JDU I T Cell Champanagar Bhagalpur

JDU I T Cell Champanagar Bhagalpur जिला जनता दल (यूनाइटेड)

धन्यवाद बिहार!बिहार विधानसभा चुनाव–2025 में राज्यवासियों ने भारी बहुमत देकर एनडीए पर अपार विश्वास जताया है।यह जनादेश NDA...
14/11/2025

धन्यवाद बिहार!

बिहार विधानसभा चुनाव–2025 में राज्यवासियों ने भारी बहुमत देकर एनडीए पर अपार विश्वास जताया है।

यह जनादेश NDA के संकल्प और प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

बिहार के सभी मतदाताओं को हृदय से आभार।


04/08/2025
कर्पूरगौरं करुणावतारं, संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।सदा वसन्तं हृदयारविन्दे, भवं भवानीसहितं नमामि॥पवित्र श्रावण माह के पावन...
04/08/2025

कर्पूरगौरं करुणावतारं, संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा वसन्तं हृदयारविन्दे, भवं भवानीसहितं नमामि॥

पवित्र श्रावण माह के पावन चतुर्थ सोमवार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

महादेवी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, मेरी यही कामना है।

हर हर महादेव! 🙏🏻

बिहार को अंधकार युग से बाहर निकाल कर विकास के उजाले से जोड़ने के लिए आज राज्य की जनता कह रही है 'धन्यवाद नीतीश सरकार'    ...
27/05/2025

बिहार को अंधकार युग से बाहर निकाल कर विकास के उजाले से जोड़ने के लिए आज राज्य की जनता कह रही है 'धन्यवाद नीतीश सरकार'


24/05/2025

नाथनगर सिल्क सिटी चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा भागलपुर में 'हर घर नल का जल' योजना के अधूरे कार्यों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखकर उनका ध्यान आकर्षिट किया गया।

हम सरकार से निवेदन करते हैं कि इस महत्वाकांक्षी योजना को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि भागलपुर वासियों को शुद्ध पेय जल की सुविधा जल्द से जल्द मिल सके।

अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मीडिया के सभी साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
03/05/2025

अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मीडिया के सभी साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

01/04/2025

मखाना बोर्ड का गठन होने से मिथिला के सुपरफूड की वैश्विक बाजारों में पहुंच बढ़ेगी और उत्पादकों एवं निर्यातकों के लिए नए अवसर पैदा होंगे। #मखाना जल्द ही मिथिला और बिहार के युवाओं के साथ-साथ आनेवाली पीढ़ियों के लिए उद्यमिता और रोजगार का एक स्थायी साधन बनेगा।

पढ़ें, आज 'दैनिक जागरण' में प्रकाशित मेरा आलेख 👇

Nitish Kumar Janata Dal (United) Dainik Jagran

Address

Tilkamanjhi/Champanagar Road
Bihār
812004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JDU I T Cell Champanagar Bhagalpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share