03/04/2022
माले विधायको को मार्शल आउट के खिलाफ माले ने किया प्रतिवाद
गोपालगंज 3 अप्रैल 2022 :--भाजपा R S S के सामने नीतीश कुमार घुटना टेकना बन्द करो,बिहार में बढ़ रहे लूट-हत्या पर रोक लगाओ,बिहार विधान सभा को R S S का प्रयोगशाला बनाना बन्द करो,जनहित के मुद्दे उठाने वाले माले विधायको को मार्शल आउट क्यो भाजपायी विधान सभा अध्यक्ष जबाब दो,संबिधान बचाओ ,लोकतंत्र बचाओ R S S देश बचाओ इत्यादि नारो के साथ माले कार्यकर्ताओ ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत गोपालगंज के भोरे,विनयीपुर,सासामुसा तथा बरौली बाजार में मार्च निकाला और सभा की सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेताओ ने कहा कि पूरे राज्य में गिरती कानून व्यवस्था ,मॉब लीचिंग,भाजपा आरएसएस द्वारा साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने की साजिशों,दलित-पिछडो व महिलाओं पर बर्बर सामंती व पितृसत्तात्मक हमले,अल्पसंख्यको के खिलाफ घृणा प्रचार,राज्य में लूट की बढ़ती घटनाओं इत्यादि विषयो पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था क्योंकि खुद मुख्यमंत्री पर हमले हुए,सत्ताधारी जदयू के ही नेता की मॉब लीचिंग व हत्या तक कि घटनाएं हुई,विदित हो कि नीतीश कुमार क्रिमनालाइजेशन,करप्शन,व कम्युनिलिज्म पर जीरो तौरेन्श का दावा करते नही अघाते,लेकिन आज पूरा बिहार पुलिस व सामंती -अपराधियो के आतंक से कराह रहा है अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है इन गम्भीर विषयो पर बहस करने की बजाय भाजपायी विधानसभा अध्यक्ष ने माले विधायको को ही मार्शल आउट किया यह तथ्य इस बात के गवाह है कि भजपा बिहार और बिहार विधान सभा को आरएसएस का गढ़ बनाना चाहती है जो कतई इसको होने नही दिया जाएगा प्रतिवाद मार्च को भोरे राज्य कमिटी सदस्य रबिन्द्र सिंह, जिला कमिटी सदस्य सुबाष पटेल ,कमलेश प्रसाद,राघव प्रसाद ,लाल बहादुर सिंह,धर्मेन्द्र चौहान,जिला पार्षद ललिता चौहान,अर्जुन सिंह गोबिंद शर्मा,राजन सिंह,ज्ञानमती देवी ,विजयीपुर में इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष आलम खां, जिला कमिटी सदस्य श्रीराम कुशवाहा सरोज देवी,सीता पाल इन्द्रजीत राम,सासामुसा में रीना शर्मा,योगेंद्र शर्मा,बरौली में जिला के कमिटी सदस्य रामइकबाल साह, सतेन्द्र सहनी, सेराज अंसारी,छठु साह, कमरूदीन रहमानी इत्यादि ने नेतृत्व किया
इन्द्रजीत चौरसिया जिला सचिव भाकपा माले गोपालगंज