
12/05/2025
हमारे गौरव.... कार्तिकेय गुप्ता ने किया बिजावर का नाम रोशन।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की वेव्स समिट 2025 में बिजावर के एक युवा का चयन फाइनलिस्ट के रूप में किया गया।
मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मई माह के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय स्तर की वेव्स समिट का आयोजन किया गया था। वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।
भारत सरकार द्वारा आयोजित इस समिट का उद्देश्य भारत को ग्लोबल मीडिया, एंटरटेनमेंट और क्रिएटर इकोनॉमी का केंद्र बनाना है। इस समिट में सौ से भी अधिक देशों से दस हजार से अधिक प्रतिनिधि,एक हजार से अधिक कंटेंट क्रिएटर्स और करीब तीन सौ से अधिक अंतरराष्ट्रीय कंपनियाँ शामिल हुईं।
यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन उद्योग के दिग्गजों के विचारों और कहानियों को जोड़ता है, बल्कि नए युग के क्रिएटर्स को दुनिया के सामने लाने का एक मंच भी है।
बिजावर गल्ला मंडी निवासी लक्ष्मी नारायण गुप्ता, साधना गुप्ता के सुपुत्र एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता के कजिन प्रसिद्ध शेफ कार्तिकेय गुप्ता को कल्चरल रील मेकिंग कंपटीशन में फाइनलिस्ट चुना गया। इस समिट के लिए दुनिया भर के 1 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने अपने कंटेंट सबमिट किए थे। इसमें से 32 विभिन्न वैश्विक कैटेगरीज में सिर्फ 7 सौ क्रिएटर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसी में से कल्चरल कंटेंट क्रिएशन रील मेकिंग में कार्तिकेय गुप्ता को फाइनलिस्ट चुना गया। इस कैटेगरी में मात्र 6 लोगों का चयन हुआ।
यह कैटेगरी विश्व की विविध संस्कृतियों, भाषाओं और भावनाओं को 60 सेकंड के विडियो में पिरोने की कला थी। अपनी इस सफलता पर कार्तिकेय गुप्ता ने बताया कि दुनिया के कोने-कोने से क्रिएटर आए थे। मंच पर आकर हमने अपनी संस्कृति को दुनिया के सामने पेश किया। यह न सिर्फ मेरी कला का सम्मान था, बल्कि मेरी पहचान और मेरे देश की विविधता का भी जश्न है।
समिट में विभिन्न सत्रों के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, दीपिका पादुकोण, एस.एस. राजामौली, रजनीकांत, आलिया भट्ट, विक्की कौशल,शाहरुख खान सहित कई प्रसिद्ध कलाकारों की उपस्थिति रही।
कार्तिकेय गुप्ता ने समिट के अपने अनुभव साझा करते हुए। बताया कि इस दौरान मैंने दुनियाभर के कंटेंट क्रिएटर्स, मीडिया एक्सपर्ट्स, और स्टार्टअप संस्थापकों से बातचीत की। जिसके अनुभव मुझे जीवन भर प्रेरित करेंगे। यह मेरे लिए एक प्रमाण है कि यदि आपकी कला में सच्चाई है और आप अपनी संस्कृति को गर्व से दिखाते हैं, तो वैश्विक मंच आपका स्वागत करता है। वही कार्तिकेय गुप्ता के फाइनलिस्ट चुने जाने पर भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के इंस्टीट्यूट, इंडियन क्यूलिनरी इंस्टीट्यूट द्वारा तिरुपति में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। गौरतलब है कि कार्तिकेय गुप्ता इसके पहले ताज ग्रुप के मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद होटल सहित जे डब्ल्यू मैरिएट में बतौर चीफ शेफ काम कर चुके हैं। कार्तिकेय ने अब फूड कंसलटेंसी सर्विस एजेंसी सहित फ्रीलांसिंग सर्विस शुरू की है।
शाबास कार्तिकेय....