Just Haryana

Just Haryana हरियाणा की ख़बरो के लिए - Just Haryana RajkumarDudeja : Chef Editor Just Haryana

कैथल में IAS अपराजिता ने संभाला डीसी का कार्यभार, B.Tech केमिकल इंजीनियरिंग में की हैंकैथल। जिले की नवनियुक्त डीसी आईएएस...
02/12/2025

कैथल में IAS अपराजिता ने संभाला डीसी का कार्यभार, B.Tech केमिकल इंजीनियरिंग में की हैं
कैथल। जिले की नवनियुक्त डीसी आईएएस अपराजिता ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है। वे 2018 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इनका स्थानांतरण स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक पद से बतौर उपायुक्त कैथल में हुआ है। वे कई जिलों में विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक के बाद आईएएस अपराजिता ने बतौर इंजीनियर भी काम किया है। इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा पास कर वे वर्ष 2018 बैच में आईएएस बनीं थीं। बनारस की मूल निवासी आईएएस अपराजिता ने सबसे पहले बल्लभगढ़ एसडीएम के तौर पर सेवाएं दी थी। इसके बाद वे फरीदाबाद में एडीसी के तौर पर कार्यरत रहीं। वे फरीदाबाद में नगर निगम में सहायक आयुक्त भी रहीं।

साथ ही अंबाला में एडीसी के तौर पर भी कार्यभार देख चुकी हैं। आईएएस अपराजिता पंचकूला में बतौर नगर निगम आयुक्त व एडीसी भी रह चुकी हैं। वर्तमान में वे स्वच्छ भारत मिशन में एमडी के तौर पर कार्यरत थीं। जहां से उनका तबादला बतौर कैथल उपायुक्त के तौर पर हुआ है।

जिसके तहत उन्होंने मंगलवार सुबह अपना कार्यभार संभाल लिया। यहां पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। एडीसी कम सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश, कैथल एसडीएम अजय सिंह, डीआइपीआरओ नसीब सिंह सैनी ने कैथल पहुंचने पर उनका स्वागत किया।

डीसी अपराजिता ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उनकी प्राथमिकताओं में है। साथ ही जिले में चल रहे विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों को एक सप्ताह में अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सभी मेहनत, ईमानदारी एवं अनुशासन में रह कर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। विभिन्न प्रकार के कार्यो के लिए कार्यालय आने वाले आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करें।

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रत्येक कार्य कानून, नियम और समयबद्धता के अनुसार ही संचालित होगा। हमारा उद्देश्य स्पष्ट है कि जनहित सर्वोपरि है और काम में शिथिलता का कोई स्थान नहीं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और अनुशासन के साथ करें।

फाइलों में अनावश्यक विलंब, जन शिकायतों की उपेक्षा या प्रक्रियाओं में लापरवाही को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक न्यायपूर्ण, सहयोगी और सकारात्मक कार्य परिवेश बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही सभी क्षेत्रों में सरकार के निर्देशानुसार आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत पर खेल मंत्री गौरव गौतम बोले: ‘ग्राउंड हमारा नहीं था…’पंचकूला। हरियाणा में दो बास्केटबॉल...
02/12/2025

दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत पर खेल मंत्री गौरव गौतम बोले: ‘ग्राउंड हमारा नहीं था…’
पंचकूला। हरियाणा में दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत के मामले में खेल विभाग की तरफ से दी गई क्लीन चिट मामले पर खेल मंत्री गौरव गौतम का बयान सामने आया है।

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हमने उस खेल के मैदान को लेकर जानकारी दी है कि जो हादसा उस खेल मैदान में हुआ है, वह पंचायत विभाग का था और दूसरा मैदान शिक्षा विभाग का था।

इसको लेकर केवल जानकारी दी गई है कि खेल विभाग का यह ग्राउंड नहीं था। किसी को भी क्लीन चिट नहीं मिली है, जिम्मेदारी इसमें तय की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।हरियाणा के मुख्यमंत्री से हुई कैबिनेट की अनोपचारिक बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि बैठक में विकास कार्य को लेकर चर्चा की गई है।

जींद में खेलते वक्त पानी के टैंक में गिरे सगे भाई, डूबने से दो मासूमों की मौतजींद: खटकड़ गांव दो बच्चों की मौत का दर्दना...
02/12/2025

जींद में खेलते वक्त पानी के टैंक में गिरे सगे भाई, डूबने से दो मासूमों की मौत
जींद: खटकड़ गांव दो बच्चों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है. मरने वाले दोनों सगे भाई थे. पिता के मुताबिक दोनों खेत में बनी होदी (पानी के टैंक) के पास खेल रहे थे. अचानक दोनों उसमें गिर गए. पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार और गांव में मातम का माहौल है. जींद पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुटी है.

जींद में डूबने से दो बच्चों की मौत: हिसार के लितानी गांव निवासी अमन ने खटकड़ गांव के खेतों में फार्म बनाया है. यहां बिहार के छपरा का निवासी संत कुमार पासवान कई सालों से परिवार के साथ रह रहा है. वो फार्म की देखभाल करता है और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. शाम के वक्त उसके दोनों बच्चे पानी के टैंक के पास खेल रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.

पानी के टैंक में डूबे दोनों मासूम: संत कुमार के मुताबिक सोमवार की रात उसका 9 साल बच्चा सत्यम और 6 साल का बच्चा रितिक फार्म के पास बने पानी के टैंक के पास खेल रहे थे. दोनों खेलते-खेलते पानी के टैंक में डूब गए. जैसे उनके पानी में गिरने का अहसास हुआ, तो आसपास से लोग इकट्ठा हो गए और बच्चों को पानी से बाहर निकाला. आनन-फानन में बच्चों को सामान्य अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: उचाना थाना के जांच अधिकारी सुखविंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल परिजनों और आसपास के लोगों को पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत ही असल वजहों का पता चल पाएगा. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.

चंडीगढ़ क्राफ्ट्स मेला 2025: गिरराज के टेराकोटा गमलों ने सबका ध्यान खींचा, जानें खासियतचंडीगढ़: चंडीगढ़ में चल रहे क्राफ...
02/12/2025

चंडीगढ़ क्राफ्ट्स मेला 2025: गिरराज के टेराकोटा गमलों ने सबका ध्यान खींचा, जानें खासियत
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में चल रहे क्राफ्ट्स मेले में राष्ट्रीय पुरस्कार और दिल्ली राज्य पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने कारीगर गिरराज प्रसाद अपनी विशेष टेराकोटा कला की प्रदर्शनी लेकर पहुंचे. उनके स्टॉल पर मिट्टी से बने आकर्षक गमले, पारंपरिक बर्तन और नवीन डिजाइन वाले उत्पाद ने लोगों का विशेष ध्यान खींचा. 500 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की विभिन्न रेंज के ये उत्पाद मेले का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं.

चार पीढ़ियों से चली आ रही पारंपरिक कला: गिरराज प्रसाद का जन्म 1965 में राजस्थान के करौली जिले में एक परंपरागत टेराकोटा कलाकार परिवार में हुआ. वे 36 वर्षों से इस कला में महारथ हासिल किए हुए हैं. उन्होंने बताया कि, “उनका परिवार चार पीढ़ियों से इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है. यह कला मोहनजोदड़ो जैसी प्राचीन सभ्यता से संबंधित मानी जाती है और भारत में सदियों से चली आ रही है. मिट्टी से बने बर्तन, चूल्हे, दीपक और कुकिंगवेयर आज भी पुराने तरीकों से तैयार किए जाते हैं और लोगों द्वारा पसंद भी किए जाते हैं.”

समय के अनुरूप टेराकोटा उत्पादों में लाई गई आधुनिकता: गिरराज प्रसाद ने बताया कि, “बदलते समय के साथ उन्होंने अपने टेराकोटा उत्पादों में नवीन डिजाइन और आधुनिकता जोड़ी है. नए रंगों और अभिनव आकृतियों वाले गमले लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.पारंपरिक और आधुनिक कला का यह अनोखा मेल उनकी पहचान बन चुका है. लोगों के आग्रह पर ही उन्होंने चंडीगढ़ क्राफ्ट्स मेले में अपनी प्रदर्शनी लगाई है, ताकि अधिक से अधिक लोग भारतीय हस्तकला और सांस्कृतिक विरासत से परिचित हो सकें.”

मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल से मिला कारीगरों को बढ़ावा: गिरराज प्रसाद ने आगे बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसी पहल से हस्तशिल्प क्षेत्र के कारीगरों को बड़ा प्रोत्साहन मिला है. इससे न केवल इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ा है बल्कि कारीगरों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. ऐसी योजनाएं भारतीय कला को नए बाजार और पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभा रही हैं.”

पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक: गिरराज प्रसाद का मानना है कि, “टेराकोटा के बर्तन न केवल पारंपरिक हैं, बल्कि पर्यावरण और सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी हैं. मिट्टी से बने इन उत्पादों को हाथों से आकार दिया जाता है और फिर पारंपरिक भट्टियों में लकड़ी या कोयले से पकाया जाता है. क्राफ्ट्स मेला उत्तर भारत में उनकी कला के प्रसार का बेहतरीन अवसर है और इससे टेराकोटा कला की महत्ता और भी बढ़ेगी.”

टोहाना में महिला की आत्महत्या, दो बच्चियों पर टूटा माँ का साया—एक मासूम सिर्फ 4 महीने कीटोहाना  : टोहाना उपमंडल के गांव ...
02/12/2025

टोहाना में महिला की आत्महत्या, दो बच्चियों पर टूटा माँ का साया—एक मासूम सिर्फ 4 महीने की
टोहाना : टोहाना उपमंडल के गांव खनोरा में 27 वर्षीय महिला ने अपने पति की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार रात की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी शादीराम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात हरदीप कौर अपने कमरे में काम कर रही थी। अचानक कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि हरदीप कौर ने स्वयं को गोली मार ली थी। परिजनों ने तुरंत सदर पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतका के पति गुरप्यार सिंह टोहाना के सैनी चौक पर ‘इटालियन मास्टर’ नामक होटल चलाते हैं। करीब दो साल पहले उनके होटल के बाहर दो बार फायरिंग कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। पुलिस की मदद के बाद गुरप्यार को लाइसेंसी हथियार रखने की अनुमति मिली थी। मृतका हरदीप कौर ही अपने पति के हथियार को घर में रखती थी, जिसके कारण उसे उसकी जगह की जानकारी थी। मृतका पंजाब के संगरूर जिले की रहने वाली थी। उसकी दो बेटियां हैं, जिनमें बड़ी बेटी दो साल की और छोटी बच्ची चार महीने की है। पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ड्रग कंट्रोलर विभाग की रेड: दुकान में बल्ब के अंदर छिपी संदिग्ध सामग्री मिली, टीम हैरानयमुनानगर  : यमुनानगर जिले में नशे...
02/12/2025

ड्रग कंट्रोलर विभाग की रेड: दुकान में बल्ब के अंदर छिपी संदिग्ध सामग्री मिली, टीम हैरान
यमुनानगर : यमुनानगर जिले में नशे की संदिग्ध सप्लाई ऐसी होगी शायद किसी ने सोचा भी नहीं था। जगाधरी के खदरी गांव में एक व्यक्ति मनियारी की दुकान चलाता है। लेकिन जब ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने उसकी दुकान की छानबीन की तो उसकी दुकान में रखें एक बल्ब के अंदर से 120 नशीले के संदिग्ध कैप्सूल बरामद हुए हैं। फिलहाल टीम ने कैप्सूल को कब्जे में ले लिया है। जिसकी जांच एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम करेगी। ऐसे में आप कल्पना कीजिए कि एक शातिर दुकानदार बल्ब के अंदर कैप्सूल छुपा कर क्यों रखेगा। फिलहाल जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।

ड्रग कंट्रोलर अधिकारी बिंदु धीमान ने बताया कि हमें एक गुप्त सूचना मिली थी कि खदरी गांव में मनियारी की दुकान पर नशीला पदार्थ मिल सकता है। इसके बाद हम टीम के साथ दुकान पर पहुंचे। हमने जब दुकान में रखे हर सामान की बारीकी से छानबीन की तो एक बल्ब से 120 संबंधित नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं जो बिना रैपर के थे। हम इन कैप्सूल को एंटी नारकोटिक सेल की टीम को सौंपेंगे, जिसके बाद वह जांच करेंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर आपके आसपास कहीं भी नशे की सप्लाई होती है तो हमारी टीम को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए आम लोगों के सहयोग की जरूरत है।

हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ ठंड का अलर्ट: 7 जिलों में येलो चेतावनी, सबसे ठंडा रहा हिसारहरियाणा   : हरियाणा में ठंड इस बार कई...
02/12/2025

हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ ठंड का अलर्ट: 7 जिलों में येलो चेतावनी, सबसे ठंडा रहा हिसार
हरियाणा : हरियाणा में ठंड इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। शीतलहर के चलने से प्रदेश में कंपकंपी बढ़ा दी है। लगातार पहाड़ों से मैदानों की ओर बर्फीली हवाएं चल रही है। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी गई है। सूबे के 7 जिलों में अगले 24 घंटे में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और करनाल जिले शामिल हैं।

पशु वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में इसी तरह शीतलहर चल सकती है। शीतलहर के कारण हिसार में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री पर पहुंच गया है। दिसंबर में हरियाणा के हिसार, नारनौल और महेंद्रगढ़ में तापमान जमाव बिंदू पर चला जाता है। आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है। पशु वैज्ञानिकों ने पशुओं को छत के नीचे बांधने और पास ही अलाव जलाने की सलाह दी है। 1 दिसंबर को अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में मौसम आमतौर पर 5 दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। 1 दिसंबर से रात्रि तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। वातावरण में नमी होने से उत्तर व पश्चिमी हरियाणा में अलसुबह हल्की धुंध परंतु दक्षिणी हरियाणा में हल्की से मध्यम धुंध छाए रहने की संभावना है।

चंडीगढ़: सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में कार सवार युवक की हत्या, अंधाधुंध फायरिंग; पुलिस ने गैंगवार की आशंका जताईचंडीगढ़: टि...
02/12/2025

चंडीगढ़: सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में कार सवार युवक की हत्या, अंधाधुंध फायरिंग; पुलिस ने गैंगवार की आशंका जताई
चंडीगढ़: टिंबर मार्केट में सोमवार देर शाम 3 बदमाशों ने कार सवार इंदरप्रीत उर्फ पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी. चंडीगढ़ पुलिस ने संभावना जताई है कि मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की संलिप्तता हो सकती है. पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने काफी देर तक युवक का पीछा किया, फिर हमलावरों ने अपनी गाड़ी आगे निकालकर युवक की गाड़ी रोकी और फायरिंग करनी शुरू कर दी.

कार सवार युवक पर फायरिंग: कार सवार युवक पर 8 से 10 राउंड फायर किए गए. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आसपास के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है. सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर तलाश की जा रही है. हमले में घायल को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल से कारतूस भी बरामद किया गया है.

गैंगवार की आशंका: आईजी पुष्पेंद्र ने बताया “युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान इंदरप्रीत सिंह पैरी की रूप में हुई है, जो कार में था. 8 से 9 राउंड फायर हुए हैं. सीसीटीवी में हमलावरों की कार दिखाई दे रही है. ये गैंगवार का मामला भी हो सकता है, क्योंकि मृतक पर पहले ही आपराधिक मामले दर्ज थे. फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

आरोपी मौके से फरार : पूरी वारदात चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित टिम्बर मार्केट में हुई है. पुलिस का कहना है कि गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश में तेज़ कर दी है. पीड़ित का नाम इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी सामने आया है. वो चंडीगढ़ सेक्टर 33 में रहता है. उसका खुद का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, जिसमें उसके खिलाफ 12 आपराधिक केस दर्ज हैं. इंद्रजीत के पिता सतिंदर पाल पंजाब पुलिस से रिटायर इंस्पेक्टर है.

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का समापन: CM नायब सैनी ने किया दीपदान और ब्रह्म सरोवर पर महाआरतीकुरुक्षेत्र: हरियाणा के...
02/12/2025

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का समापन: CM नायब सैनी ने किया दीपदान और ब्रह्म सरोवर पर महाआरती
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन समारोह पर सनिहित सरोवर पर दीपोत्सव कार्यक्रम में दीपदान किया. उसके बाद कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर की संध्याकाल महाआरती में भी भाग लिया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी देश व प्रदेशवासियों को गीता जयंती महोत्सव की शुभकामनाएं दी.

गीता जयंती समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज 15 नवंबर को किया गया था. अबकी बार गीता जयंती महोत्सव 21 दिन तक मनाया जा रहा है. इस महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन समारोह हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 25 नवंबर को गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे थे. मन की बात कार्यक्रम और अपनी जनसभा में भी उन्होंने कुरुक्षेत्र का जिक्र किया.

6 देश में हो चुके कार्यक्रम: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में गीता जयंती महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान मिली है. अब विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम होते हैं. इन 11 वर्षों में 6 देश में गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम हुए हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बंगाल सहित देश के कोने-कोने में गीता जयंती महोत्सव मनाया जाएगा, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने दुनिया के लिए गीता का संदेश दिया है.

सीएम नायब सैनी ने दी शुभकामनाएं: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज कुरूक्षेत्र हम सबके ही नहीं, अपितू सारी दुनिया के लिए गौरव का दिन है. भगवान श्री कृष्ण ने हमें गीता के उपदेश दिए हैं. जिसके चलते हम गीता महोत्सव बहुत ही खुशी व हर्षोउल्लास के साथ मना रहे हैं. भगवान कृष्ण की गीता से आपका जीवन अलौकिक एवं विकसित होगा.

सीएम सैनी का ऐलान: जिले में कल सभी स्कूल रहेंगे बंदकुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव ...
01/12/2025

सीएम सैनी का ऐलान: जिले में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में आज 21 हजार विद्यार्थियों ने एक साथ एक मिनट के लिए वैश्विक गीता पाठ किया। इस कार्यक्रम में नायब सैनी, बाबा रामदेव और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ज्योतिसर तीर्थ पर जाकर माथा टेका। यहां मुख्यमंत्री ने पवित्र ग्रंथ गीता का पूजन किया और हवन-यज्ञ में आहुति डाली। कार्यक्रम के बाद सीएम नायब सैनी ने कल मंगलवार को कुरुक्षेत्र के स्कूलों में छुट्‌टी का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गीता के अष्टादश श्लोक से पूरा आकाश गूंज उठा है। यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि भारत के साथ-साथ अनेक देशों में गीता के श्लोक गूंजे। इस गीता पाठ के केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है। यह अपने आप में एक प्रार्थना भी है।

हाईकोर्ट का अहम निर्णय: एक्सपायरी के 30 दिन बाद तक मान्य रहेगा ड्राइविंग लाइसेंसचंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने ए...
01/12/2025

हाईकोर्ट का अहम निर्णय: एक्सपायरी के 30 दिन बाद तक मान्य रहेगा ड्राइविंग लाइसेंस
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें कंपनी ने दलील दी थी कि दुर्घटना के समय वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, इसलिए उस पर मुआवजा देने की जिम्मेदारी नहीं डाली जानी चाहिए थी।

अदालत ने साफ कहा कि मोटर वाहन अधिनियम में लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के बाद 30 दिन की ग्रेस अवधि का स्पष्ट परविधान है और उसी के तहत लाइसेंस दुर्घटना वाले दिन तक प्रभावी माना जाएगा। यह फैसला जस्टिस वीरेंद्र अग्रवाल की पीठ ने दिया।

मामला वर्ष 2003 की मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, जींद में दिए गए मुआवजे के आदेश से संबंधित था। हाईकोर्ट में इंश्योरेंस कंपनी ने केवल इस आधार पर अपील दायर की थी कि चालक का लाइसेंस दुर्घटना से पहले ही समाप्त हो चुका था और बाद में नवीनीकरण कराया गया।

इंश्योरेंस कंपनी की ओर से यह दलील दी गई कि चालक का लाइसेंस 04 जून 2001 को खत्म हो गया था, जबकि दुर्घटना 04 जुलाई 2001 को हुई थी और लाइसेंस 06 अगस्त 2001 को नवीनीकृत हुआ। इसके आधार पर कंपनी ने कहा कि यह पॉलिसी शर्तों का उल्लंघन है। मगर अदालत ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 14 में साफ परविधान है कि लाइसेंस समाप्त होने के बाद भी 30 दिनों तक वैध माना जाएगा और इस अवधि को ‘कानूनी वैधता’ प्राप्त है।

कोर्ट ने विस्तृत व्याख्या करते हुए कहा कि 30 दिन की गणना 05 जून 2001 से होती है और उसका 30वां दिन 04 जुलाई 2001 पड़ता है। यही वह दिन था जब सुबह 10:45 बजे दुर्घटना हुई। इसलिए ट्रिब्यूनल का निर्णय पूरी तरह कानून के अनुरूप है। हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कई महत्वपूर्ण फैसलों का हवाला भी दिया, जिसमें कहा गया था कि यदि दुर्घटना 30 दिन की अवधि के भीतर हो, तो चालक को बिना लाइसेंस नहीं माना जा सकता।

हाईकोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लाइसेंस की मियाद समाप्त होने के बाद भी कानूनन निर्धारित 30 दिन तक उसकी वैधता बनी रहती है। ऐसे में दुर्घटना के दिन चालक को वैध लाइसेंस धारी माना जाएगा और इंश्योरेंस कंपनी की दलील निराधार है।

इसके साथ ही अदालत ने 04 जनवरी 2003 के ट्रिब्यूनल के मुआवजे आदेश को सही ठहराया और कंपनी की अपील को निरस्त कर दिया। कोर्ट ने साफ कर दिया कि इंश्योरेंस कंपनियां केवल लाइसेंस की औपचारिक समाप्ति का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकतीं, क्योंकि कानून ने इस स्थिति के लिए विशेष सुरक्षा दी है।

हरियाणा के IAS और यूपी की IPS अफसर की लव स्टोरी, प्यार में सात फेरे लेकर बंधेहिसार. हरियाणा के आईएएस अफसर अभिवन सिवाच ने...
01/12/2025

हरियाणा के IAS और यूपी की IPS अफसर की लव स्टोरी, प्यार में सात फेरे लेकर बंधे
हिसार. हरियाणा के आईएएस अफसर अभिवन सिवाच ने उत्तर प्रदेश की आईपीएस अधिकारी आशना चौधरी संग सात फेरे लिए हैं. 2022 बैच के आईएएस अभिनव सिवाच का परिवार हिसार के सेक्टर 16-17 में रहता है. जो कि मूलरूप से फतेहाबाद के गोरखपुर गांव के रहने वाला है.
यूपीएसी एग्जाम में अभिनव ने ऑल इंडिया 12वीं रैक हासिल किया था. अभिनव अभी कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बतौर एसडीएम तैनात हैं. वहीं आईपीएस आशना चौधरी भी 2022 बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एएसपी के पद पर तैनात हैं.
आशना ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 116 हासिल किया था. दोनों एक ही बैचे के हैं दोनों की मुलाकात ट्रैनिंग के दौरान हुई और समय के साथ नजदीकियां बढ़ीं और अब प्यार हुआ औऱ अब लव कम अरैंज अरेंज हुई. दोनों ने शादी की बात अपने माता-पिता से की. आशना उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं. 27 नवंबर को दोनों की शादी हुई.
अभिनव सिवाच और आशना चौधरी की शादी के बाद बीती रात 29 नवंबर को हिसार के ट्यूलिप रिसोर्ट में रात्रि भोज रखा गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. वहीं दिन में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा हिसार के सेक्टर 16-17 स्थित निवास स्थान पर अभिनव सिवाच और उनके पिता सतबीर सिवाच से मिले. राव नरबीर सिंह ने अभिनव और आशना से बातचीत भी की.
आशना चौधरी एक युवा और प्रतिभाशाली IPS अधिकारी हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल (पिलखुवा), सेंट मैरी स्कूल (उदयपुर) और दिल्ली पब्लिक स्कूल (गाजियाबाद) में हुई.आशना ने 12वीं में 96.5% अंक हासिल किए थे. इसके बाद, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स डिग्री हासिल की. उनके इस एजुकेशनल बैकग्राउंड ने उनकी यूपीएससी की तैयारी में अहम भूमिका निभाई.
पहले हरियाणा सर्विस में नौकरी हासिल की थी
अभिनव सिवाच पहले नायब तहसीलदार रहे हैं. वह एसडीएम भी रह चुके हैं. इसके बाद इन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. अभिनव के पिता सतबीर सिवाच हिसार और गुरुग्राम में डीईटीसी रह चुके हैं. अभिनव सिवाच 2016 में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से पास आउट हैं. इसके बाद 2018 में IIM कलकत्ता से एमबीए की. इसके बाद प्राइवेट सेक्टर में कंसल्टेंट की नौकरी की. 2020 में दानिक्स सर्विस में चयन हुआ था.

Address

Bhiwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Just Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Just Haryana:

Share