Jaat business point

Jaat business point जाट नी माड़ा , जाट के शौक माड़े ! ,, जाट के ठाठ, हुक्का और खाट !

मेरी सबसे पसंदीदा जगह।❤️❤️❤️❤️❤️           बचपन छूटग्या अर छूटगी मेरी दिल नै सुकून देण आळी जगह।एक वो टैम था,जब हम सारे च...
15/01/2025

मेरी सबसे पसंदीदा जगह।❤️❤️❤️❤️❤️
बचपन छूटग्या अर छूटगी मेरी दिल नै सुकून देण आळी जगह।
एक वो टैम था,जब हम सारे चचेरे भाई बहन इस पैडकाळे म बांदर की तरियां उल्टे पुल्टे लटक लटक कै खेल्या करते।काश! एक बै फेर हम सारे भाई बाहण कट्ठे होवैं अर फेर अपणे बचपन आळा दिन उसी मस्ती और अल्हड़ पण में जीवैं।
छूट ग्या वो बचपन अर खू गे वैं बारजे अर हेल्ली ( हवेली)।
कितणी कविता सुणया करता दादा मेर पै,आडै अपणी खाट पै बिठा कै।
ना दादा रहया,ना रहे बचपन आळे लाड।
#बचपन

राम राम सबने 🙏 रजत दलाल अपना भाई है कुछ चीजों पर असहमति हो सकती है ( सट्टा apps का प्रोमोशन) उनपर बात-चीत करके एडजस्ट कर...
15/01/2025

राम राम सबने 🙏

रजत दलाल अपना भाई है कुछ चीजों पर असहमति हो सकती है ( सट्टा apps का प्रोमोशन) उनपर बात-चीत करके एडजस्ट करेंगे अपना भाई है रजत ♥️ अब तक लगा नहीं था कि भाई को किसी सपोर्ट की जरूरत है क्योंकि बिगबॉस के घर मे जो गज़ब की केलकुलेशन व समीकरण दिखाएं उसे देख कर तो खुद BigBoss सोच में है कि कौन बुला लिया यो तो मेरे भी काबू से बाहर की चीज है। भाई की लोकप्रियता इतनी है कि Colors Tv ने अपने Posters तक से भाई का फ़ोटो हटा दिया कि बाकी Contestants को भी मौका मिल सके 😂 तमाम चीजों के बाद भी रजत फाइनल 6 में जगह बना चुका है और जीत की और अग्रसर है लास्ट हफ्ता बाकी है आप सभी ने जबरदस्त समर्थन दिखाया है लास्ट के 4-5 दिन और ढीले मत पड़ो "घुमा दो आंगली" मोबाइल की स्क्रीन पर दबाकर वोट करो Support करो।

ये BigBoss वगेरा वैसे तो ग़ैर-जरूरी चीजें है पर म्हारे बीच का एक आम घर का बालक जा रहा है करियर बन जाएगा,जीतेगा या हारेगा पर कहीं ना कहीं जरूरत पडने पर म्हारे साथ भी खड़ा होगा ऐसा विश्वास जरूर है।

खींच दो मीटर "जाट देवता" का नाम लेकर बाजन दो "आंगली घुमाई जाटां ने"

मुगल दरबार में औरंगजेब के जिन्दा शेरों को बीच से फाड़ देने वाले वीर यौध्दा राजा खेमकरण सिंह सोगरिया जी (सोगरवाल) को उनकी...
14/01/2025

मुगल दरबार में औरंगजेब के जिन्दा शेरों को बीच से फाड़ देने वाले वीर यौध्दा राजा खेमकरण सिंह सोगरिया जी (सोगरवाल) को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन एवं मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

#जाट #जाट_पुरख

दबदबा था, है और रहेगा.... 40 में से 18 मेडल ,, और रेलवे आदि जो खेले उनमें भी अधिकतर जाट 💪💪💪
14/01/2025

दबदबा था, है और रहेगा....
40 में से 18 मेडल ,,
और रेलवे आदि जो खेले उनमें भी अधिकतर जाट 💪💪💪

दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में 80 kg की कुश्ती में  #गिरसै गांव के निवासी बेटा  #पालेंद्र_फौजदार ने 17 साल की उम...
14/01/2025

दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में 80 kg की कुश्ती में #गिरसै गांव के निवासी बेटा #पालेंद्र_फौजदार ने 17 साल की उम्र में गोल्ड 🥇 मैडल जीतकर पूरे जिले का नाम हिंदुस्तान में किया आप सबको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं 💐

2 महीने बाद Georgia देश में आयोजित world championship में भाग लेकर पूरे विश्व जाट कुंभ की ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं बेटा 💓 हिंदुस्तान का नाम रोशन करे हमारी ऐसी शुभकामनाएं बेटा को 🙋‍♂️

#जाट_इतिहास #जाट

Address

Bijnor

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaat business point posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jaat business point:

Share