09/08/2022
*भोरे में माले निकालेगा आजादी मार्च*
भाकपा माले राष्ट्रीय स्तर पर 11 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे देश में आज़ादी मार्च निकालेगा मालूम हो आर एस एस और भाजपा दोनों मिलकर शहीदों की विरासत को हड़प लेने की कोशिश कर रहे हैं इसे किसी भी कीमत पर देश की जनता सफल नहीं होने देगी भाकपा माले के द्वारा भोरे माले कार्यालय पर कन्वेंशन किया गया जिसमें 11 अगस्त 2022 को सर्वसम्मति से कन्वेंशन में आए सभी सदस्यों ने और शुभचिंतकों ने तय किया कि हमारी आजादी लोकतंत्र और संविधान सब कुछ अब खतरे में है और इसे बचाने के लिए देश की जनता को आगे आना पड़ेगा तभी उनके हक अधिकार और उनकी आजादी बचेगी उनका शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार दवाई पढ़ाई खेती किसानी सब कुछ बचेगा अन्यथा भारतीय जनता पार्टी जनता के सारे हक अधिकार को छीन कर पूंजी पतियों के हवाले कर देगी इसलिए माले कार्यालय से 11 तारीख को संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ शहीदों के सपनों का भारत बनाओ आज़ादी मार्च निकलेगा जो प्रखंड मुख्यालय भोरे के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानियों के सिलापट पर पुष्पांजलि चढ़ाकर तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर समाप्त कर दिया जाएगा जिस मार्च में तिरंगा झंडा से पूरे आजादी मार्च को पाट दिया जाएगा । कन्वेंशन को भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष कमरेड लाल बहादुर कुशवाहा ,खेत ग्रामीण मजदूरों के नेता धर्मेंद्र चौहान, बजरंगबली कुशवाहा, जसपाल राम , फूलचंद राम हाशिम मियां, प्रखंड कमेटी के सदस्य अर्जुन सिंह, डोमन पुर पंचायत के मुखिया कमलेश प्रसाद इत्यादि नेताओं ने उपस्थित पार्टी सदस्यों और शुभचिंतकों को संबोधित किया और उनसे अपील किया आज़ादी मार्च में 11 अगस्त को 8:00 बजे सुबह भारी से भारी संख्या में देश प्रेमियों को लेकर के माले कार्यालय पर पहुंचे ।