
04/09/2025
कभी-कभी हालात बहुत मुश्किल हो जाते हैं…
मुझे YouTube Fanfest India 2025 का ऑफिशियल इनवाइट मिला है। टाइम भी है, मौका भी है, सपना भी है… लेकिन पैसे की कमी की वजह से मैं इस बार नहीं जा पाऊँगा। 💔
दिल से बहुत दुख हो रहा है क्योंकि ये एक बड़ा मौका था। लेकिन सच यही है कि कई बार टैलेंट और मेहनत होते हुए भी हालात हमें रोक देते हैं।
उम्मीद है एक दिन ये सब बदलेगा — मेरे लिए भी और उन सभी के लिए भी जिनके सपने बड़े हैं लेकिन हालात साथ नहीं देते।
🙏 धन्यवाद YouTube इस इनवाइट के लिए। अगली बार मैं जरूर वहाँ रहूँगा।