CGKS2

CGKS2 All video
social media संपर्क करना है तो जीमेल पर मैसेज करें

16/03/2025
थाना प्रभारी के मनमानी व गुंडागर्दी के खिलाफ जिला परिषद ने बैठा भूख हड़ताल पर भोरे  30 जून 2024:-- जिला परिषद क्षेत्र सं...
30/06/2024

थाना प्रभारी के मनमानी व गुंडागर्दी के खिलाफ जिला परिषद ने बैठा भूख हड़ताल पर
भोरे 30 जून 2024:-- जिला परिषद क्षेत्र संख्या 05 के जिला परिषद सदस्य ललिता चौहान ने माले जिला कमिटी सदस्य धर्मेंद्र चौहान ने पंचायत सरकार भवन भोरे पर अनिश्चित कालीन के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गई विदित हो कि जिला परिषद सदस्य ललिता चौहान के प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान किसी से भोरे थाने पर गए थे भोरे थाना प्रभारी ने डाटते हुए भगा दिया ,भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर थाना प्रभारी के इस व्यवहार कि तीखी शब्दो मे निंदा करते हुए कहा कि थाना तो किसी कि निजी जमीन व सम्पति नही है कोई भी थाना सार्वजनिक है जनता कि सम्पति है और डाटकर किसी भी प्रतिनिधि को भगाना , गुंडागर्दी के सिवा कुछ नही है जिला सचिव ने थाना प्रभारी पर अपराधियो से साथ गाँठ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर किसी सामन्त या गुंडा पर हमला हुआ होता तो पुलिस - प्रशाशन शक के आधार पर अनेक लोगो को उठा लिया होता मगर अरबिंद कुशवाहा के हमलावरो के साथ ऐसा क्यों नही हो रहा है जिला सचिव ने अरबिंद कुशवाहा के हमलावरो को गिरफ्तार करने व थाना प्रभारी पर कार्यवाही करने कि मांग कि।

06/01/2023

नमस्कार आप देख रहे हैं।CGKS2 गोपालगंज जिला के भोरे प्रखंड के बनकटा जगदारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य राघव प्रसाद सिंह ने अति गरीब असहाय लोगों को खादी का चादर वितरण किए। इस कड़ाके की ठंड में असहाय गरीब लोग खादी का चादर पाकर खुश हुए चादर वितरण करते समय राघव प्रसाद सिंह उर्फ बड़ा बाबु ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि असहाय लोग गरीब लोग किसान लोग सेवा करना

*भोरे में माले निकालेगा आजादी मार्च*भाकपा माले राष्ट्रीय स्तर पर 11 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे देश में आज़ादी म...
09/08/2022

*भोरे में माले निकालेगा आजादी मार्च*
भाकपा माले राष्ट्रीय स्तर पर 11 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे देश में आज़ादी मार्च निकालेगा मालूम हो आर एस एस और भाजपा दोनों मिलकर शहीदों की विरासत को हड़प लेने की कोशिश कर रहे हैं इसे किसी भी कीमत पर देश की जनता सफल नहीं होने देगी भाकपा माले के द्वारा भोरे माले कार्यालय पर कन्वेंशन किया गया जिसमें 11 अगस्त 2022 को सर्वसम्मति से कन्वेंशन में आए सभी सदस्यों ने और शुभचिंतकों ने तय किया कि हमारी आजादी लोकतंत्र और संविधान सब कुछ अब खतरे में है और इसे बचाने के लिए देश की जनता को आगे आना पड़ेगा तभी उनके हक अधिकार और उनकी आजादी बचेगी उनका शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार दवाई पढ़ाई खेती किसानी सब कुछ बचेगा अन्यथा भारतीय जनता पार्टी जनता के सारे हक अधिकार को छीन कर पूंजी पतियों के हवाले कर देगी इसलिए माले कार्यालय से 11 तारीख को संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ शहीदों के सपनों का भारत बनाओ आज़ादी मार्च निकलेगा जो प्रखंड मुख्यालय भोरे के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानियों के सिलापट पर पुष्पांजलि चढ़ाकर तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर समाप्त कर दिया जाएगा जिस मार्च में तिरंगा झंडा से पूरे आजादी मार्च को पाट दिया जाएगा । कन्वेंशन को भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष कमरेड लाल बहादुर कुशवाहा ,खेत ग्रामीण मजदूरों के नेता धर्मेंद्र चौहान, बजरंगबली कुशवाहा, जसपाल राम , फूलचंद राम हाशिम मियां, प्रखंड कमेटी के सदस्य अर्जुन सिंह, डोमन पुर पंचायत के मुखिया कमलेश प्रसाद इत्यादि नेताओं ने उपस्थित पार्टी सदस्यों और शुभचिंतकों को संबोधित किया और उनसे अपील किया आज़ादी मार्च में 11 अगस्त को 8:00 बजे सुबह भारी से भारी संख्या में देश प्रेमियों को लेकर के माले कार्यालय पर पहुंचे ।

*एक सप्ताह के अंदर नहरों में पानी नहीं आया तो होगा गंडक  कार्यालय का घेराव -  अभाकिम*माले कार्यालय भोरे में अखिल भारतीय ...
10/07/2022

*एक सप्ताह के अंदर नहरों में पानी नहीं आया तो होगा गंडक कार्यालय का घेराव - अभाकिम*
माले कार्यालय भोरे में अखिल भारतीय किसान महासभा व माले नेताओं की एक संक्षिप्त मीटिंग हुई जिसमें मौजूदा परिस्थिति पर चर्चा करते हुए किसान महासभा के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने कहा कि किसान अत्यधिक लागत लगाकर धान का बिचड़ा गिराए हैं जो सुख रहा है जो किसान पंपसेट से धान की रोपनी कर दिए हैं वह भी सूख रहा है खेती के लिए सबसे सस्ता पानी जो नहर से मिलता है उसमें आज तक पानी नहीं आया नीतीश सरकार का गंडक विभाग हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है पईन को छोड़ दीजिए मुख्य नहरे जनता बाजार से व कटेया बजार से दक्षिण के तरफ निकलने वाली मुख्य नहरों कोरेया माइनर, मुसहरी माइनर ,चफवा- मथौली माइनर ,सिसई माइनर ,मोतीपुर माइनर, इत्यादि सभी नहरो में पानी नहीं आने से किसान काफी नाराज हैं नहर में पानी तत्काल उपलब्ध कराने के सवाल पर 15 जुलाई 2022 को भोरे गंडक कार्यालय का घेराव किया जाएगा बैठक में किसान नेता वह बनकटा जागीरदारी के पैक्स अध्यक्ष राघव प्रसाद सिंह खेत ग्रामीण मजदूर सभा के नेता धर्मेंद्र चौहान माले जिला कमेटी नेता व डोमनपुर पंचायत के मुखिया कमलेश प्रसाद ,माले प्रखंड सचिव सुभाष पटेल भी उपस्थित थे घेराव को सफल करने के लिए सभी ने किसानों से हजारों हजार की संख्या में भाग लेने की अपील कि ।
*इसकी जानकारी माले कार्यालय सचिव गोबिन्द कुमार ने दि ।*

13/06/2022

गोपालगंज जिला के शहर में छाड़ी नदी के किनारे सैकड़ो लोग मकान बनाये है उन लोगो पर बुलडोजर नही चला मगर सदर प्रखंड के हरपुर गाँव मे 80 गरीब परिवार के घरो को बुलडोजर से ढाह दिया गया

पुलिसिया गुंडागर्दी के खिलाफ प्रतिवाद मार्चविजयीपुर 30 मई 2022:--थाना प्रभारी महोदय कानून के ठीकेदार है बगैर किसी महिला ...
30/05/2022

पुलिसिया गुंडागर्दी के खिलाफ प्रतिवाद मार्च
विजयीपुर 30 मई 2022:--थाना प्रभारी महोदय कानून के ठीकेदार है बगैर किसी महिला पुलिस के किसी के घर मे घुस जाना ,बगैर वर्दी के छापामारी करना कानून का उलंघन ही नही , पुलिसिया गुंडागर्दी है मैं इस पुलिसिया गुंडागर्दी का कड़ी शब्दो मे निंदा करता हूँ इस तरह के कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग करता हूँ अगर पुलिसिया गुंडागर्दी पर रोक नही लगता है जनता को जन प्रतिरोध करने का आह्वान करता हूँ उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव इन्द्रजीत चौरसिया ने पुलिसिया गुंडागर्दी के खिलाफ विजयीपुर बाजार में प्रतिवाद सभा को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही।सभा को सम्बोधित करते हुए माले राज्य कमिटी सदस्य रबिन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि थाना प्रभारी महोदय एक तो पुलिस-प्रशाशन ने जबरन जितेंद्र पासवान को हराया,जिसके खिलाफ जनता में गुस्सा है,उनपर फर्जी मुकदमा किया गया इसको लेकर भी जनता में और गुस्सा है और तीसरा आपकी यह कार्यवाही जनता के अंदर और गुस्सा पैदा कर रहा है इसपर हम रोक लगाने की मांग करता हूँ अगर आप इसपर रोक नही लगाते है तो निश्चित ही एक दिन आपको जनता जनता के आक्रोश का शिकार होना पड़ेगा।सभा को सम्बोधित करते हुए माले जिला कमिटी सदस्य सुबाष पटेल ने कहा कि जितेंद्र पासवान पर जो केश है हमारी पार्टी ने एसडीपीओ से लेकर डीजीपी तक उनके मोबाइल नम्बर का कॉल डिटेल निकालने की मांग किया है मगर आप लोग नही निकाल रहे है यह तथ्य दर्शाता है जितेंद्र पासवान को एक सोची समझी साजिश के फसाया है इसलिए आप लोग उनका कॉल डिटेल निकालिये उसके बाद हम लोग बेल की प्रक्रिया में जायेगे सभा आलम खान ने भी सम्बोधित किया

29/05/2022

आज दिनांक 29 मई 2022 को करीब 11 बजे दिन में विजयीपुर थाना के सुदामाचक गाँव मे माले कार्यकर्ता अजय राम के घर विजयीपुर थाना चार मोटरसाइकिल पर सिविल में व दो चार पहिया गाड़ी के साथ करीब 15 की संख्या में पहुँच कर घर मे घुस गई परिवार के सदस्यो ने अचानक घर मे घुसने का कारण पूछा तो पूरे परिवार के सदस्यो को पीट-पाट कर निकल गई विजयीपुर थाना की यह कार्यवाही शुद्ध रूप से गुंडागर्दी के सिवा कुछ नही है इस गुंडागर्दी के खिलाफ कल दिनांक 30 मई 2022 को विजयीपुर थाना के समक्ष 11बजे दिन में माले द्वारा प्रतिवाद किया जाएगा आप तमाम साथियो से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।

भाकपा माले ने 53 वी वर्षगाठ दिवस मनायाभोरे 22 अप्रैल 2022 :-- रूसी क्रांति के महानायक कॉमरेड लेनिन 152 वी जयंती है और भा...
22/04/2022

भाकपा माले ने 53 वी वर्षगाठ दिवस मनाया
भोरे 22 अप्रैल 2022 :-- रूसी क्रांति के महानायक कॉमरेड लेनिन 152 वी जयंती है और भाकपा माले के 53 वी वर्षगाठ दिवस है आज ही के दिन यानी लेनिन के जन्म दिवस 22 अप्रैल 1969 को पार्टी का स्थापना हुआ था इस अवसर पर उपस्थित तमाम साथियो को सलाम करता हूँ।उक्त बातें भाकपा माले जिला सचिव इन्द्रजीत चौरसिया ने भोरे प्रखण्ड के लछिचक शिवाला पर पार्टी की 53 वी वर्षगाठ के अवसर पर उक्त बातें कही। स्थापना दिवस को सम्बोधित करते हुए माले राज्य कमिटी सदस्य रबिन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि चार राज्यो के विधान सभा चुनाव में पुनः वापसी होने के बाद भाजपा का मनोबल काफी बढ़ा है जिसकी ठोस अभिव्यक्ति रामनवमी के जगह-जगह हथियारों का प्रदर्शन तथा मस्जिदों पर भगवा झंडा लहराने की घटना इसका ठोस उदाहरण है
इसका मुकाबला एक मजबूत राजनीतिक वैचारिक पार्टी ही कर सकती है इसलिए पार्टी को मजबूत करना होगा बूथ के स्तर पर दस-दस पार्टी सदस्य भर्ती करना होगा उन पार्टी सदस्यो को ढाँचा में संगठित करना होगा। स्थापना दिवस को जिला कमिटी सदस्य रामनरेश राम ,राजेश यादव,सरोज देवी सीता देवी,रामावती देवी ,कमलेश प्रसाद इत्यादि ने सम्बोधित किया,कुचायकोट में योगेंद्र शर्मा रीना शर्मा, नन्देश्वर राम ,गोपालगंज पार्टी कार्यालय पर सुबाष सिंह,विद्या प्रसाद, नशेमन जी,आजाद शत्रु ,बरौली में रामइकबाल प्रसाद के नेतृत्व में पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया भोरे पार्टी स्थापना दिवस की अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड लाल बहादुर सिंह ने की
इन्द्रजीत चौरसिया जिला सचिव भाकपा माले

06/04/2022

*भाकपा माले के टीम ने किया जांच*
गोपालगंज जिला के भोरे प्रखंड में बखरिया कोरेया जिगना हरदिया गांव के बीच में गेहूं का फसल जलकर राख हो गया इसे भाकपा माले की टीम ने पहुंचकर जांच किया और किसानों से भी बात किया भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने कहा कि हर किसानों को खेत में खड़ा करा कर फोटो खींच कर एक कट्ठा पर ₹2000 का मुआवजा दिया जाए टीम में जिला कमेटी के सदस्य सुभाष सिंह भोरे प्रखंड सचिव सुभाष पटेल राज्य कमेटी के सदस्य रविंदर कुशवाहा जिला परिषद पति और जिला कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र चौहान आदि लोग शामिल थे

माले विधायको को मार्शल आउट के खिलाफ माले ने किया प्रतिवादगोपालगंज 3 अप्रैल 2022 :--भाजपा R S S के सामने नीतीश कुमार घुटन...
03/04/2022

माले विधायको को मार्शल आउट के खिलाफ माले ने किया प्रतिवाद
गोपालगंज 3 अप्रैल 2022 :--भाजपा R S S के सामने नीतीश कुमार घुटना टेकना बन्द करो,बिहार में बढ़ रहे लूट-हत्या पर रोक लगाओ,बिहार विधान सभा को R S S का प्रयोगशाला बनाना बन्द करो,जनहित के मुद्दे उठाने वाले माले विधायको को मार्शल आउट क्यो भाजपायी विधान सभा अध्यक्ष जबाब दो,संबिधान बचाओ ,लोकतंत्र बचाओ R S S देश बचाओ इत्यादि नारो के साथ माले कार्यकर्ताओ ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत गोपालगंज के भोरे,विनयीपुर,सासामुसा तथा बरौली बाजार में मार्च निकाला और सभा की सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेताओ ने कहा कि पूरे राज्य में गिरती कानून व्यवस्था ,मॉब लीचिंग,भाजपा आरएसएस द्वारा साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने की साजिशों,दलित-पिछडो व महिलाओं पर बर्बर सामंती व पितृसत्तात्मक हमले,अल्पसंख्यको के खिलाफ घृणा प्रचार,राज्य में लूट की बढ़ती घटनाओं इत्यादि विषयो पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था क्योंकि खुद मुख्यमंत्री पर हमले हुए,सत्ताधारी जदयू के ही नेता की मॉब लीचिंग व हत्या तक कि घटनाएं हुई,विदित हो कि नीतीश कुमार क्रिमनालाइजेशन,करप्शन,व कम्युनिलिज्म पर जीरो तौरेन्श का दावा करते नही अघाते,लेकिन आज पूरा बिहार पुलिस व सामंती -अपराधियो के आतंक से कराह रहा है अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है इन गम्भीर विषयो पर बहस करने की बजाय भाजपायी विधानसभा अध्यक्ष ने माले विधायको को ही मार्शल आउट किया यह तथ्य इस बात के गवाह है कि भजपा बिहार और बिहार विधान सभा को आरएसएस का गढ़ बनाना चाहती है जो कतई इसको होने नही दिया जाएगा प्रतिवाद मार्च को भोरे राज्य कमिटी सदस्य रबिन्द्र सिंह, जिला कमिटी सदस्य सुबाष पटेल ,कमलेश प्रसाद,राघव प्रसाद ,लाल बहादुर सिंह,धर्मेन्द्र चौहान,जिला पार्षद ललिता चौहान,अर्जुन सिंह गोबिंद शर्मा,राजन सिंह,ज्ञानमती देवी ,विजयीपुर में इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष आलम खां, जिला कमिटी सदस्य श्रीराम कुशवाहा सरोज देवी,सीता पाल इन्द्रजीत राम,सासामुसा में रीना शर्मा,योगेंद्र शर्मा,बरौली में जिला के कमिटी सदस्य रामइकबाल साह, सतेन्द्र सहनी, सेराज अंसारी,छठु साह, कमरूदीन रहमानी इत्यादि ने नेतृत्व किया
इन्द्रजीत चौरसिया जिला सचिव भाकपा माले गोपालगंज

भाजपा- R S S के सामने नीतीश कुमार घुटना टेकना बन्द करोबिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार ,साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ ...
01/04/2022

भाजपा- R S S के सामने नीतीश कुमार घुटना टेकना बन्द करो

बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार ,साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ भाकपा माले विधायक दल द्वारा विधानसभा में लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव पर बहस कराने से इंकार करने तथा मार्शल द्वारा विधानसभा से भाजपाई अध्यक्ष द्वारा माले विधायकों को बाहर करा देने के खिलाफ दिनाँक03 अप्रैल 2022को राज्यव्यापी विरोध दिवस भोरे में भी किया जाएगा जिसमे सभी साथियों से अपील है कि10 बजे दिन में माले कार्यालय भोरे पहुंचने का कष्ट करें ताकि समय से जुलूस निकाला जा सके आपका भाकपा माले प्रखंड कमिटी भोरे।

Address

Bhore
[email protected]

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CGKS2 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CGKS2:

Share