Human Tips and Tricks

Human Tips and Tricks follow for daily unique all videos
(2)

ऊंट के आँसू की सिर्फ़ एक बूंद – 26 ज़_ह_री_ले साँपों का इलाज!क्या कुदरत का ये सबसे रहस्यमयी अमृत है?
13/07/2025

ऊंट के आँसू की सिर्फ़ एक बूंद – 26 ज़_ह_री_ले साँपों का इलाज!
क्या कुदरत का ये सबसे रहस्यमयी अमृत है?

मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित राजकुमारी बाई की कोठी का एक सदी से पहले का व वर्तमान दृश्यऐसे ही रहस्य में बातें जानने के...
11/07/2025

मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित राजकुमारी बाई की कोठी का एक सदी से पहले का व वर्तमान दृश्य
ऐसे ही रहस्य में बातें जानने के लिए पेज को फॉलो करें

वैज्ञानिकों का दावा है कि ऊँट के आँसू की एक बूँद में इतनी शक्ति होती है कि वह 26 अलग-अलग तरह के सांपों के ज़हर को बेअसर ...
10/07/2025

वैज्ञानिकों का दावा है कि ऊँट के आँसू की एक बूँद में इतनी शक्ति होती है कि वह 26 अलग-अलग तरह के सांपों के ज़हर को बेअसर कर सकती है!

सोचिए…
जिस जानवर को हम रेगिस्तान का 'गधा' समझते थे, उसी के आँसू में ज़हर को हराने की ताकत छुपी है।

🔬 बीकानेर के नेशनल कैमेल रिसर्च सेंटर (NRCC) और दुबई के वैज्ञानिकों की रिसर्च में यह सामने आया है कि ऊँट के आँसू में पाए जाने वाले प्रोटीन और एंटीबॉडीज़ कई ज़हरों को सीधे निष्क्रिय कर सकते हैं।

👉 आने वाले समय में इससे सस्ता और असरदार एंटी-वेनम बन सकता है, जो गाँवों में लाखों जानें बचा सकता है। और हां ऐसे जानकारी के लिए मेरे पेज को फॉलो करें।

क्या आप जानते हैं।
09/07/2025

क्या आप जानते हैं।

घर और ज़मीन 100 साल से ज़्यादा एक मालिक बरदाश्त नहीं करते…ये अपना मालिक बदलती ही हैया यूँ कहिए आप घर नही बदलते,,घर बदलता...
09/07/2025

घर और ज़मीन 100 साल से ज़्यादा एक मालिक बरदाश्त नहीं करते…ये अपना मालिक बदलती ही है
या यूँ कहिए
आप घर नही बदलते,,घर बदलता है,,अपने मालिक,,
----
ये मकान देखिए,,जब ये बन रहा होगा,तब इसके मालिक और उसके परिवार ने कितनी प्लानिंग की होगी,,किचन इधर बनेगा,,बाथरुम की साइज ये होना चाहिए,, ड्राइंग रूम में ये सोफा अच्छा लगेगा,,ऐसे कितने ही सुझाव ,कितने ही प्लान किए होंगे,,
मकान में जब रहने आए होंगे,,तब उनके चेचरे दमक रहे होंगे,,गर्व से मेहमानों को दिखाया भी होगा,,मेहमान ने प्रशंसा भी की होगी,,
कुछ वर्षों बाद इसके मालिक बदल गए होगें,,
कोई और रहने आए होंगे,फिर कोई और,,
अब ये खंडहर है,,बंद है,,किसी की नए मालिक की तलाश में ,,कहते है
कोई भी जमीन 100 साल से ज्यादा किसी एक के पास नही रहती,,वह मालिक बदलती है,,।
आप इस भ्रम में मत रहिए कि घर जमीन के आप मालिक है,घर जमीन खुद बदलती है अपने मालिक,,

इसलिए आप अपने भगवान को ना भूले एक दिन भगवान के यहां जाना होगा वहां मुंह दिखाना होगा भगवान की चाही जिंदगी गुजारे ।
दुनिया के 100 दिनों से अच्छा आपका 10 दिन भी उस परमपिता की चाही जिंदगी आपको स्वर्ग दे सकती हैं
Human tips

ये बात 1965 के दौर की है, जब सभी पंद्रह सोलह साल के बच्चे स्कूल या खेलने में व्यस्त थे, उन्ही बच्चो में एक रॉबिन ली ग्रा...
08/07/2025

ये बात 1965 के दौर की है, जब सभी पंद्रह सोलह साल के बच्चे स्कूल या खेलने में व्यस्त थे, उन्ही बच्चो में एक रॉबिन ली ग्राहम नाम का एक लड़का एक अनोखे साहसिक कार्य की तैयारी कर रहा था। केवल एक सपने और 24 फुट की छोटी नौका के साथ, उसकी नाव का नाम था 'Dove' रॉबिन ने लॉन्ग बीच, कैलिफोर्निया से अकेले विश्व भ्रमण करने का फैसला किया।

उसके इस फैसले का कई लोगों ने मजाक उड़ाया, कई लोगो ने कहा देखना यह एक सप्ताह के भीतर लौट आएगा। लेकिन रॉबिन आम लड़का नहीं था। वह खुले आसमान के नीचे, समुद्र के रोमांच और अपने तरीके से दुनिया की खोज करना चाहता।

रॉबिन ने 33,000 समुद्री मील से अधिक की यात्रा की, विशाल और अप्रत्याशित समुद्रों को पार किया। उसने डरबन, दक्षिण अफ्रीका के पास एक भयंकर तूफान का सामना किया, जहां 140 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं और विशाल लहरों ने उसकी नाज़ुक और छोटी सी नाव को लगभग निगल ही लिया था।

उसने समुंद्र के भयानक अकेलापन का सामना किया ऐसा अकेलापन जो किसी भी समुद्री गहराई से ज़्यादा गहरा था,उसने बिना किसी इंसान को देखे कई दिन बिताए बिताए, उसके पास खान भी कम मात्रा में था।

शारीरिक, भावनात्मक या आध्यात्मिक वो हर तरह की चुनौती को पार करते हुए आगे बढ़ता रहा वो अपने सफर के रोमांच को डायरी में नोट करता रहा।रॉबिन की यात्रा ने लाखों लोगों की कल्पना को मोहित कर लिया, खासकर जब नेशनल जियोग्राफिक ने उसकी साहसिक यात्रा के अपडेट प्रकाशित करने शुरू किए। 1970 में जब वह घर लौटा तो उसकी उम्र 21 साल हो चुकी थी, अपना सफर शुरू करने से पहले वाला नाज़ुक बच्चा अब युवा साहस का वैश्विक प्रतीक बन चुका था।

उसकी आत्मकथा Dove और उसी नाम बनी फिल्म ने उसके साहस को अमर कर दिया लोगो को यह यकीन दिलाया की अगर ठान लिया जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

💔 4000 साल पुराना ममत्व — जो वक्त को भी हरा गया
07/07/2025

💔 4000 साल पुराना ममत्व — जो वक्त को भी हरा गया

जो दिख रहा हूँ, वो मेरा चुनाव है…पर जो तुम देख रहे हो, वो तुम्हारी मानसिकता है।“हाँ, पहना है थोड़ा अलग… पर नजरें तुम्हार...
07/07/2025

जो दिख रहा हूँ, वो मेरा चुनाव है…
पर जो तुम देख रहे हो, वो तुम्हारी मानसिकता है।
“हाँ, पहना है थोड़ा अलग… पर नजरें तुम्हारी गंदी हैं, कपड़े नहीं।
समाज को हमेशा औरत की आज़ादी से दिक्कत रही है — कभी हँसी से, कभी चलने से, कभी पहनावे से…
पर अब न मैं रुकूंगी, न झुकूंगी। कपड़े शरीर ढँकते हैं, सोच नहीं… और मेरी सोच अब तुम्हारे दायरे में नहीं आती।”


Export✅
07/07/2025

Export✅

रातरानी एक खुशबूदार फूलों वाला पौधा हैं। कभी-कभी पौधे की ठीक से देखभाल न करने पर इसमें फूल आना कम हो जाते हैं या फिर बंद...
06/07/2025

रातरानी एक खुशबूदार फूलों वाला पौधा हैं। कभी-कभी पौधे की ठीक से देखभाल न करने पर इसमें फूल आना कम हो जाते हैं या फिर बंद हो जाते हैं। अगर पौधे में फूल नहीं आ रहे या बहुत कम आ रहें हैं, तो यह 3 काम तुरंत करें :-

1. अगर रातरानी के फूल नहीं खिल रहे हैं, तो
पौधे में फूल नहीं आने का सबसे बड़ा कारण पोटैशियम की कमी हो सकती है। इसे पूरा करने के लिए सबसे बेस्ट ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र है – केले का छिलका।
सबसे पहले 4-5 केले के छिलकों को छांव में सुखा लें, फिर उन्हें बारीक पीस लें। फिर मिट्टी की गुड़ाई करके 2 से 3 चम्मच इस पाउडर को पौधे की मिट्टी में डालें।
या फिर आप इसका लिक्विड फर्टिलाइज़र भी बना सकते हैं – 2-3 केले के छिलके और 4-5 प्याज के छिलके को बारीक काटकर 1 लीटर पानी में डालें और 3-4 दिन तक डीकंपोस्ट होने दें।इसके बाद इसे छान लें और उसमें 2 लीटर और पानी मिलाएं। अब इस घोल में से 150-200 ml अपने पौधे में डालें। इस फर्टिलाइज़र को हर 15-20 दिन में जरूर डालें।

2. पौधे की ग्रोथ और फूलों की मात्रा बढ़ाने के लिए उसे ऐसे स्थान पर रखें, जहां इसे रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप मिल सके। पौधे को पानी तभी दें जब मिट्टी ऊपर से एक-दो इंच तक सूखी नजर आए।
साथ ही, हर 1-2 महीने में मिट्टी में एक-दो मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद मिलाएं।

3. फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए जब रातरानी के फूल सूख जाएं, तो तुरंत ही उनकी टिप्स को काटकर हटा दें।इससे पौधा घना बनता है और उसमें नई कलियां ज्यादा मात्रा में निकलती हैं।

#रातरानी

06/07/2025

ये बंदा छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। जो की माइकल जैक्सन से भी बढ़िया डांस करता है जिस डांस को करने के लिए माइकल जैक्सन लाखों रूपये का चार्ज करते थे। उसे डांस को या फ्री में करता है।

बिहार के बक्सर जिले में दूल्हे को अपनी ही बारात में नाचना महंगा पर गया। उसके अजीब डांस को देखकर दुल्हन काफी डर गए और उसन...
03/07/2025

बिहार के बक्सर जिले में दूल्हे को अपनी ही बारात में नाचना महंगा पर गया। उसके अजीब डांस को देखकर दुल्हन काफी डर गए और उसने घर से भागने में अपनी भलाई समझी। दूसरी तरफ दूल्हा किसी के रोकने पर भी रुकने का नाम नहीं ले रहा था और काफी अजीब तरीके से डांस कर रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Address

Saran
Bihār

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Human Tips and Tricks posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share