23/12/2019
*न्यूज़ औरैया*
*औरैया शिक्षा विभाग के आदेश के बाद स्कूल नहीं किए जा रहे हैं बंद*
*विद्यालय संचालक की मनमानी कानून को ताक पर रखकर खोला जा रहा है विद्यालय*
*विद्यालय संचालक का कहना है कि मैं किसी आदेश को नहीं मानता मैं अपनी मर्जी से विद्यालय चला रहा हूं और जिसको भी आपत्ति है वह मेरे पास खुद चलकर आए चाहे वह डीएम हो चाहे बीएसए*
*जिलाधिकारी महोदय के आदेश की अवहेलना करता विद्यालय संचालक मामला एस डी पब्लिक स्कूल अनंतराम औरैया का*
*जिला शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टी घोषित करने के बावजूद भी एस डी पब्लिक स्कूल अनंतराम विद्यालय प्रतिदिन खोला जा रहा है जिसमें मासूम बच्चे नर्सरी से 8th के हुए सर्दी में विद्यालय जाने को मजबूर*
*यह छोटे-छोटे मासूम बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाने को मजबूर विद्यालय ना जाने वाली बच्चों पर की जाती है अवैध वसूली*
*कानून को ताक पर रखकर विद्यालय खोलने की वजह प्रशासन क्यों नहीं जान पा रहा है शिक्षा विभाग की मिलीभगत के कारण विद्यालय खोला जा रहा है या फिर विद्यालय संचालक की मनमानी*
*बच्चों के साथ अनहोनी होने पर इसका जिम्मेदार होगा कौन जिलाधिकारी महोदय इस पर
ध्यान दे*