Just Haryana

Just Haryana हरियाणा की ख़बरो के लिए - Just Haryana RajkumarDudeja : Chef Editor Just Haryana

भिवानी में दर्दनाक हादसा: मायके से लौट रही महिला को घसीटता हुआ ले गया पिकअप चालक, VIDEO में देखें खौफनाक मंजरभिवानी : भि...
11/08/2025

भिवानी में दर्दनाक हादसा: मायके से लौट रही महिला को घसीटता हुआ ले गया पिकअप चालक, VIDEO में देखें खौफनाक मंजर
भिवानी : भिवानी के तोशाम में पिकअप ने महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल महिला की मौत हो गई। इस एक्सीडेंट की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें पिकअप महिला को टक्कर मारता हुआ दिखाई दे रहा है। इधर मामले की सूचना मिलते ही तोशाम थाना पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है। उसकी चाची करीब 55 वर्षीय बाला उसके पास ही गांव रिवासा में रहती थी। करीब 2 महीने से वह अपने घर हांसी के प्रेम नगर में गई हुई थी। 9 अगस्त को उसकी चाची बाला गांव रिवासा आ रही थी। जब वह तोशाम में पेट्रोल पंप के पास वाहन का इंतजार कर रही थी। तोशाम की तरफ से एक पिकअप चालक अपने पिकअप को तेज रफ्तार में व लापरवाही से चलाता हुआ आया।

उसने बताया कि पिकअप चालक ने उसकी चाची बाला देवी को सीधी टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर लगने के बाद उसकी चाची काफी चोटें आई। पिकअप उसकी चाची को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। चालक एक्सीडेंट के बाद मौके से भाग गया। उसकी चाची को उपचार के लिए प्राइवेट वाहन का इंतजाम करके अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मामले की सूचना मिलते ही तोशाम थाना पुलिस भी पहुंची। जिसने शिकायत के आधार पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच कर रही है। कृष्ण ने बताया कि यह एक्सीडेंट की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें पिकअप चालक उसकी चाची को टक्कर मारता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं टक्कर लगने के बाद पिकअप उसकी चाची को घसीटता हुआ ले गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हुक्का पीने के दौरान हुआ विवाद, युवक की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्यागुड़गांव : गुड़गांव में एक बार फिर दिल दहला देने वाला म...
11/08/2025

हुक्का पीने के दौरान हुआ विवाद, युवक की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या
गुड़गांव : गुड़गांव में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। करीब एक दर्जन लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी। पूरी वारदात गुढाना गांव के सुअर फार्म पर हुक्का पीने के दौरान हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस की माने तो मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर विवाद का कारण क्या है।

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, गुढाना गांव के रहने वाले रितेश कल रात को अपने कुछ परिचितों के साथ सूअर फार्म पर बैठे हुक्का पी रहे थे। इस दौरान उनमे गाली गलौज हो गई। बताया जा रहा है कि एक बार झगड़ा होने के बाद रितेश का एक साथी घायल हो गया था वे वह मोके से चला गया था, लेकिन रितेश मोके पर ही रहा। बताया जा रहा है कि देर रात को उनके बीच दोबारा विवाद हुआ और करीब एक दर्जन लोगों ने रितेश की डंडों , सरिये आदि से पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में कुछ लोगों को नामजद कराया गया है। मामले की जांच के लिए 6 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यमुनानगर में पेड़ पर दिखा विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में दहशतयमुनानगर : यमुनानगर के चिक्कन-शहजादवाला गांव के पास लगते खेतो...
11/08/2025

यमुनानगर में पेड़ पर दिखा विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में दहशत
यमुनानगर : यमुनानगर के चिक्कन-शहजादवाला गांव के पास लगते खेतों में अजगर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेत में गए किसानों ने जब अजगर को विशालकाय अजगर को भगाने का प्रयास किया तो वह पेड़ पर चढ़ गया। उन्होनें तुरंत इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन्य विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार चिक्कन गांव खेतों में पानी में बहकर एक अजगर खेतों में पहुंच गया, जहां ग्रामीणों में दहशत को माहौल है। खेत में गए किसानों ने उसे भगाने का प्रयास किया तो वह पेड़ पर चढ़ गया। उन्होनें तुरंत वन्य प्राणी विभाग को इसकी सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ पर चढ़े अजगर को मुश्किल से पेड़ से नीचे उतारकर रेस्क्यू किया। बाद में कलेसर स्थित जंगल में छोड़ा। वन्य प्राणी विभाग के मुताबिक रेस्क्यू किए गए अजगर की उम्र करीब 18 साल व वजन करीब 45 किलो है।

विभाग के वन्य प्राणी रक्षक ने बताया कि आमतौर पर बरसाती सीजन में वन्य जीव बहकर आ जाते हैं। इनसे घबराने की जरूरत नहीं है। यह खुद को असहज महसूस होने पर ही हमला करते हैं। यदि किसी को कहीं वन्य जीव दिखाई दे तो विभाग को सूचित करें ताकि टीम भेजकर रेस्क्यू कर सके।

गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार किया IAS अधिकारी, जाने पूरा मामलागुड़गांव : अपने और अपने परिवार के शौक पूरा करने के लिए एक व्...
11/08/2025

गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार किया IAS अधिकारी, जाने पूरा मामला
गुड़गांव : अपने और अपने परिवार के शौक पूरा करने के लिए एक व्यक्ति खुद को IAS अधिकारी बता कर लोगों पर रौब झाड़ने लगा। इतना ही नहीं वह सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर करवाने की एवज में उनसे मोटी रकम भी एठने लगा। इसकी सूचना जब पालम विहार थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने रेड कर आरोपी को उसके घर से काबू कर लिया। जब पुलिस ने रेड की तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसकी यह चाल विफल कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज सहित मोबाइल लैपटॉप वॉकी-टॉकी व नकदी बरामद किया है। फिलहाल गुड़गांव पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, पालम विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंदर ने सूचना के आधार पर एक घर के दूसरी मंजिल पर रेड की जहां बालकनी में एक व्यक्ति खड़ा हुआ था। पुलिस को घर पर आता देख इस आदमी ने छत के रास्ते से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसकी चाल को विफल कर दिया और उसे काबू कर दिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले 31 वर्षीय जयप्रकाश पाठक के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से दो आईडी कार्ड, एक गृह मंत्रालय की डोरी, एक एडिशनल इंस्पेक्टर के ट्रांसफर का लेटर, एक फ़र्ज़ी आर्म्स लाइसेंस, 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक वॉकी टॉकी सेट, आयुष्मान कार्ड, तीन आधार कार्ड, मोहर, लाल नीली बत्ती सहित ढाई लाख रूपए नकद व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों को गृह मंत्रालय में तैनात IAS अधिकारी बताकर नौकरी लगवाने, ट्रांसफर करवाने का झांसा देकर पैसे ठगता था। इस पैसे से वह अपने और परिवार के शौक पूरे करता था।

पुलिस की माने तो आरोपी का जब आपराधिक रिकार्ड खंगाल गया तो सामने आया कि वह उत्तर प्रदेश में भी फर्जी अधिकारी बनकर और किसी बड़े अधिकारी का खास बनकर ठगी कर चुका है। जिस संबंध में मामला दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

सोसाइटी में बाउंसरों पर मंदिर तोड़ने का आरोप, लोगों में रोषगुड़गांव : सेक्टर-85 की पिरामिड हाइट सोसाइटी में उस वक्त बवाल...
11/08/2025

सोसाइटी में बाउंसरों पर मंदिर तोड़ने का आरोप, लोगों में रोष
गुड़गांव : सेक्टर-85 की पिरामिड हाइट सोसाइटी में उस वक्त बवाल हो गया जब बिल्डर के बाउंसरों ने मंदिर तोड़ने का प्रयास किया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी निवासियों के लिए मंदिर नहीं बनाया गया। जब सोसाइटी के बीच में उन्होंने एकांत जगह देखकर मंदिर बना लिया तो बिल्डर नेे बाउंसर भेजकर मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया। आरोप है कि बाउंसरों ने मंदिर में रखे शिव मंदिर को खंडित करने के लिए हर वह कृत्य किया जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। जब सोसाइटी निवासियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और वीडियो बनाई तो आरोपी मौके से सोसाइटी निवासियों को धक्का देते हुए फरार हो गए।

सोसाइटी निवासी सतीश सैनी ने बताया कि बिल्डर अपनी मनमानी कर रहा है। जब सोसाइटी में धार्मिक स्थल बनाने की जगह है तो वहां मंदिर नहीं बना रहा। सावन माह में सोसाइटी निवासियों ने अपने आराध्य की पूजा करने के लिए बिल्डर से सोसाइटी में शिव मंदिर बनवाने की मांग की थी,लेकिन कई बार मांग करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। वहीं, उन्होंने सोसाइटी में एकांत जगह देखकर जब शिव परिवार को स्थापित कर दिया तो बिल्डर ने बाउंसरों को भेजकर शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास किया।

आरोप है कि देर रात को किए गए इस कृत्य के दौरान बिल्डर के बाउंसरों ने पूरी सोसाइटी की लाइट काट दी। इससे न केवल सोसाइटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया बल्कि लिफ्ट भी बंद हो गई। आरोप है कि यह इसलिए किया गया ताकि कोई भी रेजिडेंट मौके पर एकत्र न हो सके। इस दौरान रात को चौकीदारी कर रहे कुछ रेजिडेंट्स ने जब बाउंसरों को रोकने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर मारपीट करने काे उतारू हो गए। जब बात बिगड़ती देखी तो बाउंसर मौके से भाग गए। इसका एक वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वहीं, मामले में जब बिल्डर का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।

कुरुक्षेत्र में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली, कारों में सवार होकर आए थे बदमाशकुरुक्षेत्र : हरियाण...
11/08/2025

कुरुक्षेत्र में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली, कारों में सवार होकर आए थे बदमाश
कुरुक्षेत्र : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां कुरुक्षेत्र जिले में देर रात 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने वार्ड नंबर-4 में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक करीब 12 बजे वार्ड नंबर-4 के कीर्ति नगर में 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली कीर्ति नगर के रहने वाले एक शख्स के पैर में लग गई। हालांकि घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक फायरिंग करने वाले लोग शराब कारोबार से जुड़े हैं। हालांकि फायरिंग में जख्मी हुए शख्स का शराब कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है। उधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल के आस-पास CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। अभी घायल के बयान दर्ज नहीं हुए हैं।

अचानक गोलियों की आवाज सुन लोग डरे

रात को अचानक गोलियों की आवाज सुनकर लोग डर गए। पुलिस के घटनास्थल पर आने के बाद लोग बाहर आए। अभी किसी आरोपी की पहचान नहीं हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिसबल को तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

शिमला के स्कूल से बच्चों के लापता होने में बड़ा खुलासा, किडनैपर ने 65 K.M. दूर छिपा कर रखाकरनाल : शिमला में फेमस बिशप कॉ...
11/08/2025

शिमला के स्कूल से बच्चों के लापता होने में बड़ा खुलासा, किडनैपर ने 65 K.M. दूर छिपा कर रखा
करनाल : शिमला में फेमस बिशप कॉटन स्कूल से लापता तीनों बच्चों को बरामद कर लिया गया है। तीनों में एक बच्चा अंगद करनाल के फूसगढ़ का रहने वाला था। अंगद के पिता दलबीर की मौत 3 साल पहले हो चुकी है। दलबीर के भाई पप्पू लाठर करनाल के वार्ड-3 के पार्षद हैं। अंगद पिछले 2 साल से इसी स्कूल में पढ़ रहा है।

रविवार को तीनों बच्चे यहां शिमला के ही कोटखाई के चैथला में मिले। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बच्चों के परिजनों को कॉल कर कहा था कि उनके बच्चों को खतरनाक आदमी ने गिरफ्तार किया है। वह उनको बच्चों तक पहुंचा सकता है लेकिन व्यक्ति पैसे मांग रहा था। तीनों बच्चे छठी क्लास के विद्यार्थी हैं।

इनमें एक हिमाचल के कुल्लू, दूसरा पंजाब के मोहाली और तीसरा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। इन बच्चों के नाम अंगद, हितेंद्र और विदांश हैं। पुलिस के मुताबिक ये तीनों रक्षाबंधन के दिन दोपहर आऊटिंग गेट पास लेकर मॉल रोड तक घूमने के लिए गए थे। आऊटिंग गेट पास की सीमा 5 बजे खत्म होने के कई घंटे तक तीनों वापस नहीं लौटे। स्कूल प्रबंधन उन्हें अपने स्तर पर तलाश करता रहा लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। स्कूल के प्रिंसीपल मैथ्यू पी जॉन ने बच्चों के लापता होने की लिखित शिकायत पुलिस को दी थी। खास सुराग मिलने पर पुलिस टीमों ने कोटखाई में एक घर को चिन्हित किया, वहां से सुबह बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया।

वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा का रिमाइंर, जल्द जमा करवाएं दस्तखतशुदा घोषणा पत्रचंड...
11/08/2025

वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा का रिमाइंर, जल्द जमा करवाएं दस्तखतशुदा घोषणा पत्र
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को रिमाइंडर भेजकर 7 अगस्त की प्रैस कांफ्रैंस में लगाए गए आरोपों पर नामवार विवरण और नियम 20(3)(74) पंजीकरण नियमावली 1960 के तहत दस्तखतशुदा घोषणा पत्र 10 दिनों में जमा करने को कहा है ताकि आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सके। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 9 अगस्त को भी उनको नोटिस भेजा था और अब रिमाइंडर भेजा है।

राहुल गांधी ने 7 अगस्त को दिल्ली में प्रैस कांफ्रैंस कर चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने मतदाता सूची में अयोग्यों की ‘एंट्री’ और योग्य मतदाताओं की ‘डिलीट’ होने की बात कही और उदाहरण के तौर पर कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख से अधिक फर्जी डुप्लीकेट वोटों का दावा किया। उन्होंने हरियाणा की भी कुछ सीटों पर कम अंतर से हारने का आरोप लगाया था और यह इशारा वोटों की चोरी की तरफ ही था। हरियाणा में 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 8 सीटों पर मात्र 22,789 वोटों से चुनाव हारी थी।

बता दें कि हरियाणा में 9 विधानसभा की सीटों राई, खरखौदा, दादरी, उचाना, डबवाली, असंध, अटेली, होडल, महेंद्रगढ़ में कांग्रेस 23,441 मतों के अंतर से चुनाव हारी थी। हालांकि इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस के नेता चुनाव में हेराफेरी का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पूरे देश-प्रदेश में घमासान मचा हुआ है। चुनाव आयोग ने पलटवार में कहा कि या तो शपथ पत्र देकर नामों की सूची दें या आरोप वापस लें। महाराष्ट्र, कर्नाटक के सी.ई.ओ. ने भी यही चुनौती दी है।

क्या Bigg Boss में जा रही हैं विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी, पिता ने बता दी पूरी बातपहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Att...
11/08/2025

क्या Bigg Boss में जा रही हैं विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी, पिता ने बता दी पूरी बात
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) की पत्नी हिमांशी नरवाल (Himanshi Narwal) के बिग बॉस 19 (Big Boss) में शामिल होने की खबरें आ रही थी। पिता ने इन खबरों का खंडन करते हुए अफवाहों को विराम दे दिया है। हिमांशी के पिता सुनील ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई इन्विटेशन नहीं मिला है और यदि ऐसा कोई भी इन्विटेशन आता है, तो इनकी सब में रुचि नहीं है।

बता दें कि विनय व हिमांशी नरवाल की 16 अप्रैल को शादी हुई थी और 19 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी हुई थी। 22 अप्रैल को पहलगाम में हनीमून पर गए थे। जहां पर आतंकियों ने 26 मासूमों को धर्म पूछ पूछकर गोली मारी थी। जिसमें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। घटना के बाद अपने पति के पास बैठी और रोते हुए हिमांशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इन तस्वीरों ने पूरे देश को भावुक कर दिया था। अभी हिमांशी नरवाल गुरुग्राम में हैं।

हरियाणा में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसमहरियाणा  : हरियाणा में मौस...
11/08/2025

हरियाणा में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा : हरियाणा में मौसम को लेकर नई अपडेट आई है। आज 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह और पलवल में बारिश आ सकती है। सूबे में 14 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक इस मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। यमुनानगर में सबसे अधिक और कैथल में सबसे कम बारिश हुई। 10 अगस्त तक औसतन 257.2 MM बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 297.9 MM बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस सीजन सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर और महेंद्रगढ़ हुई है।

जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

कल यानि मंगलवार को सूबे के कई जिलों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना है जबकि कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बुधवार को पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, और करनाल में बारिश का यलो अलर्ट है। कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में 25 से 50 प्रतिशत हिस्सों में बारिश की संभावना है। 14 तारीख को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल में बारिश का यलो अलर्ट है। कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

सोनीपत में युवाओं ने बारिश को बनाया व्यापार, फंसी कारों को धक्का देने के ले रहे 1000/-  रुपयेमानसून टर्फ उत्तरी पर्वतीय ...
10/08/2025

सोनीपत में युवाओं ने बारिश को बनाया व्यापार, फंसी कारों को धक्का देने के ले रहे 1000/- रुपये
मानसून टर्फ उत्तरी पर्वतीय से वापस हरियाणा में पहुंचने पर मानसून गतिविधियां देखने को मिली। बीते दिन सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरुग्राम सहित कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली। इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश हुई। वहीं सोनीपत जिले में तो बारिश के हालात बेहद खराब हो गए।
बता दें कि सोनीपत शहर की सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों तो गाड़ियां पानी में फंस गई और खराब हो गई। वहीं बारिश के पानी में फंसी गाड़ियों को निकालने के लिए सोनीपत के युवाओं मौके का फायदा उठाना शुरु किया। ये युवा गाड़ियों को बाहर निकालने के लिए 500 से 1000 रुपये तक वसूल रहे हैं। सड़कों से गाड़ियां निकालने एक शख्स ने कहा कि वह अब तक 10 गाड़ियां निकाल चुका है और करीब चार हजार रुपये कमा चुका है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रशासन की लापरवाही है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण यह सब देखना पड़ रहा है। शहर के लोगों ने नाराजगी जताई है।

Haryana के नागरिक अस्पतालों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लाखों लोगों को होगा फायदाहरियाणा सरकार ने राज्य के नागरिक ...
08/08/2025

Haryana के नागरिक अस्पतालों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लाखों लोगों को होगा फायदा
हरियाणा सरकार ने राज्य के नागरिक अस्पतालों को अत्याधुनिक और निजी अस्पतालों जैसी सुविधाओं से लैस करने का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में इस दिशा में कई अहम निर्णय लिए गए।
पंचकूला, जींद, गुरुग्राम, कैथल, मांडीखेड़ा (नूंह), रेवाड़ी, सिरसा और कुरुक्षेत्र सहित 8 नागरिक अस्पतालों में मरम्मत और बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण का काम शुरू हो चुका है। वहीं, अंबाला, भिवानी, पलवल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, नारनौल, फतेहाबाद, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और चरखी दादरी समेत 13 अन्य जिला अस्पतालों में यह कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अस्पतालों में आने वाले हर मरीज को सभी जरूरी उपचार सुविधाएं मिलें। सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक जैसी सेवाओं में गुणवत्ता और उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। स्वचालित प्रयोगशालाएं और बेहतर निजी कक्ष भी तैयार किए जाएंगे। सभी उपकरण चालू और बेहतर स्थिति में होने चाहिएं।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 450 रिक्त डॉक्टर पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जन औषधि केंद्रों को 24 घंटे संचालित करने की बात भी कही। वर्तमान में ये केंद्र अस्पताल कर्मियों द्वारा सीमित समय में चलाए जा रहे हैं।

Address

Bhiwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Just Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Just Haryana:

Share