11/10/2024
बनल रहे सेनूरवा हमार
लेखक निर्देशक अमिताभ कुमार
माँ श्री प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘बनल रहे सेनुरवा हमार’ का आज फर्स्ट लुक 11अक्टूबर को नवमी के शुभ अवसर पर लांच किया गया । जिसके हीरो हैं खलनायक से नायक बने बालेश्वर सिंह, जो अपने सहज अभिनय से सबको सरप्राइज करेंगे। फ़िल्म की हीरोइन रूपा मिश्रा हैं, जो अपने अदाकारी से सबका दिल जीत लेंगी। बालेश्वर सिंह और रूपा मिश्रा की फ्रेश जोड़ी का ऑडियंस को फुल इंटरटेनमेंट करेगी। वहीं इस फिल्म से नवोदित अभिनेता अक्षय सिंह बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं, वे अपने अभिनय कला से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले हैं। साथ ही सूर्या शर्मा ने भी अपनी अभिनय से सबका दिल जीत लेने की तैयारी कर रखी है साथ ही हिमांशी सिंह, परी सिंघानिया, माधवी श्री, रवि सिंह, आर. के गोस्वामी, मटरू जी, जयप्रकाश सिंह जी ने अपने रोल मे जान डाल दिया है बाकी सभी कलाकारों ने भी बहुत सजीव अभिनय किया है, जोकि काबिले तारीफ है। फ़िल्म ‘बनल रहे सेनुरवा हमार’ के निर्माता अरविन्द सिंह हैं, जिन्होंने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाया है सह निर्माता अमित सिंह हैं, जिनका इस फ़िल्म के निर्माण बहुत ही सराहनीय योगदान मिला है। लाइन प्रोड्यूसर राम बाबू गुप्ता (महाकाल गुरु )हैं। फिल्म के संगीतकार शिशिर पाण्डेय, अभिषेक तिवारी,पवन यादव, मनोज भास्कर है गीतकार राजेश मिश्रा, अमिताभ कुमार, राहुल यादव है । छायांकन जानू बागोरिया,प्रदीप शर्मा, बिपिन प्रसाद का है। मेकअप दीपक दीवाना, गोलू गोल्डन, सोनू पांडेय, संकलन प्रभात ओझा ने किया है। नृत्य राजेश शर्मा,
का है मैं अपनी पूरी टीम का आभारी हू जिन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाने मे साथ दिया.... धन्यवाद
Amitabh Kumar