GK queen

GK queen Gk and job update

Regarding Promotion case from JBT to TGT English
12/09/2025

Regarding Promotion case from JBT to TGT English

*हरियाणा के सभी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तम्बाखू , गुटखा एवं नशीले पदार्थ की बिक्री रोकने बारे विभागीय आदेश*
12/09/2025

*हरियाणा के सभी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तम्बाखू , गुटखा एवं नशीले पदार्थ की बिक्री रोकने बारे विभागीय आदेश*

12/09/2025

*🔳 यूरोप की प्रमुख नदियाँ*

*◾️रोन नदी:* जुरा पर्वत से निकलकर भूमध्यसागर में गिरती है।

*◾️ पो नदी:* इटली की गंगा नाम से प्रसिद्ध यह नदी आल्प्स क्षेत्र से निकलकर एड्रियाटिक सागर में गिरती है।

*◾️ टाइबर नदी :* यह एपिनाइनस् से टिरीनियन सागर तक पश्चिम की ओर बहती है, बाद में यह भूमध्यसागर में गिरती है। रोम इसी नदी के तट पर अवस्थित है।

*◾️गैरान नदी:* फ्रांस के सेन्ट्रल मैसिफ क्षेत्र से निकलकर बिस्के की खाड़ी (अटलांटिक महासागर) में गिरती है।

*◾️ लोयर नदी* : फ्रांस के सेन्ट्रल मैसिफ क्षेत्र से निकलकर बिस्के की खाड़ी (अटलांटिक) में गिरती है।

*◾️ सीन नदी* : यह नदी इंग्लिश चैनल में गिरती है।

*◾️ वेजर नदी* : यह वेर्रा व फुल्दा नदियों के संगम से निर्मित होती है तथा उत्तरी सागर में गिरती है।

*◾️ ओडर नदी* : पोलैण्ड व जर्मनी की सीमा बनाती है। यह नदी बाल्टिक सागर में गिरती है।


12/09/2025

हरियाणा सरकार 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश में व्यापक ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ शुरू करने जा रही है।

इस महत्वाकांक्षी अभियान का शुभारम्भ 17 सितम्बर को रोहतक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी संयुक्त रूप से करेंगे।

इसी दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश से राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। मुख्य सचिव ने बताया कि रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के परिसर में विशेष स्वास्थ्य कियोस्क स्थापित किए जाएंगे, जहाँ महिलाओं की संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच होगी।

इसमें उच्च रक्तचाप, कैंसर, एनीमिया और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की स्क्रीनिंग शामिल होगी।

12/09/2025

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*====================*

*1* सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, सितंबर 2030 तक होगा कार्यकाल; इस्तीफा देने के 53 दिन बाद दिखे जगदीप धनखड़

*2* PM मोदी के मणिपुर दौरे से 2 दिन पहले हिंसा, उपद्रवियों ने पोस्टर-बैनर फाड़े, आग लगाई; 13 सितंबर को मोदी चुराचांदपुर-इंफाल जाएंगे

*3* मोहन भागवत बोले: 'जब तक लोग और राष्ट्र वास्तविक स्वरूप को नहीं समझेंगे, तब तक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा'

*4* भागवत ने कहा अमेरिका का नाम लिए बिना कहा, 'अगर दूसरे लोग सोचते हैं कि भारत के बड़े होने और प्रगति करने पर हमारा क्या होगा? तो टैरिफ का मुद्दा उठता है।' आरएसएस प्रमुख ने कहा कि अगर इंसान अपना रवैया 'मैं' से बदलकर 'हम' कर ले, तो सभी समस्याएं हल हो जाएंगी। उन्होंने आगे कहा, कि दुनिया समाधान खोज रही है।

*5* कोई सच्चाई नहीं', कांग्रेस और राहुल के 'वोट चोरी' के आरोपों पर भाजपा का पलटवार

*6* दिल्ली-एनसीआर ही क्यों? देश भर के लोगों को साफ हवा का अधिकार, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

*7* मलेशिया घूमने का समय है, लेकिन… उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण में नहीं पहुंचे राहुल, भड़की भाजपा

*8* मॉरीशस PM ने पत्नी संग रामलला के दर्शन किए, CM योगी भी रहे साथ; सुबह काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में की थी पूजा

*9* दिल्ली के बाद अब बॉम्बे HC में बम की धमकी, लिखा- जुमे की नमाज के बाद बम फटेगा; दोनों कैंपस खाली कराए गए, तलाशी जारी

*10* 'कुछ लोग समानांतर BJP चला रहे हैं...' हरियाणा के मंत्री अनिल विज का विस्फोटक दावा

*11* सिक्किम में लैंडस्लाइड, 4 की मौत, आगरा में 40 गांव डूबे; हिमाचल में बाढ़-बारिश से अब तक 380 की मौत

*12* 14 सितंबर को एशिया कप की भिड़ंत में भारत पाकिस्तान मैंच के 50% टिकट अनसोल्ड, खत्म हो गया क्रेज या फैंस कर रहे बॉयकॉट?

*13* सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंक की तेजी, 81,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक ऊपर; बैंकिंग और ऑटो शेयर्स चढ़े

*14* नेपाल हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 51 पहुंचा, इनमें एक भारतीय महिला भी; सुशीला कार्की का पीएम बनना लगभग तय
*===============================*

12/09/2025

🙏किसी को पानी लेने भेजो
तो वह पहले खुद पिता है ..
ये जिंदगी है जनाब
यहां सब पहले अपने लिए जीते हैं।❤️❤️

12/09/2025

*📜 12 सितम्बर 📜*

*🎀 दक्षिण-दक्षिण सहयोग का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for South-South Cooperation) 🎀*

हर साल 12 सितंबर को विश्व स्तर पर इंटरनेशनल डे फॉर साउथ-साउथ कोऑपरेशन यानि दक्षिण-दक्षिण सहयोग का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह दिन दक्षिण के क्षेत्रों और देशों द्वारा हाल के वर्षों में किए गए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। विकासशील देशों में पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को भी उजागर करता है।

>> दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस की पृष्ठभूमि

Last date reminder 🎗️
12/09/2025

Last date reminder 🎗️

NVS JSA, Lab Attendant and MTS Exam Cancelled.
12/09/2025

NVS JSA, Lab Attendant and MTS Exam Cancelled.

12/09/2025

क्या आपने सुना है पुलिस ने ही पुलिस को हीरासत में ले लिया

12/09/2025

*💥Today's Educational Headlines ✍️*

*➖⭕12-09-2025⭕➖*

*💠Transfers : शिक्षकों के तबादलों पर विभागीय तैयारी पूरी, मंजूरी का इंतजार, ड्राइव चलने के बने आसार 🤔*

*💠पांच जिलों की 90 स्कूलों में जलभराव से बच्चों की पढ़ाई चौपट, फतेहाबाद में फसल बर्बाद देखकर किसान की मौत*

*💠ड्यूटी पर दो घंटे सोए कांस्टेबल को किया बर्खास्त, यह नागरिक मृत्यु जैसा -हाईकोर्ट*

*💠आंकलन : शिक्षकों को छात्रों के निपुण मूल्यांकन की समीक्षा करनी होगी ।*

*💠2017 में भर्ती प्राइमरी शिक्षकों के एसीपी को लेकर निर्देश जारी*

*💠SIR : दो लाख नए BLO जुड़ेंगे, हरेक के जिम्मे 250 घर होंगे ।*

*💠गवाही में देरी पर एसएचओ को जज ने हवालात में बंद कराया ।*

*💠राजशाही समर्थक हावी होने लगे, अंतरिम पीएम पर जैन-जी बंटे*

*💠सिर्फ आलोचनात्मक या आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत गिरफ्तारी न हो -हाईकोर्ट*

*💠ANM, MPHW के 10 हजार कर्मचारी प्रभावित, नियमितीकरण की मांग पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा ।*

*💠हुड्डा सरकार में नियमित हुए कर्मचारियों का सरकार ने सभी विभागों से ब्यौरा मांगा*

*💠SSC : बदला नॉर्मलाइजेशन का नियम, अब शिफ्ट की आसानी या कठिनाई से रिजल्ट पर असर नहीं आएगा ।*

*💠SKS : अमरजीत ढांडा बने अलेवा खंड के प्रधान*

*💠राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने किया स्कूलों का दौरा ।*

*💠Admissions : दाखिला लेने के लिए अंतिम तारीख आज ।*

*💠सर्व कर्मचारी संघ के खंड प्रधान बने राजेश कुमार ।*

*💠Admissions : महर्षि वाल्मीकि विश्वविद्यालय ने 20 तक बढ़ाया दाखिले का समय ।*

*💠SCERT : D.El.Ed. कोर्स में प्रवेश के लिए सार्वजनिक सूचना ।*

*💠हुड्डा सरकार में नियमित कर्मियों का सरकार ने फिर मांगा रिकार्ड ।*

*💠स्वास्थ्य कर्मियों पर जिओ-फेसिंग एप लागू करने पर सवाल, आदेश का पालन नहीं करने वालों पर नहीं होगी कार्रवाई ।*

*💠उतरते पानी में घेरेंगी बीमारी, अस्पतालों में स्टाफ कम, चिकित्सकों के 10% पद खाली*

*💠CET : साढ़े 12 लाख युवाओं का इंतजार जल्द होगा खत्म, नवरात्रों में आएगा रिजल्ट ।*

*💠16 के बाद फिर से प्रदेश में छाएंगी मानसून की घटाएं, पांच दिन वर्षा होने का अलर्ट जारी ।*
☹️🌊🌊⛈️⛈️


आज के समाचार दिनांक 12.9.20125 दिन शुक्रवार..
12/09/2025

आज के समाचार दिनांक 12.9.20125 दिन शुक्रवार..

Address

Bilaspur
Yamunanagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GK queen posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GK queen:

Share