Jago Bharat Jago

Jago Bharat Jago "जिद करो, दुनिया बदलो"
An Appeal for Revolution to Correct System Er

हमारी ये ख़ामोशी एक दिन हमें और हमारे भारत को बर्बाद कर सकती है इसलिए दर्शक बनकर फब्तियां कसने की बजाय क्यों न शामिल हो जाएँ सच्चाई की इस जंग में???

न्यायपालिका में भी खेला हो रहा..👍👍😢
06/08/2025

न्यायपालिका में भी खेला हो रहा..👍👍😢

05/08/2025

तोड़िए पहाड़, काटिए पेड़, बांधिए नदियाँ, बनाइए इमारतें, निकालिए खनिज, खूब कमाइए रुपये-पैसे, अंत में उन्हीं पैसों के साथ प्रकृति में मिल जाइए।
न कफ़न न चिता, यूं ही पंच तत्व में विलीन हो जाइए।
धराली, उत्तराखंड

नियमों को तोड़मरोड़कर पेट्रोल में एथेनॉल की मिलावट करवाने से गाड़ियों का एवरेज घटता जा रहा है..खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों क...
05/08/2025

नियमों को तोड़मरोड़कर पेट्रोल में एथेनॉल की मिलावट करवाने से गाड़ियों का एवरेज घटता जा रहा है..
खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों को जेल भेजने का कानून खत्म कर दिया। धंधेबाज सरकार कुछ तो शर्म करो👍

05/08/2025

सुना है छत्तीसगढ़ सरकार अपनी फिजूलखर्ची का रुपया आम जनता की जेब पर डाका डालकर निकालने और अडानी को मालिक बनाने की नीयत से बिजली बिल बढ़ाकर वसूलने का तिकड़म लगा रही है..??

05/08/2025

सुना है कि धंधेबाजी में जुटी सरकार बरसों पुरानी रजिस्टर्ड डाक सेवा 1सितंबर से बंद करने करने वाली है।
कमेंट में खबर की कतरन सच्ची या झूठी..??

कॉलेज स्टूडेंट्स के ग्रुप ने, एक वकील साहब से पूछा...सर, "वकालत" का क्या अर्थ है.?वकील साहब ने कहा :- इसके लिये, मैं एक ...
04/08/2025

कॉलेज स्टूडेंट्स के ग्रुप ने, एक वकील साहब से पूछा...

सर, "वकालत" का क्या अर्थ है.?

वकील साहब ने कहा :- इसके लिये, मैं एक उदाहरण प्रस्तुत करता हूँ।

मान लो, कि दो व्यक्ति मेरे पास आते हैं। एक बिल्कुल साफ सुथरा और दूसरा बेहद गंदा है। मैं उन दोनों को सलाह देता हूँ कि वे नहा कर साफ सुथरे हो जाएं।

अब तुम लोग बताओ कि, उनमें से कौन नहाएगा.?.

एक स्टूडेंट ने कहा, "जो गंदा है वो नहाएगा।

वकील ने कहा :- "नहीं, केवल साफ व्यक्ति ही ऐसा करेगा..क्योंकि, उसे नहाने की आदत है। जबकि गंदे आदमी को तो सफाई का महत्व मालूम ही नहीं।

वकील: अब बताओ कौन नहाएगा.?.

दूसरे स्टूडेंट ने कहा, "साफ व्यक्ति।"

वकील ने कहा,"नहीं, गंदा व्यक्ति नहाएगा; क्योंकि, उसे सफाई की जरूरत है।

अब बताओ कौन नहाएगा.?."

दो स्टूडेंट ने कहा, "जो गंदा है वो नहाएगा।

वकील ने कहा, "नहीं, दोनों नहाएंगे..क्योंकि, साफ व्यक्ति को नहाने की आदत है और गंदे को नहाने की जरूरत।

अब बताएं कौन नहाएगा.?.

अब तीन स्टूडेंट्स एक साथ बोल पड़े, "जी, दोनों नहाएंगे।

वकील ने कहा, "गलत, कोई नहीं नहाएगा, क्योंकि गंदे को नहाने की आदत नहीं जबकि साफ को नहाने की जरूरत नहीं।

अब बताएं कौन नहाएगा.?.

एक स्टूडेंट विनम्रता पूर्वक बोला, "सर, आप हर बार अलग-अगल जवाब देते हैं और हर जवाब सही मालूम पड़ता है। हमें सही जवाब कैसे मालूम होगा.?."

वकील साहब बोले, "बस, यही तो "वकालत" है...महत्वपूर्ण ये नहीं है, कि वास्तविकता क्या है...बल्कि, महत्वपूर्ण ये है कि, आप अपनी बात को सही साबित करने के लिए कितने संभावित तर्क प्रस्तुत कर सकते हैं....!!

यह कांग्रेस पार्टी की सूची है। 31 जुलाई के टीवी डिबेट में जाने वाले कांग्रेस के प्रवक्ताओं के नाम। इससे पता चलता है कि क...
01/08/2025

यह कांग्रेस पार्टी की सूची है। 31 जुलाई के टीवी डिबेट में जाने वाले कांग्रेस के प्रवक्ताओं के नाम। इससे पता चलता है कि कल शाम टीवी पर किस मुद्दे पर चर्चा हुई। एक चैनल को छोड़ कर किसी चैनल ने भारतीयों के स्वाभिमान और रोज़गार को प्रभावित करने वाले ट्रंप की घोषणाओं पर बहस नहीं की। ट्रंप ने केवल टैरिफ़ का एलान नहीं किया था बल्कि भारत के बारे में अपमानित भाषा का भी उपयोग किया। सरकार इस पर बोल नहीं पाई। टैरिफ़ पर बयान आया लेकिन रूस से कारोबार करने पर जुर्माना और एक दिन भारत को पाकिस्तान तेल बेचेगा जैसी बातों का कोई जवाब नहीं दिया गया। इस तरह गोदी मीडिया ने देश के साथ हुए एक बड़ी घटना को जनता से छिपा लिया। देश को रोज़ इसी तरह कई ज़रूरी मुद्दों के बारे में पता नहीं चलता है।

रविश जी की वॉल से....

बचपन में जब हम ‘ईदगाह’ पढ़ते थे, तो समझ नहीं पाते थे कि हामिद ने खिलौनों से ज़्यादा चिमटे को अहमियत क्यों दी। लेकिन जैसे...
31/07/2025

बचपन में जब हम ‘ईदगाह’ पढ़ते थे, तो समझ नहीं पाते थे कि हामिद ने खिलौनों से ज़्यादा चिमटे को अहमियत क्यों दी। लेकिन जैसे-जैसे बड़े हुए, मुंशी प्रेमचंद की कहानियाँ सिर्फ किस्से नहीं, समाज का आईना लगने लगीं।

उन्होंने हमेशा उस भारत की बात की, जो हाशिए पर था—जहां किसान की थाली खाली थी, जहां स्त्री की आवाज़ दबाई जाती थी, जहां जात-पात के नाम पर इंसानियत को रौंदा जाता था।

प्रेमचंद का मानना था कि साहित्य का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को जागरूक बनाना होना चाहिए। वे मानते थे कि कलम वह हथियार है जो अन्याय के खिलाफ सबसे मजबूत आवाज़ बन सकती है। उनकी हर रचना में एक स्पष्ट संदेश छिपा होता था—कि बदलाव तभी आएगा जब हम आंखें खोलकर अपने समाज की सच्चाई को स्वीकार करें।

उनकी कहानियाँ आज भी हमें सोचने पर मजबूर करती हैं—क्या हमने वह भारत बनाया है, जिसका सपना प्रेमचंद ने देखा था?

स्वाइप करें और जानिए उनकी कुछ खास रचनाओं के उन संदेशों को, जो आज भी समाज को आईना दिखाते हैं ।

बात पते की👍
31/07/2025

बात पते की👍

बदहाल सड़कें तो सुधारते नहीं लेकिन हेल्मेट का जुर्माना बड़ी शिद्दत से वसूलते हैं👍
31/07/2025

बदहाल सड़कें तो सुधारते नहीं लेकिन हेल्मेट का जुर्माना बड़ी शिद्दत से वसूलते हैं👍

नागपंचमी विशेष... शुभ नागपंचमी💐💐
29/07/2025

नागपंचमी विशेष... शुभ नागपंचमी💐💐

अच्छे दिन👍😢
26/07/2025

अच्छे दिन👍😢

Address

Bhopal
462001

Telephone

919827294294

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jago Bharat Jago posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jago Bharat Jago:

Share