Patelnagar Khas Khabar PKK

Patelnagar  Khas Khabar PKK This Page Belong to Local News for Patelnagar

31/10/2024
12/09/2024



12/09/2024




12/09/2024




न्यू दिल्ली फोटो वीडियो ऐसिया 2024 फोटो फेयर  #एग्जिबिशन न्यू दिल्ली   PHOTO EXPO
31/08/2024

न्यू दिल्ली फोटो वीडियो ऐसिया 2024
फोटो फेयर #एग्जिबिशन न्यू दिल्ली
PHOTO EXPO


जसनगर कस्बे के पौराणिक प्राचीन @शिव मंदिर में  #महाशिवरात्रि पर्व धुम धाम से मनाई गई।
08/03/2024

जसनगर कस्बे के पौराणिक प्राचीन @शिव मंदिर में #महाशिवरात्रि पर्व धुम धाम से मनाई गई।

लाडवा के बीएसआर विद्यालय में हुआ उमंग 2024 कार्यक्रम का आयोजन
25/02/2024

लाडवा के बीएसआर विद्यालय में हुआ उमंग 2024 कार्यक्रम का आयोजन

17/02/2024
पटेलनगर की श्रीराम गौशाला में भामाशाह ने कुत्तर मशीन भेंट कीजसनगर ( नागौर )  16 फरवरी राजाराम पटेल.........................
16/02/2024

पटेलनगर की श्रीराम गौशाला में भामाशाह ने कुत्तर मशीन भेंट की
जसनगर ( नागौर ) 16 फरवरी राजाराम पटेल........................
पिता की पुण्य स्मृति मे गौशाला में भामाशाह ने कुत्तर मशीन भेंट की
विधिवत पूजन अर्चना कर कुत्तर मशीन का शुभारम्भ किया........................
जसनगर कस्बे के निकटवर्ती पटेलनगर के समाजसेवी एवं भामाशाह श्रीमान बाबुलाल मानणिया पुत्र स्व.सुगनाराम मानणिया प्रवासी तिरूपत्ती ने श्रीराम गौशाला में चारा कुत्तर मशीन भेंट की।

पटेलनगर कस्बे के भामाशाह ने अपने पिता श्रीमान स्व. सुगनाराम मानणिया की पुण्य स्मृति में इनके पुत्र एवं पुत्र वधु राधा देवी धर्मपत्नि बाबुलाल मानणिया एवं कमलेश मानणिया, ममता पटेल, सीमा पटेल प्रवासी तिरूपत्ती ने श्रीराम गौशाला में 151000 रूपये की लागत की चारा कुत्तर मशीन भेंट की।

शुक्रवार दोपहर 03.15 बजे समाजसेवी एवं भामाशाह बाबुलाल मानणिया कमलेश मानणिया द्वारा चारा कुत्तर मशीन की विधिवत पूजन अर्चना कर कुत्तर मशीन का शुभारम्भ किया गया एवं सभी उपस्थित ग्रामीणो को मिठाई बांटी गई ।

इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर श्रीराम गौशाला अध्यक्ष मांगीलाल मानणिया, कोषाध्यक्ष शोभाराम मानणिया, सचिव घेंवरराम मंगलोड़ा, सदस्य पोकरराम चांदोरा, रंेवतराम मानणिया, ग्राम पंचायत पटेलनगर सरपंच प्रतिनिधि रंेवतराम मंगलोड़ा, समाजसेवी एवं भामाशाह नरपतराज मंगलोड़ा पिपाड़ सिटी, सोहनलाल मानणिया, जालाराम मानणिया, भीरदाराम मानणिया, राजाराम पटेल, रामलाल मानणिया सहित आदि गणमान्य नागरिक अवसर पर उपस्थित रहै। ................................
01 फोटो कैप्शन । जसनगर । पटेलनगर की श्रीराम गौशाला में भामाशाह ने कुत्तर मशीन भेंट की।

पटेलनगर में श्री रामलीला में लंकेश ने माता सीता का किया हरणजसनगर ( नागौर )  18 दिसम्बर राजाराम पटेल........................
18/12/2023

पटेलनगर में श्री रामलीला में लंकेश ने माता सीता का किया हरण
जसनगर ( नागौर ) 18 दिसम्बर राजाराम पटेल........................
पंचवटी पहुंचे राम सीता और लक्ष्मण
लक्ष्मण ने काटे सूर्पणखा के नाक कान
लंकेश ने माता सीता का किया हरण
समस्त ग्रामवासीयो द्वारा श्रीरामलीला का आयोजित........................
जसनगर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पटेलनगर कस्बे के मानणियो की पोल के सामने श्रीठाकुरजी के मंदिर प्रांगण में अतियाधुनिक रंग बिरंगी रोशनी से सुसजीत मंच लगाकर श्री धर्म प्रचारक रामायण मंडल काशी वाराणसी उत्तर प्रदेश से आई रामलीला मंडली द्वारा समस्त ग्रामवासीयो के सहयोग से आयोजन श्रीरामलीला का मंचन के दौरान शनिवार रात्रि को लंकेश ने माता जानकी का किया हरण का मंचन देखकर दर्शको में छाई मायूसी।

संगीतमय मधुर धुन पर श्री रामलीला का मंचन
श्री धर्म प्रचारक रामायण मंडल काशी वाराणसी उत्तर प्रदेश से आई रामलीला मंडली द्वारा आयोजित श्रीरामलीला मंचन दौरान
सेमाज सेवी एवं भामाशाह बाबूलाल मानणीया, पप्पुराम मानणीया, ओमप्रकाश चान्दोरा, जोगाराम मानणीया, टोडाराम मानणीया, रेंवतराम मानणीया, हाथीराम मानणीया, सरवणराम मंगलोड़ा, पारसमल कुमावत, जालाराम मानणीया, रामलीला मंडली के निर्देशक मंहत पंडित घनश्याम शरण महाराज, संचालक पंडित मनोज तिवारी, व्यवस्थापक योगेश तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर श्रीरामलीला का शुभारंभ किया।

पंचवटी पहुंचे राम सीता और लक्ष्मण
भगवान श्रीराम भ्राता लक्ष्मण व सीता के साथ पंचवटी में पहुंचते हैं, जहां पर वह पर्ण कुटी बनाकर रहने लगते हैं। वहां पर रावण की बहन सूर्पणखा आती है। वह कामातुर होकर राम व लक्ष्मण से विवाह के लिए कहती है। उनके मना करने पर वह भयंकर रूप धारण कर लेती है। क्रोध में लक्ष्मण जी उसके नाक कान काट लेते हैं। यह सब सुनकर खर, दूषण आये और उन्होंने राम व लक्ष्मण के साथ भयंकर युद्ध किया। जिसमें भगवान श्रीराम ने उनको मारकर अपने परम धाम पहुंचा दिया।

लक्ष्मण ने काटे सूर्पणखा के नाक कान
रावण दरबार में सूर्पणखा विलाप करती हुई पहुंचती है। रावण ने उसकी दशा देखकर पूछा कि तेरे नाक कान किसने काटे। सूर्पणखा ने कहा कि राम लक्ष्मण दशरथ के पुत्र हैं। राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने मेरे नाक कान काटे हैं। उन्होंने खर, दूषण का भी वध कर दिया है। रावण सोचता है कि खर, दूषण को मारने वाला कोई साधारण मनुष्य नहीं हो सकता। निश्चित ही कोई अवतार है।

लंकेश ने माता सीता का किया हरण
रावण मारीच के पास जाता है और राम से बदला लेने के लिए कपट मृग बनने को कहता है। मारीचि सोने का मृग बनकर पंचवटी से निकलता है तो सीता राम जी से उस स्वर्ण मृग की खाल लाने को कहती हैं। रामजी उसके पीछे जाते हैं और उस स्वर्ण मृग को एक बाण से मार देते हैं। मारीच मरते समय हे लक्ष्मण, हे लक्ष्मण की आवाज करता है। सीता जी ने राम को संकट में जानकर लक्ष्मण को उनकी सहायता में भेजती हैं। मौका देखकर लंकेश साधु का वेश धरकर माता जानकी का हरण कर लेता है और रथ में बैठा कर आकाश मार्ग से जाता है। मार्ग में जटायु रावण पर हमला कर देते हैं। इसके बाद लंकेश जटायु के पंख तलवार से काट देता है।

अतिथियों व उपस्थितजनों का स्वागत किया-
श्री धर्म प्रचारक रामायण मंडल काशी वाराणसी की श्री रामलीला मंडली के निर्देशक मंहत पंडित घनश्याम शरण महाराज, संचालक पंडित मनोज तिवारी, व्यवस्थापक योगेश तिवारी, प्रधुमन पाण्डे, अजय तिवारी, निरज दुबे, रामजी तिवारी, अवधेश कुमार, आदि कलाकारो द्वारा श्रीरामलीला का मंचन के दौरान उपस्थित अतिथियों व उपस्थितजनों का स्वागत किया। श्री रामलीला मंडली के निर्देशक मंहत पंडित घनश्याम शरण महाराज ने सभी अतिथियों व उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर उपस्थित रहै-
इस श्रीराम लीला मंचन के दौरान सेमाज सेवी एवं भामाशाह बाबूलाल मानणीया, रेंवतराम मानणीया, हाथीराम मानणीया, सरवणराम मंगलोड़ा, पारसमल कुमावत, अध्यापक जयकिशन वैष्णव, जालाराम मानणीया, गोपाराम मानणीया, राजाराम पटेल, सुशील मानणीया, ओमप्रकाश ममोया, रामलीला मंडली के निर्देशक मंहत पंडित घनश्याम शरण महाराज, संचालक पंडित मनोज तिवारी, व्यवस्थापक योगेश आदि उपस्थित रहै।.........................................
01 फोटो कैप्शन । जसनगर । पटेलनगर में श्री रामलीला में लंकेश ने माता सीता का किया हरण।
02 फोटो कैप्शन । जसनगर । पटेलनगर में श्री रामलीला में लंकेश ने माता सीता का किया हरण।

Address

Patalnagar
Bilara
342604

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patelnagar Khas Khabar PKK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share