AatmNirbhar Bihar

AatmNirbhar Bihar आत्मनिर्भर बिहार न्यूज चैनल, देश दुनिया की हर खबर 24*7 आपके पास।

जय हिंद जय भारत।

10/11/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज: लाल किला मेट्रो के पास धमाका! 🚨

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके में 8 लोगों की मौत और कई घायल!
राहत और बचाव कार्य जारी है, मौके पर पुलिस व एनडीआरएफ की टीमें तैनात।

मौके से हाई-इंटेंसिटी एक्सप्लोसिव मिलने की खबर, जांच एजेंसियां सक्रिय।
लोग पूछ रहे हैं — आखिर कौन है इस धमाके के पीछे?
क्या मौजूदा सरकार इस घटना की जिम्मेदारी लेगी?

10/11/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज 🚨

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जोरदार धमाका,
अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि, कई घायल 😢

मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची,
इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
धमाके के कारणों की जांच जारी है।

🚨 ईडी की बड़ी कार्रवाई! 🚨अवैध सट्टेबाजी ऐप मनी लॉन्ड्रिंग मामले मेंईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैन...
06/11/2025

🚨 ईडी की बड़ी कार्रवाई! 🚨

अवैध सट्टेबाजी ऐप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर दी हैं।

ईडी के मुताबिक, यह कार्रवाई अवैध सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म 1xBet के प्रचार से जुड़ी है।
यह कुर्की मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत की गई है।

🏏 सुरेश रैना के नाम पर 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश,
🏠 जबकि शिखर धवन के नाम पर 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की गई है।

ईडी ने X (ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला अभी जांच के अधीन है।

s

06/11/2025

🛑 बड़ी खबर: बीजेपी कार्यकर्ता रुपये बांटते पकड़े गए! 🛑

देखिए इस वीडियो में — हार के डर से भाजपा के लोगों की घटिया राजनीति खुलकर सामने आ गई है।
अभी-अभी भगवानपुर पिपरा में भाजपा के 2 कार्यकर्त्ता 1 लाख 20 हजार रुपये और मतदाताओं की सूची के साथ पकड़े गए हैं।

💬 ये साफ दिखाता है कि जनता का जनादेश खरीदने की कोशिश हो रही थी।
लेकिन अब जनता जाग चुकी है — हम सबको सतर्क रहना है और ऐसी साजिशों को नाकाम करना है।

👉 अगर आपके क्षेत्र में भी कोई संदिग्ध व्यक्ति पैसे या अन्य लालच देकर वोट प्रभावित करने की कोशिश करे,
तो उसे तुरंत पकड़ें और प्रशासन को सूचित करें।

📜 इन लोगों से मिली सूची इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में डाली गई है —
देखिए कैसे हार के डर से ये लोग लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

06/11/2025

🗳️ बिहार चुनाव में वोट चोरी का बड़ा खुलासा!

आज बिहार में मतदान जारी है, लेकिन इसके साथ ही वोटिंग में भारी हेरफेर के सबूत भी सामने आ रहे हैं।
यह वीडियो दरभंगा विधानसभा क्षेत्र-83 का है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह वोट की चोरी खुलेआम की जा रही है।

👉 कहीं मकान की संख्या 0 बताई गई है,
👉 तो कहीं एक ही घर में 100 से ज़्यादा लोगों को वोटर लिस्ट में दिखा दिया गया है, वो भी अलग-अलग धर्म के नामों में!

इतनी गड़बड़ियों के बावजूद चुनाव आयोग अब तक चुप क्यों है?
क्या आयोग अपने ही डेटा की जांच से डर रहा है या किसी दबाव में काम कर रहा है?

वीडियो में वोट चोरी के साफ़-साफ़ सबूत मौजूद हैं।
अभी तक सिर्फ 2 बूथों की अनियमितताएँ उजागर हुई हैं,
जबकि जांच टीम ने कहा है कि वे बाकी 352 बूथों की भी पड़ताल कर रहे हैं और जल्द ही और साक्ष्य जनता के सामने रखेंगे।

नोट: वोट चोरी को समझने के लिए वीडियो को पूरा देखें।

हमसे जुड़ने के लिए AatmNirbhar Bihar पेज को लाइक और फॉलो जरूर करें।

06/11/2025

देखिए कैसे वोट देने के अधिकार को बाधित किया जा रहा है मौजूदा सिस्टम के द्वारा।
वीडियो में स्थानीय लोग बता रहे हैं कि वोटिंग बूथ नदी के उस पार है, और उनके गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है, जो उन्हें डराने-धमकाने और वोट देने से रोकने का काम कर रही है।

अभी-अभी एक गंभीर मामला पटना (बिहार) के दानापुर के नसीरगंज घाट से सामने आया है, जहां मतदाताओं को मतदान से रोके जाने की खबर मिली है।

यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक स्थिति है।
👉 Election Commission of India से आग्रह है कि इस वीडियो की जांच करे और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करे।

🚨 बड़ी खबर! 🚨कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया बड़ा धमाका 💥उन्होंने खुलासा किया है कि हरियाणा चुनाव में एक ही ब्राजीलिया...
05/11/2025

🚨 बड़ी खबर! 🚨

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया बड़ा धमाका 💥

उन्होंने खुलासा किया है कि हरियाणा चुनाव में एक ही ब्राजीलियाई मॉडल के नाम पर
22 फर्जी वोटर आईडी बनाई गईं — और उन्हीं आईडी से 10 अलग-अलग बूथों पर वोट डाले गए! 😱

👉 नाम थे — सीमा, स्वीटी, सरस्वती, रश्मि और विमला —
पर असल में यह सब एक ही महिला निकली, जो ब्राजील की मॉडल है! 🇧🇷

👉 क्या चुनाव आयोग इस पर सख्त कार्रवाई करेगा?

🔴 देश में लोकतंत्र की नींव वोट है, अगर वोटर आईडी ही फर्जी निकले तो सोचिए सिस्टम कितना कमजोर हो चुका है।



क्या आप मानते हैं कि ऐसी घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए? अपनी राय कमेंट में ज़रूर दें 👇

AatmNirbhar Bihar हमसे जुड़ने के लिए हमें लाइक और फॉलो जरूर करें।

💥 छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा — आखिर कब रुकेगी लापरवाही? 💥छत्तीसगढ़ में हुए भीषण ट्रेन हादसे की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है...
04/11/2025

💥 छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा — आखिर कब रुकेगी लापरवाही? 💥

छत्तीसगढ़ में हुए भीषण ट्रेन हादसे की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। एक बार फिर लोगों की जान रेलवे की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। सवाल ये है — आखिर क्यों बार-बार हो रहे हैं ऐसे हादसे? 🚆

क्यों नहीं सरकार ले रही है इन घटनाओं की जिम्मेदारी❓
क्यों हर बार जांच का वादा होता है, लेकिन नतीजा “शून्य” निकलता है❓

अब वक्त आ गया है कि इन हादसों पर सिर्फ बयान नहीं, कार्रवाई हो।
जनता जवाब चाहती है, सिर्फ संवेदना नहीं।

04/11/2025

छत्तीसगढ़ में हुई दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। मौके पर प्रशासन, NDRF और रेलवे की टीमें जुटी हुई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और हालात पर सरकार की लगातार निगरानी बनी हुई है।

04/11/2025

बिलासपुर के पास आज एक बड़ा रेल हादसा हुआ जब एक पैसेंजर ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। 💥
इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत और कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
प्रारंभिक जांच में सिग्नल तोड़ने या तकनीकी गलती की आशंका जताई जा रही है।

🙏 ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।
AatmNirbhar Bihar हमसे जुड़ने के लिए लाइक और फॉलो जरूर करें।

03/11/2025

📰 अररिया में फिर धंसा पुल, करोड़ों की लागत बना मज़ाक!

अररिया जिले में पुल निर्माण की लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रहीं।
फारबिसगंज प्रखंड में परमान नदी पर बना कौआचार पुल धंस गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

ग्रामीणों का आरोप है — 2019 में 3.80 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल में गंभीर अनियमितताएं हुई थीं, जिसका नतीजा आज सबके सामने है।

इसी विभाग द्वारा सिकटी के पड़रिया में 12 करोड़ का पुल पहले ही धंस चुका है।
लगातार ऐसी घटनाएं साबित करती हैं कि ग्रामीण कार्य विभाग, अररिया में निगरानी और जवाबदेही दोनों नदारद हैं।

💬 अब सवाल यह उठता है कि करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले इन पुलों की निगरानी आखिर कौन कर रहा है?

जनता के टैक्स के पैसों से किए जा रहे इन निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही बिहार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहे हैं।

AatmNirbhar Bihar News चैनल पेज को लाइक और फॉलो करें।

Address

Nalanda
Bihar Sharif

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AatmNirbhar Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AatmNirbhar Bihar:

Share