ग्राम पंचायत मोमासर

ग्राम पंचायत मोमासर मुमल की नगरी एक अलग ही पहचान है proud of you अपना गांव 🥰

14 वर्षीय स्केटिंग प्रतियोगिता मे राजकीय इचरज देवी पटावरी विधालय  #मोमासर की छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 पदक अ...
18/09/2025

14 वर्षीय स्केटिंग प्रतियोगिता मे राजकीय इचरज देवी पटावरी विधालय #मोमासर की छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 पदक अपने नाम किए
1. आइना पुत्री ओमप्रकाश स्वर्ण पदक 🥇
2. संगीता पुत्री ताराचंद रजत पदक 🥇
3. विक्कीसा पुत्री सांवरमल कांस्य पदक 🥇

श्री वीर तेजाजी महाराज की जय! 🙏सभी तेजा जी भक्तों को सूचित किया जाता है कि हर साल की तरह इस साल भी कल, 5 सितम्बर 2025 को...
04/09/2025

श्री वीर तेजाजी महाराज की जय! 🙏

सभी तेजा जी भक्तों को सूचित किया जाता है कि हर साल की तरह इस साल भी कल, 5 सितम्बर 2025 को मोमासर तेजाजी महाराज के मंदिर पर विशाल जागरण एवं मेले का आयोजन रखा गया है। सभी ग्रामवासी और आसपास के तेजा भक्त इस पावन आयोजन में अवश्य पधारें और जागरण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

तेजाजी कमेटी अध्यक्ष: बनवारी लाल जी घीटाला

आइए, एक साथ मिलकर श्री वीर तेजाजी महाराज की जय बोलें और भक्ति में सहभागी बनें!

मोमासर जागरण 2025
दिनांक: 5 सितम्बर 2025, रात 9 बजे

स्थान: श्री तेजाजी महाराज मंदिर, मोमासर (श्रीडूंगरगढ़)

विशेष आकर्षण: श्री राधेश्याम भाट एंड पार्टी, उदयपुर

श्री वीर तेजाजी महाराज की जय!

04/09/2025

कलेक्ट्रेट कार्यालय #बीकानेर
माेमासर के ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
आडसर से मोमासर होते हुए NH 11 तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर

04/09/2025
आवश्यक सूचनाआडसर से मोमासर होते हुए NH-11 तक सड़क निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया में पहले सरकारी तय रेट से अधिक बोली लगने ...
04/09/2025

आवश्यक सूचना
आडसर से मोमासर होते हुए NH-11 तक सड़क निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया में पहले सरकारी तय रेट से अधिक बोली लगने के कारण टेंडर रद्द कर दिए गए थे। अब विभाग द्वारा परियोजना की दुबारा स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब नए टेंडर जारी कर दिए गये है और सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विभाग द्वारा लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है। जल्द ही सड़क चालू कर दी जाएगी सभी ग्रामवासी धैर्य रखें – गाँव की तरक्की के मार्ग पर हम सब साथ हैं।

#दैनिक_भास्कर

✨📢 अच्छी खबर 📢✨हमारे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर में शिक्षा की बेहतरी के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।...
04/09/2025

✨📢 अच्छी खबर 📢✨

हमारे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर में शिक्षा की बेहतरी के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। ✅
विद्यालय में 2 हॉलरूम वाले कक्षों की स्वीकृति मिल चुकी थी और निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। 🏫🔨

यह कक्ष बनने से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी और विद्यालय का शैक्षिक वातावरण और भी सशक्त होगा। 🌟✍️

🙏 सभी जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों व ग्रामवासियों का आभार, जिनके सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया।

📌 आइए, मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव को और मजबूत करें।

#शिक्षा_का_विकास #गाँव_की_ताकत #मोमासर_विद्यालय

‘गांव चलो अभियान’(18 सितम्बर, 2025 से)प्रदेशभर में सप्ताह में तीन दिन ‘गांव चलो अभियान’ संचालित किया जाएगाBhajanlal Shar...
04/09/2025

‘गांव चलो अभियान’
(18 सितम्बर, 2025 से)

प्रदेशभर में सप्ताह में तीन दिन ‘गांव चलो अभियान’ संचालित किया जाएगा

Bhajanlal Sharma
Diya Kumari
Dr. Prem Chand Bairwa
CMO Rajasthan
Government of Rajasthan

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

राष्ट्रपति पुरस्कार 2025 के लिए चुनी गई  #मोमासर की बेटी, हॉकी खिलाड़ी  #कृष्णा_प्रजापत को ग्राम पंचायत मोमासर की ओर से ...
31/08/2025

राष्ट्रपति पुरस्कार 2025 के लिए चुनी गई #मोमासर की बेटी, हॉकी खिलाड़ी #कृष्णा_प्रजापत को ग्राम पंचायत मोमासर की ओर से बहुत बहुत बधाई!
आपके कठिन परिश्रम, समर्पण और उत्कृष्ट खेल प्रतिभा को सलाम, कृष्णा प्रजापत!
राष्ट्रपति गाइड अवार्ड 2025 जीतने पर गांव, जिला और पूरे राजस्थान को आप पर गर्व है।
जनसेवा, खेल और शिक्षा में आपके योगदान से नई पीढ़ी प्रेरित होगी।

31/08/2025

बहुत ही शानदार बारिश 🌧 🌦 आज

 #मोमासर  #बीकानेर और  #लाछड़सर  #चुरू मांगे सड़क ऊपर जो तस्वीर है जिसमे  #मोमासर ग्रामवासी मूलभूत अधिकारो के लिए धरना-प...
30/08/2025

#मोमासर #बीकानेर और #लाछड़सर #चुरू मांगे सड़क
ऊपर जो तस्वीर है जिसमे #मोमासर ग्रामवासी मूलभूत अधिकारो के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे है
दुसरी और #लाछड़सर ग्रामवासी ये भी इसी सड़क को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे
सड़के बनवाने के लिए आज धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है

पधारो म्हारे गांव मोमासर 🙏🙏  #ग्राम_पंचायत_मोमासर_में_आपका_बहुत_बहुत_अभिनंदन_है। विश्व प्रसिद्ध होली ऊत्सव मोमासर, जिसे ...
09/03/2025

पधारो म्हारे गांव मोमासर 🙏🙏 #ग्राम_पंचायत_मोमासर_में_आपका_बहुत_बहुत_अभिनंदन_है। विश्व प्रसिद्ध होली ऊत्सव मोमासर, जिसे मोमासर गीन्दड़ उत्सव के नाम से जाना जाता है।
इसी कारण आज हमारा गांव देश विदेश में प्रसिद्ध हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य हर्षोल्लास के साथ चंग प्रतियोगिता और रात्रि में गींदड़ नृत्य मोमासर में होली प्रेमियों द्वारा मनाया जाएगा।
में आप सभी ग्रामवासियों सहित तमाम आसपास, दूरदराज के मित्रों का आह्वान करता हूँ कि आप इस आयोजन के सहभागी बनकर मोमासर वासियों व गींदड़ प्रेमियों को अनुगृहीत करें।।

Welcome 🙏  #मोमासर
07/03/2025

Welcome 🙏 #मोमासर

Address

Bikaner

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ग्राम पंचायत मोमासर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share