अजय बना भोपाल

अजय बना भोपाल social work media
(1)

📍भोपाल आज करणी सेना परिवार भोपाल द्वारा विगत दिनों भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में उदित पिता राजकुमार गायकी की पुलिस ह...
11/10/2025

📍भोपाल
आज करणी सेना परिवार भोपाल द्वारा विगत दिनों भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में उदित पिता राजकुमार गायकी की पुलिस हिरासत में हुई संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच एवं दोषी पुलिस अधिकारियों पर तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदेश कार्यकारिणी बैठक भोपालदिनांक 16/10/2025 गुरुवार समय :  समय 12.00 बजेस्थान : हंसध्वनि सभागृह रवींद्र भवन भोपालआप स...
11/10/2025

प्रदेश कार्यकारिणी बैठक भोपाल

दिनांक 16/10/2025 गुरुवार
समय : समय 12.00 बजे
स्थान : हंसध्वनि सभागृह रवींद्र भवन भोपाल

आप सभी करणी सेना परिवार के साथीगण सादर आमंत्रित हैं।

11/10/2025

सूचना
करणी सेना परिवार की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित होने जा रही हे जिसमें प्रदेश, संभाग,जिला, तहसील के सभी प्रमुख पदाधिकारी एक्टिव करणी सैनिक व पूर्व मे आयोजनों मे सेवाएं दे चुके करणी सैनिक भी अपेक्षित हैं आप सभी जिला अध्यक्ष ओर प्रदेश पदाधिकारी अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों से संपर्क कर फोन के माध्यम से सूचना करे, सभी प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थित अनिवार्य हैं। बैठक को करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह जी शेरपुर संबोधित करेंगे।
जय मां करणी
दिनांक 16/10/2025
वार: गुरुवार
समय : 12 बजे
स्थान : हंसध्वनि सभागृह रवींद्र भवन भोपाल

किसानों की समस्याओं को लेकर किसानो द्वारा हातोद से कलेक्टर कार्यालय, इंदौर तक आयोजित विशाल ट्रैक्टर रैली में सहभागिता कर...
07/10/2025

किसानों की समस्याओं को लेकर किसानो द्वारा हातोद से कलेक्टर कार्यालय, इंदौर तक आयोजित विशाल ट्रैक्टर रैली में सहभागिता करूँगा।

किसानों के हक़ और अधिकारों की लड़ाई को सशक्त स्वर देने हेतु आप सभी परिवार के साथियों से आग्रह है कि इस आंदोलन में अवश्य सहभागी बनें।

आज सिवनी जिले में करणी सेना परिवार द्वारा आयोजित दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। बीते 20...
05/10/2025

आज सिवनी जिले में करणी सेना परिवार द्वारा आयोजित दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। बीते 20 वर्षों बाद पहली बार सिवनी जिले के सभी राजपूत संगठन एक ही जाजम पर एकत्रित हुए।

इस आयोजन ने जिले में एकता, परंपरा और समाजिक जागरूकता का नया संदेश दिया। कार्यक्रम में करणी सेना परिवार के प्रदेश सचिव अजीत सिंह जी डोडिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ जिले भर से बड़ी संख्या में राजपूत समाज के वरिष्ठजन, युवा एवं मातृशक्ति ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान शस्त्र पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ, जिसके बाद समाज एकता, युवाओं की भागीदारी और संगठन सशक्तिकरण पर विचार रखे गए।

इस अवसर पर करणी सेना परिवार की जिला टीम ने कहा कि –

> “आज का यह दिन इतिहास में दर्ज होगा, जब सिवनी जिले के सभी राजपूत संगठन एक सूत्र में बंधकर समाज की एकता और अस्तित्व की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध हुए हैं।”

कार्यक्रम में मौजूद समाजजनों ने भविष्य में इसी प्रकार एकजुट रहकर समाज के उत्थान, शिक्षा, रोजगार और स्वाभिमान की रक्षा हेतु कार्य करने का संकल्प लिया।

और सभी को 21 दिसंबर हरदा में होने वाले जन आंदोलन के लिए आमंत्रित किया सिवनी जिले के करणी सैनिकों ने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में हरदा पहुंचेंगे

05/10/2025
सिवनी प्रवास के दौरान मंडीदीप अब्दुल्लागंज बरेली उदयपुरा ओर नरसिंहपुर जिले के करेली पहुँचकर करणी सेना परिवार की सक्रिय ट...
04/10/2025

सिवनी प्रवास के दौरान मंडीदीप अब्दुल्लागंज बरेली उदयपुरा ओर नरसिंहपुर जिले के करेली पहुँचकर करणी सेना परिवार की सक्रिय टीम से आत्मीय भेंट हुई।
संगठन की मजबूती, आने वाले अभियानों और युवा नेतृत्व की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।
टीम का उत्साह और समर्पण देखकर अपार ऊर्जा मिली।

जय करणी ⚔️
प्रदेश सचिव पूर्व सरपंच अजीतसिंह डोडिया
– चेतन सिंह राजपूत
प्रदेश उपाध्यक्ष, करणी सेना परिवार

अपने काम से नाम बनाया है एक दिन नाम से काम होगाजय श्री महाकाल
22/09/2025

अपने काम से नाम बनाया है
एक दिन नाम से काम होगा
जय श्री महाकाल

सब अपनी कहानी में हीरो होते हैं,पर हमारी कहानी का एक ही है जीवन सिंह शेरपुर21 दिसंबर हरदा आंदोलन
19/09/2025

सब अपनी कहानी में हीरो होते हैं,
पर हमारी कहानी का एक ही है
जीवन सिंह शेरपुर
21 दिसंबर हरदा आंदोलन

19/09/2025

Address

Bhopal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अजय बना भोपाल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अजय बना भोपाल:

Share

Category