06/11/2025
🗳️ बिहार चुनाव में वोट चोरी का बड़ा खुलासा!
आज बिहार में मतदान जारी है, लेकिन इसके साथ ही वोटिंग में भारी हेरफेर के सबूत भी सामने आ रहे हैं।
यह वीडियो दरभंगा विधानसभा क्षेत्र-83 का है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह वोट की चोरी खुलेआम की जा रही है।
👉 कहीं मकान की संख्या 0 बताई गई है,
👉 तो कहीं एक ही घर में 100 से ज़्यादा लोगों को वोटर लिस्ट में दिखा दिया गया है, वो भी अलग-अलग धर्म के नामों में!
इतनी गड़बड़ियों के बावजूद चुनाव आयोग अब तक चुप क्यों है?
क्या आयोग अपने ही डेटा की जांच से डर रहा है या किसी दबाव में काम कर रहा है?
वीडियो में वोट चोरी के साफ़-साफ़ सबूत मौजूद हैं।
अभी तक सिर्फ 2 बूथों की अनियमितताएँ उजागर हुई हैं,
जबकि जांच टीम ने कहा है कि वे बाकी 352 बूथों की भी पड़ताल कर रहे हैं और जल्द ही और साक्ष्य जनता के सामने रखेंगे।
नोट: वोट चोरी को समझने के लिए वीडियो को पूरा देखें।
हमसे जुड़ने के लिए AatmNirbhar Bihar पेज को लाइक और फॉलो जरूर करें।