22/08/2023
Asia Cup 2023 की टीम में Shubman Gill के नाम को लेकर हुई भारी कन्फ्यूजन, जमकर मचा बवाल, वसीम जाफर ने लिए मजे
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम में लौट आए हैं, तो जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है।
युजवेंद्र चहल एकबार फिर सेलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं।
अजीत आगरकर और रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। हालांकि, इस दौरान एशिया कप के ऑफिशियल चैनल स्टार स्पोर्ट्स से भारी चूक हुई और उन्होंने शुभमन गिल का नाम टीम में शामिल नहीं किया, जिसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने जमकर मजे लिए हैं।
गिल का नाम गायब
दरअसल, आगरकर द्वारा टीम का एलान करने के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने चैनल पर भारतीय स्क्वॉड का ग्राफिक्स शेयर किया। हालांकि, इस ग्राफिक्स में शुभमन गिल का नाम मिसिंग था। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और फैन्स ने ऐसा मान लिया कि गिल को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, चैनल ने बाद में अपनी गलती को सुधारते हुए गिल का नाम स्क्रीन पर दिखाया। स्टार स्पोर्ट्स के इस गलती पर वसीम जाफर ने मीम शेयर करते हुए जमकर मजे लिए।
तिलक वर्मा को पहली बार मिला मौका
तिलक वर्मा को एशिया कप 2023 की टीम में शामिल किया गया है। तिलक को पहली बार वनडे टीम का बुलावा आया है। वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में सफल रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 173 रन कूटे थे। वहीं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई है। हालांकि, राहुल निगल के चलते शुरुआती मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
युजवेंद्र चहल-अर्शदीप हुए नजरअंदाज
भारतीय सेलेक्टर्स ने हर किसी को चौंकाते हुए युजवेंद्र चहल को एशिया कप 2023 की टीम में शामिल नहीं किया है। चहल का टीम में ना होना काफी हैरान करने वाले फैसला रहा। वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।