MP Janshakti News

MP Janshakti News एक स्वतंत्र न्यूज़ पोर्टल है

समाचारों और विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नज़रअंदाज करती है।

07/11/2025

Indore to Rajasthan New Road

मदरसे से 19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद, मौलाना गिरफ्तारमदरसे में ₹ 19 लाख के नकली नोट का मामला... जांच में जुटी एजेंसिय...
05/11/2025

मदरसे से 19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद, मौलाना गिरफ्तार

मदरसे में ₹ 19 लाख के नकली नोट का मामला... जांच में जुटी एजेंसियां, आतंकी फंडिंग की भी आशंका

Khandwa मदरसे में ₹20 लाख के नकली नोट का मामला... जांच में जुटी एजेंसियां, आतंकी फंडिंग की भी आशंका

Khandwa Madarsa Fake currency: मध्य प्रदेश में सिमी के गढ़ रहे खंडवा जिले के गांव पेठिया स्थित मदरसे से करीब 20 लाख रुपये के नकली नोट बरामद होने के बाद आतंकी फंडिंग की आशंका से जांच एजेंसियां गहन जांच में जुट गई हैं। ये नकली नोट मदरसा के ऊपर बने कमरे से पुलिस ने रविवार को छापा मारकर बरामद किए।

मदरसे में ₹20 लाख के नकली नोट का मामला।

मदरसा से जाली नोट का धंधा कर रहा था मौलाना

नोटों की बरामदगी के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय

जांच एजेंसियों को आतंकी फंडिंग की भी आशंका

नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। मध्य प्रदेश में सिमी के गढ़ रहे खंडवा जिले के गांव पेठिया स्थित मदरसे से करीब 20 लाख रुपये के नकली नोट बरामद होने के बाद आतंकी फंडिंग की आशंका से जांच एजेंसियां गहन जांच में जुट गई हैं। ये नकली नोट मदरसा के ऊपर बने कमरे से पुलिस ने रविवार को छापा मारकर बरामद किए। इस कमरे में रहकर मदरसे के बच्चों को इस्लामिक शिक्षा देने के साथ ही गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाला मौलाना जुबैर मोहम्मद अशरफ अंसारी तीन दिन पहले महाराष्ट्र के मालेगांव में 10 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में, मौलाना जुबैर द्वारा नकली नोट मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बाजार में खपाते हुए उन्हें असली नोट में बदलकर उनका इस्तेमाल आतंकी फंडिंग में करने की आशंका से जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।

Indore में GST जिहाद करके सरकार को करोड़ों रुपए का चुना लगने वाला जिहादी इंदौर से फरार इंदौर में GST जिहाद करने वाले जिह...
02/11/2025

Indore में GST जिहाद करके सरकार को करोड़ों रुपए का चुना लगने वाला जिहादी इंदौर से फरार

इंदौर में GST जिहाद करने वाले जिहादी ने सरकार को लगाया करोड़ों का चुना फर्जी फर्म बना कर की ITC की चोरी कर के पैसे बना कर कर रहे अय्याशी और लोगों से कर रहे ठगी फॉर्म (अल्फा एंटरप्राइज) मालिक अब्दुल्ला अंसारी पिता शोएब अंसारी और फर्म (अल्फा स्टील ) मालिक अब्दुल रहमान अंसारी मिलकर सरकार को कई सालों से फर्जी तरीके से GST की चोरी कर के लोगो से ठगी और सरकार को चुना लगा रहे है । उसके साथी सकलेन अंसारी , शोएब अंसारी और शाहनवाज खान जो मालिक है फर्म India Flex Tube का जो फर्जी तरीके से GST की चोरी करके अब्दुल्ला अंसारी और उसकी गैंग से ITC लेकर GST की चोरी करके करोड़ों रूपये का घोटाला कर रहें हैं ।

# GST फर्जी बिल #अब्दुल्ला अंसारी पिता शोएब अंसारी

50 बोगस फर्मों का खंगाला रिकॉर्ड, 20 करोड़ जीएसटी चोरी मिली, 115 करोड़ का टर्नओवरमुरादाबाद में राज्यकर विभाग ने 122 फर्म...
02/11/2025

50 बोगस फर्मों का खंगाला रिकॉर्ड, 20 करोड़ जीएसटी चोरी मिली, 115 करोड़ का टर्नओवर

मुरादाबाद में राज्यकर विभाग ने 122 फर्मों की जांच में 115 करोड़ का टर्नओवर और 20 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी। फर्जी फर्मों के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) में धोखाधड़ी की गई। एक ही व्यक्ति के नाम पर कई फर्में पंजीकृत पाई गईं। विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। नकली चालान जारी करने वालों पर जुर्माने और जेल का प्रावधान है।

देशभर में फर्जी फर्मों के सहारे इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का खेल हो रहा है। राज्यकर की विशेष अनुसंधान शाखा (वि.अनु. शाखा) की टीम ने 122 फर्मों में 50 फर्जी फर्मों की जांच पूरी कर ली। जिसमें 115 करोड़ का टर्नओवर सामने आया है। जिसमें करीब 20 करोड़ की जीएसटी चोरी सामने आइ है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, दो से तीन दिन में सभी फर्मों का चिट्ठा जांच में सामने आ जाएगा। जीएसटी में बड़े स्तर पर चोरी का मामला सामने आने से हलचल मची हुई हुई। विभागीय की ओर से इस मामले में मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर बुधवार को दी जा चुकी है। पुलिस के अनुसार, जीएसटी चोरी के मामले में निर्देश मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

मुरादाबाद में 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर ले जाते समय दो ट्रक लोहे का स्क्रैप जीएसटी विभाग ने उमरी चौराहे पर पकड़ा था। जांच में पता कि चला लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी प्रवीण श्रीवास्तव के फर्जी किराएनामे व बिजली के बिल के आधार पर अंकित कुमार नामक शख्स ने एके इंटरप्राइजेज नाम से फर्म दिखाई।

फर्म में दर्ज नंबरों की जांच में मंगलवार को एक मोबाइल नंबर से 60 और अगले दिन दूसरे मोबाइल नंबर से 62 फर्म मिलीं। इस तरह एक ही शख्स के पंजीकरण में दर्ज दो नंबरों से देश भर में 122 फर्जी फर्म सामने आ चुकी हैं। विशेष अनुसंधान शाखा ने गुरुवार को 50 फर्मों का रिकार्ड खंगाला।

50 फर्मों में 115 करोड़ का टर्नओवर देखकर राज्यकर अधिकारी भी हैरान हैं कि इतने बड़े स्तर पर सरकार को चूना लगाया गया है। इसमें करीब 20 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की बात सामने आइ। अभी 72 फर्मों का डाटा निकलना बाकी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा 200 करोड़ के पार जा सकता है।

इस केस में भी आइटीसी के नाम पर खेल दिख रहा। इनपुट टैक्स क्रेडिट में फर्जी फर्मों के माध्यम से धोखाधड़ी की गई है। इसमें सामान या सेवाओं की वास्तविक आपूर्ति के बिना ही सिर्फ कागजों पर लेनदेन दिखाया जाता है यानी माल किसी से लिया नहीं। लेकिन, कागजों में लेन-देन करके आइटीसी खड़ी कर दी।

इसमें एक तरह से तो अधिक माल दिखाकर आइटीसी को समायोजित कर दिया जाता है। दूसरे पर आइटीसी क्लेम करके विभाग से खाते में ट्रांसफर करा दी जाती है। अपर आयुक्त ग्रेड टू विशेष अनुसंधान शाखा आरए सेठ के अनुसार, इस धोखाधड़ी का उद्देश्य फर्जीवाड़ा कर सरकार से आइटीसी का दावा करना और कर चोरी करना है। वहीं, जीएसटी विभाग की ओर से मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को बुधवार को ही तहरीर दी जा चुकी है।

जुर्माना और पांच साल तक की जेल भी

वरिष्ठ कर अधिवक्ता शिशिर गुप्ता के अनुसार, नकली चालान जारी करने या उसका उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ पांच साल तक की जेल भी हो सकती है। इसके अलावा बैंक खातों और अन्य संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क करने का भी अधिकार है।

जीएसटी अधिकारियों ने किया 31.95 करोड़ रुपये की जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी का भंडाफोड़नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भा...
31/10/2025

जीएसटी अधिकारियों ने किया 31.95 करोड़ रुपये की जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी का भंडाफोड़

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) जीएसटी अधिकारियों ने 31.95 करोड़ रुपये की कर चोरी से जुड़े धोखाधड़ीपूर्ण इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के एक मामले का खुलासा कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीजीएसटी दिल्ली दक्षिण आयुक्तालय की कर चोरी रोधी शाखा की जांच में पता चला कि कंपनी बिना किसी माल या सेवा की वास्तविक आपूर्ति के केवल चालानों के आधार पर धोखाधड़ीपूर्ण इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठा रही थी।

29/10/2025

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी
नहीं होंगे स्थायी, तत्काल प्रभाव से
आदेश निरस्त

हरियाणा के रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एक महिला सफाई कर्मचारी ने आरोप लगाया कि पीरियड के चलते तबीयत ठीक नहीं ...
29/10/2025

हरियाणा के रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एक महिला सफाई कर्मचारी ने आरोप लगाया कि पीरियड के चलते तबीयत ठीक नहीं होने पर वो कुछ देर का ब्रेक लेना चाह रही थी.
लेकिन एक सुपरवाइजर ने कथित तौर पर उन्हें कपड़े उतरवाकर पीरियड की जांच करवाने को कहा. इसके बाद महिला कर्मचारियों ने हंगामा किया.
वहीं अधिकारियों का दावा है कि महिला कर्मी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. कुलसचिव के.के गुप्ता का कहना है कि सुपरवाइजर को हटा दिया गया है, जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसको बख्शा नही जाएगा.
भारत में महिलाओं की पीरियड को लेकर कोई केंद्रीय कानून नहीं है जो उन्हें विशेष “पीरियड लीव” का अधिकार देता हो, हालांकि, कुछ राज्यों ने अपने स्तर पर ऐसी नीतियाँ लागू की हैं. जैसे बिहार 1992 से अपनी महिला सरकारी कर्मचारियों को दो दिन का मासिक धर्म अवकाश देता है, ओडिशा और कर्नाटक ने हाल ही में प्रति माह एक दिन का भुगतानित पीरियड लीव लागू किया है. संसद में इस विषय पर एक निजी विधेयक (“Right of Women to Menstrual Leave Bill”) पेश किया गया था, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने इसे अनिवार्य राष्ट्रीय नीति के रूप में मंजूरी नहीं दी है.

25/10/2025

The youngest ones with the biggest smiles.

Ahil Sharma and Ayat Sharma spreading joy in Being Human Clothing.

 #भोपाल-इंदौर में कार्बाइड गन का कहर — सस्ती मस्ती का खतरनाक ट्रेंड - बच्चों की आंखों पर मंडराया खतराभोपाल  #इंदौर -  दी...
22/10/2025

#भोपाल-इंदौर में कार्बाइड गन का कहर — सस्ती मस्ती का खतरनाक ट्रेंड - बच्चों की आंखों पर मंडराया खतरा

भोपाल #इंदौर - दीपावली के बाद 200 रुपए की कार्बाइड गन अब लोगों के लिए खतरा साबित हो रही है। भोपाल में 125 से ज्यादा तो इंदौर में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ बच्चों की आंखों में गहरी चोट पहुंची है, जिससे कॉर्निया और रेटिना तक नुकसान हुआ है।

भोपाल में अब तक 125 से ज्यादा लोग आंखों की समस्या लेकर अस्पताल पहुंचे हैं, वहीं इंदौर के निजी अस्पतालों में भी कई बच्चे उपचाराधीन हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कार्बाइड गन से निकलने वाली तेज गैस और दबाव आंखों, चेहरे और त्वचा के लिए बेहद खतरनाक है।

क्या है कार्बाइड गन का खतरा?
यह गन प्लास्टिक पाइप से बनी होती है, जिसमें कार्बाइड और पानी मिलाने से गैस बनती है। दबाव बढ़ने पर यह विस्फोट जैसी आवाज करती है और तेज रफ्तार से गैस या प्लास्टिक के टुकड़े बाहर निकलते हैं। ये टुकड़े आंख या चेहरे पर लगने से गहरी चोट पहुंचाते हैं।

डॉक्टरों की चेतावनी:
विशेषज्ञों ने कहा है कि इस गन से स्थायी अंधापन तक हो सकता है, इसलिए बच्चों को इससे खेलने से सख्ती से रोका जाए। कुछ मामलों में ऑपरेशन और कॉर्निया ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ गई है।

अगले साल दिवाली 2026 अक्टूबर में नहीं होगी. अभी जान लीजिए दिवाली से लेकर छठ 2026 की तारीख. कमेंट में खबरें...
21/10/2025

अगले साल दिवाली 2026 अक्टूबर में नहीं होगी. अभी जान लीजिए दिवाली से लेकर छठ 2026 की तारीख. कमेंट में खबरें...

महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना में 164.52 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है. RTI से खुलासा हुआ है कि इस...
21/10/2025

महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना में 164.52 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है. RTI से खुलासा हुआ है कि इस योजना के तहत 12,431 पुरुषों और 77,980 अपात्र महिलाओं को गलत लाभ मिला. सरकार ने ई-KYC सत्यापन शुरू किया है. कमेंट में खबर

बिहार विधानसभा चुनाव अब सादगी के उस दौर से बहुत आगे निकल चुका है, जब नेताजी एक सामान्य सी गाड़ी में प्रचार करते दिखते थे...
21/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव अब सादगी के उस दौर से बहुत आगे निकल चुका है, जब नेताजी एक सामान्य सी गाड़ी में प्रचार करते दिखते थे। अब चुनावी मैदान में उतरने वाले नेता न सिर्फ़ अपने ब्रांडेड कपड़ों, महंगे जूतों और चश्मों से अपनी छवि चमका रहे हैं, बल्कि उनके प्रचार वाहनों का ‘स्टेटस सिंबल’ भी पूरी तरह बदल गया है। एक समय था जब टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी को रसूखदार नेताओं का सबसे बड़ा स्टेटस सिंबल माना जाता था, लेकिन अब इस ‘किंग’ की चमक फीकी पड़ गई है।
आज के नेताजी लग्जरी और अत्यधिक सुरक्षित लैंड रोवर की डिफ़ेंडर, टोयोटा लैंड क्रूज़र और रेंज रोवर जैसी करोड़ों की गाड़ियों के कायल हो गए हैं। ये गाड़ियाँ अब सिर्फ़ रईस लोगों की शान नहीं, बल्कि चुनावी रण में उतरने वाले नेताओं की पहली पसंद बन गई हैं।

Address

Bhopal
462001

Website

https://twitter.com/MPJANSHAKTINEWS, https://www.youtube.com/@mpjanshaktinews, https://

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP Janshakti News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MP Janshakti News:

Share