
05/08/2025
कभी ऑटो में मुसाफिर बैठते थे... अब एक वफ़ादार दोस्त हमेशा साथ होता है।"4 दिन का था ये पपी — सड़क पर लावारिस पड़ा मिला था।एक ऑटो ड्राइवर ने उसे रेस्क्यू किया… प्यार दिया… नाम रखा "जैकी"।
अब जैकी उनके हर सफ़र में साथी है — ऑटो में बैठकर पूरे शहर की सैर करता है।
कभी सीट पर बैठा मिलता है, तो कभी मुसाफ़िरों से खेलता है। 🐶🛺
जहां इंसान इंसान को छोड़ देता है, वहीं ये रिश्ता बना एक मिसाल ❤️