Mmec youtube

Mmec youtube Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mmec youtube, Digital creator, Patna New City.
(1)

विज्ञापन के लिए संपर्क कर सकते हैं (massage box 🎁)
Registered Under Ministry of Micro Small & Medium Enterprises (Government of india)
https://www.youtube.com/

गुरुवार दिनांक-17.07.2025 को पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा कौआकोल थाना का निरीक्षण किया गया।इस क्रम में थाना में संधारित सभ...
17/07/2025

गुरुवार दिनांक-17.07.2025 को पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा कौआकोल थाना का निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में थाना में संधारित सभी पंजियों का अद्यतन स्थिति एवं लंबित केस का निष्पादन/पर्यवेक्षण निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।

17/07/2025

चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में पारस हॉस्पिटल,पटना की security पर उठा रहा बहुत बड़ा सवाल!

नवादा जिला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना 👇👇चार वहशी और इंसानियत शर्मसार ,नवादा में युवती से गैंगरेपई-रिक्शा चालक ...
17/07/2025

नवादा जिला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
👇👇
चार वहशी और इंसानियत शर्मसार ,नवादा में युवती से गैंगरेप
ई-रिक्शा चालक ने 3 दोस्तों संग की दरिंदगी , चार आरोपी गिरफ्तार ।

17/07/2025

काण्ड के अनुसंधान के अद्यतन के संबंध में श्री कार्तिकेय के० शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना की बाइट...

पैरोल पर छूटे और #शास्त्रीनगर थानान्तर्गत स्थित पारस हॉस्पिटल में इलाजरत चन्दन मिश्रा की कुछ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की घटना प्रतिवेदित हुई हैI

CCTV फुटेज के अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर
घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई हैI

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है I

काण्ड के अनुसंधान के अद्यतन के संबंध में श्री कार्तिकेय के० शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना की बाइट...

District Administration Patna
Bihar Police SP Central,Patna

17/07/2025

बिहार में लगातार बारिश होने से अधौरा पहाड़ी कि नदियां उफान पर है। कैमूर में बाढ़ जैसा हालात,सड़क पर जल जमाव ,पानी पार करते और बारिश में भींगते हुए स्कूल जातीं महिला शिक्षिकाएं।

17/07/2025

#नवादा जिले #हिसुआ के #जवान का #कादिरगंज के जगतपुर गांव के मंदिर पकड़ौआ #विवाह।

युवक का नाम विनोद कुमार पिता विष्णु चौहान घर सिहिन तौरानी थाना हिसुआ। युवती का नाम बबीता कुमारी पिता सुकर प्रसाद घर जगतपुर थाना कादिरगंज जिला नवादा।

 #किउल   ने  #चोरी के तीन मोबाइल के साथ  #नवादा जिले के एक बदमाश को धरदबोचा #लखीसराय जिले के किऊल  #रेलवे जंक्शन पर स् प...
17/07/2025

#किउल ने #चोरी के तीन मोबाइल के साथ #नवादा जिले के एक बदमाश को धरदबोचा

#लखीसराय जिले के किऊल #रेलवे जंक्शन पर स् प्लेटफॉर्म संख्या 4 से एक युवक को चोरी के तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया

आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ के उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, आरक्षी शिव शंकर कुमार सहित किऊल जीआरपी किउल के अवर निरीक्षक कुमार पीयूष रंजन सहित पुलिस बल ने गुरुवार को गश्ती के दौरान किऊल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से एक युवक को चोरी के तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि चोर की पहचान #नवादा जिला के #काशीचक थाना क्षेत्र के #मोहनपुर निवासी महेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र राबू कुमार के रूप में हुई. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उक्त मोबाइल ट्रेनों में यात्रियों के पास से उसने चोरी की है

17/07/2025

#रजौली के धमनी गांव में #बाढ़ के कारण #क्षतिग्रस्त हुए पुल के #निरीक्षण में पहुंचे #डीएम।

आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान रजौली अनुमंडल अंतर्गत धमनी गांव में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुल का स्थल निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूट जाने के कारण दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने मौके पर ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि पुल निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए तथा वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था भी तत्काल सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।साथ ही विभाग को वहाँ के जल प्रवाह के अनुरूप और लंबे स्पैन के पुल का प्रस्ताव भेजने हेतु कहा गया।

इसके साथ ही जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अकबरपुर प्रखंड के सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) से संबंधित बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी बीएलओ से एन्यूमरेशन फॉर्म से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर जाकर मतदाता सूची में दर्ज नामों का भौतिक सत्यापन करेंगे, ताकि एक त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके।

जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि एन्यूमरेशन फॉर्म को शीघ्रता से पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिक से अधिक फॉर्म की प्रविष्टि वेबसाइट पर कर कार्य को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि एन्यूमरेशन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद सभी मतदाताओं से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार उनके कागजात लेना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री स्वतंत्र कुमार सुमन, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी नवादा मो. अबु परवेज हैदर हैदरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

17/07/2025

नवादा :- नदी में आई बाढ़ की पानी में डूबने से सब्जी विक्रेता की मौत

नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के सकरी नदी से पुलिस ने एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है।

मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव निवासी 65 वर्षीय विष्णुधारी प्रसाद के रूप में हुई है। घटना 15 जुलाई शाम की है। विष्णुधारी प्रसाद गोविंदपुर बाजार से सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे।

सकरी नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गए। वे नदी की तेज धार में बह गए। देर रात तक जब वे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश की। परिजनों को आशंका थी कि वे नदी में बह गए हैं। गुरुवार की सुबह कादिरगंज पुल के पास उनका शव मिला।

परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से मृतक के परिवारजन शोक में डूबे हुए हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

17/07/2025

"मई-जून में ज्यादा म/र्ड/र होते हैं, किसानों के पास काम नहीं होता, इसलिए ज्यादा क्राइम होता" !

Nawada:-नवादा में केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि चयन एवं अमृत भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर नवादा सांसद विवेक ठाकुर का नवाद...
17/07/2025

Nawada:-नवादा में केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि चयन एवं अमृत भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर नवादा सांसद विवेक ठाकुर का नवादा परिसदन में महत्पूर्ण प्रेस वार्ता

17/07/2025

नवादा में केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि चयन एवं अमृत भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर नवादा सांसद विवेक ठाकुर का नवादा परिसदन में महत्पूर्ण प्रेस वार्ता

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mmec youtube posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share