JBN News Bikaner

JBN News Bikaner लेटेस्ट न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़ https://youtube.com/?si=54kS0FJay2kdURro
(1)

05/08/2025

रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा, 9 और 10 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाओं एवं बच्चियों के लिए यात्रा निःशुल्क, राजस्थान की सीमा के भीतर 9 अगस्त से 10 अगस्त की रात 11:59 बजे तक नहीं लगेगा महिलाओं का किराया।

भारूख़ीरा (15 jmd) पीएस जामसर में जमीनी विवाद में सार्वजनिक परिशांति भंग करने के प्रयास में पुलिस थाना MP नगर थानाधिकारी...
05/08/2025

भारूख़ीरा (15 jmd) पीएस जामसर में जमीनी विवाद में सार्वजनिक परिशांति भंग करने के प्रयास में पुलिस थाना MP नगर थानाधिकारी विजेंद्र शीला की तत्परता से 8 आदमियों को धरदबोचा उक्त सभी ग़ैर सायलान ज़मीनी विवाद में क़ब्ज़ा करने की नियत से झगड़ा फ़साद करने की तैयारी के साथ मौक़े पर जा रहे थे , इनमें से सलमान के पास से एक बर्छी बरामद होने पर 4/25 arms act में प्रकरण दर्ज किया गया बाक़ी अन्य को शांति भंग में गिरफ़्तार किया गया है इनके क़ब्ज़े से दो वाहन भी बरामद किए गए।

मेलियोइडोसिस जागरूकता : एक दिवसीय सह-सीएमई  आयोजितबीकानेर, 5 अगस्त । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग, ज...
05/08/2025

मेलियोइडोसिस जागरूकता : एक दिवसीय सह-सीएमई आयोजित

बीकानेर, 5 अगस्त । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग, जोधपुर एम्स के माइक्रोबायोलॉजी एवं जनरल मेडिसिन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को ऋद्धि सिद्धि रिजॉर्ट में मेलियोइडोसिस एक दिवसीय जागरूकता सह-सीएमई का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से विशेषज्ञ डॉक्टर और वैज्ञानिक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की
साइंटिस्ट-जी डॉ. हरप्रीत कौर ने मेलियोइडोसिस की गंभीरता, लक्षण, पहचान और रोकथाम पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मेलियोइडोसिस, बर्कहोल्डरिया स्यूडोमालेईनामक जीवाणु से होने वाला एक गंभीर रोग है, लेकिन प्रायः उपेक्षित संक्रमण है, जो मिट्टी और पानी से फैलता है तथा डायबिटीज़, लिवर/किडनी रोग और कमजोर प्रतिरक्षा वाले मरीजों में घातक हो सकता है।

डॉ. कौर ने कहा कि आईसीएमआर द्वारा इस बीमारी की रोकथाम और जागरूकता हेतु देश के 15 राज्यों में नेटवर्क सेंटर स्थापित किए गए हैं। एम्स जोधपुर को पश्चिम भारत की एक महत्वपूर्ण साइट के रूप में चयनित किया गया है, जहाँ मेलियोइडोसिस के कई मामलों का सफल निदान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान, विशेषकर सीमावर्ती इलाकों और अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में, इस बीमारी के तेजी से फैलने की संभावना है।

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल के प्रोफेसर एवं प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. चिरंजय मुखोपाध्याय जो कि इस बीमारी पर पिछले 20 वर्षों से अनुसंधान कर रहे हैं तथा इस बीमारी के विषय से देश के प्रमुख वैज्ञानिक है उन्होंने भारत में मेलियोइडोसिस की स्थिति के बारे में बताया, एम्स जोधपुर के अधीक्षक डॉ. महेश देवनानी ने संक्रामक रोगों के उचित उपचार के बारे में अपना व्याख्यान दिया।जोधपुर एम्स के मेडिसन विभाग के विभागाध्यक्ष गोपाल कृष्ण बोहरा एवं एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसन विभाग डॉ. दीपक कुमार ने जोधपुर एम्स में आने वाले रोगियों एवं उनके केस स्टडी की जानकारी दी। जोधपुर एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. विभोर टाक ने मेलियोइडोसिस की जांच प्रक्रिया के बारे में बताया।

एसपीएमसी माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ तरुणा स्वामी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया सीएमई में डॉ. संजय कोचर , डॉ. दीपशिखर आचार्य, डॉ. प्रवीण प्रजापत, डॉ. दिनेश गर्ग, रिसर्च साइंटिस्ट मीनाक्षी पारीक शैलेन्द्र प्रजापत रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं अन्य रिसर्च स्टूडेंट्स उपस्थित रहे.

सीएमई के सफल आयोजन हेतु एसपीएमसी प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी एवं पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रयासों को सराहना की।

'आंगनबाड़ी बहन सम्मान'मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर में हुआ कार्यक्रमसीधा प्रसारण और जिला स्तरी...
05/08/2025

'आंगनबाड़ी बहन सम्मान'
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर में हुआ कार्यक्रम
सीधा प्रसारण और जिला स्तरीय कार्यक्रम रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित
*मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए गुसांईसर की कार्यकर्ता श्रीमती मंजू जांगू को किया सम्मानित*
बीकानेर, 5 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 'मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन' के तहत 'आंगनबाड़ी बहन सम्मान कार्यक्रम' मंगलवार को जयपुर में आयोजित हुआ। जिला स्तर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहिनों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। उन्होंने बहिनों की सुरक्षा का संकल्प लिया और उन्हें उपहार दिए। उप मुख्यमंत्री श्रीमती दियाकुमारी और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती मंजू बाघमार में मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय खातों में 501 रुपए हस्तांतरित किए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसी श्रृंखला में उन्होंने बीकानेर के गुसांईसर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता श्रीमती मंजू जांगू को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को विशेष सौगात दी गई। मुख्यमंत्री द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर जिले में नियोजित लगभग तीन हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को 501 रुपए का हस्तांतरण संबंधित के बैंक खाते में किया गया। साथ ही जिले की समस्त मानदेयकर्मियों को उपहार स्वरूप छाता एवं मिठाई वितरित की गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। इस दौरान राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सीआर चौधरी, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, अतिरिक्त कलेक्टर नगर श्री रमेश देव, श्री श्याम पंचारिया, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री किशन चौधरी, श्री श्याम सिंह हाडला, श्री जोगेंद्र शर्मा, श्री रघुवीर प्रजापत सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं मौजूद रहीं।

*जिला स्तर पर सम्मानित हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका*
पोषण दिवस और विभागीय कार्यों के निर्वहन में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले की महिला आंगनबाड़ी कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में बज्जू खालसा से कार्यकर्ता रक्षा, बीकानेर शहर से किरण देवी, नापासर से अंजना ओझा, तोलियासर से संतोष देवी जाट, 17 केवाईडी की लखविंदर कौर, कोलायत से रतन कंवर, लूणकरणसर से श्यामा पारीक, नोखा से संतोष बिश्नोई, पूगल से सुखजीत और पांचू सारुंडा से पूनम कंवर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं सभी मौजूद कर्मियों को छाता और मिठाई भेंट की गई।

राजस्थान किसान आयोग का कृषक संवाद आयोजितकिसानों के प्रत्येक सुझाव पर गंभीरता से होगा काम, डबल इंजन सरकार कृषि और कृषक कल...
05/08/2025

राजस्थान किसान आयोग का कृषक संवाद आयोजित
किसानों के प्रत्येक सुझाव पर गंभीरता से होगा काम, डबल इंजन सरकार कृषि और कृषक कल्याण के लिए कृत संकल्पः श्री सीआर चौधरी, अध्यक्ष-राज्य किसान आयोग
बीकानेर, 5 अगस्त। राजस्थान किसान आयोग द्वारा जिला स्तरीय कृषक संवाद कार्यक्रम मंगलवार को राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित हुआ। इससे पूर्व जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक विश्वविद्यालय के कौशल विकास केन्द्र में आयोजित हुई।
कृषक संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सीआर चौधरी थे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं और आवश्यकताओं को जानने, सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देने तथा किसानों के फीडबैक के अनुसार भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आयोग द्वारा यह संवाद किए जा रहे हैं। अब तक 12-13 जिलों में यह संवाद हुए हैं। उन्होंने कहा कि संवाद के दौरान किसानों द्वारा प्राप्त प्रत्येक सुझाव पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार कृषि और कृषक कल्याण के लिए पूर्णतया कृत संकल्प है।
श्री चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए बिजली और सिंचाई पानी की उपलब्धता, फूड प्रोसेसिंग और विपणन के साथ उत्पादन का उचित मूल्य मिले, इसके लिए सरकार द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज ‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’ की अवधारणा के साथ काम करने की जरूरत है। श्री चौधरी ने कहा कि एक समय राजस्थान के धोरों पर सिर्फ मोठ, बाजरा और मूंग जैसी परम्परागत फसलें होती थी, आज किसानों के प्रयासों से मूंगफली और तिलहनी फसलें हो रही हैं। उन्होंने बीकानेर के कृषि परिदृश्य में मूंगफली उत्पादन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। क्षेत्र में बढ़ रहे खजूर, अनार फल बगीचा क्षेत्रफल को भी आने वाले समय की मांग बताया। किसानों को उन्नत उद्यानिकी अपनाने के लिए प्रेरित किया। संरक्षित खेती कार्यक्रम के तहत पाॅली हाउस को भी आज की आवश्यकता बताया।
किसान आयोग अध्यक्ष ने कहा कि आज के दौर में खेती के साथ पशुपालन, मछली पालन और मुर्गी पालन जैसे प्रकल्पों को अपनाना जरूरी है। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वप्न है कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा खाद्यान्न, दूध एवं फल वितरक देश बनें। उन्होंने ‘लोकल के लिए वोकल’ बनने का आह्वान किया और कहा कि स्वदेशी उत्पादों का अपनाएं और स्वदेशी को प्रेरित करें, जिससे देश का और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि किसान आयोग द्वारा किया गया नवाचार किसानों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा। श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने कहा कि अन्नदाता समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा। उन्होंने किसानों को खेती की नई तकनीकें अपनाने का आह्वान किया, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था कृषि और इससे जुड़े उद्योगों पर टिकी है। किसानों को सशक्त और समर्थ बनाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। श्री श्याम पंचारिया ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग आज के दौर के महत्वपूर्ण घटक हैं। किसानों को इस ओर भी ध्यान देना होगा। श्रीमती सुमन छाजेड़ ने कहा कि कृषि वैज्ञानिक भी लगातार नए शोध करें, जिससे किसानों को खेती की नई तकनीकों से रूबरू करवाया जा सके।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि संवाद में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 200 प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों एवं अन्य प्रतिनिधियों ने शिरकत की। उन्होंने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। अतिरिक्त निदेशक श्री त्रिलोक कुमार जोशी ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी और आगंतुकों का आभार जताया। उन्होंने विभाग की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) श्री रमेश देव, राजुवास के प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. आर के धूड़िया ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान संयुक्त निदेशक (उद्यान) दयाशंकर शर्मा, निदेशक (अनुसंधान) विजय कुमार, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एच एल देशवाल, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन दयानंद सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा मदनलाल, उपनिदेशक (उद्यान) रेणु वर्मा, कृषि अधिकारी रामनिवास गोदारा, ममता कुमारी, कविता गुप्ता, रमेश भाम्भू, धन्ना राम बेरड़, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, डेयरी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उद्यान विभाग के सहायक निदेशक श्री मुकेश गहलोत ने किया।

'स्वच्छ हाथ-स्वस्थ बीकाणा' अभियान: महारानी स्कूल से होगा शुभारंभ'डायरिया और कुपोषण से बचने बच्चे सीखेंगे हाथ धोने का सही...
05/08/2025

'स्वच्छ हाथ-स्वस्थ बीकाणा' अभियान: महारानी स्कूल से होगा शुभारंभ
'डायरिया और कुपोषण से बचने बच्चे सीखेंगे हाथ धोने का सही तरीका'
बीकानेर, 5 अगस्त। 'स्वच्छ हाथ स्वस्थ बीकाणा' अभियान का शुभारंभ बुधवार को राजकीय महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देश पर जिले में हैंड वॉश तकनीक को लेकर यह विशेष नवाचार किया जा रहा है। उद्घाटन के बाद आगामी शनिवार 8 अगस्त को जिले के प्रत्येक राजकीय विद्यालय में नो बैग डे के दिन एक साथ एक दिवसीय महाभियान चलाया जाएगा, जिसमें 'सुमन के' तकनीक के आधार पर बच्चों को हाथ धुलाई की तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा और इसके महत्व से अवगत कराया जाएगा। नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा डिजाइन किए गए हैंडवॉश तथा स्वच्छता संबंधी स्टीकर व पोस्टर का विमोचन भी किया जाएगा। यह स्टीकर सभी विद्यालयों में चस्पा करवाया जाएगा। डायरिया के प्रबंधन में शामिल ओआरएस घोल और जिंक की गोली की जानकारी बच्चों को दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की गत बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा हैंडवॉश को लेकर स्कूली बच्चों में जिला स्तरीय महाभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे, जिसकी पालना में 'स्वच्छ हाथ स्वस्थ बीकाणा' जिला स्तरीय नवाचार शुरू किया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेंद्र तनेजा ने जानकारी दी कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्टॉप डायरिया अभियान के अंतर्गत 1 जुलाई से 15 अगस्त तक दस्त नियंत्रण एवं हाथ धुलाई जैसे स्वच्छता विषयों पर जागरूकता अभियान जारी है। इसी के तहत जिला स्तर पर यह नवाचार किया जा रहा है। राजकीय महारानी विद्यालय में आयोज्य उद्घाटन कार्यक्रम में सभी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच व आयरन फोलिक एसिड गोली का वितरण भी किया जाएगा।

बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत जिले के पांच बुनकरों को मिलेगा जिला स्तरीय पुरस्कारजिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति...
05/08/2025

बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत जिले के पांच बुनकरों को मिलेगा जिला स्तरीय पुरस्कार

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति ने किया चयन

बीकानेर, 05 अगस्त। बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गठित समिति की मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिले के पांच बुनकरों का जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया। जिला कलेक्टर ने सम्मानित होने वाले पांचों बुनकरों को बधाई दी है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिवर्ष बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। जिला स्तरीय पुरस्कार के चयन हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार हेतु बुनकरों के उत्पाद का चयन किया गया।

*इन पांच बुनकरों का जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ चयन*
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार श्री झंवर राम पुत्र श्री बुधा राम को कॉटन बेडशीट उत्पाद के लिए, द्वितीय पुरस्कार श्री राजकुमार मेघवाल पुत्र श्री मालाराम को मेरिनो जाली कटिंग शॉल उत्पाद के लिए, तृतीय पुरस्कार श्री महेन्द्र राम पुत्र केशुराम को थ्रो (कॉटन चदर) उत्पाद के लिए, सांत्वना पुरस्कार श्री सेवाराम पुत्र श्री चम्पालाल को थ्रो खेस (बासकेट रिब बुनाई) और श्री गंगाबिशन पुत्र ओमप्रकाश का बाथ टॉवेल उत्पाद के लिए प्रदान किया जाएगा।

श्री कुमार ने बताया कि चयनित बुनकरों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार हेतु क्रमशः 5100/- 3100/- 2100/ तथा 1500 की नकद राशि मय प्रमाण पत्र दिए जाएंगें। नकद राशि उनके बैंक खातों में जमा करवाई जाएगी।साथ ही उपरोक्त बुनकरों में से प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त बुनकरों के आवेदन राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु भिजवाएं जाएंगे।

एचसीएम रीपा  में वृक्षारोपण अभियान, सड़क सुरक्षा कार्यशाला एवं कनिष्ठ लेखाकारों का प्रशिक्षण शिविर आयोजितबीकानेर , 5 अगस...
05/08/2025

एचसीएम रीपा में वृक्षारोपण अभियान, सड़क सुरक्षा कार्यशाला एवं कनिष्ठ लेखाकारों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

बीकानेर , 5 अगस्त.मरुधर नगर पवनपुरी स्थित हरिश्चंद्र माथुर राज्य लोकप्रशासन संस्थान क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक शैलेन्द्र देवड़ा के निर्देशन में राज्य सरकार के आदेश की पालना में साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत वृहद वृक्षारोपण किया गया जिसके अंतर्गत संस्थान परिसर में नीम, सहजन, अर्जुन, बेसवा, बेर सहित लगभग 270 पौधे वन विभाग के सहयोग से लगाए गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य वन संरक्षक, बीकानेर संभाग हनुमानराम सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे

क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर में नवनियुक्त 100 प्रोबेशनर ट्रेनी कनिष्ठ लेखाकारों हेतु आयोजित किए जा रहे आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उनके मुख्य विषयों के अतिरिक्त रोड सेफ्टी अंडर सुसमा (सुरक्षित सड़क मार्ग) का प्रशिक्षण दिया गया इस कार्यशाला में संजू शेखावत ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया।

उक्त कार्यक्रमों में अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा शैलेन्द्र देवड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता क्वालिटी कंट्रोल सुनील गहलोत, अधिशाषी अभियंता क्वालिटी कंट्रोल पंकज, राकेश गुप्ता, प्रतिभा कस्वाँ, हेमंत कुमार भाटी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।

05/08/2025

राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष, बीकानेर संभाग प्रभारी सीआर चौधरी बीकानेर पहुंचे, बीकानेर आगमन पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने सर्किट हाउस में सीआर चौधरी का स्वागत किया जिला मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया सीआर चौधरी आज जिले के कृषकों, नवाचारी प्रगतिशील उद्यानिकी किसानों, पशुपालकों, मतस्य पालकों, कुक्कुट पालकों एवं अन्य स्टेक होल्डर्स से संवाद करेंगें। चौधरी इनकी समस्याओं को सुनेंगे एवं सुझाव लेंगे। साथ ही कृषि एवं संबंद्ध विभागों की प्रगति-उपलब्धियों की समीक्षा करेंगे।

पार्श्वगायक किशोर कुमार 96 वीं जयंती पर बीकानेर में संगीतमय सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन,बीकानेर। मुरली संगीत कल...
05/08/2025

पार्श्वगायक किशोर कुमार 96 वीं जयंती पर बीकानेर में संगीतमय सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन,

बीकानेर। मुरली संगीत कला केन्द्र द्वारा पार्श्वगायक किशोर कुमार की 96 वीं जयंती पर सोमवार की शाम
बीकानेर के नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में संगीतमय सम्मान समारोह संध्या का आयोजन रखा गया। एवं इस वर्ष 10 वीं 12 वीं कक्षा के छात्रों को अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व पार्षद एवं पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने कहा कि जिस तरह से शैलेन्द्र चौहान हर वर्ष किशोर जयंती पर यहां संगीत का आयोजन करते हैं उसमें बीकानेर के उभरते कलाकारो को आगे बढ़ने के लिए मंच मिलता है तथा ये कलाकारों की पौध तैयार होती है, आज जो होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु उनका सम्मान किया व निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है, इसके लिए वो साधुवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता कर रही प्राचार्य अल्का डॉली पाठक एवं पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा ने संबोधित किया। विशिष्ट अतिथियों के तौर पर सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, व्यवसायी अरूण अग्रवाल, सैय्यद अख्तर, अनवर अजमेरी, डॉ नीलम जैन, डॉ मुकेश वाल्मीकि, रवि चौहान, रेशमा वर्मा,अर्चना सक्सेना, संगीता शेखावत,विजय मुंगिया, अनवर अजमेरी,बलवेश चांवरिया,प्रवीण उम्मट, ओमप्रकाश लोहिया, विनोद चांवरिया , बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, मुदिता पोपली, सुनिता जुनेजा, ऊषा कंवर, मुमताज शेख, अब्दुल रहमान लोदरा, सीमा भार्गव मौजूद रहे।
अन्य मेहमानों में संजीव एरन, पार्षद सुधा आचार्य, राजकुमारी व्यास,कौशलेश गोस्वामी, विक्की सैनी, सुजाता बजाज, मनू गोस्वामी, त्रिलोक सिंह चौहान, भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ़ भाया महराज सहित आदि गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।
इस अवसर पर आयोजित (अंदाज़े किशोर वाल्यूम -12 ) संगीतमय कार्यक्रम में शैलेन्द्र चौहान, अनवर अजमेरी, पूनम मोदी, रामकिशोर यादव,मंजित चांवरिया, रवि चौहान, सुरेश मदान,संजीव एरन,डॉक्टर सुनीत खत्री , भैरूं रत्न, ललित मोहन शर्मा, सुरेश मदान, रेशमा वर्मा, सोनू टाईगर, सत्यनारायण पंडित, रवि चौहान, इं राजेश सांखला, गणेश चांवरिया ,अध्यापक राजेश सांखला, विनिता चौहान, महेंद्र चौहान, अनिल जाजोट, पवन शर्मा, मंजू सोनी, राजेन्द्र लखोटिया, रमेश तेजी, पूजा सिंघी, माइकल सहित अन्य कलाकारों ने किशोर कुमार के सदाबहार नगमों को गाया।
कार्यक्रम के मंच संचालन नरेश खत्री ने किया।
अतः कार्यक्रम आयोजक पूनम मोदी एवं राकेश चौहान ने कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

"आंगनबाडी बहन सम्मान"आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को राखी त्यौहार की विशेष सौगात                       बीकानेर 4 अ...
05/08/2025

"आंगनबाडी बहन सम्मान"आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को राखी त्यौहार की विशेष सौगात
बीकानेर 4 अगस्त 2025 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के सानिध्य मे दिनाँक 5 अगस्त 2025 को राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा..इसी क्रम में सोमवार को "आंगनबाडी बहन सम्मान दिवस" के उपलक्ष्य में कोलायत में कार्यरत समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मिठाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया...
श्रीमती राजेश बाल विकास परियोजना अधिकारी कोलायत द्वारा राखी त्यौहार के उपलक्ष्य कुल 289 मानदेयकर्मियों को मिठाई वितरित की और राखी त्यौहार की बधाई दी। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की पहल पर जुलाई माह में कार्यरत प्रत्येक मानदेयकर्मी के खाते मे 501 रू. जमा करवाये गए! मिठाई वितरण कार्यक्रम के दौरान मानदेयकर्मियों मे खुशी का माहौल रहा ! कार्यक्रम मे कार्यालय की सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती श्वेता जैन, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती शहनाज परवीन, श्रीमती अनुराधा शर्मा एवम कनिष्ठ लेखाकार श्री लीलाधर उपस्थित रहे!

पूगल और बज्जू इलाक़ों में जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर की शजरकारी मुहिम – सैकड़ों पौधे लगाए गए, स्थानीय सहयोग सराहनीय...
04/08/2025

पूगल और बज्जू इलाक़ों में जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर की शजरकारी मुहिम – सैकड़ों पौधे लगाए गए, स्थानीय सहयोग सराहनीय

बीकानेर, 1 अगस्त 2025:
जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर की जानिब से चल रही शजरकारी मुहिम (वृक्षारोपण अभियान) अब ज़िलेभर में असरदार रूप से जारी है। इस मुहिम के तहत पूगल और बज्जू तहसीलों के कई गांवों व मदरसों में सैकड़ों पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनकी हिफाज़त के लिए आवश्यक प्रबंध भी किए गए हैं।

🌱 पौधारोपण के मुख्य स्थल रहे:

मदरसा मख़जनुल उलूम, पूगल

मदरसा आयशा सिद्दीका लिलबनात, गंगाजली

मदरसा अशरफिया अनवारुल उलूम, कुमारवाला

मदरसा, गणेशवाली

मदरसा इस्लामिया, ग्राम पंचायत जागनवाला (बज्जू हल्का)

रावत आबादी, तहसील बज्जू

🌿 इस मुहिम को ज़मीन पर उतारने में स्थानीय उलेमा, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जिम्मेदार हज़रात ने जो भरपूर सहयोग किया है, वह वाक़ई क़ाबिल-ए-सताइश है।

जिन हज़रात का सहयोग सराहनीय रहा, वे हैं:
🔹 तहसील पूगल से
– मौलाना अरशद साहब (अध्यक्ष, जमीअत शाखा पूगल)
– मौलाना रियाज़ साहब

🔹 गंगाजली से
– मौलाना शाकिर साहब

🔹 गणेशवाली से
– मंजूर ख़ान साहब
– हाफिज हकनवाज़ साहब

🔹 कुमारवाला से
– मौलाना अब्दुर्रहीम साहब
– हाफिज अब्दुल जलील साहब

🔹 रावत आबादी से
– मौलाना शरीफ साहब
– सलमान ख़ान
– मुंसिफ पडिहार

🔹 जागनवाला से
– मौलाना रोशन साहब

📚 मदरसों के उस्तादगान और तलबा ने भी बढ़-चढ़कर इस नेक काम में हिस्सा लिया।

🟢 साथ ही इस मुहिम में जिला जमीअत उलमा-ए-हिन्द बीकानेर की टीम भी सक्रिय रही, जिनमें शामिल हैं:
– मौलाना ताज मोहम्मद साहब (उपाध्यक्ष)
– मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी (महासचिव)
– मौलाना फारूक क़ासमी साहब (अध्यक्ष, शाखा खाजूवाला)
– हाफिज अजमल हुसैन (सचिव)
– हाफिज अब्दुस्सलाम
– एडवोकेट अतीकुर्रहमान गौरी (खाजूवाला)

🌟 इस मुहिम का मक़सद न सिर्फ़ पेड़ लगाना है, बल्कि इस्लामी तालीमात की रौशनी में समाज को हरियाली, राहत और सवाब का पैग़ाम देना है।

> "जब कोई मुसलमान पेड़ लगाता है और उससे इंसान, जानवर या परिंदा फायदा उठाते हैं, तो वह उसके लिए सदक़ा होता है।"

Address

Bikaner
334001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JBN News Bikaner posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JBN News Bikaner:

Share