गूलर - भोजपुरी फ़िल्मी खबर

  • Home
  • India
  • Bhojpur
  • गूलर - भोजपुरी फ़िल्मी खबर

गूलर - भोजपुरी फ़िल्मी खबर Get in touch with Bhojpuri Film Industry with "GULAR"

गूलर - रउवा सब इ शब्द से अनजान ना होखब जा. गूलर के एगो अलग ही महत्व बा भोजपुरी संस्कृति में. एही से हम रउवा सभे खातिर लेके आइल बानी एगो अइसन पन्ना जवना पे भोजपुरी फ़िल्म के हर खबर रही. उम्मीद बा रउवा सभे के पसंद आई.

पाखी हेगड़े ने बोध गया में डांस मस्ती के साथ मनाया नये साल का जश्नपाखी हेगड़े संग बोधगया में झूम उठे लोग, नये वर्ष के स्व...
03/01/2025

पाखी हेगड़े ने बोध गया में डांस मस्ती के साथ मनाया नये साल का जश्न

पाखी हेगड़े संग बोधगया में झूम उठे लोग, नये वर्ष के स्वागत में बांधा शमां

करोड़ों दिलों की रानी सुपरस्टार एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने पुराने साल की बिदाई और नये वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास के साथ केक काटकर किया। साथ ही साथ उन्होंने जोरदार परफॉर्मेंस करके शमां बांध दिया और लोग झूम उठे। बता दें कि इकत्तीस दिसंबर की देर शाम को हंगामा नाईट का आयोजन नारायना ग्रीन रिसोर्ट, बोधगया में किया गया था। जहाँ पर नए साल के स्वागत का जश्न पाखी हेगड़े के हाथों से केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर पाखी हेगड़े के शानदार परफार्मेंस पर लोग झूमने पर मजबूर हो गये। उक्त अवसर मौजूद सभी लोगों ने पाखी हेगड़े को नये साल की बधाई देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की।
गौरतलब है कि पाखी हेगड़े ने जहाँ थर्टी फर्स्ट नाईट में परफॉर्म करके हर्षोल्लास से नूतन वर्ष का स्वागत किया, वहीं नये साल की शुरुआत सुबह बोधगया में महाबोधि मंदिर में दर्शन करके किया। फिर शाम को पटना में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया। इस तरह से पाखी हेगड़े ने अपने नये साल की शुरुआत करके नया मिसाल कायम किया है।
पाखी हेगड़े ने नूतन वर्ष की बधाई देते हुए अपने फैंस से कहा कि 'नव वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं! आपके प्रेम और समर्थन के लिए मैं दिल से आभारी हूं। आपके बिना यह सफर इतना अद्भुत नहीं होता। नया साल नई उम्मीदें और नए सपने लेकर आता है और मैं आप सभी के जीवन में खुशियों की भरमार होने की कामना करती हूं।' उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष हम सभी नए उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ें। अपनी मेहनत और विश्वास को हमेशा बनाए रखें और यह याद रखें कि कठिनाइयाँ ही हमें मजबूत बनाती हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि 'आप सबके साथ बिताए हर पल को मैं संजोती हूँ और उम्मीद करती हूँ कि आने वाला वर्ष हम सभी के लिए और भी अच्छा साबित हो। इस नए साल में चलिए प्यार, शांति और सफलता की ओर कदम बढ़ाएं।'

क्या लगता है??एक ही गाना है या ये अलग अलग गाने हों सकते है?Khesari Lal Yadav Ritesh Pandey
23/12/2024

क्या लगता है??
एक ही गाना है या ये अलग अलग गाने हों सकते है?
Khesari Lal Yadav Ritesh Pandey

Azad Singh - Lyricist “गुलू गुलू गाल” गाने के प्रमोशन पर टीम का कोई ध्यान नहीं है तो सबसे रिक्वेस्ट भी है की गाना चलने क...
11/11/2024

Azad Singh - Lyricist
“गुलू गुलू गाल” गाने के प्रमोशन पर टीम का कोई ध्यान नहीं है तो सबसे रिक्वेस्ट भी है की गाना चलने के बाद भी कोई क्रेडिट लेने की होड़ ना लगाए। क्यूंकि अक्सर यही देखने को मिलता हैं, जब चल जाता है तो सब लोग क्रेडिट लेने लगते हैं। जबकि गाना बकायदा डेट कन्फर्म करने के बाद ही रिलीज़ हुआ है। अब प्रमोशन क्यों नहीं किया जा रहा है ये भगवान जाने, लोगो का गुणा गणित तो सब जानता हूँ पर नीचता हमसे हो नहीं पाती, खैर कोई बात नहीं, पहले भी मेरे गानों का प्रमोशन नहीं किया गया है फिर भी गाने चलते रहे है। कहते हैं ना की ईश्वर जिसके साथ हो और पब्लिक जिसके साथ हो उसको किसी प्रमोशन की जरूरत नहीं पड़ती। कंपनी से जो लग पड़ रहा है कर रही है।

बनल रहे सेनूरवा हमार लेखक निर्देशक अमिताभ कुमार माँ श्री प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘बनल रहे सेनुरवा हमार’ का आज फ...
11/10/2024

बनल रहे सेनूरवा हमार
लेखक निर्देशक अमिताभ कुमार

माँ श्री प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘बनल रहे सेनुरवा हमार’ का आज फर्स्ट लुक 11अक्टूबर को नवमी के शुभ अवसर पर लांच किया गया । जिसके हीरो हैं खलनायक से नायक बने बालेश्वर सिंह, जो अपने सहज अभिनय से सबको सरप्राइज करेंगे। फ़िल्म की हीरोइन रूपा मिश्रा हैं, जो अपने अदाकारी से सबका दिल जीत लेंगी। बालेश्वर सिंह और रूपा मिश्रा की फ्रेश जोड़ी का ऑडियंस को फुल इंटरटेनमेंट करेगी। वहीं इस फिल्म से नवोदित अभिनेता अक्षय सिंह बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं, वे अपने अभिनय कला से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले हैं। साथ ही सूर्या शर्मा ने भी अपनी अभिनय से सबका दिल जीत लेने की तैयारी कर रखी है साथ ही हिमांशी सिंह, परी सिंघानिया, माधवी श्री, रवि सिंह, आर. के गोस्वामी, मटरू जी, जयप्रकाश सिंह जी ने अपने रोल मे जान डाल दिया है बाकी सभी कलाकारों ने भी बहुत सजीव अभिनय किया है, जोकि काबिले तारीफ है। फ़िल्म ‘बनल रहे सेनुरवा हमार’ के निर्माता अरविन्द सिंह हैं, जिन्होंने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाया है सह निर्माता अमित सिंह हैं, जिनका इस फ़िल्म के निर्माण बहुत ही सराहनीय योगदान मिला है। लाइन प्रोड्यूसर राम बाबू गुप्ता (महाकाल गुरु )हैं। फिल्म के संगीतकार शिशिर पाण्डेय, अभिषेक तिवारी,पवन यादव, मनोज भास्कर है गीतकार राजेश मिश्रा, अमिताभ कुमार, राहुल यादव है । छायांकन जानू बागोरिया,प्रदीप शर्मा, बिपिन प्रसाद का है। मेकअप दीपक दीवाना, गोलू गोल्डन, सोनू पांडेय, संकलन प्रभात ओझा ने किया है। नृत्य राजेश शर्मा,
का है मैं अपनी पूरी टीम का आभारी हू जिन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाने मे साथ दिया.... धन्यवाद
Amitabh Kumar

 #फ़िल्मों के बारे में दस अज्ञात तथ्य1. अब तक बनी पहली फिल्म 1888 में "राउंडहे गार्डन सीन" थी, जिसका निर्देशन फ्रांसीसी ...
07/10/2024

#फ़िल्मों के बारे में दस अज्ञात तथ्य

1. अब तक बनी पहली फिल्म 1888 में "राउंडहे गार्डन सीन" थी, जिसका निर्देशन फ्रांसीसी आविष्कारक लुईस ले प्रिंस ने किया था।

2. पहली हॉलीवुड फिल्म 1911 में "द स्क्वॉ मैन" थी, जिसका निर्देशन ऑस्कर एपफेल और सेसिल बी. डेमिले ने किया था।

3. पहली 3डी फिल्म 1922 में "द पावर ऑफ लव" थी, जिसका निर्देशन नेट जी. डेवेरिच और हैरी के. फेयरॉल ने किया था।

4. ध्वनि वाली पहली फिल्म 1927 में "द जैज़ सिंगर" थी, जिसका निर्देशन एलन क्रॉस्लैंड ने किया था।

5. अब तक की सबसे लंबी फिल्म 2016 में एंडर्स वेबर्ग द्वारा निर्देशित "एंबियन" थी, जिसका रनटाइम 720 घंटे था।

6. 2019 में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म "एवेंजर्स: एंडगेम" है, जिसका निर्देशन एंथनी और जो रूसो ने किया है।

7. किसी एक फिल्म द्वारा जीते गए सर्वाधिक अकादमी पुरस्कार 11 हैं, जो 1959 में "बेन-हर", 1997 में "टाइटैनिक" और 2003 में "द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग" द्वारा हासिल किए गए थे।

8. कंप्यूटर जनित छवि (सीजीआई) प्रदर्शित करने वाली पहली फिल्म 1973 में माइकल क्रिक्टन द्वारा निर्देशित "वेस्टवर्ल्ड" थी।

9. मोशन कैप्चर तकनीक का उपयोग करने वाली पहली फिल्म 2001 में पीटर जैक्सन द्वारा निर्देशित "द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द फेलोशिप ऑफ द रिंग" थी।

10. "द मैट्रिक्स" त्रयी के लिए $250 मिलियन के वेतन के साथ, अब तक का सबसे अधिक भुगतान पाने वाला अभिनेता कीनू रीव्स है।

07/10/2024
04/10/2024

Is nawatri kiska bajega gaana 🎹🎤🎸🎙️🔊

देखते है आज किसके फैंस ज्यादा है🙂
04/10/2024

देखते है आज किसके फैंस ज्यादा है🙂

बहुत कम लोग ही बता पाएंगे 🙂
04/10/2024

बहुत कम लोग ही बता पाएंगे 🙂

बीत गईल भादो ए जादो जी Youtube पे सर्च कीजिये बहुत बढ़िया गाना बना हैँ अजीत आनन्द की आवाज़ देसी tune और संजय स्नेही के कलम...
19/09/2024

बीत गईल भादो ए जादो जी Youtube पे सर्च कीजिये बहुत बढ़िया गाना बना हैँ अजीत आनन्द की आवाज़ देसी tune और संजय स्नेही के कलम से एक बढ़िया गाना बना हैँ आप सब को इस गाने को सपोर्ट करना चाहिए

KAJAL RAJ Ajeet Anand

जो पहचान गया वो लाइक जरुर करेगा ।❣️🎯❤️
10/09/2024

जो पहचान गया वो लाइक जरुर करेगा ।❣️🎯❤️

22/08/2022

कौन हैं बेस्ट
Pawan Singh Vs Khesari Lal

Address

Bhojpur
802351

Telephone

7667319684

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गूलर - भोजपुरी फ़िल्मी खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to गूलर - भोजपुरी फ़िल्मी खबर:

Share