Jago Bharat Jago

Jago Bharat Jago "जिद करो, दुनिया बदलो"
An Appeal for Revolution to Correct System Er

हमारी ये ख़ामोशी एक दिन हमें और हमारे भारत को बर्बाद कर सकती है इसलिए दर्शक बनकर फब्तियां कसने की बजाय क्यों न शामिल हो जाएँ सच्चाई की इस जंग में???

ये वीडियो ध्यान से देखिए और आप ख़ुद तय कीजिये की Sonam Wangchuk देशद्रोही हैं या उन पर NSA लगाने वाली मोदी सरकार देशद्रो...
26/09/2025

ये वीडियो ध्यान से देखिए और आप ख़ुद तय कीजिये की Sonam Wangchuk देशद्रोही हैं या उन पर NSA लगाने वाली मोदी सरकार देशद्रोही है।

26/09/2025

चुनावों में प्रत्याशी वोटरों को रुपया, शराब, साड़ी आदि बंटवा दे तो अपराध माना जाता था।
लेकिन अब सरकार वोटरों को रिझाने योजनाओं के नाम पर खुलेआम रुपया बांट रही.. #अंधा_कानून 👍

26/09/2025

कई भक्तजन नवरात्रि में अन्न-जल, माँस-मदिरा, चप्पल-जूता छोड़कर उपवास करते हैं जबकि माता को खुश करने मन की गंदगी हटाने छल-कपट, झूठ-फरेब, गाली-गलौज, अहंकार का उपवास ज्यादा जरूरी है

26/09/2025
छत्तीसगढ़ में आइएएस अधिकारीयों ने भ्रष्टाचार करने की कसम खा रखीं हैं। ईमानदारी की उम्मीद करना इनसे बेमानी है। ऐसे में सर...
24/09/2025

छत्तीसगढ़ में आइएएस अधिकारीयों ने भ्रष्टाचार करने की कसम खा रखीं हैं। ईमानदारी की उम्मीद करना इनसे बेमानी है। ऐसे में सरकार इन्हें संरक्षण देने का जो खेल करता है , वो जगजाहिर है।

एक हजार करोड़ रुपए के घोटाले का मास्टर माइंड ये अधिकारी हैं।जो आम नागरिकों के टैक्स के पैसों का बंदरबांट किये है।

दुर्भाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार हो या कांग्रेस। दोनों की नीति व रीति एक है। दोनों भ्रष्टाचार के संरक्षक हैं।

By विनोद दास

हिट एंड रन का एक और शिकार...😢
24/09/2025

हिट एंड रन का एक और शिकार...😢

CG Accident: माता के दर्शन के लिए पैदल डोंगरगढ़ जा रही 12वीं टॉपर महिमा साहू को तेज रफ्तार थार ने कुचल दिया। मामले में पुलिस ....

एक पेड़ माँ के नाम👍😢
24/09/2025

एक पेड़ माँ के नाम👍😢

24/09/2025

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बीआर गवई ने हाल ही में कहा कि जस्टिस केवी विश्वनाथन और उन्हें "बुलडोजर न्याय" के खिलाफ ....

23/09/2025

#रीवा बिजली विभाग में मीटर रीडिंग और अनाप - शनाप बिलिंग के मामले सामने आ रहे हैं। अमीरों और रसूखदारों को फायदा पहुँचाने और आम जनता पर बोझ डालने का काम खुलकर किया जा रहा है। अनियमितता पकड़े जाने पर सहायक यंत्री रविन्द्र कौशल और अन्य कर्मचारियों को हटाया गया है।

महाराजा पुष्पराज सिंह को जीरो बिल

रीवा शहर के कोठी कम्पाउंड में संचालित कनेक्शनों पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। महाराजा पुष्पराज सिंह के नाम दर्ज दो कनेक्शनों में फरवरी से जून 2025 तक लगातार जीरो रीडिंग दर्ज की गई। जुलाई महीने में एक कनेक्शन पर 54 यूनिट की खपत दर्ज हुई, लेकिन उसका एमाउंट भी जीरो ही रहा।

कनेक्शन-1 (IVRS नंबर 1401018866): फरवरी से जुलाई तक जीरो रीडिंग, जीरो एमाउंट।

कनेक्शन-2 (IVRS नंबर 1401022190): मार्च से जून तक जीरो बिल, जुलाई में 54 यूनिट दिखाए गए, लेकिन बिल फिर भी जीरो।

गरीब उपभोक्ताओं पर हजारों का बिल
इसके उलट आसपास के गरीब और आदिवासी उपभोक्ताओं पर विभाग ने हजारों का बिल थोप दिया है। जहाँ कई परिवार मुश्किल से दो-तीन बल्ब और एक पंखा चलाते हैं, वहाँ हर महीने 3 से 4 हजार रुपये तक का बिल आ रहा है।

पांडव कुमार अग्निहोत्री का 78,968 का बिल
इसी बीच शहर के पांडव कुमार अग्निहोत्री का बिल 78,968 रुपये आना भी विवादों में है। अग्निहोत्री का कहना है कि इस घर में बिजली का उपयोग बेहद कम होता है, सिर्फ दो बल्ब और एक पंखा चलता है। इसके बावजूद इतना बड़ा बिल थोप दिया गया है।

22/09/2025

सरकार ने भले देश के सभी RTO's में आमजन की गाड़ियों से जुड़े कामों को ऑनलाइन कर दिया लेकिन MP CG में ऐसा कोई RTO ऑफिस नहीं सुना जहाँ कमीशनखोरी न होती हो..😢 सही या गलत?

तिरछी नज़र👍
22/09/2025

तिरछी नज़र👍

Address

Bhopal
462001

Telephone

919827294294

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jago Bharat Jago posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jago Bharat Jago:

Share