Viraat Vaibhav Newspaper Bikaner

Viraat Vaibhav Newspaper Bikaner पञकार बीकानेर

06/08/2025

“हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा”

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के आह्वान पर अभियान विगत 3 वर्षों से देशभर में जन-जन का अभियान बन चुका है।

राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे गौरवशाली राष्ट्र की अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक है। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि माँ भारती के वैभव को प्रदर्शित कर रहे इस अभियान में सहभागी होकर अपने - अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएँ और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी को https://harghartiranga.com/ पर अपलोड करें।।

26/05/2025
आप पत्रकारों से उम्मीद करते हैं कि वो सच लिखें, अन्याय के खिलाफ़ लिखें, सत्ता से  सवाल पूछें, गुंडे अपराधियों का काला चि...
25/10/2024

आप पत्रकारों से उम्मीद करते हैं कि वो सच लिखें, अन्याय के खिलाफ़ लिखें, सत्ता से सवाल पूछें, गुंडे अपराधियों का काला चिट्ठा खोल के रख दें और लोकतंत्र ज़िंदाबाद रहे ।

1. लेकिन पत्रकारों से कभी पूछिए उनकी सैलरी ?
2. कभी पूछिए पत्रकारों के घर का हाल?
3. कभी पूछिए उनके खर्चे कैसे चलते हैं ?
4. कभी पूछिए उनके बच्चों के स्कूल के बारे में?
5. कभी मिलिए उनके बच्चों से और पूछिए उनके कितने शौक
पूरे कर पाते हैं उनके अभिभावक?

6. कभी पूछिए की अगर कोई खबर ज़रा सी भी इधर उधर लिख जाएं और कोई नेता, विभाग, सरकार या कोई रसूखदार व्यक्ति मांग लें स्पष्टीकरण तो कितने मीडिया हाउस अपने पत्रकारों का साथ दे पाते हैं?
7. कितने पत्रकारों के पास चार पहिया वाहन हैं ?
8. कितने पत्रकार दो पहिया वाहनों से चल रहे हैं ?
9. कितने पत्रकारों के पास बड़े बड़े घर हैं?
10. अपना और अपनों का इलाज़ कराने के लिए कितने पत्रकारों के पास जमा पूंजी है ?

11. प्रिंट मीडिया के पत्रकारों का रूटीन पूछिएगा कभी, दिन भर फील्ड और शाम को ऑफिस आकर खबर लिखते लिखते घर पहुंचते पहुंचते बजते हैं रात के 11, 12, 1... सोचिए कितना समय मिलता होगा? उनके पास अपने बच्चों, परिवार , बीवी मां बाप के लिए समय ।
12. आपको लगता होगा कि पत्रकारों के बहुत जलवे होते हैं--? ऐसा नहीं है.
13. कभी पूछिए की अगर पत्रकार को जान से मारने कि धमकी मिलती है तो प्रशासन उसे कितनी सुरक्षा दे पाता है?
14. कभी पूछिए की अगर कोई पत्रकार दुर्घटना का शिकार हो जाता है और नौकरी लायक नहीं बचता तो उसका मीडिया हाउस या वो लोग जो उससे सत्य खबरों की उम्मीद करते हैं वो कितने काम आते हैं ।

15. और अगर किसी पत्रकार की हत्या हो जाती है तो कितना एक्टिव होता है शासन प्रशासन और कानून पुलिस......
16. दंगे हों, आग लग जाए, भूकंप आ जाएं, गोलीबारी हो रही हो, घटना दुर्घटना हो जाएं सब जगह उसे पहुंच कर न्यूज कवरेज करनी होती है।

17. कोविड जैसी महामारी में भी पत्रकार ख़ासकर फोटो जर्नलिस्ट अपनी जान पर खेल खेल कर न्यूज कवर कर रहे थे.. सोचिएगा ।

18.गिने चुने पत्रकारों की ही मौज है बाकी ज़्यादातर अभी भी संघर्ष में ही जी रहे हैं...........

अगर किसी पत्रकार के पास अच्छा फोन, घड़ी,कपड़े, गाड़ी दिख जाए तो उसके लिए लोग कहने लगते हैं कि 'दलाली से बहुत पैसा कमा रहा है' ।

भाई क्यों नहीं है हक उसे अच्छे कपडे, फोन घर गाड़ी इस्तेमाल करने का... सोचिएगा फिर चर्चा करेंगे ।

-- ऐसे में जो पत्रकार बेहतरीन काम कर रहे हैं जूझ रहे हैं एक एक एक खबर के लिए वो न सिर्फ बधाई के पात्र हैं बल्कि उन्हें हाथ जोड़ कर प्रणाम कीजिए!!

नोट - एक बार विचार अवश्य करें। ✍️✍️✍️🙏आपका : आप का अपना पञकार साथी मुकून्द खण्डेलवाल, बीकानेर ।

9950704500, 8104345000

14/10/2024

माथुर साहब के साथ अंतिम बार कुशाल जी द्वारा दी गई पार्टी में हमारे दोनों ही साथी श्री दिनेश चंद्र जी सक्सेना व श्री अशोक माथुर जी का अचानक हमारे बीच में से जाना हम सभी के लिए बहुत ही कष्ट दायी।

16/06/2022
15/01/2022

Address

Bikaner

Telephone

8104345000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Viraat Vaibhav Newspaper Bikaner posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share