16/10/2023
अस्सलामुअलैकुम
अल-हम्दु लिल्लाह अल्लाह के फ़ज़्ल-ओ-करम से सिलावट समाज का तीसरा सिलावट समाज इज्तिमाई शादी सम्मेलन आज तारीख़ 15 अक्टूबर 2023 बरोज इतवार, अपने कार-ए-खैर तक पहुंचा,
जिसके लिए सिलावट समाज संस्था बीदासर शादी सम्मेलन में अपनी भूमिका निभाने वाले हर उस शख्स का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करती है, जिसमें शुरू से लेकर आखीर तक तन-मन-धन से जिन्होंने अपना सहयोग दिया, जिसमें बाहर से आने वाली टीमों के प्रत्येक मेम्बर, बाहर से आने वाले बड़े जिम्मेदार, सरजमीं बीदासर के बाशिन्दे, हरदिल अजीज सिलावट समाज संस्था बीदासर के प्रत्येक आम व ख्वास मेम्बरान और विदेशों में रहने वाले हमारे वो भाई जिन्होंने अपनी दुआओं के जरिये या धनराशि से जो सहयोग दिया और हर वो सिलावट समाज का युवा बुजुर्ग आदमी व मां बहन जिन्होंने अपनी दुआओं में इस काम को याद रखा व इसकी कामयाबी के लिए अपना सौ फीसद दिया, फंड से या अपनी चलत-फिरत से, अपनी दुआओं से, अपनी मेहनत से, यहां तक कि अपने कीमती वक़्त में से थोड़ा सा वक़्त भी इस अज़ीम काम के लिए निकाला, जिन्होंने न चिलचिलाती धूप देखी...और न रातों के सुकून को तरजीह दी, और बिना क़दम रोके मुसलसल इसमें लगे रहे.... उन तमाम भाइयों, बुजुर्गों, बहनों व माओं का दिल की असीम गहराइयों से सिलावट समाज संस्था बीदासर बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करती है व आपकी ममनून है, के इस काम को पाया-ए-तकमील तक पहुंचाया,
व शादी के इस बन्धन में बंधने वाले हर उस दूल्हा व दुल्हन को मुबारकबाद पेश करती है व साथ ही उनके परिवार वालों का भी शुक्रिया अदा करती है कि जिन्होंने संस्था के क़वानीन का भरपूर तआवुन किया।
अल्लाह से दुआ करते हैं कि आगे भी आप हजरात हमें अपनी मुहब्बत से नवाज़ते रहेंगे, व यूंही कंधे से कंधा मिलाये हुए अपना सहयोग देते रहेंगे इंशाअल्लाह
मिनजानिब:-
सिलावट समाज संस्था बीदासर (चूरू) राजस्थान
रजि.क्रमांक COOP/2019/CHURU/101131