Sahab Singh Rana

Sahab Singh Rana बहुजन समाज जिंदाबाद

सामाजिक परिवर्तन के महानायक, दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती पर शत शत नमन।🙏🌹🙏🌹 वि...
15/03/2025

सामाजिक परिवर्तन के महानायक, दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती पर शत शत नमन।🙏🌹🙏🌹 विनम्र श्रद्धांजलि

ऐसा चाहूं राज में जहां मिले सबन को अन्न।छोट बड़े सब सम बसें रहे रविदास प्रसन्न ।। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की हार्द...
12/02/2025

ऐसा चाहूं राज में जहां मिले सबन को अन्न।
छोट बड़े सब सम बसें रहे रविदास प्रसन्न ।।

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं... 🌺🌺

भारत में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, परम ...
15/01/2025

भारत में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, परम आदरणीया बहन कुमारी Mayawati जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ रखें व आप दुगुनी ऊर्जा के साथ देशसेवा करती रहें, ऐसी प्रार्थना है।

07/01/2025

खामोशी ने यह सिखाया मुझे,
कि जरुरी नही हर किस्से का जिक्र किया जाए

01/01/2025

नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं

दुनिया के महान् अर्थशास्त्री, भारत में आर्थिक सुधारों के पुरोधा और अपने काम के ज़रिये देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाकर दुन...
27/12/2024

दुनिया के महान् अर्थशास्त्री, भारत में आर्थिक सुधारों के पुरोधा और अपने काम के ज़रिये देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाकर दुनिया भर में अलग पहचान दिलाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन व्यथित है।

उनके जाने से राजनीतिक जगत् को अपूरणीय क्षति हुई है, जो निकटतम भविष्य में भर पाना बेहद मुश्किल है।

दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि, परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएँ।

06/12/2024

भारतीय संविधान के निर्माता‚ समानता के प्रतीक और करोड़ों लोगों के आदर्श परम् पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन। उनके आदर्शों पर चलना ही हमारे लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जय भीम, जय भारत...!!!

26/11/2024

संविधान हमारी पहचान।
आरक्षण हमारी आजादी।

सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

15/11/2024

धन धन श्री गुरुनानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई
🌷🌷

यह खबर देखकर आश्चर्य चकित और बहुत दुःख हुआ आप पर अनुशासन हीनता शब्द फिट नहीं बैठता..।आदरणीय बहनजी को पुनः विचार करना चाह...
06/11/2024

यह खबर देखकर आश्चर्य चकित और बहुत दुःख हुआ आप पर अनुशासन हीनता शब्द फिट नहीं बैठता..।
आदरणीय बहनजी को पुनः विचार करना चाहिए🙏
जय भीम जय बसपा

"तेरा भाणा मीठा लागे" जब मुगल शासक जहांगीर ने लाहौर में शहीद करने से पहले सिख धर्म के पांचवें गुरु सतगुरु अर्जुन देव जी को गर्म लाल तवी के ऊपर बिठाया गया तब यह बात उन्होंने कुदरत को याद करते हुए कही थी तेरा भाणा मीठा लागे। आज मैं भी उसी पल में हूं। अनंत आनंद से भीगा हुआ, आलोकिक पलों में। रत्ती भर भी मलाल नहीं, रत्ती भर भी कोई शक नहीं। पार्टी के फैसले स्वागत करता हूं। पार्टी हाईकमान बहन कुमारी मायावती जी से आज 5नवंबर को मुलाकात का समय लेने के लिए श्री मेवा लाल जी को दोपहर तीन बजे फोन लिया था, कि बहन जी का समय चाहिए क्योंकि प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने लूट पाट मचा रखी है। अढ़ाई घंटे के बाद शाम 5.30 फिर श्री मेवा लाल जी को फोन किया कि क्या निर्देश है, तो उत्तर मिला कि 23नवंबर तक बहन जी व्यस्त है, उसके बाद समय देंगे। आज अपनी साढ़े पांच साल की बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पहली बार फोन किया था, इन साढ़े पांच वर्षों में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी का कभी फोन नहीं आया था। इस अनुशासन हीनता के लिये मिली छोटी सी चिठ्ठी, जिसमें था निष्काषन।
मैं अपनी हाईकमान के फैसले का सम्मान करता हूं। कोशिश करूंगा कि बहन जी से बात हो सके। आपने कार्यकाल में सभी वर्कर व सभी लोडरशिप का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरा जी-तोड़ व मजबूती से साथ दिया। अपने वर्कर/लीडरशिप को पार्टी के साथ तन मन धन से साथ देने की आखिरी अपील करता हूं, क्योंकि निष्कासित हो चुका हूं। आगे से कोई पोस्ट पार्टी के पक्ष या विरोध की नहीं डालूंगा। घर बैठूंगा, सामाजिक मुद्दों पर सामाजिक लड़ाई रोज़ लडूंगा। मेरा वजन 15 किलो बढ़ चुका है, वह आने वाले 3 महीनों में ठीक करुंगा। सुबह सवेर की सैर फिर शुरू करूंगा। अध्ययन का काम फिर शुरू करूंगा। आप सबका धन्यवाद। मेरी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी का भी धन्यवाद।
आपका
जसवीर सिंह गढ़ी
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बसपा पंजाब।

05/11/2024

मैं बसपाई था और हूँ और रहूंगा
अब आप बताएं...

Address

Bilaspur
244921

Telephone

+919917754976

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sahab Singh Rana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sahab Singh Rana:

Share