Kadwa satya

Kadwa satya वर्ष 1999 से मैं हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूं।
दुर्गेश किशोर तिवारी

वनवासियों को वन संपदा का आर्थिक लाभ दिलाने के लिए उठाए जाएंगे जरूरी कदम- मंत्री प्रेम कुमार पहाड़ी क्षेत्रों में कई योजन...
20/10/2024

वनवासियों को वन संपदा का आर्थिक लाभ दिलाने के लिए उठाए जाएंगे जरूरी कदम- मंत्री प्रेम कुमार

पहाड़ी क्षेत्रों में कई योजनाओं का मंत्री प्रेम कुमार ने किया शिलान्यास, वनवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना

सासाराम /नौहट्टा। जिले के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत रेहल पंचायत सरकार भवन में रविवार को रोहतास वन प्रमंडल के तत्वाधान में एक शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री प्रेम कुमार ने पहाड़ी क्षेत्रों में हाई मास्ट लाइट एवं गुप्ता धाम जाने वाले मार्ग पर गायघाट के समीप सड़क समतलीकरण व चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद काफी संख्या में वनवासी समुदाय के लोगों एवं जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को भी बारी-बारी से सुना। कार्यक्रम के संबोधन में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि रोहतास जिले के पहाड़ी इलाके वन संपदाओं एवं पर्यटन के लिहाज से काफी समृद्ध है। लेकिन सेंचुरी क्षेत्र होने की वजह से ना तो यहां पर्यटन का विकास हो पा रहा है और ना हीं वनवासी लोगों को वन संपदाओं का आर्थिक लाभ मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि वन संपदा के द्वारा यहां के स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ मिल सके उसके लिए विभाग से जरूरी कदम उठाएं जाएंगे एवं अन्य समस्याओं के निवारण के लिए भी वन विभाग के पदाधिकारीयों को निर्देशित किया जाएगा। हालांकि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोहतासगढ़ किले तक जाने के लिए रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है तथा रोहतास से लेकर रेहल होते हुए अधौरा तक सड़क निर्माण कार्य भी हो रहे हैं। इसके साथ हीं सरकार के अथक प्रयास से सेंचुरी क्षेत्र में आने वाले सैकड़ो गांवों में भी बिजली पहुंचाने की मंजूरी मिल चुकी है और जल्द हीं कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।

वनवासियों ने रखी अपनी समस्याएं

कार्यक्रम में मौजूद काफी संख्या में वनवासी समुदाय के लोगों ने भी मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। वनवासियों ने बताया कि महुआ, केंदु पत्ता, बीड़ी पत्ता सहित अन्य वन संपदाओं का उनके द्वारा उपयोग नहीं किया जाता हैं जिसके कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। हालांकि वन संपदाओं के उपयोग को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने वनवासियों को आश्वस्त किया कि जल्द हीं वन विभाग के पदाधिकारीयों से बात कर वैकल्पिक रास्ते निकाले जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे, एएसपी कोटा किरण कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी सहित वन विभाग के अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में वनवासी मौजूद रहे।

23 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारीउड़ीसा से वाराणसी जा रही थी गाँजे की खेपसासार...
20/10/2024

23 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

उड़ीसा से वाराणसी जा रही थी गाँजे की खेप

सासाराम। जिले के डेहरी पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को रोहतास एसपी रौशन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डेहरी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने डेहरी के पाली पुल के समीप से स्विफ्ट कार के साथ तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 22 किलो 941 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार गांजा तस्करों ने बताया कि उड़ीसा से कम कीमतों पर गाँजा खरीद कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी सप्लाई करने का कार्य करते थे। जिन्हें रोहतास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों गाँजा तस्करों में से दो का आपराधिक इतिहास लंबा चौड़ा रहा है। गिरफ्तार गाँजा तस्करों में सासाराम के मुरादाबाद निवासी अयोध्या सिंह उर्फ माला, दिनारा का रहने वाला विशाल पाल एवं औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के दिग्धी गाँव का रहने वाला अरुण कुमार कुशवाहा शामिल है। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सोच बदलने से ही नक्सलियों ने किया था आत्मसर्पण विकास वैभवआगामी 1 दिसंबर को फजलगंज,सासाराम में प्रस्तावित वृहद जन संवाद क...
20/10/2024

सोच बदलने से ही नक्सलियों ने किया था आत्मसर्पण विकास वैभव

आगामी 1 दिसंबर को फजलगंज,सासाराम में प्रस्तावित वृहद जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर के एक शिक्षण संस्थान में सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमे वृहद जन संवाद के प्रणेता प्रसिद्ध आईपीएस और वर्तमान में विशेष सचिव (गृह) के तौर पर तैनात विकास बैभव ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।विशिष्ट अतिथि के तौर पर आइए प्रेरित करते बिहार कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक राहुल कुमार सिंह उपस्थित रहे।सभी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।अपने संबोधन में मुख्य समन्वयक राहुल कुमार सिंह ने 1 दिसंबर के वृहद जन संवाद के उद्देश्य को सामने रखते हुए उपस्थित लोगों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।अपने संबोधन में विकास वैभव ने अपने अभियान के मूल लक्ष्य शिक्षा,समता और उद्यमिता को बढ़ाने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि इस व्यापक जन अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों की सोच को बदलना है।पीछे के दशकों में इस रोहतास क्षेत्र से बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।वह बंदूक के डर से नहीं बल्कि समाज की सोच बदलने से आया।रोहतासगढ़ का किला उस समय बना जब सीमित संसाधन थे लेकिन लोगों की सोच ने एक ऐतिहासिक निर्माण को आकार दिया ,क्या हम आज कोई नया निर्माण नहीं कर सकते।अखंड भारत पर राज्य करनेवाला बिहार शून्य को देनेवाला बिहार जातिवाद में भटककर पिछड़े राज्यों में गिना जाने लगा।शिक्षा से सोच बदलती है अतः उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील किया कि आप अपने आस-पास के गरीब और असहायों को शिक्षित करने में सहयोग करें।राजनीति से बिहार को बदलना किसी के वश की बात नही इसे समाज के प्रयास से ही बदला जा सकता है।तकनीकी समझ को गांव-गांव तक पहुंचाने की भी आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया।आज के कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न गांव और पंचायतों के लोगों ने आगामी दिसंबर माह की 1 तारीख को सासाराम में आयोजित होनेवाली वृहद जन संवाद 3 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना-अपना सुझाव दिया।

उदिता सिंह रोहतास जिले की पहली महिला जिलाधिकारी, डीएम नवीन कुमार ने सौंपा कार्यभारसासाराम। बिहार सरकार के सामान्य प्रशास...
09/09/2024

उदिता सिंह रोहतास जिले की पहली महिला जिलाधिकारी, डीएम नवीन कुमार ने सौंपा कार्यभार

सासाराम। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर उदिता सिंह को रोहतास जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। उदिता सिंह रोहतास जिले की पहली महिला जिलाधिकारी होंगी। इनसे पूर्व किसी भी महिला अधिकारी ने जिलाधिकारी के पद को सुशोभित नहीं किया है। हालांकि उदिता सिंह पूर्व में रोहतास जिले की उप विकास आयुक्त भी रह चुकी हैं और इस कार्यकाल के दौरान प्राप्त अनुभवों का लाभ जिलाधिकारी के रूप में कमान संभालने के बाद रोहतास जिले वासियों को जरूर मिलेगा। वहीं रोहतास जिलाधिकारी नवीन कुमार स्थानांतरण के बाद राज्य परिवहन आयुक्त के रूप में अपनी सेवा देंगे। बता दें कि नव पदस्थापित जिलाधिकारी उदिता सिंह इससे पूर्व नालंदा जिले में बंदोबस्त पदाधिकारी थीं। जो स्थानांतरण के बाद अब रोहतास जिले की कमान संभालेंगी। उल्लेखनीय है कि रोहतास जिलाधिकारी नवीन कुमार अपने कार्यकाल के दौरान लगातार चर्चा में रहे तथा अपनी कार्यशैली को लेकर खूब वाहवाही बटोरी। सड़क जाम की समस्या के निदान के लिए नए ट्रैफिक रूटों के निर्धारण सहित उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी कई कार्य किए। देखा जाए तो रोहतास जिले में नवीन कुमार का कार्यकाल काफी बेहतर रहा तथा इस दौरान वे विवादों से भी दूर रहे। जिला मुख्यालय सासाराम में नासूर बनी सड़क जाम की समस्या का काफी हद तक निदान करने के साथ साथ उन्होंने शहर में पर्व त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी सराहनीय कार्य किए। जिसके लिए नवीन कुमार एक बेहतर प्रशासक के रूप में जाने जाएंगे।

29/07/2024
डीएम ने जिले के कल्याण पदाधिकारियों संग की समीक्षात्मक बैठक, दिया निर्देशसासाराम।जिलाधिकारी रोहतास नवीन कुमार द्वारा जिल...
24/07/2024

डीएम ने जिले के कल्याण पदाधिकारियों संग की समीक्षात्मक बैठक, दिया निर्देश

सासाराम।जिलाधिकारी रोहतास नवीन कुमार द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए हैं ।सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अपने प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा- चापाकल, बिजली, शौचालय, नली-गली आदि योजनाओं का सर्वे कर सूची संबंधित बीपीआरओ, बीडीओ, एसडीओ, एचएचईडी आदि को उपलब्ध कराते हुए संबंधित कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे। यह भी निर्देश दिया गया कि नली-गली योजनाओं का क्रियान्वयन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में काफी कम हुआ है। इसमें अपेक्षित सुधार की आवश्यकता है। इसके आधार पर ही सभी प्रखंड के बीडीओ का एसीआर पर एंट्री की जाएगी। सभी सामुदायिक भवन सह वर्क शेड की सूची तैयार कर इसमें स्पष्ट अंकित किया जाए कि इसमें किस प्रकार की रिपेयरिंग की आवश्यकता है। इसकी सूची पंद्रह दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी वैसे सभी महादलित टोलों, जहां परिवार की संख्या 100 एवं महादलित की संख्या 500 है, वहां सामुदायिक भवन सह वर्क शेड के निर्माण हेतु विकास मित्र के माध्यम से जमीन चिह्नित करते हुए सूची सीओ एवं एडीएम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में इंटरमीडिएट अथवा इससे उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्तियों का एजुकेशनल मैपिंग करते हुए उन्हें पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई का लाभ दिलाने के लिए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में मेडिकल टीम के द्वारा चेकअप कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इस प्रकार के टोलों की सूची सिविल सर्जन को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में शत प्रतिशत राशन कार्ड से आच्छादित करने हेतु पंद्रह दिनों के अंदर फॉर्म ऑनलाइन कराकर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है अन्यथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा।सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है की विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि सभी प्रकार के पेंशन के लाभार्थियों को 100 फीसदी आच्छादित करते का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में सभी दिव्यांग जनों को 100 फीसदी ट्राई साइकिल से आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे।

मेयर के ससुराल वालों ने बिना मानचित्र स्वीकृति के हीं बनाया भवन, नगर निगम ने मेयर के ससुर, जेठ एवं पति को भेजा नोटिससासा...
24/07/2024

मेयर के ससुराल वालों ने बिना मानचित्र स्वीकृति के हीं बनाया भवन, नगर निगम ने मेयर के ससुर, जेठ एवं पति को भेजा नोटिस

सासाराम। वैसे तो सासाराम नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे भवन है जो बिना नक्शा पास कराए हीं बने हुए हैं तथा अभी भी सैकड़ों मकान बिना नक्शे के हीं निर्माणाधीन है। हाल हीं में नगर निगम प्रशासन द्वारा भी बिना नक्शा पास करवाए मकान बनवाने वाले लोगों के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही गई थी तथा निर्णय लिया गया था कि नगर निगम क्षेत्र में बिना नक्शे के बने हुए सभी भवनों का सर्वे कराया जाएगा। लेकिन दिलचस्प बात है कि नगर निगम प्रशासन ने नगर निगम सासाराम की मेयर काजल कुमारी के ससुर, जेठ एवं पति को हीं बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन का निर्माण कार्य कराने को लेकर एक नोटिस भेजा है। इस संबंध में सुनवाई हेतु नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने आगामी 17 अगस्त को नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मेयर काजल कुमारी के ससुर सुधीर कुमार सिंह, जेठ मिथिलेश कुमार सिंह, पति विकास कुमार सिंह एवं देवर विवेक कुमार को संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है। बता दें कि वार्ड नंबर 44 की वार्ड पार्षद केला देवी द्वारा उक्त सभी लोगों के खिलाफ बिना मानचित्र स्वीकृति के भवन निर्माण को लेकर एक परिवाद दायर किया गया था। जिस पर सुनवाई करते हुए नगर आयुक्त ने आगामी 17 अगस्त को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित करते हुए सभी लोगों को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने के लिए आदेशित किया है।गौरतलब हो कि नगर निगम द्वारा मेयर काजल कुमारी के ससुराल वालों के खिलाफ जारी किए गए नोटिस को लेकर चर्चा आम हो गई है। हालांकि शहर वासी इसे बीते कई महीनों से नगर आयुक्त एवं मेयर काजल कुमारी के बीच चले आ रहे विवादों से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन फिर भी एक जनप्रतिनिधि द्वारा सरकार के राजस्व को चूना लगाने का मामला काफी हास्यास्पद है।

22/07/2024
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन एसडीओ ने किया,खिलाड़ियों ने किया मार्च पास्टबिक्रमगंज।रोहतास जिला एथले...
08/07/2024

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन एसडीओ ने किया,खिलाड़ियों ने किया मार्च पास्ट

बिक्रमगंज।रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में शनिवार को इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया।खिलाड़ीयो द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज अनिल बसाक ने ली तथा गुब्बारा उड़कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व नगर सभापति गुप्तेश्वर गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में रोहतास जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए एथलीटो एवं अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के मौके पर रौशन डांस अकाडमी, बिक्रमगंज के छोटे-छोटे कलाकारों ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह तथा जिला यूथ आईकॉन सह मुखिया शिवपुर स्वेता सिंह भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन संघ के संयुक्त सचिव कुश कुमार त्रिपाठी ने किया जबकि मंच संचालन जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने की। इस प्रतियोगिता के संचालन में महत्वपूर्ण रूप से तकनीकी पदाधिकारी का योगदान रहा। जिसमें सत्येंद्र कुमार,अरविंद कुमार सिंह,उपेंद्र कुमार ,राणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार ,शिवम कुमार, सुमन कुमारी, निशांत कुमार, अंतिम राज, शशि कुमार, नीरज कुमार, राकेश वर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि आज सभी वर्गों की लंबी कूद,गोला फेंक और 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर 600 मीटर,100 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की गई। आज के परिणाम इस प्रकार रहे बालक अंडर-18 आयु वर्ग की 1000 मीटर दौड़ की स्पर्धा में चंदन कुमार तिलौथू रमडिहरा, प्रथम स्थान, मोहम्मद सलमान आलम,प्रशांत कुमार, द्वितीय स्थान और आशीष कुमार बेलवाई तृतीय स्थान पर रहे।पुरुषों के 100 मीटर दौड़ के स्पर्धा में सासाराम के अयान अंसारी ने प्रथम स्थान,काराकाट के रोहित कुमार ने द्वितीय स्थान और सासाराम के हिमांशु शेखर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालक अंडर 20 आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में शैलेश कुमार, बिक्रमगंज ने प्रथम स्थान ,अंकित कुमार ,बेलवाई ने द्वितीय स्थान तथा मोहम्मद हसन अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर 20 आयु वर्ग के 1500 मीटर दौड़ की स्पर्धा में मित्तल कुमारी संझौली ने प्रथम स्थान, राखी कुमारी कोचस ने द्वितीय स्थान, आकांक्षा सिंह विनायदा अकैडमी, बिक्रमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ कि स्पर्धा मे रिश्तू कुमारी शिवपुर ने प्रथम स्थान, सीता कुमारी कोचस ने द्वितीय स्थान और पिंकी कुमारी कोचस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 आयु वर्ग में सिया जी डीएवी, बिक्रमगंज में प्रथम स्थान ऋषि कुमारी उच्च विद्यालय गोटपाने द्वितीय स्थान ,चांदनी कुमारी द डीपीएस, बिक्रमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद की स्पर्धा में द डीपीएस ,बिक्रमगंज की प्रिया कुमारी प्रथम स्थान, सुप्रिया कुमारी, द डीपीएस बिक्रमगंज ने द्वितीय स्थान जबकि प्रतिज्ञा कुमारी डीएवी, सेमरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका अंडर 16 आयु वर्ग की 600 मीटर दौड़ के स्पर्धा में प्रीति कुमारी,के के उच्च विद्यालय संजौली ने प्रथम स्थान, सीता सुंदरी कुमारी,उच्च विद्यालय बिलवाई ने द्वितीय स्थान और पल्लवी राज द डीपीएस बिक्रमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर 18 आयु वर्ग में कुसुम कुमारी ने 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में प्रथम स्थान, प्रियंका कुमारी सासाराम ने द्वितीय स्थान और श्रेया कुमारी परसथुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।गोला फेंक की स्पर्धा में वर्षा कुमारी सासाराम ने प्रथम स्थान प्रीति कुमारी अवधेश नगर बेलवाई ने द्वितीय स्थान और हिना कुमारी कोचस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रविवार को होगा।

Address

बिक्रमगंज रोहतास
Bikramganj
802212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kadwa satya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kadwa satya:

Share