Just Haryana

Just Haryana हरियाणा की ख़बरो के लिए - Just Haryana RajkumarDudeja : Chef Editor Just Haryana

अगले 1 घंटे में हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसमहरियाणा : हरियाणा में मौसम (Haryana Weather...
16/07/2025

अगले 1 घंटे में हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा : हरियाणा में मौसम (Haryana Weather) का मिजाज बदल गया है। सुबह से कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 11 बजे तक के लिए करनाल, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, पानीपत और सोनीपत में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बताया जा रहा है कि अब तक प्रदेश के 4 जिलों में 300 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में अब तक औसतन 171.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य रूप से 123.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। इस हिसाब से प्रदेश में अब तक सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने कल यानि 17 जुलाई को पंचकूला, यमुनानगर, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी और हिसार जिलों के अधिकतर हिस्सों (50-75%) में बारिश होने की संभावना है। वहीं अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, फतेहाबाद, सिरसा, मेवात, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों में कहीं-कहीं (25-50%) बारिश हो सकती है।18 जुलाई को गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, पानीपत और सोनीपत जिलों में कहीं-कहीं (25-50%) बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, जींद, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों के कुछेक क्षेत्रों (25%) में हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं 19 जुलाई को अंबाला, यमुनानगर, करनाल और पंचकूला जिलों में कहीं-कहीं (25-50%) बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात जिलों के कुछेक (25%) हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इस पूरे दौर में प्रदेशभर में मानसून की सक्रियता बनी रहने की उम्मीद है।

हरियाणा में आज बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल, जानें वजह?हरियाणा : हरियाणा के निजी स्कूल आज बंद रहेंगे। आज कोई भी निजी स्कूल ...
16/07/2025

हरियाणा में आज बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल, जानें वजह?
हरियाणा : हरियाणा के निजी स्कूल आज बंद रहेंगे। आज कोई भी निजी स्कूल संचालक अपने स्कूल को खोलेगा तो उसकी रिपोर्ट हरियाणा समस्त प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा सभी निजी स्कूल संचालकों की मांगों को लेकर सभी उपायुक्तों व अतिरिक्त उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी भी स्कूल पर आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है और उस स्कूल ने आज के दिन स्कूल खोला होगा, तो संघ उस स्कूल के प्राचार्य को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं करेगा।

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने यह जानकारी सोमवार को शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान दी थी। इस अवसर पर उन्होंने बास स्थित करतार सिंह मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य जगबीर पानू की हत्या पर शोक व्यक्त किया था। उन्होंने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की थी। उन्होंने प्राचार्य जगबीर पानू को बलिदानी का दर्जा देने की भी मांग की थी। उन्होंने इस घटना के कारण प्रदेश के निजी स्कूल संचालकों और अध्यापकों में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता से सरकार को अवगत कराया। सत्यवान कुंडू ने स्कूल के बाहर पीसीआर गश्त लगाने, शिक्षक सुरक्षा कानून पास कराने और स्कूल संचालकों व डायरेक्टर्स को गन लाइसेंस देने की भी मांग की।

6 दिन पहले की थी हत्या

बता दें कि 10 जुलाई को चार छात्रों ने बातचीत के बहाने प्राचार्य जगबीर पानू को बुलाकर उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सरकार की हरी झंडी, कपूर बने रहेंगे DGP, नहीं भेजा जाएगा नया पैनलचंडीगढ़: हरियाणा में नए डी.जी.पी. के लिए पैनल भेजने की क...
16/07/2025

सरकार की हरी झंडी, कपूर बने रहेंगे DGP, नहीं भेजा जाएगा नया पैनल
चंडीगढ़: हरियाणा में नए डी.जी.पी. के लिए पैनल भेजने की कवायद अब पूरी तरह से खत्म हो गई है। चर्चा है कि सैनी सरकार ने मौजूदा डी.जी.पी. शत्रुजीत कपूर को ही अगले आदेशों तक डी. जी. पी. पद पर बने रहने की हरी झंडी दे दी है। अब वह अपने सेवाकाल यानी 31 अक्तूबर, 2026 तक इस पद पर बने रह सकते हैं।

हालांकि 15 अगस्त को डी.जी.पी. का 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने की स्थिति में करीब 2 महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय एम. एच.ए. ने नए पैनल भेजने के लिए हरियाणा सरकार को चिट्ठी भेजी थी लेकिन सरकार की ओर से उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना जरूर हुआ कि प्रक्रिया के तहत गृह विभाग की ओर से एम. एच.ए. के पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया पर सरकार ने नए पैनल के बजाय मौजूदा डी.जी.पी. को ही रखने पर सहमति जता दी है। फिलहाल सरकार की इस कवायद से डी.जी.पी. बनने का ख्वाब पाले कई आई.पी.एस. अफसरों को झटका लगा है। वहीं नए डी.जी.पी. के लिए अगले वर्ष ही पैनल भेजा जा सकता है जिसमें ए.सी.बी. मुखिया आलोक मित्तल के नए पुलिस महानिदेशक बनने की प्रबल संभावना रहेगी।

15 अगस्त, 2023 को हरियाणा के डी.जी.पी. बने थे शत्रुजीत कपूरः केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नजदीकी अफसरों में शुमार 1990 बैच के आई. पी. एस. शत्रुजीत कपूर को 15 अगस्त, 2023 को प्रदेश का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। कपूर उस समय 1989 बैच के आई.पी.एस. मोहम्मद अकील और डा. आर.सी. मिश्रा की वरिष्ठता को पार करके डी.जी.पी. बने थे। सुप्रीम कोर्ट के एक मामले के तहत डी.जी.पी. का न्यूनतम कार्यकाल 2 वर्ष तय किया गया है जो 15 अगस्त को पूरा हो रहा है। लेकिन सरकार नया पैनल भेजने से परहेज कर रही है।
कपूर की सेवानिवृत्त में अभी 15 महीने का समय है जो 31 अक्तूबर, 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। डी. जी. पी. बनाने से पहले सरकार ने कपूर को बिजली निगमों का चेयरमैन भी लगाया गया था जहां उन्होंने बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया था। यही नहीं कपूर के ए.सी. बी. मुखिया पद पर रहने के दौरान भ्रष्टाचारियों में ए.सी.बी. की खास धमक दिखाई दी थी।

दिसम्बर तक डी.जी. रैंक के 4 अफसर होंगे रिटायर

शत्रुजीत कपूर के डी.जी.पी. पद पर बने रहने से कई आई.पी.एस. अफसरों को इझटका लगा है। खास बात यह है कि डी.जी.पी. बनने की मंशा पाले डी.जी. रैंक के 4 अफसर अगले 6 महीने में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इनमें 1988 बैच के मनोज यादव इसी महीने 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। वह मौजूदा समय में केंद्र सरकार में सेवाएं दे रहे हैं। जबकि 1989 वैच के डी. जी. जेल मोहम्मद अकील 31 दिसम्बर को, 1991 बैच के डी. जी. होमगार्ड आलोक कुमार राय 30 सितम्बर को तथा 1992 बैच के पुलिस आवास निगम के एम. डी. ओ.पी. सिंह 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होंगे।

आलोक मित्तल सहित 4 ए.डी.जी.पी. अक्तूबर तक होंगे प्रोमोट

दिसम्बर महीने तक डी. जी. रैंक के 4 अफसरों की सेवानिवृत्ति के बाद ए.डी.जी.पी. रैंक के कई अफसरों को डी. जी. पद पाने का मौका मिलेगा। इनमें ए.सी. बी. मुखिया 1993 बैच के आलोक मित्तल और ए. एस. चावला तथा 1994 बैच के नवदीप विर्क और कला रामचंद्रम मुख्य हैं। इनकी पदोन्नति अगले 3 महीने में तय मानी जा रही है। इनके प्रोमोशन के बाद आई. जी. सिवास कविराज सहित कई अफसरों को ए.डी. जी. पी. बनने का भी मौका मिलेगा।

हिसार में परिवार के इकलौते बेटे की हत्या, तेजधार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाटहिसार: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़...
16/07/2025

हिसार में परिवार के इकलौते बेटे की हत्या, तेजधार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट
हिसार: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिसार से सामने आया जहां तेजधार हथियारों से हमला कर होटल संचालक की हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान पारस उर्फ दीक्षित के रूप में हुई है। वह कैंप चौक के पास स्थित होटल चलाता था। दिक्षित 12 क्वार्टर के देव वाटिका का रहने वाला था। मृतक दिक्षित करीब 25 साल का था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और दो बहनें है।

जानकारी के अनुसार शुरू में हमलावर पारस के साथ होटल में जाकर मारपीट करते हैं। उस दाैरान पारस उनसे किसी न किसी तरह बचकर भाग जाता है और बाद में वह उसका पीछा करते हैं। होटल से कुछ दूरी पर हमलावर हथियारों से वार कर उसे मौत के घाट उतारते हैं। पुलिस ने भी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। होटल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

Good news! हरियाणा में CET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगी फ्री बस सेवाहरियाणा: हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को ...
16/07/2025

Good news! हरियाणा में CET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगी फ्री बस सेवा
हरियाणा: हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) होना है। सीईटी के सफल आयोजन के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। हरियाणा सरकार ने CET एग्जाम के लिए जिला स्तरीय बस अड्डे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने एवं वापसी की व्यवस्था करने के लिए महाप्रबंधक को निर्देश दिए हैं। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापसी के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

नोटिस में पढ़ें पूरी डिटेल

बता दें कि CET परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार शिफ्टों में संपन्न होगी। राज्य के विभिन्न जिलों में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और राज्य सरकार परीक्षा को नकल मुक्त और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए हर संभव तैयारी कर रहे हैं।

जानें एग्जाम सेंटर में कौन-सी चीजें ले जाने पर रोक

मोबाइल
कैलकुलेटर
स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
किताबें, नोट्स, पर्चियां (कोई भी पाठ्य सामग्री)
धूप का चश्मा
बेल्ट, हैंडबैग
हेयर पिन, ताबीज
टोपी, टोपा, स्कार्फ

नेशनल हाईवे 44 पर AC मैकेनिक को अज्ञात वाहन ने कुचला, काम पर जा रहा था रविपानीपत: पानीपत पानीपत के नेशनल हाईवे 44 पर एक ...
15/07/2025

नेशनल हाईवे 44 पर AC मैकेनिक को अज्ञात वाहन ने कुचला, काम पर जा रहा था रवि
पानीपत: पानीपत पानीपत के नेशनल हाईवे 44 पर एक AC मैकेनिक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मामला पानीपत के 29 सेक्टर स्थित जीटी रोड का है जहां पर 26 वर्षीय युवक जिसका नाम रवि था जो कि AC रिपेयरिंग का काम करता है वह फील्ड में काम करने के लिए जा रहा था जैसे ही वह 29 सेक्टर के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते रवि की मौके पर मौत हो गई।

उसके बाद राहगीरों द्वारा उसकी पहचान की गई। परिवार वालों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे और शव को पानीपत के सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। युवक की पहचान नूरपुर गढ़ी निवासी रवि के रूप में हुई।

प्रत्यक्षदर्शी संदीप ने बताया कि वह सड़क से जा रहा था उसने देखा कि सड़क पर हादसे में कोई युवक घायल हुआ पड़ा है उसने मौके पर जाकर देखा तो एसी रिपेयरिंग का सामान पड़ा हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपने एक जान पहचान वाले साथी के पास फोन किया और उसकी बाइक का नंबर बताया तो वह उसका ही भाई निकाला। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।

18 एचसीएस बनेंगे IAS, इन 9 अफसरों को मिला प्रोविजनल प्रमोशन…पढ़ें.चंडीगढ़: हरियाणा में 18 एचसीएस अफसर का आईएएस बनेंगे। सं...
15/07/2025

18 एचसीएस बनेंगे IAS, इन 9 अफसरों को मिला प्रोविजनल प्रमोशन…पढ़ें.
चंडीगढ़: हरियाणा में 18 एचसीएस अफसर का आईएएस बनेंगे। संघ लोक सेवा आयोग ने डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की मीटिंग हरियाणा सिविल सेवा के अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस कमेटी के पास अफसरों के नाम भेजे गए थे। जिनमें से 18 को ही प्रमोशन मिला है। शेष 9 अफसरों को प्रोविजनल प्रमोशन दिया गया है।

इन अफसरों का केस कोर्ट में लंबित है जहां केस खत्म होने के बाद ही उन्हें प्रमोशन मिल पाएगा, लेकिन आयोग की ओर से इनकी सीटें रिजर्व कर दी गई हैं। डीपीसी की बैठक में यूपीएससी के सदस्य दिनेश दास के अलावा हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस विजयेंद्रा कुमार शामिल हुए थे।

इनमें 2002 बैच के मुनीष नागपाल, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा और सुशील कुमार तथा 2004 बैच के वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिसोदिया, डॉ. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, सम्वर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहुजा को आईएएस बनने की हरी झंडी मिल गई हैं।

2002 बैच के 9 अफसरों को आईएएस बनने में कोर्ट केस खत्म होने तक इंतजार करना पड़ेगा। इनका मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लंबित है। इनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डॉ. सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास और महाबीर प्रसाद का नाम शामिल हैं।

Mercedes Robbery के पूरे गैंग का पर्दाफाश, मास्टरमाइंट भी काबू…क्राइम ब्रांच की मुस्तैदी से पहले ही चढ़े हत्थेपंचकूला : ...
15/07/2025

Mercedes Robbery के पूरे गैंग का पर्दाफाश, मास्टरमाइंट भी काबू…क्राइम ब्रांच की मुस्तैदी से पहले ही चढ़े हत्थे
पंचकूला : पंचकूला में मर्सिडीज कार लूटकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने पूरे गैंग का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड दारा सिंह पुत्र श्रवण निवासी रूपनगर, पंजाब भी शामिल है। आरोपी दारा सिंह पर पहले से पंजाब व हिमाचल में हत्या की कोशिश, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के साथ आयोजित प्रेस वार्ता में इस सनसनीखेज मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को आरिफ शेख नामक व्यक्ति जब अपनी मर्सिडीज कार से सेक्टर-3 पीर बाबा पहुंचा, तो तीनों आरोपियों ने एक अन्य गाड़ी से उसकी कार को रोक लिया और उसे जबरन कार में बैठाकर पिंजौर-नालागढ़ की ओर ले गए। रास्ते में उसके पास से मर्सिडीज कार, दो आईफोन, एक महंगी घड़ी, सोने की चेन और अन्य कीमती सामान लूटकर उसे बीच रास्ते में उतार दिया और फरार हो गए। इस संबंध में सेक्टर-5 थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4), 127(2), 140(3), 304, 61(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने 7 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों — सुखजीत सिंह उर्फ साबी (उम्र 33 वर्ष) निवासी होशियारपुर, पंजाब और सुखबीर सिंह उर्फ सुखी (उम्र 29 वर्ष) निवासी किरतपुर, जिला रूपनगर — को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर टीम ने मास्टरमाइंड दारा सिंह को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई मर्सिडीज कार, वारदात में प्रयुक्त एमेज कार, तीन लाख की रोज गोल्ड चेन, ढाई लाख रुपए कीमत के दो आईफोन, ढाई लाख की घड़ी, एप्पल ईयरबड्स और एक डमी पिस्टल बरामद की है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि ये आरोपी पहले जेल में साथ रह चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर बाहर थे। आरोपियों का मकसद लूटी गई संपत्ति को जल्द बेचने का था, लेकिन क्राइम ब्रांच की मुस्तैदी के चलते वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस अब इनके हरियाणा में अपराध के तार और अन्य राज्यों में हुई वारदातों में शामिल होने की संभावनाओं की भी गहनता से जांच कर रही है।

इस पूरे केस की जांच में क्राइम ब्रांच-26 इंचार्ज इंस्पेक्टर दलीप सिंह के नेतृत्व में एसआई विजय, एसआई राकेश, एएसआई विक्रांत, एएसआई राजेश, एएसआई नीरज, मुख्य सिपाही परवेश, मुख्य सिपाही सुरेश, सिपाही मोहनजीप और सिपाही साहिल ने दिन-रात मेहनत करते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचनाओं के आधार पर सफलता प्राप्त की। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने सभी टीम सदस्यों को इस सफल ऑपरेशन का हीरो बताते हुए उनकी सराहना की है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि इनसे अन्य आपराधिक वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस अब इस गैंग से जुड़ी बाकी कड़ियों को जोड़ने और इनकी आपराधिक गतिविधियों का पूरा नेटवर्क उजागर करने में जुटी हुई है।

हरियाणा में सीईटी अभ्यर्थियों के लिए Good News, CM सैनी कर सकते हैं बड़ा ऐलान.चंडीगढ़: हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को कॉमन ...
15/07/2025

हरियाणा में सीईटी अभ्यर्थियों के लिए Good News, CM सैनी कर सकते हैं बड़ा ऐलान.
चंडीगढ़: हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) होना है। सीईटी के सफल आयोजन के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। सीईटी अभ्यर्थियों के लिए सरकार 8000 बसों का इंतजाम कर रही है। इसके लिए हरियाणा के परिवहन विभाग को निर्देश जारी किए जा चुके है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए स्टेज कैरिज स्कीम के तहत चलने वाली बसों के अलावा स्कूलों और कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज भी पूरी नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूर्व की तरह अभ्यर्थियों का किराया माफ कर सकते हैं। गौरतलब है कि 13.48 लाख युवाओं ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम की प्लानिंग में जुटा हुआ है। हालांकि आयोग अभी एडमिट कार्ड जारी करेगा मगर प्रयास किया जा रहा है कि पहले की तरह पड़ोसी जिले में ही अभ्यर्थियों को एग्जाम देने के लिए जाना पड़े।

बिलजी विभाग का कारनामा: महिला को भेजा 2.43 लाख का बिजली बिल, 2 लाख से अधिक का जोड़ा SOP चार्जमहेंद्रगढ़: जिले के कस्बे नार...
15/07/2025

बिलजी विभाग का कारनामा: महिला को भेजा 2.43 लाख का बिजली बिल, 2 लाख से अधिक का जोड़ा SOP चार्ज
महेंद्रगढ़: जिले के कस्बे नारनौल में में रहने वाली एक महिला के घर का एक माह का बिजली बिल 2.27 लाख रुपए आया है। बिल को देखकर महिला के होश उड़ गए। बिल को ठीक कराने के लिए महिला बिजली दफ्तर के चक्कर लगाकर थक चुकी है, लेकिन कहीं पर भी एसकी सुनवाई नहीं हो रही। इसके उल्टा विभाग ने जुलाई माह में इसकी राशि और भी बढ़ाकर दो लाख 43 हजार रुपए कर दी है।

मोहल्ला केशव नगर, गली नंबर एक की रहने वाली नीतू ने बताया कि उसका पति फौज में है। उसने यहां पर एक छोटा सा मकान बनाया हुआ है। जिसमें दो कमरे, रसोई, बरामदा वगैरा बना है। इस मकान का बिजली का अधिकतम बिल 500 रुपए उन्होंने अप्रैल माह में भरे थे, उसके बाद मई माह में भी पांच रुपए भरे, मगर अब जून माह का उनके पास जो बिल आया है, वह दो लाख 27 हजार रुपए का आ गया। ऐसे में बिल देखकर वे बड़े परेशान हैं।

महिला ने बताया कि वह समय-समय पर पूरा बिल आॅनलाइन जमा कराते हैं। इसके तहत उन्होंने गत वर्ष जून माह में 1259 रुपए, जुलाई 2024 में 671 रुपए, अगस्त में 421 रुपए, सितंबर में 309 रुपए, अक्टूबर में 379 रुपए, नवंबर में 441 रुपए, दिसंबर में 170 रुपए, जनवरी में 462, फरवरी में 300, मार्च में 374 रुपए, अप्रैल में 500 रुपए तथा मई में 500 रुपए का बिल जमा कराया था।

नीतू ने बताया कि नौ मई को बिल भरने के बाद उसके पास दस मई से दस जून तक का 559 यूनिट का बिल आया है। 559 यूनिट का 14 रुपए के हिसाब से 8023 रुपए का बिल बनता है, मगर बिल में दो लाख पांच हजार 70 रुपए का एसओपी चार्ज लगाया गया है। इसके अलावा अन्य चार्ज मिलाकर पूरा बिल दो लाख 27 हजार 567 रुपए का बन गया है। वहीं बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि उसके नाम से तीन मीटर लगे हुए हैं।

हरियाणा में ये किसान रडार पर, सरकार ने पकड़ा तो मिलेगी बड़ी सजा…ग्राउंड लेवल पर वेरिफिकेशन का काम शुरूचंडीगढ़: हरियाणा मे...
15/07/2025

हरियाणा में ये किसान रडार पर, सरकार ने पकड़ा तो मिलेगी बड़ी सजा…ग्राउंड लेवल पर वेरिफिकेशन का काम शुरू
चंडीगढ़: हरियाणा में यूरिया और डीएपी खाद के 20 या इससे अधिक बोरी खरीदने वाले किसानों का ग्राउंड लेवल पर वेरिफिकेशन काम शुरू हो चुका है। हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के डायरेक्टर ने इस संबंध में सभी जिलों के कृषि उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में यूरिया और डीएपी खाद की अधिक खपत होने पर सरकार को कालाबाजारी का डर है। इसलिए विभाग के डायरेक्टर ने जिलों के डीडीए को जारी लेटर में खरीफ सीजन के दौरान यूरिया की बिक्री में बढ़ोतरी की ओर इशारा किया गया है। साथ ही यूरिया-डीएपी के दुरुपयोग और हेराफेरी का भी शक जताया गया है।

विभाग ने यूरिया के दुरुपयोग और कालाबाजारी रोकने के लिए जिलों में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने रिटेल स्टोर पर खादों की बिक्री की निगरानी के लिए कृषि और पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित उड़न दस्ते गठित किए हैं, और अनाधिकृत परिवहन को रोकने के लिए राज्य की सीमाओं पर चौकियां स्थापित की गई हैं।

लेटर में लिखा है कि इस साल 1 अप्रैल से 11 जुलाई तक यूरिया की बिक्री 6,63,714 मीट्रिक टन तक पहुंच गई है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में दर्ज 5,39,542 मीट्रिक टन से काफी अधिक है। विभाग ने कहा कि इस वृद्धि के कारण उपलब्ध स्टॉक में भारी गिरावट आई है, और यूरिया की सप्लाई चेन पर दबाव बढ़ा है।

विभाग ने जून और जुलाई के दौरान 20 से ज्यादा बैग यूरिया खरीदने वाले किसानों की पहचान के लिए एकीकृत उर्वरक प्रबंधन प्रणाली पोर्टल के डेटा का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। लेटर में कहा गया है कि इन किसानों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, कैटेगरी 1 में वे किसान शामिल होंगे जिन्होंने 40-50 बैग यूरिया खरीदा, कैटेगरी 2 (30-40 बैग) और कैटेगरी 3 (20-30 बैग) को शामिल किया गया है कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फील्ड स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल ग्राउंड लेवल वेरिफिकेशन के लिए केटेगरी 1 को प्राथमिकता दें, उसके बाद कैटेगरी 2 और 3 को प्राथमिकता दें।

लेटर में आगे निर्देश दिया गया है कि आज से, इन स्लैब के अंतर्गत आने वाली किसी भी नई बिक्री को खरीद के तीन दिनों के भीतर वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए, और कार्रवाई की रिपोर्ट तुरंत मुख्यालय को प्रस्तुत की जानी चाहिए।

सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात जेल वार्डन की मौत, मौक पर ही तोड़ा दमगन्नौर: कैलाना मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में दि...
15/07/2025

सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात जेल वार्डन की मौत, मौक पर ही तोड़ा दम
गन्नौर: कैलाना मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में जेल वार्डन के पद पर तैनात एक जवान की मौत हो गई। जानकारी अनुसार कैलाना गांव के रहने वाले दिल्ली पुलिस के जेल वार्डन जितेंद्र रविवार देर शाम नदिपुर माजरा गांव से बाइक पर घर लौट रहा था। कैलाना मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया है।

Address

Bhiwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Just Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Just Haryana:

Share