19/02/2025
कोचस के लिए बड़ी खुशखबरी! 🚧🚦
कोचस चौक पर लगने वाले लगातार जाम से जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए,बिहार के विकास पुरुष, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से NH 319 पर बाईपास निर्माण कराने का आग्रह किया गया था।
यह हम सभी के लिए गर्व और हर्ष की बात है कि मुख्यमंत्री जी ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और कोचस वासियों को एक बड़ी सौगात दी है! अब जल्द ही बाईपास निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को जाम से राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
इस बाईपास के बन जाने से न केवल क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के बनारस, कानपुर और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए भी यात्रा आसान और सुगम हो जाएगी।
मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और कोचस की जनता को इस महत्वपूर्ण विकास कार्य की हार्दिक बधाई देता हूँ!
#कोचस_बाईपास