10/07/2025
दिनांक 9 जुलाई
बीकानेर 9 जुलाई - वार्ड नंबर 51 के सफाई कर्मचारियों को वार्ड से भाजपा पार्षदों के वार्ड में लगाने के के विरोध में बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा ने नगर निगम कमिश्नर के कमरे के आगे धरना दिया धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पार्षद, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित वार्ड के लोग शामिल हुए
नगर निगम कार्यालय में उपायुक्त यशपाल आहूजा ने धरना दे रहे पार्षद और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा को वार्ता के लिए बुलाया के साथ वार्ता करने के लिए यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सब्बीर अहमद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार, महासचिव आजम अली, , यूनुस अली, पार्षद मनोज जनागल, ब्लॉक अध्यक्ष सहजाद खान भूटा पार्षद प्रतिनिधि पूनम चंद जी मेघवाल, किशन तंवर, पार्षद सुनील गेधर, पार्षद जावेद खान, ताहिर हसन उर्फ बाबा, वसीम फिरोज अब्बासी सरदार अमरीक सिंह जी, याकूब अली जी कलर, सुभाष स्वामी, मनोज नायक पार्षद, संगठन महासचिव नितिन वत्सस सब पूर्व सफाई आयोग के सदस्य ओम जी लोहिया बिरजाराम जी भील भाई राहुल जादू संगत, पूर्व पार्षद कुंभाराम जी पूर्व पार्षद विनोद कोचर, रघुनंदन जी भनोत, किशन सिंह बडगूजर, सुमेर सिंह चौहान मनोज चौधरी दिनेश सिंह राजपुरोहित, सुरेश वाल्मीकि पूनम राम जी रिख, कुंभाराम जी रेण, भाई सूरज भुड,राजीव बिश्नोई, प्रताप सिंह सोढ़ा, केसरी सिंह शेखावत, भवानी शंकर कौशिक, अजय सिंह सोलंकी, भूपेंद्र सिंह गुर्जर शामिल रहे
आनंद सिंह सोढा के दिए मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त आहूजा ने निर्णय दिया कि वार्ड 51 के 14 सफाई लगा दिए जाएंगे एवं कर्मचारी वार्ड के अलावा कही नहीं जायेंगे मुख्य सड़को पर और सर्किट हाउस में भी इन्हें नहीं भेजा जाएगा, वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी, इसके साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा ड्यूटी पर होने के बावजूद भी फोन स्विच ऑफ रखने को गंभीर मानते हुए संबंधित अधिकारी को तीन दिन का नोटिस देकर जवाब देने का कहा और आगे भी ऐसा बर्ताव रखने पर वार्ड से बाहर करने पर सहमति जताई भाजपा सरकार में कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में भेदभाव किया जा रहा है सफाई कर्मचारी हटाई जा रहे हैं इस सरकार में भेदभाव मिटना मुश्किल है आगे फिर संघर्ष होगा अगर भेदभाव हुआ तो संघर्ष में सहयोग करने वाले करने वाले बुजुर्ग युवा साथियों भाइयों सभी का हृदय से आभार 🙏
आनंद सिंह सोढ़ा
अध्यक्ष बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व विधानसभा बीकानेर