08/10/2025
रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को सौंप दी गई है। 25 साल के गिल अब भारत के नए वनडे कप्तान बन गए हैं। उन्हें टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है, जबकि टी20 में सूर्यकुमार यादव के वह डिप्टी हैं।
गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वनडे की कप्तानी मिली हैं, लेकिन बीसीसीआई के सेलेक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने गिल की कप्तानी को लेकर 4 साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।
दरअसल, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम सेलेक्टर आरपी सिंह ने बड़ा खुलासा किया। RP सिंह ने कहा, जब वह (द्रविड़) कोच बने थे, उससे पहले हमारी बातचीत हो रही थी। जब आप किसी सीनियर खिलाड़ी के साथ बैठते हैं, तो बातें होती हैं। मैंने उनसे पूछा, 'हमारी टीम में कई कप्तान हैं, आपको किसे प्रमुख कप्तान बनते देखना चाहिए?' हमारी टीम में कई कप्तान थे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या। उन्होंने कहा-शुभमन गिल।