The Mile Stones

  • Home
  • The Mile Stones

The Mile Stones Himachal is like a Heaven

बरसात में आज शिमला का मनमोहक दृश्य
12/07/2025

बरसात में आज शिमला का मनमोहक दृश्य

ये कौन सी जगह है
12/07/2025

ये कौन सी जगह है

65 वर्षीय शर्मा जी थे। उनकी दोस्ती एक सुंदर महिला से फेसबुक पर हो गयी।गुड मॉर्निंग, nice pic , wow, से आगे कुछ बातें इनब...
12/07/2025

65 वर्षीय शर्मा जी थे। उनकी दोस्ती एक सुंदर महिला से फेसबुक पर हो गयी।
गुड मॉर्निंग, nice pic , wow, से आगे कुछ बातें इनबॉक्स में भी होने लगी।

शर्मा जी खुश रहने लगे। रोज़ इधर उधर से फेसबुकिया फूल भेज देते।

एक दिन उनके मन की हो गयी।
इनबॉक्स में नंबर मांग लिया महिला ने।
अब क्या था। व्हाट्सअप शुरू।
जनाब रोमांटिक मैसेज भेजने लगे।

अरे फेसबुक पर महिला आपकी पोस्ट लाइक भर कर ले तो आप स्वयं को शाहरुख खान के अवतार समझने लगते हो। और अगर इस उम्र में फ्रेंड रिक्वेस्ट आ जाये तो कहना ही क्या।

खैर...एक दिन महिला ने फ़ोन लगा लिया: "जल्दी आ जाओ..मेरे पति बाहर गए हैं।"
जनाब बिजली की स्पीड से पहुंच गए।
बात शुरू होने से पहले ही शर्मा जी ने पूछा: “तुम्हारे पति आ गए तो?”

महिला बोली: “नहीं आएंगे और अगर आ भी जाएं तो तुम कालीन साफ करने लगना, थोड़ी देर में चले जायेंगे। वरना टेबल, पंखे साफ करते रहना”

ये बात चल ही रही थी कि डोर बेल बज गई। पतिदेव आ गए।

जनाब शर्मा जी घबरा कर अपना रुमाल निकाल कर टेबल साफ करने लगे।
महिला ने झाड़ू , फटका, डस्टर , वाइपर ला कर पटक दिया।

“लो साफ करो”

पति ने पूछा "कौन है ये।”

पत्नी बोली।
सफाई के लिए हाउसकीपिंग कम्पनी ने भेजा है।

सफाई चलती रही। एक पुराने कप में सफाई वाले शर्मा जी को चाय☕ भी मिली

पंखे, खिड़कियों, कालीनों आदि की सफाई के बाद बुरी तरह थके हारे जनाब शर्मा जी बोले:
“जाऊं मैडम”.
क्योंकि पतिदेव तो खिसकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

मैडम बोली: ओके।
हस्बैंड ने कहा , “पैसे कितने देना है”
पत्नी मुस्कुराते हुए बोली इनकी कंपनी में एडवांस जमा कर दिया था।
_बाहर निकलते ही शर्मा जी को उनके मित्र भटनागर साहब मिल गये और छूटते ही बोले.. कर आए सफाई शर्मा साहब... पिछले , साल मुझसे करवाई थी....

*फिलहाल शर्मा जी ने अब फेसबुक से दूरी बना ली है...*

सुप्रभात
12/07/2025

सुप्रभात

मैंने शादी में एक आकर्षक महिला को देखा, जिसका पारंपरिक पोशाक बहुत ही प्रभावशाली था। उनका आत्मविश्वास और शैली अविश्वसनीय ...
12/07/2025

मैंने शादी में एक आकर्षक महिला को देखा, जिसका पारंपरिक पोशाक बहुत ही प्रभावशाली था। उनका आत्मविश्वास और शैली अविश्वसनीय थी। यह दर्शाता है कि कभी-कभी परंपरा बहुत महत्वपूर्ण होती है, और यही कारण है कि मेरे पास उनके लिए सौंदर्य उद्धरण है। वह एक ऐसी महिला है जो बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत दिखती है।

होंठो पे हंसी दिल में गम हैहाथ उपर करके सच सच बताइये कौन कौन मुझसे तंग है....😜🤣🙈😂😂😂😜😜😝😜😜🤣🤣🤣
12/07/2025

होंठो पे हंसी
दिल में गम है
हाथ उपर करके
सच सच बताइये
कौन कौन मुझसे
तंग है....😜🤣🙈
😂😂😂😜😜😝😜😜🤣🤣🤣

जब कुछ न कर पाओ तो थोड़ा ठहर जाओ।रास्ता खुद नज़र आएगा।
11/07/2025

जब कुछ न कर पाओ तो थोड़ा ठहर जाओ।
रास्ता खुद नज़र आएगा।

11/07/2025
पढ़ाई के लिए थाली भी बेचनी पड़े तो बेच दो।हाथ पर रोटी रखकर ही खाओ लेकिन पढ़ो।
11/07/2025

पढ़ाई के लिए थाली भी बेचनी पड़े तो बेच दो।
हाथ पर रोटी रखकर ही खाओ लेकिन पढ़ो।

10 रूपये की सब्जी चुन चुन के लेते हो ओर नेता चुनते समय सिर्फ 500 रुपए की शराब के लिए बिक जाते हो
10/07/2025

10 रूपये की सब्जी चुन चुन के लेते हो ओर नेता चुनते समय सिर्फ 500 रुपए की शराब के लिए बिक जाते हो

10/07/2025

कहां कहां वारिश हो रही है

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Mile Stones posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share