18/11/2025
प्रखर राष्ट्रवादी स्व विनय कुमार सिंह विन्नू की नौवीं पुण्यतिथि भावपूर्ण ढंग से मनाया गया
https://ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1763468277
रिपोर्ट जयप्रकाश यादव, ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश |
डबवाली 18 नवम्बर ।
* विन्नू भईया का पूरा जीवन चौरीचौरा की जनता के लिए समर्पित रहा : टप्पु
गोरखपुर चौरीचौरा ।
अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज तथा प्रखर राष्ट्रवादी स्व विनय कुमार सिंह विन्नू की नौवीं पुण्यतिथि आज मंगलवार को शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज करमहा
सरदारनगर में पूर्व प्रधानाचार्य प्रद्युम्न द्विवेदी की उपस्थित में भावपूर्ण ढंग से मनाई गई ।
इस दौरान विन्नू सिंह के जीवन पर वृहद रुप से प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रद्युम्न द्विवेदी ने कहा कि स्व विनय कुमार सिंह विन्नू पूर्ण रुप से राष्ट्रवादी विचार धारा के धनी थे । वे जाति-पांति से ऊपर उठ कर चौरीचौरा की जनता की सेवा करते थे ।
वे जुल्म और अत्याचार के खिलाफ सदैव संघर्ष करते रहते थे । कार्यक्रम को बसपा के वरिष्ठ नेता तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व नेता ओम नारायण पांडेय ने कहा कि विनय कुमार सिंह विन्नू नेता नहीं चौरीचौरा की जनता के सेवक बन कर संघर्ष कर रहे थे ।
ऐसे व्यक्तित्व के धनी आज हमारे बीच नहीं हैं, यह चौरीचौरा की जनता का दुर्भाग्य है । हमें उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए टप्पु सिंह के साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहिए ।
कार्यक्रम को एडवोकेट सुभाष पासवान, धनंजय सिंह कौशिक, धनंजय सिंह, शत्रुजीत तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अवध नरायन जायसवाल सहित तमाम लोगों ने विनय कुमार सिंह विन्नू के पुण्यतिथि पर नमन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के आयोजक तथा विनय कुमार सिंह विन्नू के अनूज अजय कुमार सिंह टप्पु ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि विन्नू भईया ने जो मार्गदर्शन करके दिखाया है, उस पथ पर चलते हुए चौरीचौरा की जनता की सेवा सदैव करता रहूँगा, यही विन्नू भईया के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम का संचालन राज कुमार व्यास ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह टप्पू भैया के भतीजे प्रशांत सिंह, टप्पू भैया के कनिष्ठ पुत्र शिखर सिंह, डॉ. अशोक सिंह, प्राचार्य डा यूपी सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा गोरखपुर के वरिष्ठ महामंत्री राज कुमार सिंह, धनंजय सिंह, धनंजय सिंह कौशिक, रमा निवास पांडे, राम भजन सिंह , सम्पूर्णा नन्द पांडेय, रंजविजय सिंह, मदन कुमार मद्देशिया, सुभाष पासवान, भोला पासवान, संत पासवान, दुर्वास राजभर, पवन सिंह, प्रकाश चन्द नन्हे,विदेशी भारती, कमलेश दुबे, सर्वजीत सिंह, रामप्रकाश सिंह, पवन सिंह, विक्कू सिंह, राकेश राय, अवध राज सिंह , पूर्व बीडीसी धरम माली , ई समीर पाण्डेय,चन्द्रभान गिरी, गिरीजेश सिंह ( प्रधान संघ संरक्षक), विजय दुबे, सुभाष सिंह, जयप्रकाश सिंह, डॉ जय सिंह,नबी हसन,
मुराद आलम, राकेश राय अनूप सिंह, गिरीश पांडे, पप्पू सिंह, महेश जैसवाल,राकेश सिंह, संतोष भारती, मांधाता गौड़, चुन्नीलाल प्रधान, मनीष विश्वास, दिलीप मौर्य, मोहन भारती, मुन्ना भगत, सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
--