Lofar Tv

Lofar Tv welcome to my page
Lofar Tv

Kl Rahul with athiya shetty in MahaKumbh 😘 Image Courtesy :- 📷 GROK ( Made with Ai)
25/01/2025

Kl Rahul with athiya shetty in MahaKumbh 😘

Image Courtesy :- 📷 GROK ( Made with Ai)

जम्मू-कश्मीर के 'हीरा' गेंदबाज़ उमर नजीर मीर के लिए आज मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में रोहित शर्मा को  3 रन पर आउट करना 'एक ...
25/01/2025

जम्मू-कश्मीर के 'हीरा' गेंदबाज़ उमर नजीर मीर के लिए आज मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में रोहित शर्मा को 3 रन पर आउट करना 'एक बड़ी सफलता' थी. लेकिन इस तेज गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद जश्न मनाने से परहेज किया.

नजीर ने मैच के बाद कहा, "उनको आउट करने के बाद मेरे मन में पहला विचार यह आया कि रोहित शर्मा का फैन होने के नाते मुझे जश्न नहीं मानना चाहिये. मुझे पता है कि वह बड़े खिलाड़ी है और मैंने उन्हें आउट किया. मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं."

। ।

संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म पद्मावत अपनी 7वीं वर्षगांठ के मौके पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है. प...
25/01/2025

संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म पद्मावत अपनी 7वीं वर्षगांठ के मौके पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है. पहले यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को फिर से रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. अब यह फिल्म 6 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बेहतरीन कलाकार हैं.

अपनी सशक्त सूफ़ी-प्रभावित आवाज़ के लिए जाने जाने वाले भावपूर्ण गायक कैलाश खेर, अपने बेटे कबीर खेर के साथ एक गहरा और स्ने...
25/01/2025

अपनी सशक्त सूफ़ी-प्रभावित आवाज़ के लिए जाने जाने वाले भावपूर्ण गायक कैलाश खेर, अपने बेटे कबीर खेर के साथ एक गहरा और स्नेही रिश्ता साझा करते हैं। वैश्विक संगीत आइकन होने के बावजूद, कैलाश यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका बेटा मजबूत मूल्यों, विनम्रता और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम के साथ बड़ा हो।

इन तीन चेहरों पर ही मीडिया ने सारा कुंभ खत्म कर दिया ,क्या तन की खूबसूरती ,आंखों की खूबसूरती एक उच्च शिक्षित व्यक्ति का ...
25/01/2025

इन तीन चेहरों पर ही मीडिया ने सारा कुंभ खत्म कर दिया ,क्या तन की खूबसूरती ,आंखों की खूबसूरती एक उच्च शिक्षित व्यक्ति का बाबा बनना क्या यही कुंभ की महत्ता!!!
यदि कुंभ आप यही खोज पाए तो फिर आपको अपने सनातनी होने पर दोबारा विचार करना चाहिए !!!
क्या कुंभ की यही महत्ता???
एक अध्यात्म के इतने बड़े समंदर से हमने चुना भी तो क्या , जो चीज हम हर चौराहे पर खोज सकते थे उसको खोजने के लिए हमने कुंभ को चुना !!!
12 साल के इस अवसर को हम यूं ही व्यर्थ गंवा रहे,मीडिया का दोष है लेकिन हम सबका भी उतना ही दोष क्योंकि हम इस अवसर को इतने तुच्छ चर्चा में गंवा दिया ,जहां अध्यात्म चर्चा हो सकती थी ,जहां धर्म की चर्चा हो सकती थी जहां सनातन धर्म की चर्चा हो सकती थी जय श्री राम 🚩🌹🚩 जय सनातन 🚩🌹🚩🙏

जवागल श्रीनाथ भारत के क्रिकेट इतिहास में अमिट नाम है. कभी इंजीनियरिंग करने के बाद अमेरिका में नौकरी करने के सपने देखने व...
24/01/2025

जवागल श्रीनाथ भारत के क्रिकेट इतिहास में अमिट नाम है. कभी इंजीनियरिंग करने के बाद अमेरिका में नौकरी करने के सपने देखने वाले इस जेंटलमैंन खिलाड़ी ने नहीं सोचा था कि वो क्रिकेट में आएगा और इतना नाम कमाएगा. श्रीनाथ की अपनी काबिलियत ही है कि 2002 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने 2003 का विश्व कप खेलने के लिए बुलाया. श्रीनाथ ने गांगुली की बात मानी और भारतीय टीम में शामिल हुए. श्रीनाथ ने अपने इस अंतिम विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके!

सन 1990 में भारतीय टीम इंलैंड के दौरे की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान जवागल श्रीनाथ को नेट्स में बॉलिंग करने के लिए भेजा गया. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी ने इस घटना को याद करते हुए बताया, "दिलीप वेंगसरकर बैटिंग कर रहे थे. बिशन सिंह बेदी ने श्रीनाथ को बॉल फेंकने के लिए कहा. मैंने भारत में पहली बार इतनी तेज गेंद फेंकते हुए किसी को देखा. श्रीनाथ ने बाउंसर बॉल फेंकी और वो वेंगसरकर के बल्ले पर लगी और उनका बैट हाथ से छूट गया. इस बॉल का सामना करते हुए दिलीप वेंगसरकर चौंक गए थे, क्योंकि वो अभी नेट प्रैक्टिस पर पहुंचे ही थे कि उन्हें इस तरह की खरतनाक बॉल का सामना करना पड़ा!

सुब्रतो बनर्जी के मुताबिक, दिलीप वेंगसरकर इस के लिए ठीक से तैयार नहीं थे,इस पर वेंगसरकर ने श्रीनाथ से आग्रह करते हुए कहा, 'भाई बाउंसर मत डाल, बाउंसर के अलावा कुछ भी चलेगा.' श्रीनाथ ने इसके बाद सीधी यॉर्कर डाली, बॉल उनके पैर की उंगली पर गिरी और उनको चोट लग गई । श्रीनाथ असल मायने में भारतीय टीम के पहले स्पीड स्टार थे , श्रीनाथ ने 1997 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बोलिंग करते हुए 157 की।स्पीड से बॉल फेकी जो किसी भी भारतीय द्वारा फेकी गई। सबसे तेज बॉल का रिकॉर्ड है।

1999 में श्रीनाथ ने सबको हैरान कर दिया. "वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में श्रीनाथ स्पीड के मामले में केवल पाकिस्तान के शोएब अख्तर से पीछे और साउथ अफ्रिका के एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा से आगे थे." इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जवागल श्रीनाथ ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट झटके. वर्तमान में श्रीनाथ मैच रेफरी के रूप में क्रिकेट से जुड़े है, भारतीय तेज गेंदबाजी के सिरमौर श्रीनाथ के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताए!

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स का कप्तान बनाया गया है. सोमवार को टीम के मालिक संजीव...
24/01/2025

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स का कप्तान बनाया गया है. सोमवार को टीम के मालिक संजीव गोयनका ने इसका एलान किया है.

। ।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम घोषित, टेलीग्राम पर देखें: https://t.me/+-p7HZt5mPVY0ODBl
24/01/2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम घोषित, टेलीग्राम पर देखें: https://t.me/+-p7HZt5mPVY0ODBl

24/01/2025
Celebrating my 1st year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
24/01/2025

Celebrating my 1st year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

हिम्मत नहीं हारना चाहिए।।
05/11/2024

हिम्मत नहीं हारना चाहिए।।

Address

Gopiyapur Kalabojh Kudarkot Bidhuna Auraiya
Bidhuna
206249

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lofar Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share