Yssc Bidasar

Yssc Bidasar सामाजिक कार्य

https://youtu.be/vlAY174x5Gg?si=IUHWwq6PH4hRH9_B
18/10/2023

https://youtu.be/vlAY174x5Gg?si=IUHWwq6PH4hRH9_B

#सिलावट बीदासर में सिलावट समाज का प्रदेश स्तरीय तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन आज*प्रदेशभर के 31 जोड....

16/10/2023

सिलावट समाज संस्था, बिदासर द्वारा 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित तीसरे प्रदेश स्तरीय इज्तिमाई शादी (सामुहिक) सम्मेलन के सफल आयोजन को अंजाम दिया गया जिस प्रकार संस्था ने व्यवस्था की हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा गया हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता की मेहनत सराहनीय रही इतना बड़ा आयोजन होने के बाद भी व्यवस्था में कहीं चूक ना हुई और सफल आयोजन रहा पूरी संस्था के जिम्मेदारों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं एवं बड़े बुजुर्गों, एंव बाहर से आये हमारे सिलावट समाज के जिम्मेदार, बुजुर्ग व युवा सहयोगी टीमें व इस सम्मेलन से जुड़े प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष हर एक का काम क़ाबिले तारीफ रहा, बड़ी खुशी हुई ऐसी व्यवस्था देख कर सभी का दिल से आभार है, हर छोटी से छोटी व्यवस्था सुचारू रूप से की गई व कहिं कोई कमी ना रहे उसका पूरा ध्यान रखा गया, मेरी गुज़ारिश है समाज हितार्थ हो रहे हर आयोजन को पूरे समाज का सहयोग ऐसे ही मिलता रहे। और हर वर्ष अधिक से अधिक संख्या में जोड़ों का रजिस्ट्रेशन करवायें और समाज हित में अपना सहयोग करते रहें। आख़िर में तमाम नवविवाहित जोड़ों को मुबारकबाद व मुस्तकबिल रौशन की दुआएँ ।

16/10/2023

अस्सलामुअलैकुम

अल-हम्दु लिल्लाह अल्लाह के फ़ज़्ल-ओ-करम से सिलावट समाज का तीसरा सिलावट समाज इज्तिमाई शादी सम्मेलन आज तारीख़ 15 अक्टूबर 2023 बरोज इतवार, अपने कार-ए-खैर तक पहुंचा,
जिसके लिए सिलावट समाज संस्था बीदासर शादी सम्मेलन में अपनी भूमिका निभाने वाले हर उस शख्स का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करती है, जिसमें शुरू से लेकर आखीर तक तन-मन-धन से जिन्होंने अपना सहयोग दिया, जिसमें बाहर से आने वाली टीमों के प्रत्येक मेम्बर, बाहर से आने वाले बड़े जिम्मेदार, सरजमीं बीदासर के बाशिन्दे, हरदिल अजीज सिलावट समाज संस्था बीदासर के प्रत्येक आम व ख्वास मेम्बरान और विदेशों में रहने वाले हमारे वो भाई जिन्होंने अपनी दुआओं के जरिये या धनराशि से जो सहयोग दिया और हर वो सिलावट समाज का युवा बुजुर्ग आदमी व मां बहन जिन्होंने अपनी दुआओं में इस काम को याद रखा व इसकी कामयाबी के लिए अपना सौ फीसद दिया, फंड से या अपनी चलत-फिरत से, अपनी दुआओं से, अपनी मेहनत से, यहां तक कि अपने कीमती वक़्त में से थोड़ा सा वक़्त भी इस अज़ीम काम के लिए निकाला, जिन्होंने न चिलचिलाती धूप देखी...और न रातों के सुकून को तरजीह दी, और बिना क़दम रोके मुसलसल इसमें लगे रहे.... उन तमाम भाइयों, बुजुर्गों, बहनों व माओं का दिल की असीम गहराइयों से सिलावट समाज संस्था बीदासर बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करती है व आपकी ममनून है, के इस काम को पाया-ए-तकमील तक पहुंचाया,
व शादी के इस बन्धन में बंधने वाले हर उस दूल्हा व दुल्हन को मुबारकबाद पेश करती है व साथ ही उनके परिवार वालों का भी शुक्रिया अदा करती है कि जिन्होंने संस्था के क़वानीन का भरपूर तआवुन किया।

अल्लाह से दुआ करते हैं कि आगे भी आप हजरात हमें अपनी मुहब्बत से नवाज़ते रहेंगे, व यूंही कंधे से कंधा मिलाये हुए अपना सहयोग देते रहेंगे इंशाअल्लाह

मिनजानिब:-
सिलावट समाज संस्था बीदासर (चूरू) राजस्थान
रजि.क्रमांक COOP/2019/CHURU/101131

05/10/2023

अस्सलामु अलैकुम
जैसा कि आप हज़रात को मालूम है कि सिलावट समाज का लगातार तीसरी बार सिलावट समाज इज्तिमाई शादी सम्मेलन सरजमीं बीदासर में 29 रबी-उल-अव्वल 1445 हिजरी बमुताबिक 15 अक्टूबर 2023 ईस्वी, बरोज इतवार को तमाम सिलावट समाज की सरपरस्ती में होने जा रहा है,

"अल्हम्दुलिल्लाह"वो हम सब के लिए निहायत ही खुशी और एक एजाज़ की बात है, की इतने बड़े अजीमुश्शान काम के लिए अल्लाह पाक ने हमें एक बार फिर से कुबूल किया है, तो इसी बाबत आप तमाम छोटे बड़े समाज के नौजवान व बुज़ुर्गवान से हमदर्दाना गुजारिश करता हूं, कि इस बा-बरकत काम में अपने जान-माल व क़ीमती वक़्त के साथ-साथ संस्था को अपने कीमती मशवरों से भी नवाज़े, ताकि संस्था के जानिब से किए जा रहे सम्मेलन के तरतीबवार काम को उरूज तक पहुंचते हुए आसमानों की बुलंदियों को छुए......

इंशाअल्लाह आप हज़रात का यूं ही तआवुन (सहयोग) रहा, और अल्लाह ने चाहा, तो वो वक़्त भी दूर नहीं, जब सिलावट समाज का बच्चा बच्चा क़ौम का रहबर होगा.... और क़ौम को नए रुख की तरफ मोड़ने की सलाहियत रखता होगा,

लिहाज़ा आप सभी से दिली गुज़ारिश करता हूं कि
आज तारीख़ 5 अक्टूबर 2023 बाद नमाज ईशा को सिलावट समाज भवन में संस्था ने बीदासर सिलावट को बुलावा देकर एक आम सभा रखी है, इस आम सभा मे सम्मेलन के -खास-ख़ास मोजो पर बात होगी ओर एक खास मोजू यह भी रहेगा कि सम्मेलन की "खिदमत लाइन" के एतबार से खिदमत देने वाली टीमो की रूप रेखा त्यार की जाएगी,
तो आप अपने मसरूफियत वक़्त को आगे पीछे करके आम सभा में शिरकत जरूर करे और सिलावट समाज 14 खेड़ों के अन्य शहरों में,जगहों के वासिंदे= जिम्मेदाररान, बुज़ुर्गवान, नोजवान खिदमतगुजार,आप अपनी टीमें बना कर संस्था के जिम्मेदारों से सम्म्मेलन में खिदमत देने के लिए राब्ता करें।

05/10/2023

Address

Bidasar
331501

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yssc Bidasar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category