
21/07/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सात दिवसीय दुबई और स्पेन यात्रा के बाद लौट आए हैं। लौटते ही उन्होंने यात्रा को ऐतिहासिक और बेहद सफल करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की साख वैश्विक स्तर पर लगातार मजबूत हो रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश को एक मजबूत औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह यात्रा बेहद फलदायी रही। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी यात्रा के दौरान दुबई और स्पेन की कई प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ निवेश को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौतों के माध्यम से प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं सामने आई हैं, जिससे आने वाले समय में प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।