Morena Mayur Van

Morena Mayur Van hello Friends

19/11/2025

समय-सीमा में हितग्राही को जानकारी उपलब्ध न कराने पर 05 पंचायत सचिवों पर 7500 रूपये का दंड किया

मुरैना/शासन के निर्देशानुसार लोकसेवा गारंटी पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का समय-सीमा में संबंधित अधिकारी द्वारा निराकरण नहीं करने पर उन पर दंडित करने का प्रावधान है।
आदेश के तारतम्य में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने मुरैना जिले की विभिन्न पंचायतों के 5 पंचायत सचिवों पर लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत 7 हजार 500 रूपये का दंडित किया है। यह राशि संबंधित सचिवों के द्वारा चालान से शासन के खाते में जमा करनी होगी। उसके बाद हितग्राही को भुगतान होगी। जानकारी के अनुसार सबलगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत अटार के सचिव धीर सिंह अटारिया पर 500 रूपये, ग्राम पंचायत रामपुरकलां के सचिव वीरभान सिंह जादौन पर 500 रूपये, जनपद पंचायत जौरा की ग्राम पंचायत विसंगपुरा के सचिव अवधेश सिंह पर 500 रूपये, ग्राम पंचायत सुमावली के पंचायत सचिव पुष्पेन्द्र जादौन पर 1250 रूपये और जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत मिरघान के पंचायत सचिव सूरजभान सिंह गुर्जर पर 4 हजार 750 रूपये का दंडित किया है।
आहरण एवं संवितरण अधिकारी कलेक्टर कार्यालय मुरैना द्वारा उक्त प्रतिकर की राशि शीघ्र आहरित की जाकर 30 दिवस के अंदर संबंधित हितग्राही को भुगतान की जायेगी

कलेक्टर ने ग्राम बमनपुरा, कीरतपुर एवं निधान में विकास कार्यों का निरीक्षण कियाकीरतपुर की पटवारी श्रीमती रजनी इंदौलिया तत...
19/11/2025

कलेक्टर ने ग्राम बमनपुरा, कीरतपुर एवं निधान में विकास कार्यों का निरीक्षण किया

कीरतपुर की पटवारी श्रीमती रजनी इंदौलिया तत्काल प्रभाव से निलंबित

कलेक्टर श्री लोकेन्द्र कुमार जांगिड़ ने जौरा विकासखंड के ग्राम बमनपुरा, कीरतपुर तथा निधान में शासकीय व्यवस्थाओं, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता एवं आधारभूत संरचनाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

कलेक्टर ने सर्वप्रथम शासकीय प्राथमिक विद्यालय बमनपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को एकरूपता से विषय पढ़ाने तथा विद्यालय परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही छात्रों की संख्या बढ़ाने हेतु शिक्षकों को घर-घर संपर्क कर विद्यार्थियों को विद्यालय लाने के निर्देश भी प्रदान किए।

इसके पश्चात कलेक्टर श्री जांगिड़ ने ग्राम कीरतपुर के जाटव मोहल्ला का निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। विद्युत आपूर्ति सुगम बनाने हेतु आवश्यक स्थानों पर विद्युत लाइन डालने, मोहल्ले में सीसी खड़ंजा निर्माण तथा जल निकासी के लिए नाली निर्माण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। नल-जल योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि पाइपलाइन तो बिछा दी गई है, किंतु घरों में कनेक्शन नहीं किए गए हैं। इस पर उन्होंने पीएचई विभाग को शीघ्र घर-घर कनेक्शन उपलब्ध कराते हुए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में नालियों एवं सीसी खड़ंजा की साफ-सफाई कराने तथा इसका फोटोग्राफिक प्रमाण प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय कीरतपुर के निरीक्षण में छात्रों की अत्यंत कम संख्या पाई गई। इस पर कलेक्टर ने शिक्षकों को विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु घर-घर जनसंपर्क करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्र के पास घरों के अपवाह जल के जमाव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने निठेरा की ओर स्थित शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर नाली निर्माण कराने के निर्देश सब-इंजीनियर को प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा यह शिकायत की गई कि शहदपुर–कीरतपुर की पटवारी गांव में उपस्थित नहीं रहती। इस पर कलेक्टर ने पटवारी श्रीमती रजनी इंदौलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जारी किए।

ग्राम निधान में कलेक्टर जांगिड़ ने नालों, खेत तालाबों एवं रपटों का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाबों की साइड फ्लेक्सिंग की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश ईई आरईएस को दिए। साथ ही श्मशान भूमि एवं नालियों की साफ-सफाई कराने तथा इसका फोटो प्रेषित करने के भी निर्देश प्रदान किए। भ्रमण के दौरान ग्राम निधान के समीप जेल रोड पर दो ट्रैक्टर अवैध रेत ले जाते हुए पाए गए। कलेक्टर ने तत्काल दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर क्षेत्रीय थाने में सुपुर्द करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री लोकेन्द्र जांगिड़ ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। आमजन तक मूलभूत सुविधाएँ समय पर और गुणवत्तापूर्वक पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम जौरा श्री शुभम शर्मा, जनपद सीईओ श्री श्रीवास्तव, संबंधित पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं जीआरएस उपस्थित रहे।
-

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय, खरगपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्ह...
12/11/2025

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय, खरगपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं, शिक्षण गुणवत्ता और बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली।

सिविल अस्पताल जौरा एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण आज जौरा एसडीएम शुभम शर्मा ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण...
12/11/2025

सिविल अस्पताल जौरा एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
आज जौरा एसडीएम शुभम शर्मा ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं तथा डॉक्टरों व स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली।
एसडीएम ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, साफ-सफाई व दवा वितरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

12/11/2025

ब्रेकिंग न्यूज
अतिक्रमण हटवाते समय तहसीलदार सीताराम वर्मा हुए घायल
मुरैना के फाटक बाहर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया, अभियान का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार सीताराम वर्मा घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाते समय एक लोहे का पाइप उनके सिर पर लग गया जिससे सिर में गहरी चोट आई और खून निकल आया।

#मुरैना #अपडेट #वायरल #ब्रेकिंग #समाचार #खबर

जनसुनवाई में 570 नागरिकों की समस्याएँ सुनीं, कलेक्टर ने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिएसम्मानपूर्वक कुर्सी पर...
11/11/2025

जनसुनवाई में 570 नागरिकों की समस्याएँ सुनीं, कलेक्टर ने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए

सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बैठाकर सुने गए सभी आवेदक

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई के अंतर्गत 11 नवम्बर को कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने कलेक्ट्रेट भवन में 570 आवेदनकर्ताओं की समस्याएँ सुनीं। सभी आवेदनों को समाधान हेतु जन आकांक्षा पोर्टल पर अपलोड कराया गया।

कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समयसीमा के भीतर त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवेदन ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है और गंभीर मामलों पर उनके द्वारा टीएल मार्क भी किया जा रहा है, जिनके समाधान हेतु 10, 15 और 20 दिन की समयावधि निर्धारित है।

जनसुनवाई में काजीबसई निवासी श्रीमती अफसाना ने अपने पति के 11 दिसम्बर 2024 को निधन के बाद विधवा पेंशन स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने आवेदन को संज्ञान में लेते हुए 15 दिवस के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए।

महावीरपुरा निवासी श्रीमती गुड्डी पत्नी बनवारी ने मौजा लालौर में अपनी भूमि के नामांतरण में हो रही देरी की शिकायत की। कलेक्टर ने पटवारी द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए 10 दिन में कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

जतावर निवासी सूरज बघेल ने भी अपनी भूमि के लंबित नामांतरण के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की। कलेक्टर ने मामले का त्वरित निराकरण कर 15 दिवस के भीतर नामांतरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत सहित जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
-

बिजली बिल समाधान योजना: आपका बोझ अब होगा हल्काकलेक्टर महोदय की सभी जिलेवासियों से अपीलजिले के सभी बिजली उपभोक्ताओं से नि...
11/11/2025

बिजली बिल समाधान योजना: आपका बोझ अब होगा हल्का

कलेक्टर महोदय की सभी जिलेवासियों से अपील

जिले के सभी बिजली उपभोक्ताओं से निवेदन है कि राज्य सरकार की बिजली बकाया समाधान योजना 2025-26 का लाभ जरूर उठाएँ। यह योजना 1 नवम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू है और 31 अक्टूबर 2025 तक के बकाया बिलों पर खास राहत देती है।

योजना के तहत लो टेंशन और हाई टेंशन दोनों तरह के उपभोक्ताओं को देर से भुगतान पर लगने वाले शुल्क में 60 से 100 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। जो उपभोक्ता जल्दी भुगतान करेंगे, उन्हें ज्यादा छूट मिलेगी। पुराने, विवादित या अदालत/विभाग में लंबित मामलों वाले उपभोक्ता भी तय प्रक्रिया से इस योजना में शामिल हो सकते हैं।

जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया के कारण कट चुके हैं, वे निर्धारित राशि जमा कर अपना कनेक्शन फिर से चालू करवा सकते हैं। अग्रिम भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी छूट मिलेगी।

यह योजना पुराने बकायों को निपटाने का अच्छा अवसर है और उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देगी। इसलिए सभी घरेलू, व्यापारिक, औद्योगिक और किसान उपभोक्ता इसका लाभ ज़रूर लें।

अधिक जानकारी के लिए अपने पास के बिजली उपखंड कार्यालय, वितरण डिवीजन कार्यालय या राज्य बिजली वितरण निगम की वेबसाइट पर संपर्क करें।
-

पंचायत भवनों पर अनुपस्थित 8 पटवारी और 5 सचिव/जीआरएस निलंबितमुरैना/कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा पूर्व में यह निर्देश...
10/11/2025

पंचायत भवनों पर अनुपस्थित 8 पटवारी और 5 सचिव/जीआरएस निलंबित

मुरैना/कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा पूर्व में यह निर्देश जारी किए गए थे कि पटवारी प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक पंचायत भवन में बैठकर जनसमस्याओं का निराकरण करें। इसी प्रकार पंचायत सचिव सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक ग्रामीणों की समस्याएं सुनें और उनका समाधान सुनिश्चित करें।

निर्देशों की अनुपालना की वास्तविक स्थिति जानने हेतु कलेक्टर ने 10 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से प्रत्येक तहसील के तीन-तीन पटवारियों तथा प्रत्येक जनपद के तीन-तीन पंचायत सचिवों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उपस्थिति की जाँच की। जाँच में 8 पटवारी तथा 5 सचिव/जीआरएस अपने निर्धारित पंचायत भवन पर अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विकासखण्ड मुख्यालय पर अटैच करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने तहसीलदारों से शासन की योजनाओं में कम प्रगति वाले पटवारियों के नाम प्राप्त किए और बानमौर के सुजान सिंह गुर्जर, पोरसा के समल मनोरथ पाठक, मुरैना ग्रामीण के अजय गुर्जर, मुरैना शहर के शिवराज तोमर, अम्बाह के मयंक यादव, सबलगढ़ के सोनू जादौन, कैलारस के दुर्गेश शर्मा तथा जौरा के संजीव तिवारी से वीडियो कॉल पर उपस्थिति सत्यापित की, जो सभी पंचायत भवन पर अनुपस्थित पाए गए। इन्हें भी तत्काल निलंबन का आदेश दिया गया।

इसी प्रकार जनपद पंचायतों में कोटरा के सचिव नरेश सिंह तोमर, बर्रेड के सचिव हाकिम जाटव, जीआरएस सौरभ सिकरवार, सुनावली के सचिव रामरूप कुशवाह तथा ककरारी के सचिव नरेश की उपस्थिति की पुष्टि वीडियो कॉल से की गई। सभी अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव को तत्क्षण निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने टीएल पत्रक की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निराकरण के पश्चात सभी फाइलें उनके समक्ष प्रस्तुत की जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीएल में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। विभिन्न अधिकारियों द्वारा अलग-अलग अवधि (5, 7, 12, 15, 20, 25 एवं 30 दिन) के लिए निर्धारित टीएल की प्रगति की स्थिति भी जाँची गई।

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश स्तर से रैंकिंग 20 तारीख के आसपास जारी की जाती है और कभी-कभी इससे पूर्व भी प्रकाशित हो जाती है। अतः जिन विभागों की प्रगति अपेक्षित नहीं है, वे आगामी दस दिनों में नियमित समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि मुरैना जिला शीर्ष-5 में स्थान बना सके।

कलेक्टर ने जनपद सीईओ और नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि सभी गौशालाओं में बिजली और पानी की उपलब्धता हर स्थिति में सुनिश्चित हो। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि आवश्यकतानुसार नियम शिथिल कर गौशालाओं में प्रकाश व्यवस्था तत्काल करें।

देवरी गौशाला को उत्कृष्ट मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि बाउंड्रीवाल और टीनशेड का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए, तथा आवश्यकता अनुसार किसी संस्था को संचालन हेतु देने की योजना भी बनाई जाए।
#मुरैना #अपडेट #वायरल #ब्रेकिंग #समाचार

10/11/2025

आप सभी ने अनिल कपूर की नायक फ़िल्म तो देखी ही होगी उसी अंदाज में जिला मुरैना के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ जी ने वीडियो कॉल पर चेक किया कि कौन उपस्थित हैं और कौन अनुपस्थित जो अनुपस्थित मिले उन पर की कार्यवाही
कलेक्टर ने सोमवार को सभी तहसीलदारों एवं जनपद सीईओ के माध्यम से वीडियो कॉलिंग द्वारा सचिव एव पटवारियों की उपस्थिति की जांच की जांच में कई सचिव एवं पटवारी निर्धारित समय 11 बजे से 1 बजे के मध्‍य मुख्‍यालय पर अनुपस्थित पाए गए, जिन पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए। इस कार्रवाई में लगभग एक दर्जन कर्मियों को निलंबित किया गया।

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Morena Mayur Van posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share