
10/07/2025
गुरु की महिमा अगम,
गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर,
गढ़ता आज भविष्य।
गुरु वो दीप हैं जो अज्ञान के अंधकार को ज्ञान के प्रकाश से मिटाते हैं।
वे न केवल हमें पढ़ाते हैं, बल्कि हमारे जीवन को दिशा देते हैं,
हमारे अंदर की संभावनाओं को पहचानकर उसे निखारते हैं।
आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर,
उन सभी गुरुओं को सादर नमन, जिन्होंने हमें संवारने में अपना जीवन अर्पित किया।
🌸 आपको और आपके पूरे परिवार को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएँ।
🙏 जय गुरुदेव।