Patna Live News

Patna Live News बेधड़क बेलाग बेबाक़
Follow For Latest News Updates From Bihar Round the clock 24×7 365 days

आइए एक  #मां को उनके  #गुमशुदा  #बेटे से मिलाए कौस्तुभ गौतम (18 साल) ....26 जून की रात से अपने घर गौतम नगर, हरख, वार्ड-1...
01/07/2025

आइए एक #मां को उनके #गुमशुदा #बेटे से मिलाए

कौस्तुभ गौतम (18 साल) ....26 जून की रात से अपने घर
गौतम नगर, हरख, वार्ड-12, नियर DCC पेट्रोल पंप, बेगूसराय
से लापता है। संपर्क – 7003405744, 7903521049

Exclusive| आपदा में भी अवसर! गजब खेला कर दिए DM साहब! ब्लैक लिस्ट करे हो हुजूर की....डेस्क। बिहार में लगभग हर साल की तरह...
08/06/2025

Exclusive| आपदा में भी अवसर! गजब खेला कर दिए DM साहब! ब्लैक लिस्ट करे हो हुजूर की....

डेस्क। बिहार में लगभग हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ की त्रासदी के दस्तक देने की संभावनाएं दिख रही है। मानसूम आने को है। बारिश के कारण नदियां उफ़ानए गी और ज़िलों में हाहाकार मचाए गी। लेकिन बिहार में बाढ़ की विभीषिका रूपी आपदा में भी अवसर तलाशने का खेल बदस्तूर जारी रहेगा। इसकी बानगी अक्सर सूबे में दिखाई देती रहती है। कुछ ऐसा ही हुआ है भागलपुर जिले में जहां विगत वर्ष 2024 में भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच वितरण खातिर जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा 30,000 पॉलिथिन शीट्स आपूर्ति खातिर निविदा संख्या 02/2024 जारी की गई। इसके लिए सहरसा की आर डी इंटरप्रेन्यूर नामक एजेंसी को चयनित किया गया। यहां तक तो सब ठीक रहा है।

पर हद तो देखिए बाढ़ आपदा के दौरान महज 8800 पॉलिथिन शीट्स आपूर्ति की गई और 55 लाख 81 हजार 900 रुपए का पेमेंट भी हासिल कर लिया गया निविदा शर्तों के अनुरूप। नदियों का जलस्तर सामान्य हो गया पीड़ितों से जैसे तैसे हालत में बाढ़ की त्रासदी झेल ली पर बाढ़ त्रासदी के 7 माह बाद भी कुल तीस हजार पॉलिथिन शीट्स आपूर्ति होनी थी में से 21,200 पॉलिथिन शीट्स की आपूर्ति चयनित एजेंसी द्वारा नहीं किया गया। जबकि इस दौरान के बाकि बचे पॉलिथिन शीट्स आपूर्ति खातिर जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा एजेंसी से पत्राचार कर आपूर्ति करने को कहा गया.

22 मई को ब्लैक लिस्ट

लेकिन आर डी इंटरप्रेन्यूर न तो आपूर्ति की ना ही आपूर्ति किए जाने संबंधी कोई सूचना दी गई। उलटा पत्रांकों के जवाब में गंभीर आरोप चस्पा किए गए। अतः 22 मई 2025 भागलपुर जिलाधिकारी द्वारा सकारण आदेश जारी कर जमानत राशि 50,000 रुपए को जब्त करते हुए आर डी इंटरप्रेन्यूर, सहरसा को काली सूची में दर्ज करने का आदेश निर्गत कर दिया गया।

आखिर मेहरबानी क्यों?

भागलपुर जिले के बाढ़ पीड़ितों को भले ही आपदा के समय
पॉलिथिन शीट्स समय पर उपलब्ध न हुए पर आपूर्ति नहीं करने वाली एजेंसी पर गजब की मेहरबानी दिखाई गई और महज एक पखवारे के अन्दर ही 5 जून 2025 को डीएम के आदेश पर महज चेतावनी देकर बजाप्ता काली सूची से बाहर कर दिया गया। वो भी तब जब उसने अपने जवाब के दौरान बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि "विशेष सेवा संभव था" जिसको स्वयं भागलपुर जिला आपदा शाखा द्वारा सकारण आदेश में भी उल्लेखित किया गया है। अब सवाल उठता है आखिर क्यों सहरसा की इस चयनित एजेंसी पर आनन फानन में इतनी मेहरबानी जिलाधिकारी द्वारा की गई?
प्रश्न बड़ा है मौन खड़ा है?

बिहार मीडिया के आयरन मैन स्व- पारसनाथ तिवारी की पुण्यतिथि पर छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण, राजनेताओं ...
07/12/2024

बिहार मीडिया के आयरन मैन स्व- पारसनाथ तिवारी की पुण्यतिथि पर छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण, राजनेताओं तथा समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार तथा पत्रकारिता जगत के लौह स्तंभ स्व- पारसनाथ तिवारी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि,पाठ्य सामग्रियों का वितरण

Patna Live News डेस्क। बिहार पत्रकारिता जगत के लौह पुरूष कहे जाने वाले अमृतवर्षा हिन्दी दैनिक के संस्थापक संपादक स्व. पारसनाथ तिवारी ‘बाबा’ की सप्तम पुण्यतिथि पर पत्रकारिता जगत ने उनको याद किया। पटना स्थित दैनिक के कार्यालय में इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकारों समाजसेवियों तथा राजनीतिज्ञों ने ने निर्भीक पत्रकारिता के क्षेत्र में पारसनाथ तिवारी के उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की।इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया। विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत वैसे छात्र छात्राएं जिनके पास पाठ्य सामग्रियों हेतु यथोचित संसाधन उपलब्ध नहीं थे। वैसे बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल तथा अन्य पठनीय सामग्रियों का वितरण किया गया।
इस मौके पर स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी के पुत्र तथा अमृतवर्षा मीडिया समूह के संपादक बन बिहारी ने कहा कि स्व. पारसनाथ तिवारी बिहार में निर्भीक पत्रकारिता के आधारस्तंभ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। वही इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों तथा समाजसेवियो ने कहा कि स्व- श्री पारसनाथ तिवारी आज के दौर के पत्रकारों के लिए एक उच्च आदर्श हैं।इस मौके पर बिहार के जाने माने पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की तथा उन्हें याद किया।इसमौके पर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकारों समेत राजनीतिक सामाजिक हस्तियां मौजूद थे। इस मौके पर स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी की पुत्र वधू चंचल ने छात्र-छात्राओं के बीच बेहतरीन अध्ययन के संकल्प के साथ पाठ्यक्रम सामग्रियों का वितरण किया।

BiG News|  पटना के मनेर नगर परिषद के डिप्टी चेयरमैन की शराब पार्टी की तस्वीरें वायरल,मचा हड़कंप              #शराबबंदी
12/11/2024

BiG News| पटना के मनेर नगर परिषद के डिप्टी चेयरमैन की शराब पार्टी की तस्वीरें वायरल,मचा हड़कंप

#शराबबंदी

12/11/2024

| बेलागंज की जंग बदला रहा रंग | सुरेंद्र यादव का उखड़ जाएगा अंगदी पांव? आखिर क्यों जानिए

11/11/2024

|बेलागंज की जंग,बदल रहा रंग! 34 साल से सुरेंद्र यादव का अपराजेय किला होगा ध्वस्त! प्रचार समाप्त

Bihar News| महिला सिपाही ने पुलिस लाइन बैरक में फांसी लगाकर की खुदकुशी! मचा हड़कंप       #गया      ***de    #खुदकुशी    ...
11/11/2024

Bihar News| महिला सिपाही ने पुलिस लाइन बैरक में फांसी लगाकर की खुदकुशी! मचा हड़कंप

#गया
***de #खुदकुशी

Patna Live News डेस्क। बिहार के गया के रामपुर थानाक्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में सोमवार की सुबह एक महिला सिपाही अपने बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला सिपाही विभा कुमारी हैं। जिनकी तैनाती गया पुलिस केंद्र में थी। घटना के बाद पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया है। सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी को दी गई। मौके पर गया एसएसपी आशीष भारती अपने दल बल के साथ पहुंचे। जांच के लिए FSL की टीम बुलाई गई। जो घटनास्थल से नमूना कलेक्ट कर रही है। पूरे मामले की पुलिस की टीम समेत वरीय अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं।
वही, इस घटन के बाबत एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए एफएसएल और तकनीकी टीम को बुलाया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा सके। टीम फॉरेंसिक जांच में जुटी है। जिससे विभा कुमारी की आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट किया जा सके। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।मृतका के कमरे से अबतक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। जिससे जांच में मदद मिल सके। इस मामले में रामपुर थाना द्वारा केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। महिला सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Bihar News| गोपालगंज में दिनदहाड़े युवक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में इलाजरत             Patna Liv...
11/11/2024

Bihar News| गोपालगंज में दिनदहाड़े युवक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में इलाजरत




Patna Live News डेस्क। बिहार के गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को घेर कर गोली मार दी और हथियार लहराते फरार हो गए। घटना के बाद मची अफरातफरी के बीच घायल युवक को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां इलाज कर रहे डाक्टरों द्वारा युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी के मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Patna Crime|पटना में अपराधियों ने चाकुओं से वार कर व्यापारी  से लुटा 6 लाख कैश,पुलिस जांच में जुटी        #पटना        P...
11/11/2024

Patna Crime|पटना में अपराधियों ने चाकुओं से वार कर व्यापारी से लुटा 6 लाख कैश,पुलिस जांच में जुटी

#पटना


Patna Live News डेस्क। पटना में सुरक्षा के पुलिस के तमाम दावों के उलट अपराधियों द्वारा लगातार अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम 4 की सख्या में रहे हथियार और चाकुओं से लैस अपराधियों ने गौरीचक थाना क्षेत्र में जनकपुर मोड पर वाहन से फलमंडी फल खरीदने जा रहे एक व्यापारी को जबरिया रुकवाया कर चाकुओं का वार कर 6 लाख रुपए रुपए लुट लिए गए। घटना के बाद घायल व्यापारी ने थाने में पहुच कर मामला दर्ज कराने खातिर लिखित आवेदन दिया और मामला दर्ज कराया है।

11/11/2024

| लटक के आते है..लटक के जाएंगे...अब तो आदत पड़ गया है। छठ पूजा खत्म लौट रहे बिहारियों का छलका दर्द!

#रेलयात्रा

10/11/2024

| डिप्टी कलेक्टर से एकतरफा #इश्क में पगलाए #इंस्पेक्टर ने भेजा आपत्तिजनक मैसेज .."आपका शरीर तो"... केस दर्ज


#इश्क #इंस्पेक्टर

10/11/2024

| नृशंस हत्या से दहला #नवादा बोरे बन्द कर बाइक पर रखकर जिंदा फूंका,पुलिस और FSL की टीम मौके पर


#जलाया #जिंदा

Address

Patna New City
Bihār

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patna Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Patna Live News:

Share