JBN News Bikaner

JBN News Bikaner लेटेस्ट न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़ https://youtube.com/?si=54kS0FJay2kdURro
(1)

किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस नेता मुंड की अगुवाई में लगाया धरना बीकानेर। किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर लूणकरणस...
27/10/2025

किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस नेता मुंड की अगुवाई में लगाया धरना

बीकानेर। किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर लूणकरणसर क्षेत्र किसानों की ओर से कांग्रेस नेता डॉ राजेन्द्र मूंड की अगुवाई में सोमवार को धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए फसलों के भावों में भारी अंतर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं फर्जी गिरदावरी हो रही है। फर्जी तरीके से फसलों के क्लेम उठाएं जा रहे है। हालात यह है कि किसानों को उनकी फसल का मूल्य नहीं मिल रहा है। यही नहीं एप बंद होने से किसानों को टोकन भी नहीं मिल रहे है। जिसके कारण किसानों को परेशानी हो रही है। बार बार कहने पर भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे है। ऐसा लगता है कि अधिकारी सरकार के कहने में नहीं है। जिले में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। मंहगाई पर लगाम कसने में सरकार नाकाम है। बाद में किसानों के शिष्टमंडल ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

शहर के चौखूंटी पुलिया के नीचे हो रहे अवैध कामों के विरोध में आज स्थानीय मौहल्ला वासियों ने किया प्रदर्शन बीकानेर। चौखूंट...
27/10/2025

शहर के चौखूंटी पुलिया के नीचे हो रहे अवैध कामों के विरोध में आज स्थानीय मौहल्ला वासियों ने किया प्रदर्शन

बीकानेर। चौखूंटी क्षेत्र में पुलिए की नीचे हो रहे अवैध कामों के विरोध में आज क्षेत्र के लोगों ने पूर्व पार्षद हरि प्रकाश नायक की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लंबे समय से चौखूंटी क्षेत्र में पुलिए के नीचे मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है। जिसकी बार बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। एक व्यक्ति व उसका परिवार इस काम में लगा हुआ है। जिसको मना करने पर वह झगड़े पर उतारू हो जाता है और थानों में झूठे मुकदमें दर्ज करवाता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि तीन साल पहले भी यहां नशे को लेकर हुए झगड़े में एक की मौत हो चुकी है। ऐसे में उस परिवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गश्त बढ़ाई जावें।

ये शाम मस्तानी म्युजिकल फाउण्डेशन (रजि.) जयपुर के प्रथम स्थापना दिवस एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह के उपलक्ष में एक संगी...
27/10/2025

ये शाम मस्तानी म्युजिकल फाउण्डेशन (रजि.) जयपुर के प्रथम स्थापना दिवस एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह के उपलक्ष में एक संगीत संध्या "ये शाम मस्तानी" कार्यक्रम का आयोजन होटल सफारी एवं रेस्टोरेन्ट के बैंक्विट हॉल में रविवार 26 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. समित शर्मा (शासन सचिव पशुपालन विभाग) एवं अति विशिष्ठ अतिथि पंकज ओझा (निदेशक गोपालन विभाग) ने मधुर आवाज में मनभावन गीतों की प्रस्तुतियां दी। विशिष्ठ अतिथियों में आर्किटेक्ट अरूण कसुंबीवाल, उधोगपति राधेश्याम गुप्ता, गब्बर कटारा, शिक्षाविद् डॉ. स्नेहलता भारद्वाज, भाजपा नेत्री नीलू शर्मा की उपस्थिति रही। अतिथि गायक एंव संगीत गुरू सुदेश शर्मा, कोलकाता से चन्द्रकांत जैन, टॉक से धनराज साहू, जैसलमेर से माधव प्रकाश, राजसमंद से कपिल शर्मा ने विशेष संगीत प्रस्तुतियां दी। संस्था के संस्थापक गणेश सुथार, सचिव विक्रम जांगिड़, कोषाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष नरोत्तम जांगिड़, ज्ञानेश शर्मा, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा, सह सचिव मुरली भोजक, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सरला सुथार ने सभी अतिथियों एवं गायक कलाकारों का दुपट्टा, मोमेंटो एवं मनोनयन पत्र भेंट कर सम्मान्नित किया। मुख्य अतिथि डा० समिति शर्मा, आईएएस द्वारा सभी अतिथियों एवं गायक कलाकारों को एक एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम प्रायोजक भारत में निर्मित पहला ई-रिक्शा के जनक राजेश शर्मा चेयरमैन जांगिड़ मोटर्स, केडवेंचर (ग्राफिक डिजाईन) के महेन्द्र शर्मा, नेहा सेल्स कॉरपोरेशन के डायरेक्टर कौशल शर्मा, मेडीप्राईवेसी के फाउण्डर मयूर जांगिड़ आदि रहे। संस्था के लगभग 25 सदस्यों ने भी मधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन विनेहा पुरोहित एवं फोटोग्राफी हेमंत भारद्वाज द्वारा की गई। मुख्य संरक्ष राजेश शर्मा, संरक्षक सुनील दत्त नागल, अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं गायक कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दी। संस्था के संस्थापक गणेश सुथार एवं कार्यकारिणी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने दीपावली स्नेह मिलन की बधाइयों के साथ स्वरूचि भोज का आनन्द लिया।

टूर्नामेंट में डार प्रीमियर लीग टीम विजेता रही  बीकानेर।‌ स्थानीय धरणीधर खेल मैदान में मौहल्ला डार एकता कमेटी की तरफ से ...
27/10/2025

टूर्नामेंट में डार प्रीमियर लीग टीम विजेता रही
बीकानेर।‌ स्थानीय धरणीधर खेल मैदान में मौहल्ला डार एकता कमेटी की तरफ से डार प्रीमियर लीग एक दिवसीय मैच खेला गया जिसमें चार टीम में थी । मुख्य अतिथि के रूप में मौहम्मद हुसैन डार राजस्थान निर्माण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष और अध्यक्षता के तौर पर फिरोज खान थानानी फ्रॉम मक्का मैच के दौरान उपस्थित रहे । इस दौरान कमेटी के नासिर डार, लतीफ अजमेरी, इकबाल मोकानी ,इमरान छींपा ,जावेद अजमेरी एवं समीर अजमेरी इन्होंने बताया यह नॉक आउट टूर्नामेंट था ,जिसमें डार प्रीमियर लीग विजेता रही। अरमान 11 और उपविजेता रही मौसिम 11 मेंन ऑफ द मैच रहे ,अकरम अजमेरी ,मोहम्मद हुसैन डार का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया और ट्रॉफी देकर उनका सम्मान किया ,फिरोज थनानी का भी इस दौरान समान किया गया।

आत्म चिंतन के बिना आत्म कल्याण संभव नहीं - सुरेन्द्र राखेचा"महावीर मेरा पंथ" के आयोजन में देश भर से श्रावक-श्राविकाओं ने...
27/10/2025

आत्म चिंतन के बिना आत्म कल्याण संभव नहीं - सुरेन्द्र राखेचा

"महावीर मेरा पंथ" के आयोजन में देश भर से श्रावक-श्राविकाओं ने लिया हिस्सा

बीकानेर। प्रभु की वाणी को हमने इस जन्म में प्रभु से नहीं सुनी, परन्तु गुरु से सुनी है। कहने को हम स्वयं को जैन कह रहे हैं। लेकिन, हमारी अरिहंत में श्रद्धा नहीं है। हमने मिथ्या को पकड़ रखा है। अरिहंत की वाणी के 35 गुण है। इस वाणी में प्रमुख बातें जो स्पष्ट होती है, वह यह है कि उनकी बात में विरोधाभास नहीं है, उनकी बात गंभीर होती है। वे बात को दोहराते नहीं है। वह किसी पर व्यंग्य नहीं करते। यह गुण केवल दोहराने और रटने के लिए नहीं है। यह गुण अपने जीवन में भी अपनाने के लिए है। यह उद्गार ‘महावीर मेरा पंथ’ के संयोजक सीए सुरेन्द्र जी राखेचा (सूरत) ने सोमवार को नोखा रोड स्थित डागा पैलेस में अपने संबोधन में व्यक्त किए। जैन धर्म से जुड़े सैंकड़ो धर्मावलम्बियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अनेकानेक उदाहरणों के द्वारा जैन धर्म की विशेषताओं को अवगत कराने के साथ धर्म को मन, वचन और कर्म से अपनाने की बात पर बल दिया। उन्होंने अपनी पुस्तक ‘मैं और मेरे महावीर’ का सार के वाक्याशों का सुक्ष्मता के साथ विवेचन किया। राखेचा ने उपस्थित जन समूह को कार्यक्रम के अंत तक बांधे रखा। कार्यक्रम में देश भर से श्रावक पधारे। कोलकाता महानगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद बोथरा, प्रकाश रवि पुगलिया सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

इस दौरान सुरेन्द्र जी राखेचा ने विभिन्न विषयों का व्याख्यान करते हुए बताया कि जहां भ्रांति की स्थिति हो वहां मौन रहना श्रेष्ठ होता है।
धर्म के प्रति आस्था को लेकर उन्होंने कहा कि आत्म चिंतन के बिना आत्म कल्याण संभव नहीं है। अगर आपको धर्म में प्रवेश करना है तो सबसे पहले आपको व्यवहार में सरलता और सहजता लाना आवश्यक है। जहां सहजता और सरलता होती है, वहां आपका प्रवेश भी सीधा हो जाता है। मिथ्यात्म पर चर्चा करते हुए सुरेन्द्र राखेचा ने कहा कि मिथ्यात्म का पौधा वाणी में, पेड़ आचरण में होता है। समकित धारी कौन...? पर कहा कि स्वार्थी समकित नहीं होता और परोपकारी समकित होता है। साथ ही बताया कि समकित की टेस्टिंग शास्त्रों के माध्यम से नहीं मिलती। इतना ही नहीं तीर्थंकर भी सभी को समकित नहीं दे सकते। इस दौरान उन्होंने समकित और अद्र्धसमकित के बारे में भी उदाहरण सहित उपस्थितजन को अवगत कराया। कार्यक्रम में उन्होंने गुरु के लिए कहा कि गुरु उसे ही बनाना चाहिए जो आपके व्यवहार और वाणी को शुद्ध कर देता है। जीवन व्यवहार संबंधी ज्ञान से अवगत कराते हुए सुरेन्द्र राखेचा ने कहा कि लिखी बात और सुनी बात में बहुत बड़ा अंतर होता है।

*जैन धर्म सरल या कठिन*

महावीर मेरा पंथ के संयोजक श्री सुरेन्द्र राखेचा ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि भगवान महावीर के जैन धर्म की स्थापना की, मैं आपसे पूछता हूं कि भगवान महावीर ने जैन धर्म के जो नियम बनाए वह सरल बनाए या कठिन बनाए। उपस्थित जन समूह में से सरल की आवाज आने पर दूसरा प्रश्न किया कि फिर यह धारणा किसने बनाई कि जैन धर्म सबसे कठोर धर्म है। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि जब तक हमारी हमारे धर्म के प्रति मान्यता सही नहीं होगी, हम सही मार्ग प्राप्त नहीं कर सकते। साथ ही उन्होंने मंत्रो का प्रयोग किस प्रकार से और किस श्रावक-श्राविकाओं को कौनसे मंत्र का जाप करना चाहिए, की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।
कार्यक्रम में विवेचनकार गर्वित कोचर, लोकेश जैन, सुदेव डोशी, लीना जैन, अंकित कोचर, श्रीमती रुचि जैन ने ऊं, नवकार मंत्र, धर्म और अराधना को लेकर अपने दृष्टिकोण से अवगत कराया। कार्यक्रम पश्चात सधर्मी लोगों के लिए गौतम प्रसादी का आयोजन भी किया गया।

एसपीएमसी:  स्व. नवरतन कुमार बैद का देहदान समाज के लिए प्रेरणाबीकानेर, 27 अक्टूबर 2025: स्व. नवरतन कुमार बैद (72 वर्ष), न...
27/10/2025

एसपीएमसी: स्व. नवरतन कुमार बैद का देहदान समाज के लिए प्रेरणा

बीकानेर, 27 अक्टूबर 2025: स्व. नवरतन कुमार बैद (72 वर्ष), निवासी भीनासर, चित्रा फैक्ट्री के पास, बीकानेर के निधन पर उनके पुत्र देवेंद्र बैद व परिजनों ने उनकी पार्थिव देह सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपीएमसी) के शरीर रचना विभाग में दान किया।

इस पुण्य कार्य के लिए अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य ने देहदानियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और स्व. बैद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि ने देहदान को समाज के लिए अति महत्वपूर्ण बताते हुए लोगों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देहदान चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस अवसर पर डॉ. कालूराम मीणा, डॉ. रामेश्वर व्यास, डॉ. कौशल रंगा, डॉ. न्यूमन अटल, डॉ. भव्या, डॉ. पूनम सहित श्री मालचंद सुथार, श्री मनोज, श्री वल्लभ व्यास और श्री केशव सिंह उपस्थित रहे और सहयोग प्रदान किया।

*देहदान चिकित्सा शिक्षा का आधार : प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार*

इस दौरान प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कहाँ की "देहदान चिकित्सा शिक्षा का आधार है, जो मानव शरीर की जटिलताओं को समझने में मदद करता है। यह निःस्वार्थ कार्य न केवल चिकित्सा क्षेत्र को सशक्त बनाता है, बल्कि समाज में मानवता की भावना को भी प्रज्वलित करता है। प्रत्येक देहदान भावी चिकित्सकों के लिए ज्ञान का अमूल्य उपहार है। यह समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण है।"

राजकीय चिकित्सालयों में जन्म-मृत्यु एवं मृत जन्म की घटनाओं का पहचान पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण के निर्देशजन्म-मृत्यु र...
27/10/2025

राजकीय चिकित्सालयों में जन्म-मृत्यु एवं मृत जन्म की घटनाओं का पहचान पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण के निर्देश

जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की समन्वय समिति एवं सतत विकास लक्ष्य क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में एडीएम सिटी ने दिए निर्देश

बीकानेर, 27 अक्टूबर । जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति एवं सतत विकास लक्ष्य क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) रमेश देव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।श्री देव ने राजकीय चिकित्सालयों में जन्म-मृत्यु एवं मृत जन्म की घटनाओं का पहचान पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण करने, मृत्यु की प्रत्येक घटना का चिकित्सकीय प्रमाणीकरण (एमसीसीडी) प्रमाण-पत्र जारी करने एवं विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में बच्चे के नव प्रवेश के समय जन्म प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाने हेतु निर्देश दिये।

इससे पूर्व आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक श्री धर्मपाल सिंह खीचड़ ने जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत गठित कमेटी के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया।सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष तैयार वार्षिक रिपोर्ट 2025 अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गई। साथ ही तैयार रिपोर्ट की जिला स्तरीय समीक्षा की गई। जिन विभागों की प्रगति आशानुरूप नहीं थी उन्हें अपेक्षाकृत सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सतत विकास लक्ष्यों एवं संकेतकों की विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करवाई गई।

बैठक में सहायक निदेशक सुश्री ममता, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री अमर सिंह चंदोलिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंवर, सहायक सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री कमलेश चौधरी, सांख्यिकी निरीक्षक श्री गौरी तंवर, सहायक प्रोग्रामर श्री भरत सोलंकी, संगणक श्री रमेश ओझा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रबी सीजन-तिलहन एवं दलहन फसलों के लिये उर्वरक डीएपी के स्थान पर एसएसपी एवं यूरिया तथा एनपीके उर्वरक का प्रयोग करें किसान-...
27/10/2025

रबी सीजन-तिलहन एवं दलहन फसलों के लिये उर्वरक डीएपी के स्थान पर एसएसपी एवं यूरिया तथा एनपीके उर्वरक का प्रयोग करें किसान-अतिरिक्त निदेशक कृषि

किसान रबी फसल बुवाई के लिए उन्नत बीजों का उपयोग करें व बीजोपचार अवश्य करें

कृषि मासिक तकनीकी कार्यशाला आयोजित

बीकानेर, 27 अक्टूबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केंद्र में सोमवार को मासिक तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री त्रिलोक कुमार जोशी व कृषि अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एच एल देशवाल ने इसकी अध्यक्षता की। अतिरिक्त निदेशक कृषि ने बताया कि एसएसपी फाॅस्फोरस युक्त उर्वरक है, जिसमें 16 प्रतिशत फाॅस्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर पाया जाता है। इसमें उपलब्ध सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहन एवं दलहन फसलों के लिये अन्य उर्वरकों की अपेक्षा अधिक लाभदायक होता है। मासिक तकनीकी कार्यशाला में खण्ड बीकानेर, चूरू व जैसलमेर के कृषि, उद्यानिकी, आत्मा के वरिष्ठ अधिकारी व विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लिया। मासिक तकनीकी कार्यशाला में अक्टूबर में की गए कृषि क्रियाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई। नवम्बर में कृषकों द्वारा की जाने वाली कृषि व उद्यानिकी तकनीकी पर चर्चा की गई। कृषि वैज्ञानिक श्री अमर सिंह गोदारा ने रबी फसलों की विभिन्न उन्नत किस्में व शष्य क्रियाओं पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि एसएसपी उर्वरक का उत्पादन राज्य में होने के कारण यह आसानी से उपलब्ध है। एक बैग डीएपी की कीमत में तीन बैग एसएसपी खरीदे जा सकते हैं। तीन बैग एसएसपी से मिलने वाले पोषक तत्वों का मूल्य लगभग 1900 रुपए होता है, जो एक बैग डीएपी में मिलने वाले पोषक तत्वों के मूल्य 1350 रुपए से अधिक है। एसएसपी के साथ यूरिया का उपयोग कर फसल बुवाई के समय आवश्यक नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं सल्फर पोषक तत्वों की पूर्ति कम लागत में ही आसानी से की जा सकती है। फसलों में संतुलित पोषण के लिए डीएपी के बजाय एन पी के (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश) ग्रेड्स उर्वरक अधिक उपयुक्त है। मृदा की उर्वरा क्षमता बनाये रखने एवं फसल का समुचित उत्पादन लेने हेतु मृदा परीक्षण के आधार पर की गई अनुशंषा एवं फसल अवस्था अनुसार उपयुक्त ग्रेड के एन पी के उर्वरक का उपयोग किया जावे। एन पी के उर्वरकों की उपलब्ध ग्रेड्स 12:32:16, 20:20:0, 20:20:20, 16:16:16, 15:15:15, 20:20:0:13, 19:19:19 आदि हैं। कीट वैज्ञानिक डॉ देशवाल ने रबी फसलों में कीट नियंत्रण पर व्याख्यान दिया। पौध व्याधि वैज्ञानिक डॉ. दाताराम ने रबी फसलों में पौध व्याधि नियंत्रण के बारे में बताया।
संयुक्त निदेशक कृषि श्री मदन लाल, संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. दया शंकर शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि चूरू श्री राजकुमार कुलहरि के साथ संभाग के कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।

महिला अधिकारिता विभाग की कार्यशाला आयोजितबीकानेर, 27 अक्टूबर। नारी शक्ति कौशल संवर्धन योजना के तहत जिला प्रशासन तथा महिल...
27/10/2025

महिला अधिकारिता विभाग की कार्यशाला आयोजित
बीकानेर, 27 अक्टूबर। नारी शक्ति कौशल संवर्धन योजना के तहत जिला प्रशासन तथा महिला अधिकारिता विभाग द्वारा एशियन पेंट की ट्रेनिंग उदयरामसर ग्राम पंचायत में सोमवार को शुरू हुई। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि 40 बच्चियों को पेंट की बारीकियों को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। जयपुर के ट्रेनर रवि कुशवाहा ने बच्चियों और महिलाओं को आजीविका के नए स्रोतों की जानकारी दी। महिला अधिकारिता सुपरवाइजर श्रीमती रश्मि कल्ला ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि कला को निखार और विकसित कर महिलाएं स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ सकती हैं। इस दौरान सरपंच श्रीमती संतोष यादव और उप सरपंच श्री हेमंत यादव ने कहा कि आज महिलाएं किसी क्षेत्र में काम नहीं हैं। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी योग्यता को साबित किया है। इस दौरान ग्राम पंचायत से निर्मल सारण, अनिता यादव, संजू, आशा, सुरेखा आदि मौजूद रहे।

मूंगफली और मूंग खरीद को लेकर सहकारिता मंत्री और एमडी कॉपरेटिव से मिले खाजूवाला विधायकजिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों स...
27/10/2025

मूंगफली और मूंग खरीद को लेकर सहकारिता मंत्री और एमडी कॉपरेटिव से मिले खाजूवाला विधायक
जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर की बात
बीकानेर, 27 अक्टूबर। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने मूंगफली और मूंग की खरीद को लेकर सोमवार को जयपुर में सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक तथा को-ऑपरेटिव विभाग के एमडी श्री टीकमचंद बोहरा से मुलाकात की। विधायक श्री मेघवाल ने कहा कि मूंगफली फसल की सही गिरदावरी के साथ किसानों को उनकी फसल पैदावार के अनुरूप टोकन दिए जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने इस संबंध में जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि सहित कृषि विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की। विधायक ने बताया कि सहकारिता मंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को दुरुस्त करते हुए सही गिरदावरी और विभागीय रिपोर्ट के अनुसार मूंगफली और मूंग के टोकन की आवश्यकता का सही आकलन कर रिपोर्ट विभाग को भिजवाई जानी सुनिश्चित करें, जिससे किसानों के लिए टोकन व्यवस्था की जा सके तथा उन्हें राहत मिले।

Address

Bikaner
334001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JBN News Bikaner posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JBN News Bikaner:

Share