507 Head

507 Head रेगिस्तान री धरोहर,
बुजुर्गां रो ज्ञान,
माटी रो स्पर्श,
पारंपरिक खेती,
किसान री समृद्धि
आपणी जड़ां री तरफ पाछा लौटो

ग्राम 507 हैड बीकानेर जिले की छतरगढ़ तहसील में राजस्थान के उत्तर पश्चिमी भाग में स्थित है। यह जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर स्थित है। यह गांव ग्राम पंचायत 1 KM के अंतर्गत आता है। गांव के नजदीक इंदिरा गांधी नहर भी बहती है।

राखी के इस पावन अवसर पर भाई-बहन के रिश्ते की मिठास सदा बनी रहे, 507 Head की ओर से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामन...
09/08/2025

राखी के इस पावन अवसर पर भाई-बहन के रिश्ते की मिठास सदा बनी रहे, 507 Head की ओर से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

01/02/2025

पहले हर घर एक परिवार था, हर गाँव एक दिल। अब रिश्ते स्क्रीन के पीछे छुप गए हैं, और अपनापन औपचारिकताओं में गुम हो गया है।
क्या वाकई दूसरों की खुशी में खुश रहने का जमाना चला गया है?
आओ, फिर से रिश्तों की गर्माहट लौटाएं, बुजुर्गों का सम्मान करें और बच्चों को हमारी मिट्टी की खुशबू से जोड़ें।
क्योंकि असली खुशी अपनों के साथ बांटने में है, अकेले कमाने में नहीं।❤️

23/11/2024

पहले हमारे दादा-दादी और नानी घरेलू नुस्खों से बीमारियों का इलाज करते थे। हल्दी, अदरक, तुलसी, अजवाइन, शहद और नींबू जैसे प्राकृतिक औषधियों का इस्तेमाल न केवल प्रभावी था, बल्कि इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता था। आज लोग इन प्राकृतिक उपचारों को भूलकर दवाइयों पर निर्भर हो गए हैं। दवाइयों का बार-बार इस्तेमाल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है और इनके साइड इफेक्ट्स नई समस्याएँ पैदा करते हैं।

ये छोटे-छोटे सिक्के सिर्फ धातु के टुकड़े नहीं, हमारी पुरानी यादों और संस्कृति के अहम हिस्से हैं। एक समय था जब इनकी खनक म...
09/11/2024

ये छोटे-छोटे सिक्के सिर्फ धातु के टुकड़े नहीं, हमारी पुरानी यादों और संस्कृति के अहम हिस्से हैं। एक समय था जब इनकी खनक में जीवन की हलचल थी और हर एक सिक्के का अपना अलग ही महत्व था।
#पुरानेसिक्के #स्मृतियां #भारतीयइतिहास
of memories

14/08/2024

16 अगस्त को छत्तरगढ़ में जुटें, हमारी अमूल्य खेजड़ी को बचाने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरियाली का संकल्प लें। यह धरना सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि हमारे पर्यावरण और जीवन के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। एकजुट होकर आवाज़ उठाएं, खेजड़ी का अस्तित्व और हमारी सांस्कृतिक धरोहर बचाएं!

02/07/2024

आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में तनाव का सच - पैसों की होड़, देखा-देखी और सोशल मीडिया का दबाव। अपनी जड़ों की ओर लौटें और असली खुशी पाएं।

27/06/2024

आज की नई पीढी सही शिक्षा और संस्कृति दोनों से दूर होती जा रही है।
मोबाइल फोन और सस्ते डेटा ने बच्चों में असभ्य रील्स की लत को बढ़ा दिया है।
#संस्कार #परंपरा

23/06/2024

गाँव से निकले वो बच्चे शहर की ओर, फिर कभी गाँव नहीं लौटे। क्यों?
#गाँवकीयादें

17/06/2024

क्या आधुनिकता ने हमें हमारी जड़ों से काट दिया है? सयुंक्त परिवार, हमारी धरोहर, आज कहां खो रहे हैं? आइए सोचें, क्या हम सचमुच इस नई व्यवस्था में खुश हैं या कहीं न कहीं एक खालीपन है।
​​

रेगिस्तान री धरोहर! 🌵🌾क्या आपके घर की रसोई में सांगरी, कैर और कुमटिया बची हुई हैं या लुप्त हो गई? 🤔✨इन पारंपरिक स्वादों ...
06/06/2024

रेगिस्तान री धरोहर! 🌵🌾
क्या आपके घर की रसोई में सांगरी, कैर और कुमटिया बची हुई हैं या लुप्त हो गई? 🤔✨
इन पारंपरिक स्वादों को फिर से अपनाइए और अपनी जड़ों की तरफ लौटिए।

#थार_री_पहचान #राजस्थानी_स्वाद #माटी_रो_स्पर्श

25/05/2024

🌿🔥क्या हमने अपना भविष्य जला दिया है?
507 हैड, जहां कभी हरियाली और पक्षियों की चहचहाहट गूंजती थी, अब रेगिस्तान का सन्नाटा पसरा है।
हमारी गलतियों ने हमारी आने वाली पीढ़ी को ऐसे भविष्य की ओर धकेल दिया है, जहां भोजन, पानी और ठंडी हवा के लिए तरसना पड़ सकता है।
तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है, और अगर हमने अभी नहीं चेते, तो हमारी धरती, हमारा पर्यावरण, और हमारा अस्तित्व संकट में पड़ सकता है।
पर्यावरण के नुकसान की भरपाई के लिए हमें अपनी जड़ों की ओर लौटना होगा।

🌳पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ🌳

Address

507 HEAD 1KM
Bikaner
334021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 507 Head posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 507 Head:

Share