astro guru Sourav vyas

astro guru Sourav vyas Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from astro guru Sourav vyas, Digital creator, Bhopal.

जय माता दी माँ अन्नपूर्णा ज्योतिष केंद्र के अंतर्गत यजमान श्री कपिल पटेल जी के घर  सप्त दिवसीय महामृत्युंजय जाप प्रारंभ ...
09/09/2024

जय माता दी
माँ अन्नपूर्णा ज्योतिष केंद्र के अंतर्गत यजमान श्री कपिल पटेल जी के घर सप्त दिवसीय महामृत्युंजय जाप प्रारंभ जय माता दी।।

नर्मदा जयंती की आप सभी को बहुत सारी शुभकामनाएं नर्मदे हर
16/02/2024

नर्मदा जयंती की आप सभी को बहुत सारी शुभकामनाएं नर्मदे हर

जय जय श्री राम 🙏🙏
22/01/2024

जय जय श्री राम 🙏🙏

जय माता दी आज से मां नर्मदा मैया की परिक्रमा प्रारंभ देवउठनी ग्यारस से मां भगवती सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें जय माता दी...
23/11/2023

जय माता दी आज से मां नर्मदा मैया की परिक्रमा प्रारंभ देवउठनी ग्यारस से मां भगवती सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें जय माता दी जय अन्नपूर्णा माता की जय त्रंबकेश्वर भगवान की जय🙏🙏

04/12/2022
आज का राशि फल
02/12/2022

आज का राशि फल

29/11/2022

गुरु मंगल🙏 की युति यानी ऐसा व्यक्ति बजरंगबली के सामान बन जाता है इस युती के बारे में कुछ तथ्य.

गुरु मंगल युति को सर्वश्रेष्ठ लाभदायक व शुभ फलदायक वाला माना जाता है क्योंकि गुरु ज्ञान है और मंगल पराक्रम जब ज्ञान को पराक्रम मिल जाता है तो ऐसा जातक बजरंगबली बन जाता है क्योंकि जिस व्यक्ति के पास ज्ञान होता है वह पराक्रमी कम होता है और जिस व्यक्ति के पास पराक्रम होता है और उसके पास ज्ञान की कमी हो जाती है इसीलिए जब यह योग किसी जातक के लग्न में या फिर सप्तम भाव में होता है तो ऐसा जातक पराक्रमी के साथ-साथ ज्ञानवान भी हो जाता है.
माँ अन्नपूर्णा ज्योतिष केंद्र
आचार्य सौरभ व्यास
8888515419

कुम्भ लग्न में सूर्य सप्तमेश ( वैवाहिक जीवन ) के स्वामी होते हैं । सूर्य यहाँ अपने शत्रु शनि की राशि में विराजमान हैं ।श...
27/11/2022

कुम्भ लग्न में सूर्य सप्तमेश ( वैवाहिक जीवन ) के स्वामी होते हैं ।
सूर्य यहाँ अपने शत्रु शनि की राशि में विराजमान हैं ।
शारीरिक स्वास्थ्य मैं कुछ सामान्य परेशानी होती है परंतु सम्मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है ।
सप्तम भाव में दृष्टि के कारण पत्नी एवं वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है । सूर्य सप्तम भाव में अपनी राशि में देख रहे हैं परंतु फिर भी वैवाहिक जीवन में समस्या होती है । कारण कि सूर्य एक अग्नि तत्व ग्रह है और अपने घर में देखने के कारण इसमें और भी ज्यादा वृद्धि होती है । ऐसे योग में अपने इगो एवं जिद के कारण पति पत्नी में मतभेद हो जाता है । दैनिक रोजगार में सफलता प्राप्त होती है ।

🔹( यदि सूर्य यहाँ राहु , केतु या शनि से पीड़ित होते हैं तो उपरोक्त बताए गए लाभ में परेशानी होने लगती है । वैवाहिक जीवन में ज्यादा परेशानी होती है । )

♦️सामान्य फलादेश -
ऐसे व्यक्तियों के स्वभाव में अहंकार रहता है । किसी को माफ नहीं करते हैं । आपका स्वभाव राजा के समान होता है । ऐसे व्यक्तियों में आत्मविश्वास बहुत ज्यादा होती है । ऐसे व्यक्ति स्वतंत्र विचार के होते हैं । यह सोचते हैं कि मैं जो चाहूं वही लोग करें और मेरी बातें माने । स्वतंत्र राज्य करने का स्वभाव इनमें रहता है । चेहरे पर भव्यता रहती है , तेज रहता है , समाज में सम्मान एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होती हैं । परंतु ऐसे व्यक्ति चिड़चिड़ा , जिद्दी एवं गुस्सैल स्वभाव के भी होते हैं । ऐसे व्यक्ति सहनशील भी होते हैं । ऐसे व्यक्ति लंबे होते हैं एवं ललाट ज्यादा दिखता है । सामने से बाल कुछ कम होते हैं । यदि सूर्य शुभ भाव का स्वामी होकर लग्न में विराजमान हो या लग्न में देखें तो ऐसे व्यक्ति को समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होती है ।
🔹🔹🔹🔹🔹
*माँ अन्नपूर्णा ज्योतिष केंद्र नाशिक त्रयंबकेश्वर में कालशर्प दोष पितृ दोष नारायण नागवाली श्राद्ध कर्म, व वास्तुशास्त्र राशि रत्न वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो व जन्म कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें*
*✍🏻आचार्य:- पं. सौरभ व्यास संपर्क सूत्र:- 🪀📞 8888515419, कुंडली परामर्श शुल्क 251/- रुपये Phone Pe, Google Pay, Paytm No.- 8888515419*

Address

Bhopal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when astro guru Sourav vyas posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to astro guru Sourav vyas:

Share