Hakikat ki Duniya

Hakikat ki Duniya this page only for real incident

10/08/2025

ऑनलाइन प्यार के जाल में फंसा बुजुर्ग, चार महिलाओं के चक्कर में गंवाए 9 करोड़ रुपयेमुंबई में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने करोड़ों की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ठगों ने बुजुर्ग से 734 बार में करीब 8.7 करोड़ रुपये हड़प लिए

10/08/2025

Muzaffarpur: पति के तोड़े हाथ, फिर भांजे के साथ भाग गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ... गजब की लव स्टोरीबिहार के मुजफ्फरनगर से मामी-भांजे की लव स्टोरी सामने आई है. मामी लोक लाज को भुलाकर भांजे के साथ भाग गई. क्योंकि अब उसे पति में कोई दिलचस्पी नहीं रही थी, जाने से पहले उसने पति पर जानलेवा हमला भी किया. यही नहीं बेटे को भी अपने साथ ले गई. मामी की इस करतूत से पूरा गांव हैरान है.

10/08/2025

200 किलो की बीमार गाय... ना साधन, ना रास्ता फिर भी दो किसानों ने उसे पीठ पर बांधकर 3 किमी तक चलकर उसकी जान बचा ली

10/08/2025

ससुर ने दामाद को मारी गोली

बेटी के लव मैरिजबिहार के दरभंगा जिले में बेटी की इंटरकास्ट मैरिज से नाराज पिता ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी ससुर को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मृतक की पहचान सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के राहुल कुमार के तौर पर हुई है, जो कि BSC नर्सिंग का छात्र था. घटना के वक्त राहुल Darbhanga Medical College (DMCH) के परिसर में मौजूद था.

10/08/2025

खान सर ने कमाल कर दिया! 15,000 छात्रों ने एक साथ राखी बाँधकर इतिहास रच दिया🔥 ऐसा प्यार, ऐसा सम्मान — गुरु हो तो ऐसा, जो हर दिल से जुड़ जाए

"ना कोई धर्म देखा, ना कोई जात — बस एक सच्चे शिक्षक को भाई का रिश्ता दिया।"
🙏 कान सर को सलाम, आपने पढ़ाया नहीं — दिल जीत लिया।

09/08/2025

4 दिन तक बर्फीली चट्टानों पर अकेला, न आग, न खाना... बस एक रस्सी और हौसला।

मनाली ट्रेक पर फिसलकर खाई में गिरा अर्जुन। मोबाइल नेटवर्क नहीं, मदद की कोई उम्मीद नहीं। लेकिन उसने हार नहीं मानी। पत्थरों से संकेत बनाए, खुद को गर्म रखा और चौथे दिन रेस्क्यू टीम ने उसे खोज लिया। ये जज़्बा प्रेरणा है

09/08/2025

माँ ने कहा जा तू सुख से जी ले इन सड़को कि दुख भारी ज़िन्दगी छोड़ के.. मुझे तो आदत हो गई लोगो के डंडो और पत्थरो कि.. तुझे दो टाइम कि रोटी रो मिलेगी सकून से.. और कहा जा अब

09/08/2025

लड़की ने । Love You नहीं बोला तो... राजस्थान में सिरफिरे की दिल दहला देने वाली करतूतराजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने युवती से 'आई लव यू' कहने के लिए दबाव बनाया. लेकिन युवती ने इंकार कर दिया तो उसका जुनून खौफनाक हैवानियत में बदल गया. उसने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

09/08/2025

राजस्थान के भरतपुर में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी की शिकयत करने के लिए जिला कलेक्टर के पास पहुंचा. पति का आरोप है कि उसने मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया, बीएसटीसी कराई और सरकारी स्कूल शिक्षक परीक्षा की तैयारी कराई. लेकिन जैसे ही पत्नी की सरकारी स्कूल शिक्षक की नौकरी लगी तो उसने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया.

08/08/2025

पति को मारकर लाश नाले में फिंकवाई

ऑटो बेचकर दी सुपारीदिल्ली के अलीपुर इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचकर पति को मौत के घाट उतरवा दिया। आरोपी महिला सोनिया ने पति प्रीतम प्रकाश की हत्या के लिए अपनी बहन के देवर को सुपारी दी थी। हत्या के बाद पति का मोबाइल फोन प्रेमी रोहित को सौंप दिया गया, लेकिन महीनों बाद जब वह फोन ऑन हुआ तो पूरा राज खुल गया

08/08/2025

"सिर्फ 300 रुपए में अकाउंट में आए 37 अंकों वाले अरबों-खरबों रुपए 😱🔥"
बिहार के एक साधारण मजदूर के अकाउंट में गलती से आ गए अरबों-खरबों नहीं, पूरे 37 अंकों की रकम 😱
सिर्फ 300 रुपए जमा करने के बाद खुला ये खजाना, जिसे गिनना तक मुश्किल था!
पता नहीं ये ईमानदारी का इनाम था या किसी माफिया की भारी चूक…
लेकिन एक सेकंड में बदल गई ज़िंदगी और अकाउंट भी सीज़ हो गया 💥
कहते हैं ना — किस्मत कभी भी छप्पड़ फाड़ के आ सकती है 😳🔥

Address

Bhopal
Bhopal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hakikat ki Duniya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share