17/07/2025
#रजौली के धमनी गांव में #बाढ़ के कारण #क्षतिग्रस्त हुए पुल के #निरीक्षण में पहुंचे #डीएम।
आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान रजौली अनुमंडल अंतर्गत धमनी गांव में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुल का स्थल निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूट जाने के कारण दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने मौके पर ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि पुल निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए तथा वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था भी तत्काल सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।साथ ही विभाग को वहाँ के जल प्रवाह के अनुरूप और लंबे स्पैन के पुल का प्रस्ताव भेजने हेतु कहा गया।
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अकबरपुर प्रखंड के सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) से संबंधित बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी बीएलओ से एन्यूमरेशन फॉर्म से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर जाकर मतदाता सूची में दर्ज नामों का भौतिक सत्यापन करेंगे, ताकि एक त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके।
जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि एन्यूमरेशन फॉर्म को शीघ्रता से पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिक से अधिक फॉर्म की प्रविष्टि वेबसाइट पर कर कार्य को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि एन्यूमरेशन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद सभी मतदाताओं से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार उनके कागजात लेना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री स्वतंत्र कुमार सुमन, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी नवादा मो. अबु परवेज हैदर हैदरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।