JVS News

JVS News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from JVS News, Media/News Company, Bhopal.

15/09/2025
नवागंतुक डीआईजी श्री विजय कुमार खत्री जी का स्वागत छतरपुर एसपी श्री अगम जैन सर ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया खास बात यह ह...
10/09/2025

नवागंतुक डीआईजी श्री विजय कुमार खत्री जी का स्वागत छतरपुर एसपी श्री अगम जैन सर ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया
खास बात यह है की एसपी सर और नवागंतुक डीआईजी श्री खत्री जी बहुत अच्छे टेनिस के खिलाड़ी भी हैं

 #मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे* #विमानतल पर हुआ आत्मीय स्वागत*-----  #मुख्यमंत्री...
05/09/2025

#मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे*

#विमानतल पर हुआ आत्मीय स्वागत*
-----
#मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो विमानतल पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा भी आए। इस दौरान राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, एसडीएम प्रशांत अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं सांसद श्री शर्मा पन्ना जिले के अमानगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।।

05/09/2025

ओणम, त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाई

केरल का एक प्राचीन फसल उत्सव है जो मलयालम महीने चिंगम (अगस्त-सितंबर) में मनाया जाता है। यह त्योहार राजा महाबली के पृथ्वी पर आने और अपनी प्रजा को आशीर्वाद देने की याद में मनाया जाता है, जिसके लिए भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया था। ओणम दस दिनों तक चलता है और घरों को फूलों से सजाना (पुक्कलम), पारंपरिक दावत (ओणम सद्या), नाव दौड़ (वल्लम काली) और बाघ नृत्य (पुलिकाली) जैसे कई उत्सव होते हैं।

ओणम क्यों मनाया जाता है?
महाबली का स्वागत:
माना जाता है कि ओणम के दिन राजा महाबली पाताल लोक से पृथ्वी पर आकर अपनी प्रजा को आशीर्वाद देते हैं।
भगवान विष्णु का अवतार:
इसी दिन भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर असुर राजा बलि को पाताल लोक भेजा था, इसलिए दोनों की पूजा होती है।
फसल उत्सव:
यह एक प्रमुख फसल उत्सव भी है, जो समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है।
उत्सव की मुख्य बातें:
पुक्कलम:
घरों को फूलों से बनाई गई रंगोली, जिसे पुक्कलम कहते हैं, से सजाया जाता है।
ओणम सद्या:
केले के पत्ते पर कई तरह के शाकाहारी व्यंजनों को परोसा जाता है, जिसे ओणम सद्या कहते हैं।
नाव दौड़ (वल्लम काली):
लंबी और खूबसूरत नौकाओं की पारंपरिक दौड़ का आयोजन होता है।
पुलिकाली (बाघ नृत्य):
लोग बाघों के वेश में पारंपरिक नृत्य करते हैं, जो एक मनोरंजक दृश्य होता है।
त्योहार का महत्व:
ओणम सभी मलयाली लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव है, जो एकता और सद्भाव का प्रतीक है।
त्योहार की अवधि:
ओणम का उत्सव मलयालम कैलेंडर के अनुसार दस दिनों तक मनाया जाता है।
यह त्योहार अगस्त और सितंबर महीने के बीच में आता है।
अन्य गतिविधियाँ:
त्योहार के दौरान कई लोक गीत और नृत्य प्रदर्शन (जैसे थुम्बी थुल्लल), मार्शशल आर्ट्स (जैसे ओनाथल्लू), और संगीत (ओनाविल्लु) का आयोजन होता है।

30/08/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हेलीकॉप्टर रेलवे स्टेशन स्थित हेलीपैड पर उतरा आज विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

 #श्रीकृष्ण महोत्सव कल:   डॉ. मोहन यादव होगे शामिल: नौगांव रोड पर बनने वाले श्रीकृष्ण धाम की रखेगे आधारशिला...  #छतरपुर।...
29/08/2025

#श्रीकृष्ण महोत्सव कल: डॉ. मोहन यादव होगे शामिल: नौगांव रोड पर बनने वाले श्रीकृष्ण धाम की रखेगे आधारशिला...
#छतरपुर। छतरपुर में 30 अगस्त को पूरी भव्यता और गरिमा के साथ बनाए जा रहे श्रीकृष्ण महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे।
#छतरपुर विधायक और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेला ग्राउण्ड में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा में भी शामिल होगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव हवाई मार्ग से दोपहर 12 बजे छतरपुर आएगे। वे मेला ग्राउण्ड पहुंचेगे जहां मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नौगांव रोड पर 2 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले श्रीकृष्ण धाम के बारे में एलईडी के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी। श्रीकृष्ण धाम में भगवान श्रीकृष्ण का विग्रह होगा तथा बचपन से लेकर रहसलीला का चित्रण किया जाएगा। श्रीकृष्ण धाम में गरीब बेटियों के विवाह के लिए बेटी विवाह वाटिका बनाई जाएगी तथा बारातियों को ठहरने के लिए कमरों का भी निर्माण होगा। यहां सुंदर और आर्कषक पार्क एवं ध्यानकेंद्र भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यही पर श्रीकृष्ण धाम का भूमि-पूजन करेंगे। इस अवसर पर वृंदावन के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य और रहसलीला की मनोहारी प्रस्तुतियां दी जाएगी। बनारस के कलाकार शंखनाद करेंगे जबकि हरिद्धार के पंडितों द्वारा गंगा आरती की प्रस्तुति की जाएगी। समारोह में मुंबई की भजन गायिका द्वारा राधाकृष्णों के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
#मंचीय कार्यक्रम के बाद मेला ग्राउण्ड से भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो छत्रसाल चौक, महल, चौक बाजार, हटवारा होकर बस स्टैंड पहुंचेगी जहां इसका समापन हो जाएगा। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण और राधा सहित विभिन्न अवतारों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अनेक अतिथि शोभायात्रा में सहभागिता करेंगे। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह मटकी फोड़ के आयोजन होगे।
#विधायक श्रीमती ललिता यादव Lalita Yadav ने सभी क्षेत्रवासियों, नगरवासियों, श्रद्धालुओं तथा भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से श्रीकृष्ण महोत्सव में पूरी उत्साह और उमंग के साथ शामिल होने तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत करने की अपील की है।

Dr Mohan Yadav
Lalita Yadav
ललिता यादव छतरपुर
ललिता यादव विधायक छतरपुर

*संगीत नाटक अकादमी के कला दीक्षा- गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत बुंदेलखंड से एक बार फिर उर्मिला पांडे को कला गुरु के रूप ...
24/08/2025

*संगीत नाटक अकादमी के कला दीक्षा- गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत बुंदेलखंड से एक बार फिर उर्मिला पांडे को कला गुरु के रूप में चुना गया।*

संगीत नाटक अकादमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था द्वारा प्रायोजित कला दीक्षा- गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत विलुप्त प्राय शैलियों पर विभिन्न राज्यों में कार्य कर रही हैं। इसी श्रृंखला में मध्यप्रदेश के बुंदेली गायन पर संचालित एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 21 अगस्त को आकलन समिति में गुणीजनों आदरणीय श्री उमाकांत गुंदेचा (विश्व प्रख्यात ध्रुपद गायक), श्री अजय सिंह सोलंकी, चंद्रभूषण तिवारी, दीपक जोशी, निर्वीर सिंह की अनुशंसानुसार दस विद्यार्थियों का चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों को चैत्र से फागुन माह तक के विभिन्न बुंदेली विधाओं का प्रशिक्षण श्रीमती उर्मिला पांडेय द्वारा प्रदान किया जायेगा। और उनके साथ सहायक गुरु श्री राजेश तिवारी, श्री जीतेंद्र नागर रहेंगे।

छतरपुर शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा,महाराजा कॉलेज तिराहा से शुरू हुई यात्रा पूरे शहर में निकली,इस दौरान विधायक ललिता ...
12/08/2025

छतरपुर

शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा,
महाराजा कॉलेज तिराहा से शुरू हुई यात्रा पूरे शहर में निकली,
इस दौरान विधायक ललिता यादव,कलेक्टर पार्थ जैसवाल,एसपी अगम जैन,जिला सीईओ तपस्या परिहार,नपा अध्यक्ष ज्योति चौरसिया,एसडीएम अखिल राठौर सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अनेक अधिकारी,छात्र कर्मचारी और कृष्णा यूनिवर्सिटी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

वोकल फॉर लोकलआकांक्षा हाट का विधायक ललिता यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया 8 अगस्त 2025 लगेगा हाटहाट में देशी उत्पाद एवं ...
02/08/2025

वोकल फॉर लोकल

आकांक्षा हाट का विधायक ललिता यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया

8 अगस्त 2025 लगेगा हाट

हाट में देशी उत्पाद एवं स्व सहायता समूहों द्वारा बनाई गई सामग्री के लगाए गए स्टॉल
-----------
छतरपुर जिला आकांक्षी जिलों में से एक है। शनिवार को जिला पंचायत के सामने मेला ग्राउंड में नीति आयोग अंतर्गत लगाए गए आकांक्षा हाट का शुभारंभ छतरपुर विधायक श्रीमती Lalita Yadav द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री उपस्थित रहीं। साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, डीपीएम एनआरएलएम श्री श्याम गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा हाट का भ्रमण किया गया और स्व सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल पर सामग्री क्रय की। साथ ही उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की। वोकल फॉर लोकल की संकल्पना अनुसार स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है। हाट का आयोजन 08 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। हाट में आजीविका मिशन की महिला स्व सहायता समूहों, किसान संगठनों एवं उत्पादक समूहों के देशी उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध है।

Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Department of Panchayats & Rural Development Sagar Commissioner
Collector Office Chattarpur







कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव पर होगा महारास का भव्य आयोजन 12 और 13 नवंबर को होगा भव्य कार्यक्रम कार्यक्रम स्थल- हनुमान टोरिय...
25/10/2024

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव पर होगा महारास का भव्य आयोजन
12 और 13 नवंबर को होगा भव्य कार्यक्रम
कार्यक्रम स्थल- हनुमान टोरिया छतरपुर

Address

Bhopal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JVS News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share