JBN News Bikaner

JBN News Bikaner लेटेस्ट न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़ https://youtube.com/?si=54kS0FJay2kdURro
(1)

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर के बीकानेर दौरे को लेकर भाजपा संभाग कार्यालय में पूर्व तैयारी बैठकबीकानेरभाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्र...
28/09/2025

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर के बीकानेर दौरे को लेकर भाजपा संभाग कार्यालय में पूर्व तैयारी बैठक

बीकानेर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौर एक अक्टूबर को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। उनके द्वारा विधायक सेवा केंद्र (बीकानेर पश्चिम) के उद्घाटन समारोह के संदर्भ में तैयारियों को लेकर रविवार को दोपहर 2.00 बजे भाजपा संभाग कार्यालय, बीकानेर में पूर्व तैयारी बैठक आयोजित की गई।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर के बीकानेर आगमन पर विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष का यह दौरा बीकानेर के लिए संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊर्जा और मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।
व्यास ने कहा कि विधायक सेवा केंद्र (बीकानेर पश्चिम) के उद्घाटन अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष का सान्निध्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी रहेगा। इससे संगठन में नई कार्यशैली और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर के स्वागत एवं कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्साह और अनुशासन के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित हों।

जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर का बीकानेर आगमन संगठन के लिए गौरव का अवसर है और इस कार्यक्रम से क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलेगी ।

मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि तैयारी बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, संपत पारीक, जिला महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला, राजेंद्र पंवार, कौशल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, सरिता नाहटा, जिला मंत्री सुनीता हटीला, विनोद करोल, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, चंद्रप्रकाश गहलोत, मंजुषा भास्कर, जोगेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, रामकुमार व्यास, मोर्चा अध्यक्ष चंद्रमोहन जोशी, मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, कपिल पारीक, आदित्य सिंह भाटी, मुकेश बन, निशांत गौड़, राजेंद्र जीनगर, राधा खत्री, इंदु वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

बेटियों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी :- पचीसिया पचीसिया, सिपानी व राठी ने किया कन्या पूजन शक्...
28/09/2025

बेटियों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी :- पचीसिया
पचीसिया, सिपानी व राठी ने किया कन्या पूजन शक्ति स्वरूपा को भेंट किये उपहार
बेटियों के सम्मान में सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए हमें अपने समाज में व्याप्त रूढ़ियों और पूर्वाग्रहों को दूर करना होगा | बेटियों को प्रेरित और समर्थित करने से वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकती है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है | बेटियों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी है | यह शब्द बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने भगवान् महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट पुन्यार्थम की मासिक बैठक में कन्या पूजन के अवसर पर कहे | पचीसिया ने बताया कि बेटियों को प्रेरित एवं समर्थित करने से वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकती है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है | उद्योगपति मनीष सिपानी ने बेटियों को तिलक व पूजन कर बताया कि बेटियों को शिक्षा और विकास के अवसर प्रदान करना आवश्यक है ताकि वे अपने जीवन में हर सफलता अर्जित कर सके | उद्योगपति कमल राठी ने बताया कि बेटियों को समाज में समानता और सम्मान का अधिकार है | उन्हें अपने लक्ष्यों और सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए | इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा कन्याओं को खिलोने, पाठ्य सामग्री तथा अध्यापिकाओं को ब्ल्यूटूथ इयरफोन भेंट स्वरुप प्रदान किये गये | भगवान् महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट के पूनम राईका ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से 40 संस्कार केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है | हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं संस्कार निशुल्क उपलब्ध करवाना हैं | सार्थक एकेडमी के सुनील डागा द्वारा वंदना अभ्यास करवाया गया | इस अवसर पर ट्रस्ट की भीनासर शाखा सुपरवाइजर तारा सोलंकी, शिवबाड़ी सुपरवाइजर किरण चौधरी सहित अलग अलग शाखा सदस्या उपस्थित हुई |

संतोष बांठिया महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के क्षेत्रीय सचिव बने बीकानेर 28 सितम्बर। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स जयपुर द्वारा बीक...
28/09/2025

संतोष बांठिया महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के क्षेत्रीय सचिव बने
बीकानेर 28 सितम्बर। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स जयपुर द्वारा बीकानेर के संतोष बांठिया को वर्ष 2025-27 के लिए रीजन 5 के क्षेत्रीय सचिव के पद पर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा चयनित किया गया। संतोष बांठिया अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उन पर बीकानेर क्षेत्र से सम्बंधित कार्यों, उनके समन्वय और कुशल कार्यप्रणाली की जिम्मेदारी रहेगी। इस उपलक्ष में डॉ जे एस मेहता, बच्छराज कोठारी, संतोष जैन, मनोज गुप्ता, नारायण चौपड़ा, अंकित बांठिया तथा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उनको बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

कलश यात्रा के साथ ‘नानीबाई रो मायरो’ कथा आरम्भदिनांक 28 सितम्बर 2025, बीकानेर।श्रीमाली ब्राह्मण समाज महिला मण्डल के तत्व...
28/09/2025

कलश यात्रा के साथ ‘नानीबाई रो मायरो’ कथा आरम्भ
दिनांक 28 सितम्बर 2025, बीकानेर।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज महिला मण्डल के तत्वावधान में त्रिदिवसीय ‘नानीबाई रो मायरो’ का आरम्भ भव्य कलश यात्रा हुआ। कलश यात्रा निकाल कर शहर के विभिन्न मोहल्ले वासियों को कथा सुनने हेतु आमंत्रण दिया गया।
महिला मण्डल की अध्यक्ष्या इन्द्रा दवे ने इस अवसर पर कहा कि बीकानेर को धर्म नगरी कहा जाता है यहां प्रतिदिन धार्मिक आयोजन होते है तो इससे श्रीमाली समाज कैसे अछूता रह सकता है। दवे ने कहा कि नानीबाई रो मायरो हमें गुजरात एवं राजस्थान को जोड़ने एवं आत्मसात करने जैसा लगता है। भक्त और भक्ति को कोई सीमा बांध नहीं सकती, इसका प्रचार एवं प्रसार जितना किया जाए उतना की हमें पुण्य मिलता है।
उदीयमान युवा कथवाचक पण्डित उत्कृष्ट महाराज ने भक्तराज नरसी जी के जीवन वृत्त का परिचय देते हुए कहा कि भक्त की सच्ची निष्ठा पर भगवान को उसकी सहायता के लिए आना ही पड़ता है। भगवान को पाने के लिए दृढ निश्चय एवं निश्छल भक्ति की परम आवश्यकता होती है। जीवन में कितने ही संकट आए लेकिन आप ईश्वर पर विश्वास रखेगें तो वह उन संकटों को हर लेगा। उन्होंने राजस्थान की कृष्ण भक्त करमाबाई का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि करमा बाई की निश्छल भक्ति के कारण ही भगवान को धरती पर आना पड़ा तथा उनके द्वारा बनाया खिचड़े का भोग अर्पण करना पड़ा। पंडित उत्कृष्ट महाराज ने कहा कि सच्चा प्रेम होतो काष्ठ की मूर्ति भी बोलने लगती है। कथा के आरम्भ में उन्होंने नरसी मेहता का परिचय देते हुए कथा के मर्म के बारें में विस्तृत जानकारी दी।
श्रीमाली महिला मण्डल की प्रवक्ता एवं सहसचिव सुनीता श्रीमाली ने बताया कि कथा के दौरान कई सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसमें कृष्ण एवं करमाबाई के रूप में अजय दवे तथा कोमल श्रीमाली, महादेव एवं पार्वती के रूप में स्वाति एवं उषा व्यास, कृष्ण एवं राधिका के रूप में प्रज्ञा तथा अनमोल एवं नरसी मेहता के रूप में दीपिका दवे ने अपनी भूमिका निभाई।
कथा के दौरान सुरुचिपूर्ण प्रासंगिक भजनों के साथ पार्श्व में श्रीमती सरस्वती आचार्य, संगीतकार लालजी वैरागी ने मधुर कण्ठ के द्वारा गायकी में सहयोग दिया। संगीत वाद्य में तबले पर कान्हा पुरोहित एवं ओक्टोपैड पर नवीन शर्मा ने संगत की।
कथा के प्रारम्भ में मनमोहन एवं इन्द्रा दवे, अभिषेक एवं कामिनी दवे तथा तेजेस एवं दिव्या श्रीमाली ने सपत्नीक पूजन एवं अर्चन किया।
कथा में श्रीमाली समाज की महिलाओं सहित श्रीरतन, उपेन्द्र, श्याम श्रीमाली, सूरज रतन, श्रीकान्त, विजय श्रीमाली एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

डूंगर कॉलेज, जयपुर रोड पर हुई दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत PBM हॉस्पिटल मोर्चरी के आगे धरना देकर मृतक परिवार को न्याय ह...
28/09/2025

डूंगर कॉलेज, जयपुर रोड पर हुई दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत PBM हॉस्पिटल मोर्चरी के आगे धरना देकर मृतक परिवार को न्याय हेतु विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें मृतक नेक मोहम्मद के परिवार के उनके भतीजे नफिस सुलेमानी, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल, साजिद सुलेमानी द्वारा IPS अधिकारी विशाल झांगिड़, ADM सिटी रमेश देव, तहसीलदार को विभिन्न मांगो हेतु ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से मृतक नेक मोहम्मद के परिवार को
✅✅✅✅✅✅

*1. 50 लाख रु मुआवजा दिया जाए।*
*2. परिवार के सदस्य को एक नौकरी दी जाए।*
*3. एक आवास की घोषणा की जाए।*
*4. तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए।*
*5. चालक के के खिलाफ कड़ी धाराएं लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाए।*
*6. चालक लाइन्सेस RTO द्वारा निरस्त किया जाए।*

ओर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए राजूराम मेघवाल को 20 लाख रु दिए जाए...

व अन्य 2 घायलों सुशील भधाणी, अभिषेक माहेश्वरि को आर्थिक सहायता दी जाए....

जिसमें ADM सिटी रमेश देव के द्वारा विभिन्न मांगो एवं वार्ता के अनुरूप माना गया एवं लिखित में घोषणा की गई...

🔰 मृतक नेक मोहम्मद के परिवार के एक सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।

🔰 एक डयरी बूथ आवंटन किया जाएगा।

एवं तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा..
एवं घायलों सहायता राहत कोष से मदद की जाएगी...

इस वार्ता का समझौता होने के बाद धरना समाप्त किया गया।
एवं पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद व गोविन्द राम मेघवाल के द्वारा प्रशासन को चेताया गया की यह सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए सार्थक प्रयास नहीं किए गए तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है...

28/9/2025/रविवार आज दिनांक 28, 9 ,2025 को सुबह 7:00 से 9:00 तक लोकनायक भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में बीकानेर के जवाह...
28/09/2025

28/9/2025/रविवार
आज दिनांक 28, 9 ,2025 को सुबह 7:00 से 9:00 तक लोकनायक भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में बीकानेर के जवाहर नगर पार्क में शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर युवा और वरिष्ठ चित्रकारों के साथ नशा मुक्त भारत एक अभियान नमक पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम रखा गया ।
संस्था अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि आज सुबह जवाहर पार्क बीकानेर में डॉ, मोना सरदार डूडी और मुकेश जोशी संचीहर के साथ अनेको बाल कलाकारों ने भगत सिंह के चित्र और नशा मुक्ति हेतु स्लोगन लिखे ,तथा पार्क में उपस्थित सैकड़ो बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया।
आज इस मौके पर संस्थान से जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलवाई। दोनों चित्रकारों ने बताया कि आज समाज नशे की ओर बढ़ रहा है ,जिसके कारण युवा न तो तरक्की कर पा रहा है, और ना आगे बढ़ रहा है ।
इसलिए संस्था द्वारा समय-समय पर जगह-जगह युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए अनेको कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ताकि युवा नशा छोड़ सके ।ओर देश उन्नति करे ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश हेतु जिन सपूतों ने बलिदान दिया उनका को सच्चा सामान देना हमारा कर्तव्य है। आने वाली पीढ़ी को भी ज्ञात रहे कि इस प्रकार के लोग हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण रहे थे जिनके कारण आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम सुबह 7:00 से 9:00 तक चला।
डॉ मोना सरदार डूडी
लोकनायक शहीद भगतसिंह संस्थान।महासचिव ओर चित्रकार।

संगीत संध्या में गूंजे रफी एवं महेंद्र कपूर के सदाबहार नगमे बीकानेर। आर. के. कला केंद्र ( पी) की तरफ से हिंदी फिल्मों के...
28/09/2025

संगीत संध्या में गूंजे रफी एवं महेंद्र कपूर के सदाबहार नगमे
बीकानेर। आर. के. कला केंद्र ( पी) की तरफ से हिंदी फिल्मों के महान पार्श्वगायक रहे मोहम्मद रफी एवं महेंद्र कपूर द्वारा गाए फि़ल्मी गीतों पर केंद्रित कार्यक्रम "बहारें फिर भी आएगी" का शनिवार की संध्या को आयोजन किया गया।
स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित
कार्यक्रम के समन्वयक संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र पडिहार ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस संगीतमय संध्या में बीकानेर स्थानीय गायक एवं गायिकाओं ने गीत पेश किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर चौधरी एवं डॉ संजीव बुरी ने संयुक्त ने संयुक्त रूप से की। मुख्य अतिथि डॉ राकेश रावत थे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ पीके सैनी, पंकज उप्रेती, प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता टाक, लालचंद पालीवाल, चेतराम, डॉ रमेश बारूपाल, विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य, सैय्यद अख्तर मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत नथमल पडिहार, नारायण चौहान एवं संरक्षण लालचंद परिहार थे। सहयोजिका पुष्पा परिहार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीकानेर के स्थानीय कलाकारों जिनमें राजेन्द्र पडिहार, जवाहर जोशी, रितू सोनगरा, ज्योति वाधवा, भवानी बारूपाल, डॉ राकेश रावत, डॉ रमेश बारूपाल, दिव्यांशु अग्रवाल, शिवम् जोशी,अजय सोनगरा, अजय बारूपाल, हितेषी बारूपाल, महेश वर्मा, दिनेश गुजराती,खूशबू बारूपाल सहित श्रीडूंगरगढ़ के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सदाबहार रफी व महेंद्र कपूर के गीत गाकर कार्यक्रम में शमा बांध दी। कार्यक्रम का मंच संचालन जवाहर जोशी ने किया।

नागौरी तेलियान समाज की  प्रतिभाओ का हुआ  सम्मान नागौरी तेलियान  विकास समिति, बीकानेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतिभ...
28/09/2025

नागौरी तेलियान समाज की प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

नागौरी तेलियान विकास समिति, बीकानेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हसनैन चेरिटेबल ट्रस्ट में किया गया समिति के मकबूल खान ने बताया की कार्यक्रम में समाज के 10वीं 12वीं में 70% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के साथ इस साल सरकारी नौकरी में चयन होने वाले, अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी पाने वालों के अलावा खेल कूद में नेशनल व राज्यस्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, समिति सदस्य सैय्यद आफताब ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर जिले ओर आसपास के गांव से 120 से ज्यादा प्रतिभाओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , समिति सदस्य सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजीजुल हसन गोरी अतिरिक्त निदेशक रहे अध्यक्षता सैय्यद अनवर अली एडवोकेट अतिथि में हारून राठौड़ पूर्व उप महा पोर बरकत राठौड़ -एसोसिएट प्रोफेसर ,मो मूसा राठौड़ प्रिंसिपल माध्यमिक शिक्षा उपस्थित रहे तमाम वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने पे जोर दिया , समिति अमीर वली मोहम्मद गौरी रजवी संरक्षक हाजी सैय्यद इरफान अली , सैयद मोहम्मद रमजान, सैयद साबिर अली गोल्डी ,हसन अली गोरी , सईद अहमद लेक्चर ,खेरदिन राठौड़ ,जाकिर अली रुण, समिति सदस्य सैय्यद फ़िरोज, सैय्यद ताहिर ,रिजवान खान ,,माजिद खान गौरी ,इलमु राठौड़,इस्माइल खिलजी, मो हुसेन खिलजी, साजिद हुसेन गौरी, शाहिद राठौड़,इलमू राठौड़,अब्दुल रज़ाक राठौड़ ,इस्लामुदिन राठौड़, अनारदिन गौरी, वासिद अली ,छोटू राठौड़ ,जफर अली ,रियाज राठौड़ ,अकरम ख़िलजी, उमरदीन सैय्यद ,आदि मौजूद रहे साथ ही समाज के हाजी इलाहिबक्स ख़िलजी, हाजी अख्तर अली,सफी मो राठौड़,इरसाद गौरी,दाऊद राठौड़, मो फारूक राठौड़, भवरदिन राठौड़, इसरत गौरी, एडवोकेट इशाक अली ,अतहर गौरी,अब्दुल सलाम राठौड़,फैयाज अली, मुस्ताक चौधरी, मुस्ताक अली(शम्मी) ,अख्तर अली पत्रकार ,दाऊद ख़िलजी, अब्दुल रउफ राठौड़,महबूब राठौड़, अब्दुल कदीर गौरी,अनवर अली सैय्यद, रज़ाक गौरी, गुलजार सैय्यद ,सहित युवा और बुजर्ग शामिल रहे
मंच संचालन कासिम बीकानेरी ने किया।

शीतला माता के  दरबार में भव्य भजन कीर्तन कन्या पूजन                                बीकानेर 27 सितंबर 2025 नवरात्रि के पा...
28/09/2025

शीतला माता के दरबार में भव्य भजन कीर्तन कन्या पूजन बीकानेर 27 सितंबर 2025 नवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला माता पुरानी पुरानी गिनानी के मंदिर प्रांगण में माता का विशेष महाश्रृंगार महाआरती का विशेष आयोजन शनिवार को संध्याकालीन किया गया! कार्यक्रम में भव्य ज्योत आरती के साथ कन्या पूजन कर कन्या भोजन करवाया गया इसमें करीब 101 माता स्वरूप कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया! उसके पश्चात भव्य जागरण का आयोजन नरेंद्र कुमार तंवर के संयोजन में देर रात्रि तक चलता रहा श्रद्धालु भक्तों ने मां के दरबार में आनंद पूरक भक्ति भावना के साथ भजनों का आनंद लिया! कार्यक्रम में मोहल्ले के गण मान्य नागरिक ओम सिंह गहलोत गुलाब सिंह गहलोत नरेंद्र तंवर गोपाल टॉक ओम प्रकाश टॉक महिलाओं और बच्चों ने भी कार्यक्रम में सहयोग बनाए रखा!

बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में हुई निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्यवाहीबीकानेर, 27 सितंबर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आय...
27/09/2025

बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में हुई निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्यवाही
बीकानेर, 27 सितंबर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत शुक्रवार और शनिवार को बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्यवाही की गई।
अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि जयपुर से आए केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र राणावत एवं श्री अमित शर्मा के साथ जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा एवं भानू प्रताप सिंह द्वारा बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में संयुक्त कार्यवाही की गई। बीछवाल स्थित मैसर्स मोहन लाल आशीष कुमार के गोदाम में घी श्वेता, घी डेयरी बेस्ट, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल विभोर आदि के 6 नमूने लिए गए। नमूनीकरण के पश्चात घी डेयरी बेस्ट जो कि पूर्व में भी अन्य जिलों में अमानक स्तर का पाया गया है, कुल 2800 लीटर को जांच रिपोर्ट आने तक सीज किया गया। इसी प्रकार मेसर्स सेठिया स्वीट प्रोडक्ट से गाय का दूध, सोहन पापड़ी, केसर बाटी, गुलाब जामुन आदि के नमूने लिए गए। मौके पर साफ-सफाई रखने के निर्देश प्रदान किए गए। जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कारवाई की जाएगी।

*lबच्चों ने विकसित भारत की परिकल्पना को रंगों के माध्यम से किया साकार*lविद्यालय स्तरीय चित्रकला कार्यशाला-प्रतियोगिता आय...
27/09/2025

*lबच्चों ने विकसित भारत की परिकल्पना को रंगों के माध्यम से किया साकार
*lविद्यालय स्तरीय चित्रकला कार्यशाला-प्रतियोगिता आयोजित*l
राजस्थानी भाषा अकादमी तथा संवित् शिक्षण संस्थान का आयोजन

बीकानेर, 27 सितम्बर। सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के तहत राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा संवित् शिक्षण संस्थान सी. सै. विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विद्यालय परिसर में ‘विकसित भारत’ विषयक विद्यालय स्तरीय चित्रकला कार्यशाला व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक के अस्सी विद्यार्थियों ने भाग लेकर विकसित भारत की परिकल्पना को रंगों के माध्यम से साकार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में हुई देश की प्रगति को चित्रित किया। इससे पहले विषय विशेषज्ञों ने बच्चों को चित्रकारी के संबंध में मार्गदर्शन दिया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व चित्रकला विभागाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रसिंह राजपुरोहित ने कहा कि चित्रकला कल्पना शक्ति को बढ़ावा देती है, इससे रचनात्मकता का विकास होता है, एकाग्रता में वृद्धि होती है व मानसिक स्पष्टता आती है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्डस् (पेंटिंग) में अपना नाम दर्ज करा चुकी चित्रकार मेघा हर्ष ने कहा कि चित्रकला अपनी भावनाओं व विचारों को शब्दों के बिना व्यक्त करने का एक अत्यंत प्रभावी माध्यम है। बच्चे पूर्ण रुचि से पेंटिंग सीखें, जिससे वे भविष्य में नामी चित्रकार बन सकेें।
संस्थान निदेशक राजसिंह टाक ने कहा कि चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न विषयों को गहराई से समझ कर उनको बेहतरीन रूप से अभिव्यक्त कर सकते हैं, चित्रकला उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक है। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शैक्षणिक व रचनात्मक दोनों गतिविधियां महत्त्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान सचिव डाॅ. अभय सिंह टाक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से निश्चित रूप से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।
इस अवसर पर संस्थान प्राचार्या शीतल कंवर, चित्रकला प्रभारी अंजू राठौड़, कैलाश टाक, स्वीटी भटनागर, शिवांगी शर्मा, पूजा गुलेरिया, राजेश लाॅट सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

स्वच्छता हेतु छात्र-छात्राओं ने कमर कसी शहीद स्मारक को किया साफ            राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक...
27/09/2025

स्वच्छता हेतु छात्र-छात्राओं ने कमर कसी शहीद स्मारक को किया साफ

राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय, बीकानेर के गेट के पास मौहल्ले के लोगो को बार-बार मना करने पर भी लोग कचरे का ढेर लगा देते है जिससे आवारा पशु एकत्रित हो जाते है जिसके कारण चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं।
उक्त समस्या का कोई समाधान नहीं होने पर कॉलेज के छात्र-छात्राओ ने अपनी कमर कसी और सुबह 5 बजे से उस जगह पर खड़े होकर कचरा डालने वालो को समझाया। छात्रों का कहना है कि हम दशहरे की छुट्टियो पर भी घर नहीं जाकर कॉलेज के गेट पर कचरा डालने वालो को रोकेगे।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने यहां स्थित वीर चक्र प्राप्त शहीद रफीक समेजा स्मारक को साफ कर स्वच्छता पखवाड़ा मानाया ।

Address

Bikaner
334001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JBN News Bikaner posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JBN News Bikaner:

Share