06/02/2025
आज सेहत सही लाभ कई के अंतर्गत इस्लामपुर दास के गांव में हम गए और हमने उस गांव में स्थित कक्षा आठ तक के स्कूल के बच्चों व वहां पर उपस्थित हैं अध्यापकों से टीवी के बारे में बातचीत की और बच्चों को टीवी की जानकारी प्रदान की और उनको बताया गया कि अगर उनके आसपास टीवी के लक्षण जैसे कोई व्यक्ति अगर मिलता हैं तो उनको वह इसके बारे में बताएं और उसकी जांच करने के लिए प्रेरित करें सभी बच्चों ने आश्वासन दिया कि वह अपने आसपास के व रिश्तेदार के सभी लोगों से इन लक्षणों के बारे में बात करेंगे उन्हें बताएंगे समझाएंगे,,,,,,,,, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य जी की बहुत ही अहम भूमिका रही और इस्लामपुर दास के गांव के सभी बच्चों के साथ यह कार्यक्रम सफल रहा हमें ऐसी आशा है इन बच्चों के माध्यम से इस्लामपुर दास के घर-घर यह जानकारी पहुंचेगी धन्यवाद # , , ,
https://www.instagram.com/share/p/BAIWHDy5fv