27/10/2025
ये शाम मस्तानी म्युजिकल फाउण्डेशन (रजि.) जयपुर के प्रथम स्थापना दिवस एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह के उपलक्ष में एक संगीत संध्या "ये शाम मस्तानी" कार्यक्रम का आयोजन होटल सफारी एवं रेस्टोरेन्ट के बैंक्विट हॉल में रविवार 26 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. समित शर्मा (शासन सचिव पशुपालन विभाग) एवं अति विशिष्ठ अतिथि पंकज ओझा (निदेशक गोपालन विभाग) ने मधुर आवाज में मनभावन गीतों की प्रस्तुतियां दी। विशिष्ठ अतिथियों में आर्किटेक्ट अरूण कसुंबीवाल, उधोगपति राधेश्याम गुप्ता, गब्बर कटारा, शिक्षाविद् डॉ. स्नेहलता भारद्वाज, भाजपा नेत्री नीलू शर्मा की उपस्थिति रही। अतिथि गायक एंव संगीत गुरू सुदेश शर्मा, कोलकाता से चन्द्रकांत जैन, टॉक से धनराज साहू, जैसलमेर से माधव प्रकाश, राजसमंद से कपिल शर्मा ने विशेष संगीत प्रस्तुतियां दी। संस्था के संस्थापक गणेश सुथार, सचिव विक्रम जांगिड़, कोषाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष नरोत्तम जांगिड़, ज्ञानेश शर्मा, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा, सह सचिव मुरली भोजक, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सरला सुथार ने सभी अतिथियों एवं गायक कलाकारों का दुपट्टा, मोमेंटो एवं मनोनयन पत्र भेंट कर सम्मान्नित किया। मुख्य अतिथि डा० समिति शर्मा, आईएएस द्वारा सभी अतिथियों एवं गायक कलाकारों को एक एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम प्रायोजक भारत में निर्मित पहला ई-रिक्शा के जनक राजेश शर्मा चेयरमैन जांगिड़ मोटर्स, केडवेंचर (ग्राफिक डिजाईन) के महेन्द्र शर्मा, नेहा सेल्स कॉरपोरेशन के डायरेक्टर कौशल शर्मा, मेडीप्राईवेसी के फाउण्डर मयूर जांगिड़ आदि रहे। संस्था के लगभग 25 सदस्यों ने भी मधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन विनेहा पुरोहित एवं फोटोग्राफी हेमंत भारद्वाज द्वारा की गई। मुख्य संरक्ष राजेश शर्मा, संरक्षक सुनील दत्त नागल, अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं गायक कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दी। संस्था के संस्थापक गणेश सुथार एवं कार्यकारिणी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने दीपावली स्नेह मिलन की बधाइयों के साथ स्वरूचि भोज का आनन्द लिया।