को लेकर सवाल किया, तो बीरेंद्र सिंह ने साफ कहा कि “ये बदलाव बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर किए गए हैं.” उनका आरोप था कि “ये कांग्रेस के उस अभियान से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है, जिसमें पार्टी बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है.”

हरियाणा कांग्रेस को मिला नया संगठनात्मक ढांचा

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि “11 साल के लंबे इंतजार के बाद अब हरियाणा कांग्रेस का जिला स्तर पर संगठन बन चुका है.” उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी लीडर की भी घोषणा हो जाएगी.

बीजेपी पर पलटवार

बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर किए जा रहे हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी अब तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तक तय नहीं कर पाई है, जबकि कांग्रेस के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद हैं.

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

हरियाणा की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में गुंडागर्दी चरम पर है और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा, “हरियाणा में पहली बार संगठित अपराध हो रहे हैं, और राजनीतिक लोगों तक को धमकियां मिल रही हैं.”

जाति और धर्म की राजनीति का आरोप

बीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि “बीजेपी हरियाणा में जाति और देशभर में धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है.” उन्होंने इसे सामाजिक एकता के लिए खतरनाक बतया.

बाढ़ पीड़ितों की मदद का भरोसा

बीरेंद्र सिंह ने पड़ोसी राज्य पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ का ज़िक्र किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हरियाणा कांग्रेस और किसान मिलकर वहां के पीड़ित किसानों और पशुपालकों की हर संभव मदद करेंगे.

बीरेंद्र सिंह ने खुद को बताया सांड

जब बीरेंद्र सिंह बीजेपी पर निशाना साध रहे थे. तब पीछे से खागड़ यानी सांड आ गया. जिसे देखकर बीरेंद्र सिंह बोले कि हम भी तो सांड ही हैं. इसके बाद उनके समर्थक ठहाका लगा कर हंस पड़े.

‘हरियाणा डूब रहा है, सरकार सो रही है’: बाढ़, घोटाले और बेरोजगारी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हमलाजींद: पूर्व मुख्यमंत्री ...
06/09/2025

‘हरियाणा डूब रहा है, सरकार सो रही है’: बाढ़, घोटाले और बेरोजगारी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हमला
जींद: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को जींद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार बाढ़ नियंत्रण और राहत कार्यों में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने बताया कि गांव, खेत, सड़कें और शहर सभी भारी जलभराव की चपेट में हैं. हुड्डा ने सरकार से तुरंत विशेष गिरदावरी शुरू करने और 100 प्रतिशत मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि फसलों, दुकानों और मकानों के नुकसान का जल्द आकलन कर मुआवजे का ऐलान किया जाना चाहिए. बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए सरकार को सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

‘बाढ़ के लिए प्रकृति नहीं, सरकार जिम्मेदार’

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बाढ़ के हालात के लिए केवल बारिश जिम्मेदार नहीं है, बल्कि बीजेपी सरकार की घोटालेबाज़ी और निष्क्रियता ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि अमृत योजना, सफाई व्यवस्था और सीवरेज सिस्टम में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं, जिसकी पुष्टि कैग रिपोर्ट में भी हुई है. सरकार ने समय रहते नहरों और सीवरेज की सफाई नहीं करवाई, जिसके कारण आज गांवों से लेकर शहरों तक पानी भर चुका है. यह सब सरकारी लापरवाही का नतीजा है, जिसकी कीमत आम जनता को भुगतनी पड़ रही है.

‘यूनिवर्सिटी में कोर्स बंद, 52% स्टाफ की सीटें खाली’

हुड्डा ने चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में कोर्स बंद किए जाने पर चिंता जताई और बताया कि आज प्रदेश के विश्वविद्यालयों में स्टाफ की 52 प्रतिशत सीटें खाली हैं. यही वजह है कि हरियाणा की कोई भी यूनिवर्सिटी पिछले छह सालों से देश की टॉप-100 यूनिवर्सिटीज़ में जगह नहीं बना पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का निर्माण जींद और आसपास के जिलों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया था, लेकिन अब बीजेपी सरकार लगातार कोर्सिज़ बंद कर रही है, जिससे शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है.

‘अपराध और बेरोजगारी पर सरकार फेल’

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध अपने चरम पर है और ऐसा लगता है कि सरकार नाम की कोई व्यवस्था ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अपराधों के बढ़ने से नए निवेशक राज्य में आना नहीं चाहते, और इसका सीधा असर बेरोजगारी पर पड़ा है. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा आज देश में बेरोजगारी के मामले में नंबर वन बन गया है, जो बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी विफलता है. सरकार की बेलगाम नीतियां राज्य को लगातार पीछे धकेल रही हैं.

जयपुर में दर्दनाक हादसा: भरभरा कर गिरी 4 मंजिला जर्जर हवेली, दो लोगों की मौत, 5 को मलबे से निकाला बाहरराजस्थान के जयपुर ...
06/09/2025

जयपुर में दर्दनाक हादसा: भरभरा कर गिरी 4 मंजिला जर्जर हवेली, दो लोगों की मौत, 5 को मलबे से निकाला बाहर
राजस्थान के जयपुर में देर रात दर्दनाक हादसा हुई, जिसमें दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी. दरअसल, यहां 4 मंजिला जर्जर हवेली भर भराकर ढह गई. इस कारण 7 लोग मलबे में दब गए. पिता और बेटी की एक हादसे में मौत हो गई. जबकि, पांच लोगों को घायलावस्था में बाहर निकाल लिया गया. इममें से भी एक की हालत गंभीर थी, जिस कारण उसे SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह दर्दनाक हादसा सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे हुआ. हादसे में प्रभात और उनकी 6 साल की बेटी पीहू की मौत हो गई. वहीं प्रभात की पत्नी सुनीता घायल हैं. चार लोगों को रात में ही रेस्क्यू कर लिया गया था. बताया जा रहा है मकान जर्जर अवस्था में था, जो पुराने चूने का बना हुआ था.

20 से ज्यादा लोग रहते थे यहां

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं. यह पुराना भवन चूने से बना हुआ था और काफी समय से जर्जर स्थिति में थे. इस हवेली में करीब 20 से अधिक लोग किराए पर रहते थे, सभी पश्चिम बंगाल के मूल निवासी बताए जा रहे हैं.

सुबह 7 बजे तक चला रेस्क्यू

मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटीं रहीं. रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 7 बजे तक चला. एहतियातन प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करवा लिया है और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. प्रशासन ने कहा है कि जर्जर भवनों की जांच कर अगला कदम उठाया जाएगा.

दिल्ली में बारिश से मिली राहत, लेकिन बढ़ता जा रहा यमुना का जलस्तर, जानें 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?दिल्ली में मौसम ने करवट ब...
06/09/2025

दिल्ली में बारिश से मिली राहत, लेकिन बढ़ता जा रहा यमुना का जलस्तर, जानें 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में मौसम ने करवट बदली है. पिछले कुछ दिन से हो रही बारिश पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया और तेज धूप खिली रही. ऐसे में दिल्ली वालों को भारी बारिश से राहत मिली. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में 6 से 11 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि, इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना है.

पिछले दिनों हुई बारिश ने दिल्ली वालों को खूब परेशान किया. सड़कें जलमग्न हो गईं और जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. भारी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ऐसे में दिल्ली के निचले इलाकों में पानी घुस गया. निगमबोध घाट, बदरपुर, गढ़ी, खादर, पुराना उस्मानपुर गांव, मोनेस्ट्री, यमुना खादर, यमुना बाजार, विश्वकर्मा कालोनी और प्रधान गार्डन से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

दिल्ली पुलिस कर रही अलर्ट
कई जगहों पर लोग परेशान हैं. उनके घरों में पानी घुस गया है, जिस वजह से वह राहत शिविर कैंप में रहने पर मजबूर हैं. यमुना के आसपास रहने वाले लोगों को दिल्ली पुलिस अलर्ट कर रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि, दिल्ली में बारिश थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. रिहायशी इलाकों से भी बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है.

6 से 11 सितंबर तक का मौसम
अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. आज, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 6 से 11 सितंबर तक दिल्ली में इसी तरह का तापमान बने रहने की संभावना है. 9 सितंबर से दिल्ली के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है. इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.

पंजाब में बारिश से हालात खराब
वहीं पंजाब में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ ने पंजाब में खूब तबाही मचाई. कई लोगों की जान चली गई. बाढ़ में कई लोग बेघर हो गए. उनके आशियाने उजड़ गए. अब भी पंजाब को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. क्योंकि मौसम विभाग की ओर से पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली: लाल किले से चोरी हुआ सोने, हीरे, माणिक्य और पन्ना से जड़ा बेशकीमती कलश, एक करोड़ थी कीमतदिल्ली के लाल किला परिसर...
06/09/2025

दिल्ली: लाल किले से चोरी हुआ सोने, हीरे, माणिक्य और पन्ना से जड़ा बेशकीमती कलश, एक करोड़ थी कीमत
दिल्ली के लाल किला परिसर से चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. लाल किले के पार्क में आयोजित जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान से एक बेशकीमती कलश चोरी हो गया. ये घटना बीते मंगलवार, 2 सितंबर को घटी. जब कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पहुंचे थे. इसी बीच उनके स्वागत के दौरान कलश मंच से गायब हो गया. पुलिस ने बताया कि कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर आते थे. उस दिन भी वह कलश लेकर आए थे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान भी कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है. लाल किले परिसर में जैन समुदाय का यह अनुष्ठान 15 अगस्त से पार्क में चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा. इसी बीच चोरी की घटना हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

एक करोड़ थी कलश की कीमत
बताया जा रहा है कि चोरी हुआ कलश बहुत कीमती था, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये थी. पूरा कलश सोने और हीरे से जड़ा था, जो 760 ग्राम सोने का बना हुआ था. कलश पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे. इतने बेश्कीमती कलश की चोरी से हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी लाल किले में सुरक्षा में चूक हुई है. 2 अगस्त को ही एक मामला सामने आया था, जब लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम डिटेक्ट नहीं कर पाए थे.

पहले भी हुई है सुरक्षा में चूक
दिल्ली पुलिस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर जब स्पेशल सेल की एक टीम 2 अगस्त को सादे कपड़ों में मॉक ड्रिल के लिए पहुंची तो वह अपने साथ एक नकली बम लेकर आई और लाल किले में दाखिल हुई, लेकिन लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम डिटेक्ट ही नहीं कर सके. तब लापरवाही बरतने के लिए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था. अब चोरी की घटना सामने आई है.

छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले प्राध्यापक को मिली सजा, 538 लड़कियों ने लिखा था गुमनाम पत्रसिरसा: सीडीएलयू के मास कम्युनि...
05/09/2025

छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले प्राध्यापक को मिली सजा, 538 लड़कियों ने लिखा था गुमनाम पत्र
सिरसा: सीडीएलयू के मास कम्युनिकेशन विभाग के अनुबंधित प्राध्यापक राम मेहर आर्य को विश्वविद्यालय ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। राम मेहर आर्य के खिलाफ 538 छात्राओं से छेड़छाड़ का गुमनाम पत्र भेजने सहित अपने सहयोगी कर्मचारी और वरिष्ठ प्राध्यापकों के खिलाफ झूठी शिकायतें करने, सहयोगी महिला कर्मचारी से छेड़छाड, हाजिरी से छेड़छाड़ सहित छह शिकायतें थी। इसकी जांच सीडीएलयू ने पंजाब यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के पूर्व चेयरमैन बीबी गोयल ने की थी।
38 पेज की जांच रिपोर्ट में ये सभी आरोप सत्य पाए गए और खराब वर्क एंड कंडक्ट के आधार पर वीसी विजय कुमार ने उसकी बर्खास्ती के आदेश चार सितंबर 2025 को जारी कर दिए। विश्वविद्यालय ने यह निर्णय शिक्षक दिवस से एक दिन लिया है। राम मेहर आर्य को बर्खास्ती का नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय की साइट पर भी अपलोड कर दिया गया। राम मेहर आर्य के खिलाफ अलग अलग 6 मामलों की शिकायतें थी।
इसमें सबसे बड़ा मामला 2 जनवरी 2024 को कैंपस कालेज के एक प्रोफेसर पर छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले का गुमनाम पत्र जारी करना था। यह गुमनाम पत्र केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार को भेजा गया। सरकार ने इस पर तत्कालीन आइपीएस दीप्ति गर्ग के नेतृत्व में एक एसआइटी बना दी। एसआइटी ने 538 छात्राओं और स्टाफ के बयान दर्ज किए। फुटेज में उसी दिन राम मेहर आर्य नेशनल कालेज के बाहर खैरपुर डाकघर में पत्र की रजिस्ट्री करते हुए पाया गया। अतिरिक्त सिक्योरिटी इंचार्ज ने भी सीसीटीवी में उसकी पहचान की गई ।

Address

Bhiwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Just Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Just Haryana:

Share