28/10/2023
क्रिकेट धमाका 💥
आप सभी को सूचित करते हुए प्रम हर्ष हो रहा है की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे गाँव हमारी जन्मभूमी
दूंकर , तहसील - बिदासर , जिला सुजानगढ़ में हमारे गाँव के भाई ्व_लक्ष्मण_भामू क़ी याद मे 7वीं रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है
और यह प्रतियोगिता पूरे सुजानगढ़ जिले क़ी प्रथम रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता होगी 🙏❤️🏆🏏
इस बार यह प्रतियोगिता 7 + 4 के आधार पर खेली जायेगी जिसमें 7 खिलाड़ी एक गाँव या वार्ड से खेल सकते हैं व 4 खिलाड़ी आप कहीं से भी अनुबंधित खिला सकते है या फिर 11 खिलाड़ी भी आप एक गाँव या वार्ड से खिला सकते हैं
इस प्रतियोगिता के मुख्य बिंदु -
यह प्रतियोगिता सुजानगढ़ जिले के सबसे बेहतरीन ग्राउंड ग्रीन ग्रास ग्राउंड शिव बाड़ी खेल मैदान पर खेली जायेगी
मात्र प्रथम 32 टीमों की ही एंट्री होगी
विजेता टीम को 71,000 रुपये व ट्रॉफी 🏆 दी जायेगी
उपविजेता टीम को 41,000 रुपये व ट्रॉफी दी जायेगी
मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये व ट्रॉफी दी जायेगी
प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज को 1100 रुपये व बेट 🏏 दिया जायेगा
प्रतियोगिता के बेस्ट गेंदबाज को 1100 रुपये व जूते 👟 दिये जाएंगे
इन सब के अलावा भी आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो निचे जो नंबर दिये है उसपे सम्पर्क करके आप जानकारी ले सकते है
इस प्रतियोगिता के समस्त मैचों का लाइव प्रसारण हमारे फेसबुक पेज व यू ट्यूब चैनल LIVE WITH KASIM पर किया जायेगा