05/10/2025
आज सिवनी जिले में करणी सेना परिवार द्वारा आयोजित दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। बीते 20 वर्षों बाद पहली बार सिवनी जिले के सभी राजपूत संगठन एक ही जाजम पर एकत्रित हुए।
इस आयोजन ने जिले में एकता, परंपरा और समाजिक जागरूकता का नया संदेश दिया। कार्यक्रम में करणी सेना परिवार के प्रदेश सचिव अजीत सिंह जी डोडिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ जिले भर से बड़ी संख्या में राजपूत समाज के वरिष्ठजन, युवा एवं मातृशक्ति ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान शस्त्र पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ, जिसके बाद समाज एकता, युवाओं की भागीदारी और संगठन सशक्तिकरण पर विचार रखे गए।
इस अवसर पर करणी सेना परिवार की जिला टीम ने कहा कि –
> “आज का यह दिन इतिहास में दर्ज होगा, जब सिवनी जिले के सभी राजपूत संगठन एक सूत्र में बंधकर समाज की एकता और अस्तित्व की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध हुए हैं।”
कार्यक्रम में मौजूद समाजजनों ने भविष्य में इसी प्रकार एकजुट रहकर समाज के उत्थान, शिक्षा, रोजगार और स्वाभिमान की रक्षा हेतु कार्य करने का संकल्प लिया।
और सभी को 21 दिसंबर हरदा में होने वाले जन आंदोलन के लिए आमंत्रित किया सिवनी जिले के करणी सैनिकों ने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में हरदा पहुंचेंगे