Rajasthan Ki Soch

Rajasthan Ki Soch News & artical of Rajasthan & other

11/08/2025
11/08/2025

देखो किया खेल है....

*जिले के चिकित्सा कर्मी बने निक्षय मित्र: क्षय रोगियों के लिए उपलब्ध करवाई निक्षय पोषण किट**चिकित्सा मंत्री ने क्षय रोग ...
27/07/2025

*जिले के चिकित्सा कर्मी बने निक्षय मित्र: क्षय रोगियों के लिए उपलब्ध करवाई निक्षय पोषण किट*
*चिकित्सा मंत्री ने क्षय रोग निवारण अधिकारी को सौंपी किट, ग्रामीण क्षेत्रों में इलाजरत मरीजों को करेंगे वितरित*

बीकानेर, 26 जुलाई। जिले के समस्त चिकित्सा कर्मी पहल करते हुए क्षेत्र के समस्त टीबी मरीजों को अपनी ओर से निक्षय पोषण किट उपलब्ध करवाएंगे। शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने चिकित्सा कर्मियों द्वारा उपलब्ध करवाई गई यह किट जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ चंद्र शेखर मोदी को सौंपी।
इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सकों की इस पहल को सराहा और कहा कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आह्वान पर निक्षय मित्र बन चिकित्सा कर्मियों ने नजीर पेश की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 27 से 31 जुलाई तक निक्षय पोषण किट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के चिकित्सा कर्मियों द्वारा लगभग पांच सौ किट अपने खर्च पर उपलब्ध करवाई गई हैं। यह किट ग्रामीण क्षेत्र में इलाज प्राप्त कर रहे टीबी मरीजों अथवा उनके परिजनों को दवाई के साथ वितरित की जाएगी। जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में टीबी मुक्त राजस्थान की दिशा में प्रतिबद्धता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत 27 से 31 जुलाई तक 'निक्षय पोषण किट वितरण अभियान' आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों को जन सहयोग द्वारा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 'निक्षय मित्र' पोर्टल पर अधिक से अधिक नए निक्षय मित्रों का पंजीकरण कर पोषण अभियान को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने इस पहल के लिए चिकित्सा कर्मियों का आभार जताया।

District TB Control Center
Bikaner

16/07/2025

क्षत्रिय सभा बीकानेर के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया को पितृ शोक

सत सत नमन!

दिनांक 9 जुलाईबीकानेर 9 जुलाई - वार्ड नंबर 51 के सफाई कर्मचारियों को वार्ड से भाजपा पार्षदों के वार्ड में लगाने के के वि...
10/07/2025

दिनांक 9 जुलाई

बीकानेर 9 जुलाई - वार्ड नंबर 51 के सफाई कर्मचारियों को वार्ड से भाजपा पार्षदों के वार्ड में लगाने के के विरोध में बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा ने नगर निगम कमिश्नर के कमरे के आगे धरना दिया धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पार्षद, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित वार्ड के लोग शामिल हुए

नगर निगम कार्यालय में उपायुक्त यशपाल आहूजा ने धरना दे रहे पार्षद और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा को वार्ता के लिए बुलाया के साथ वार्ता करने के लिए यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सब्बीर अहमद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार, महासचिव आजम अली, , यूनुस अली, पार्षद मनोज जनागल, ब्लॉक अध्यक्ष सहजाद खान भूटा पार्षद प्रतिनिधि पूनम चंद जी मेघवाल, किशन तंवर, पार्षद सुनील गेधर, पार्षद जावेद खान, ताहिर हसन उर्फ बाबा, वसीम फिरोज अब्बासी सरदार अमरीक सिंह जी, याकूब अली जी कलर, सुभाष स्वामी, मनोज नायक पार्षद, संगठन महासचिव नितिन वत्सस सब पूर्व सफाई आयोग के सदस्य ओम जी लोहिया बिरजाराम जी भील भाई राहुल जादू संगत, पूर्व पार्षद कुंभाराम जी पूर्व पार्षद विनोद कोचर, रघुनंदन जी भनोत, किशन सिंह बडगूजर, सुमेर सिंह चौहान मनोज चौधरी दिनेश सिंह राजपुरोहित, सुरेश वाल्मीकि पूनम राम जी रिख, कुंभाराम जी रेण, भाई सूरज भुड,राजीव बिश्नोई, प्रताप सिंह सोढ़ा, केसरी सिंह शेखावत, भवानी शंकर कौशिक, अजय सिंह सोलंकी, भूपेंद्र सिंह गुर्जर शामिल रहे
आनंद सिंह सोढा के दिए मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त आहूजा ने निर्णय दिया कि वार्ड 51 के 14 सफाई लगा दिए जाएंगे एवं कर्मचारी वार्ड के अलावा कही नहीं जायेंगे मुख्य सड़को पर और सर्किट हाउस में भी इन्हें नहीं भेजा जाएगा, वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी, इसके साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा ड्यूटी पर होने के बावजूद भी फोन स्विच ऑफ रखने को गंभीर मानते हुए संबंधित अधिकारी को तीन दिन का नोटिस देकर जवाब देने का कहा और आगे भी ऐसा बर्ताव रखने पर वार्ड से बाहर करने पर सहमति जताई भाजपा सरकार में कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में भेदभाव किया जा रहा है सफाई कर्मचारी हटाई जा रहे हैं इस सरकार में भेदभाव मिटना मुश्किल है आगे फिर संघर्ष होगा अगर भेदभाव हुआ तो संघर्ष में सहयोग करने वाले करने वाले बुजुर्ग युवा साथियों भाइयों सभी का हृदय से आभार 🙏
आनंद सिंह सोढ़ा
अध्यक्ष बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व विधानसभा बीकानेर

09/07/2025

#बीकानेर

कोलायत बीजेपी घोषित
09/07/2025

कोलायत बीजेपी घोषित

09/07/2025

अभी अभी हुआ है तुलसी सर्किल #बीकानेर पर बड़ा हादसा.....

Address

Bikaner
334001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthan Ki Soch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajasthan Ki Soch:

Share