कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा यूरिया उर्वरक वितरण तथा समितियों की उर्वरकों की मांग एवं भंडारण की जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
03/08/2025
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास द्वारा जिले के किसान भाईयो को सूचित किया गया है कि अशोकनगर डबल लॉक केन्द्र से यूरिया का वितरण 04 अगस्त 2025 हेतु प्रदाय किये गये टोकन वाले किसानो को यूरिया वितरण कर प्रदाय किया जायेगा।
डबल लॉक केन्द्र पिपरई से केवल डी.ए. पी. का वितरण किया जायेगा। अगामी रैक से यूरिया उपलब्ध होने पर पिपरई एवं मुंगावली डबल लॉक केन्द्रों से यूरिया का वितरण किया जायेगा। मुंगावली एवं पिपरई केन्द्र से यूरिया का वितरण नहीं होगा।
जिले की 29 सेवा सहकारी समितियों से यूरिया एवं डी.ए.पी. वितरण का कार्य सोमवार को भी जारी रहेगा ।
03/08/2025
PRO Ashok Nagar Collector Ashok Nagar
03/08/2025
खाद को लेकर सूचना जारी एसडीएम #मुंगावली
02/08/2025
कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर किया धमाकेदार आदेश । लोगों में बना चर्चा का विषय
02/08/2025
खाद मामले में एफआईआर दर्ज #अशोकनगर #मुंगावली
31/07/2025
कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त
--
प्राचार्य पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय खिरिया देवत ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु कक्षा 6वीं में सत्र 2026-27 के लिये ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 13 अगस्त 2025 कर दी गई है। प्रवेश हेतु कक्षा 6वीं के आवेदक जिसकी जन्मतिथि 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 (दोनों तिथियाँ सम्मलित है) वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
Be the first to know and let us send you an email when खबर दरबार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.