यु.सी.पी न्युज बिदर

  • Home
  • यु.सी.पी न्युज बिदर

यु.सी.पी  न्युज  बिदर 8 Talukas : Bidar, Basavakalyan, Bhalki, Aurad, Humnabad, Hulsoor, Kamalnagar, Chitgoppa.

Tourism:FORT, Gurudwara, Paapnash Temple, Dargas, Airforce Training Centre & many Watchable places.

🎉♟️ खेल, मनोरंजन, पैसा, नौकरी और उज्ज्वल भविष्य — सबकुछ एक ही जगह! ♟️🎉🔥 SCHOLARSHIP & JOB FACILITY (Part / Full Time) 🔥B...
04/12/2025

🎉♟️ खेल, मनोरंजन, पैसा, नौकरी और उज्ज्वल भविष्य — सबकुछ एक ही जगह! ♟️🎉

🔥 SCHOLARSHIP & JOB FACILITY (Part / Full Time) 🔥
Bidar District Chess Association प्रस्तुत करता है शानदार मौका!

🏆 EVERY SUNDAY TOURNAMENT
📅 Mon–Fri : Any Age COACHING & Chess Club Practice

📈 Universal Rating + Online Certificate
🎁 विजेताओं को पदोन्नति
🎁 उप-विजेताओं को इनाम
🎁 Gifts, Scholarship, Job, Flat, Car & कई अन्य सुविधाएँ

💰 श्रेणी शुल्क:
• वार्ड-1 → ₹150
• वार्ड-3 → ₹350
• गाँव-2 → ₹1100
• तालुका-2 → ₹10000

🌟 हर व्यक्ति को मिलेगा इनाम!
🌍 Bidar District Chess Association
👉 www.BidarChess.com
| www.Shatranj.Top

📞 HURRY UP!
बेहतर जीवन के लिए संपर्क करें
📍 Rampure Colony, Dhyanmandir Road, Bidar – Karnataka
📱 8748888103 / 8748888100

--

🌟 World’s Youngest FIDE-Rated Chess Player! 🌟At just 3 years old, little prodigy Sarvagya Singh Kushwaha from Madhya Pra...
03/12/2025

🌟 World’s Youngest FIDE-Rated Chess Player! 🌟

At just 3 years old, little prodigy Sarvagya Singh Kushwaha from Madhya Pradesh has created history! He has become the world’s youngest FIDE-rated chess player, achieving an impressive official rating of 1572.

His incredible achievement at such a tender age showcases not only extraordinary talent but also the bright future of Indian chess. 🇮🇳♟️
Sarvagya’s dedication and passion have inspired countless young minds across the nation.

Let’s celebrate this rising star and wish him many more victories ahead! ✨🔥

8748888103/100 www.Bidarchess.com www.Shatranj.Top
--

ಡಾ, ಬಿ ಆರ್ ಅಂಬೇಡ್ಕರ್ ಸಮಿತಿ ವತಿಯಿಂದ ಸಂತಪುರ್ ನಲ್ಲಿ ಡಾ ಬಿ ಆರ್ ಅಂಬೇಡ್ಕರ್ ಸಮರ್ಪಣಾ ಆಚರಣೆ ಮತ್ತು ಪುಷ್ಪಾoಜಲಿಯನ್ನು ಸಲ್ಲಿಸಲಾಯಿತು,ಮು...
26/11/2025

ಡಾ, ಬಿ ಆರ್ ಅಂಬೇಡ್ಕರ್ ಸಮಿತಿ ವತಿಯಿಂದ ಸಂತಪುರ್ ನಲ್ಲಿ ಡಾ ಬಿ ಆರ್ ಅಂಬೇಡ್ಕರ್ ಸಮರ್ಪಣಾ ಆಚರಣೆ ಮತ್ತು ಪುಷ್ಪಾoಜಲಿಯನ್ನು ಸಲ್ಲಿಸಲಾಯಿತು,ಮುಖ್ಯ ಅತಿಥಿಗಳಾಗಿ

https://www.ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1764169024

ಡಾ, ಬಿ ಆರ್ ಅಂಬೇಡ್ಕರ್ ಸಮಿತಿ ವತಿಯಿಂದ ಸಂತಪುರ್ ನಲ್ಲಿ ಡಾ ಬಿ ಆರ್ ಅಂಬೇಡ್ಕರ್ ಸಮರ್ಪಣಾ ಆಚರಣೆ ಮತ್ತು ಪುಷ್ಪಾoಜಲಿಯನ್ನು ಸಲ್ಲಿಸಲಾಯಿತು,ಮುಖ್ಯ ಅತಿಥಿಗಳಾಗಿ
ಗ್ರಾಮ ಪಂಚಾಯಿತಿ ಅಭಿವೃದ್ಧಿ ಅಧಿಕಾರಿಗಳಾದ ಸಂತೋಷ ಪಾಟೀಲ್ ಮತ್ತು ಗ್ರಾಮ ಪಂಚಾಯತ್ ಅಧ್ಯಕ್ಷರಾದ ರೇಣುಕಾ ಚಂದ್ರಕಾಂತ್, DSS ಜಿಲ್ಲಾಧ್ಯಕ್ಷರಾದ ಸತೀಶ್ ವಗ್ಗೆ, ಡಾ ಬಿ ಆರ್ ಅಂಬೇಡ್ಕರ್ ಸಮಿತಿ ಅಧ್ಯಕ್ಷರಾದ ವಿಲಾಸ್ ಹಸನ್ಮುಖಿ, ಪಿ ಕೆ ಪಿ ಎಸ್ ಅಧ್ಯಕ್ಷರಾದ ಬಸಯ್ಯ ಸ್ವಾಮಿ ಹಾಗೂ ಗ್ರಾಮ ಪಂಚಾಯತ್ ಸದಸ್ಯರಾದ ಬಸಯ್ಯ ಸ್ವಾಮಿ, ಸತೀಶ್ ಹಸನ್ಮುಖಿ ಡಾ, ಬಿ ಆರ್ ಅಂಬೇಡ್ಕರ್ ಭಾವಚಿತ್ರಕ್ಕೆ ಪೂಜೆ ಸಲ್ಲಿಸಿ ಗೌರವ ಸಮರ್ಪಣೆ ಮಾಡಿದರು.ಇದೆ ವೇಳೆ ಕಾಶೀನಾಥ್
ಗಾಯಾಕವಾಡ್, ಅಮೃತ ಹಸನ್ಮುಖಿ, ನರಸಿಂಗ್, ಭೀಮ್ಮಣ್ಣ, ವೆಂಕು ದೇಸಾಯಿ, ಶರಣಪ್ಪ ಬಿರಾದಾರ್, ಸಂಜುಕುಮಾರ್, ಮಂಗೇಶ್, ಸುನಿಲ್ ಸೋನೇ, ಶಿವಕಾಂತ ಹಸನ್ಮುಖಿ ಕಾರ್ಯಕ್ರಮದಲ್ಲಿ ಭಾಗವಹಿಸಿ ಅತೀ ವಿಜೃಂಭಣೆಯಿಂದ ಆಚರಿಸಿದರು.

--




देवरिया में फिर तड़तड़ाई पुलिस की गोली, 25 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार https://ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1764...
25/11/2025

देवरिया में फिर तड़तड़ाई पुलिस की गोली, 25 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार
https://ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1764068066
रिपोर्ट जयप्रकाश यादव , ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश ,

देवरिया में फिर तड़तड़ाई पुलिस की गोली, 25 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार |

यूपी के देवरिया जनपद के सदर कोतवाली के रजला के समीप पुलिस की गोलियां सोमवार की आधी रात को तड़तड़ा उठी।मुखबिर ने सूचना दिया कि शातिर बदमाश व 25 हजार रुपए का एक इनामी बदमाश रजला के पास आ रहा है।
सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच गई। एक बाइक आई तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
पुलिसकर्मी खुद को सुरक्षित करते हुए जवाबी कार्रवाई किए। जिसने बाइक सवार बदमाश को पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर गया। पुलिस टीम इसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंची। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम गोविंद कुमार निवासी बरौली थाना भलुअनी बताया।
उसने सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई 6 चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की।

--
LIKE, FOLLOW, Comment & SHARE this PAGE.
--








Fraud in ATM, Be-Aware  .Recorded CCTV footage. atm exchange fraud.--
25/11/2025

Fraud in ATM, Be-Aware .
Recorded CCTV footage.

atm exchange fraud.
--

इटियाथोक/गोंडा में दबंगों की खुली गुंडई! 😠दबंगो के द्वारा सरे आम जमीन पर कब्जा कर लिया गया इस जमीन पर बने पुश्तैनी  घर प...
23/11/2025

इटियाथोक/गोंडा में दबंगों की खुली गुंडई! 😠

दबंगो के द्वारा सरे आम जमीन पर कब्जा कर लिया गया इस जमीन पर बने पुश्तैनी घर पर भी ताला तोड़कर उसमें रखे सामान को भी अपने कब्जे में ले लिया पीड़ित के मना करने पर जान से मार डालने का प्रयास करते हुए धमकी दी गई यदि जमीन के आसपास दिखाई दोगे तो जान से मार डाले जाओगे।

पूरा मामला ग्राम पंचायत शिवगढ़ थाना खरगूपुर जुड़ा हुआ है जहां के रहने वाले मंगल पुत्र बदलू ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया जमीन को बैनामा लिया था खतौनी मेरे नाम है विपक्षी रामचंद्र ने कूट रचित तरीके से जमीन को अपना बताकर कब्जा कर लिया इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि विपक्षी रामचंद्र यहां के निवासी नहीं है ना ही उनकी जमीन पर कोई औचित्य बन रहा है हम लोगों ने इनको यहां कभी देखा भी नहीं है फर्जी तरीके से जमीन को कब्जा कर रहे हैं इस संबंध में ग्राम प्रधान रमेश से बात किया गया तो उन्होंने बताया विपक्षी दबंगई के बदौलत जमीन को कब्जा कर लिए हैं इनका कोई हक भी नहीं बन रहा है और ना ही यहां के वह निवासी है ।

इस मामले हल्का लेखपाल दानिश खान ने बताया कि हमने जमीन की कोई पैमाइश नहीं किया है मेरे द्वारा कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है यह लोग कैसे कब्ज़ा कर लिए हैं मुझे कोई जानकारी नहीं है|
विडंबना इस बात की है ग्रामीण के लोग विपक्षी को फ्रॉड बता रहे हैं व ग्राम प्रधान भी विपक्षी को फ्रॉड बता रहा है हल्का लेखपाल ने पैमाइश भी नहीं किया है जमीन को कैसे कब्ज़ा कर लिया यह जांच का विषय वस्तु है पीड़ित ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

📢 अब सवाल यह है—
जब खतौनी सही, ग्रामीण साक्षी, प्रधान का समर्थन, लेखपाल की स्पष्टता सब मौजूद हैं,
तो आखिर दबंगों का हौसला इतना बुलंद क्यों?

✊ पीड़ित को न्याय कब मिलेगा?

--
#इटियाथोक #गोंडा #जमीनकब्जा #दबंगई #फर्जीकब्जा #पुश्तैनीजमीन #पुश्तैनीघर #शिवगढ़ #थानाखरगूपुर #पीड़ितन्याय #ग्रामपंचायत #ग्रामप्रधान #ग्रामीणसमस्या #उत्तरप्रदेशसमाचार #जमीनविवाद #पीड़ितकीआवाज़ #न्यायकीमांग #दबंगविरोध #जमीनमामला #जनसमस्या #गोंडान्यूज़

23/11/2025

Railway obhs staf Danapur Division 💞Ucp news Report 🤍Ratnesh kumar💙

--

"खाने का असली मजा तब आता है, जब स्वाद में हो जादू! पेश है... चाट भंडार – जहां हर चटकारा बनता है खास!"चाट भंडार – स्वाद ऐ...
22/11/2025

"खाने का असली मजा तब आता है, जब स्वाद में हो जादू! पेश है... चाट भंडार – जहां हर चटकारा बनता है खास!"
चाट भंडार – स्वाद ऐसा, जो दिल जीत ले!"

"वो पुराने, फीके स्वाद से हो गए हैं परेशान? तो क्यों ना अपने खाने को बनाए चटपटा, मजेदार और यादगार?"
"चाट भंडार लाया है आपके लिए –

मसालेदार गोलगप्पे!
कुरकुरी आलू टिक्की!
स्वादिष्ट पापड़ी चाट!

"दोस्तों के साथ मस्ती करनी हो, या परिवार के साथ यादगार शाम | चाट भंडार है हर मौके का परफेक्ट साथी!"
"तो आइए, चाट भंडार पर, जहां हर निवाला है खुशियों का खजाना!"
"आज ही हमारे नजदीकी आउटलेट पर आएं और चखें स्वाद का जादू।
चाट भंडार – स्वाद ऐसा, जो दिल जीत ले!"

--
बुकिंग के लिए
संपर्क करें : 6361328105 , 9731288810
बसवेश्वरा चाट भंडार रामपुरे कॉलोनी बीदर |
--






निवाड़ी में स्टेकहोल्डर मीटिंग का आयोजन किया गया।https://ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1763785542निवाड़ी, 21 नवंब...
22/11/2025

निवाड़ी में स्टेकहोल्डर मीटिंग का आयोजन किया गया।
https://ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1763785542

निवाड़ी, 21 नवंबर।परमार्थ समाजसेवी संस्था द्वारा वॉश सहकार परियोजना के अंतर्गत आज जनपद सभागार, निवाड़ी में स्टेकहोल्डर मीटिंग का आयोजन किया गया।
बैठक में जल जीवन मिशन के सुचारू संचालन, संधारण एवं मॉनिटरिंग के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभाकर दिनेश मिश्रा (सहायक परियोजना अधिकारी, मनरेगा) और विष्णु शरण भार्गव (समाज कल्याण विभाग अधिकारी) उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, आजीविका संवर्धन, तथा ‘एक बगिया माँ के नाम’ योजना—के उद्देश्यों और समुदाय को मिलने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की।
स्टेकहोल्डर मीटिंग में यह बात प्रमुखता से सामने आई कि जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए गांव से जिला स्तर तक सभी विभागों और समुदाय के बीच मजबूत समन्वय की आवश्यकता है।
पाइपलाइन रख-रखाव, जल गुणवत्ता परीक्षण, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की सक्रिय भूमिका और समुदाय आधारित निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में जल सहेलियों, स्वयं सहायता समूहों की दीदियों, विभागीय कर्मचारियों, एवं वालंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभव तथा सुझाव साझा किए। प्रतिभागियों ने बताया कि गांवों में जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन योजना के स्थायी परिणामों के लिए प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और निरंतर जनभागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के अंत में यह सहमति बनी कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को जल जीवन मिशन से जोड़कर गांवों में जल, स्वच्छता और आजीविका के क्षेत्रों में अधिक टिकाऊ और सकारात्मक प्रभाव लाया जा सकता है।

--
LIKE, FOLLOW, Comment & SHARE this PAGE.
--
#निवाड़ी #ग्रामीणविकास #जलजीवनमिशन #स्टेकहोल्डरमीटिंग #परमार्थसमाजसेवीसंस्था #वॉशसहकारपरियोजना
#मनरेगा #सामाजिकसुरक्षायोजनाएं #अजीविकासंवर्धन #समाजकल्याणविभाग #ग्रामीणविकासविभाग
#एकबगियामांकेनाम #जलसहेलियां #स्वयंसहायतासमूह #जलगुणवत्तापरीक्षण #ग्रामीणभारत
#समुदायसशक्तिकरण #जनभागीदारी #जागरूकताअभियान #विकासयोजनाएं #पाइपलाइनरखरखाव
#समुदायआधारितनिगरानी #वॉशपरियोजना #जनपदनिवाड़ी #परियोजनासमन्वय #विकासकार्यक्रम
#स्वच्छतामिशन #सामुदायिकविकास #ग्रामविकास #सकारात्मकपरिवर्तन

प्रखर राष्ट्रवादी स्व विनय कुमार सिंह विन्नू की नौवीं पुण्यतिथि भावपूर्ण ढंग से मनाया गया https://ucpvoicenews.com/viewn...
18/11/2025

प्रखर राष्ट्रवादी स्व विनय कुमार सिंह विन्नू की नौवीं पुण्यतिथि भावपूर्ण ढंग से मनाया गया
https://ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1763468277
रिपोर्ट जयप्रकाश यादव, ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश |
डबवाली 18 नवम्बर ।

* विन्नू भईया का पूरा जीवन चौरीचौरा की जनता के लिए समर्पित रहा : टप्पु
गोरखपुर चौरीचौरा ।
अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज तथा प्रखर राष्ट्रवादी स्व विनय कुमार सिंह विन्नू की नौवीं पुण्यतिथि आज मंगलवार को शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज करमहा
सरदारनगर में पूर्व प्रधानाचार्य प्रद्युम्न द्विवेदी की उपस्थित में भावपूर्ण ढंग से मनाई गई ।
इस दौरान विन्नू सिंह के जीवन पर वृहद रुप से प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रद्युम्न द्विवेदी ने कहा कि स्व विनय कुमार सिंह विन्नू पूर्ण रुप से राष्ट्रवादी विचार धारा के धनी थे । वे जाति-पांति से ऊपर उठ कर चौरीचौरा की जनता की सेवा करते थे ।
वे जुल्म और अत्याचार के खिलाफ सदैव संघर्ष करते रहते थे । कार्यक्रम को बसपा के वरिष्ठ नेता तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व नेता ओम नारायण पांडेय ने कहा कि विनय कुमार सिंह विन्नू नेता नहीं चौरीचौरा की जनता के सेवक बन कर संघर्ष कर रहे थे ।
ऐसे व्यक्तित्व के धनी आज हमारे बीच नहीं हैं, यह चौरीचौरा की जनता का दुर्भाग्य है । हमें उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए टप्पु सिंह के साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहिए ।
कार्यक्रम को एडवोकेट सुभाष पासवान, धनंजय सिंह कौशिक, धनंजय सिंह, शत्रुजीत तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अवध नरायन जायसवाल सहित तमाम लोगों ने विनय कुमार सिंह विन्नू के पुण्यतिथि पर नमन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के आयोजक तथा विनय कुमार सिंह विन्नू के अनूज अजय कुमार सिंह टप्पु ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि विन्नू भईया ने जो मार्गदर्शन करके दिखाया है, उस पथ पर चलते हुए चौरीचौरा की जनता की सेवा सदैव करता रहूँगा, यही विन्नू भईया के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम का संचालन राज कुमार व्यास ने किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह टप्पू भैया के भतीजे प्रशांत सिंह, टप्पू भैया के कनिष्ठ पुत्र शिखर सिंह, डॉ. अशोक सिंह, प्राचार्य डा यूपी सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा गोरखपुर के वरिष्ठ महामंत्री राज कुमार सिंह, धनंजय सिंह, धनंजय सिंह कौशिक, रमा निवास पांडे, राम भजन सिंह , सम्पूर्णा नन्द पांडेय, रंजविजय सिंह, मदन कुमार मद्देशिया, सुभाष पासवान, भोला पासवान, संत पासवान, दुर्वास राजभर, पवन सिंह, प्रकाश चन्द नन्हे,विदेशी भारती, कमलेश दुबे, सर्वजीत सिंह, रामप्रकाश सिंह, पवन सिंह, विक्कू सिंह, राकेश राय, अवध राज सिंह , पूर्व बीडीसी धरम माली , ई समीर पाण्डेय,चन्द्रभान गिरी, गिरीजेश सिंह ( प्रधान संघ संरक्षक), विजय दुबे, सुभाष सिंह, जयप्रकाश सिंह, डॉ जय सिंह,नबी हसन,
मुराद आलम, राकेश राय अनूप सिंह, गिरीश पांडे, पप्पू सिंह, महेश जैसवाल,राकेश सिंह, संतोष भारती, मांधाता गौड़, चुन्नीलाल प्रधान, मनीष विश्वास, दिलीप मौर्य, मोहन भारती, मुन्ना भगत, सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

--

थाना कालांवाली पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में वांछित मुख्य तस्कर को किया गिरफ्तार*https://ucpvoicenews.com/viewnews...
18/11/2025

थाना कालांवाली पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में वांछित मुख्य तस्कर को किया गिरफ्तार*
https://ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1763460415
डबवाली 18 नवम्बर ।
डबवली पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार जारी ऑपरेशन ट्रैकडाऊन के तहत लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है ।
जिसके तहत कार्रवाई करते हुए थाना कालांवाली पुलिस ने 07.29 ग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में वांछित मुख्य तस्कर आरोपी जसविन्दर सिंह उर्फ जग्गू पुत्र बलबीर सिंह निवासी सुखचैन जिला सिरसा को मंडी कालांवाली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 10.10.2025 को उनकी टीम ने गदराना से आरोपी गुरतेज सिंह उर्फ गिक्का पुत्र करतार सिंह निवासी सुखचैन जिला सिरसा को 07.29 ग्राम हेरोइन चिट्टा व मोटरसाइकिल मार्का हीरो एचएफ डीलक्स सहित काबू कर अभियोग दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की थी ।

जो उन्होंने आरोपी गुरतेज सिंह उर्फ निक्का से की गई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए इस मामले के मुख्य तस्कर आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ जग्गू को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा ।

--

कैबिनेट मंत्री ने किया विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण रिपोर्ट : जयप्रकाश यादव, ब्यूरो हेड-उत्तर प्रदेश htt...
17/11/2025

कैबिनेट मंत्री ने किया विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

रिपोर्ट : जयप्रकाश यादव, ब्यूरो हेड-उत्तर प्रदेश
http://ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1763331885

गोरखपुर/चौरीचौरा।
विधानसभा 326 चौरीचौरा क्षेत्र स्थित ब्रहम्पुर ब्लाक के बगल में दिनांक 16 नवम्बर दिन रविवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री
उत्तरप्रदेश सरकार डाक्टर संजय कुमार निषाद ने विभिन्न गांवों की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा सभा को संबोधित भी किया
उन्होने कहा कि मेरे लिए बड़ा सौभाग्य है कि मेरा बेटा चौरीचौरा में आपकी सेवा में व्यस्त रहता है चौरीचौरा की जनता जानती है कि यहां से कोई समस्या जाती है तो मेरे दरवाजे से होकर दिल्ली तक जरुर जाती है उन्होंने यह भी कहा कि उन लोगो को सीधा जबाब है जो कहते हैं कि चौरीचौरा को क्या मिला जबाव मैं मैं बता दूं कि मेरे पास मत्स्य विभाग है और मैंने बिना किसी जातिय भेदभाव के मत्स्य विभाग की योजनाओं का सभी वर्गों को लाभ दिया है पिछली सरकारों ने वन डिस्ट्रीक्ट वन माफिया पर काम किया एनडीए सरकार ने वन डिस्ट्रीक्ट वन प्रोजेक्ट पर काम किया उक्त अवसर पर निषाद पार्टी की उपाध्यक्ष एवं डाक्टर संजय की पत्नि मालती निषाद,बेटे डाक्टर अमित निषाद,इंजीनियर प्रवीण निषाद,इंजीनियर सरवन निषाद,विधायक प्रतिनिधि राम दयागर निषाद,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सरदार नगर हरेन्द्र यादव,आशीष ,सुग्रीव निषाद,राजकुमार गुप्ता सभी मण्डल अध्यक्ष विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान ,विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें |

--

Address


Telephone

8748888100

Website

http://www.bidarchess.com/, http://www.universecitizenparty.com/, http://www.shatranj.top/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when यु.सी.पी न्युज बिदर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to यु.सी.पी न्युज बिदर:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share