06/11/2024
यह खबर देखकर आश्चर्य चकित और बहुत दुःख हुआ आप पर अनुशासन हीनता शब्द फिट नहीं बैठता..।
आदरणीय बहनजी को पुनः विचार करना चाहिए🙏
जय भीम जय बसपा
"तेरा भाणा मीठा लागे" जब मुगल शासक जहांगीर ने लाहौर में शहीद करने से पहले सिख धर्म के पांचवें गुरु सतगुरु अर्जुन देव जी को गर्म लाल तवी के ऊपर बिठाया गया तब यह बात उन्होंने कुदरत को याद करते हुए कही थी तेरा भाणा मीठा लागे। आज मैं भी उसी पल में हूं। अनंत आनंद से भीगा हुआ, आलोकिक पलों में। रत्ती भर भी मलाल नहीं, रत्ती भर भी कोई शक नहीं। पार्टी के फैसले स्वागत करता हूं। पार्टी हाईकमान बहन कुमारी मायावती जी से आज 5नवंबर को मुलाकात का समय लेने के लिए श्री मेवा लाल जी को दोपहर तीन बजे फोन लिया था, कि बहन जी का समय चाहिए क्योंकि प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने लूट पाट मचा रखी है। अढ़ाई घंटे के बाद शाम 5.30 फिर श्री मेवा लाल जी को फोन किया कि क्या निर्देश है, तो उत्तर मिला कि 23नवंबर तक बहन जी व्यस्त है, उसके बाद समय देंगे। आज अपनी साढ़े पांच साल की बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पहली बार फोन किया था, इन साढ़े पांच वर्षों में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी का कभी फोन नहीं आया था। इस अनुशासन हीनता के लिये मिली छोटी सी चिठ्ठी, जिसमें था निष्काषन।
मैं अपनी हाईकमान के फैसले का सम्मान करता हूं। कोशिश करूंगा कि बहन जी से बात हो सके। आपने कार्यकाल में सभी वर्कर व सभी लोडरशिप का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरा जी-तोड़ व मजबूती से साथ दिया। अपने वर्कर/लीडरशिप को पार्टी के साथ तन मन धन से साथ देने की आखिरी अपील करता हूं, क्योंकि निष्कासित हो चुका हूं। आगे से कोई पोस्ट पार्टी के पक्ष या विरोध की नहीं डालूंगा। घर बैठूंगा, सामाजिक मुद्दों पर सामाजिक लड़ाई रोज़ लडूंगा। मेरा वजन 15 किलो बढ़ चुका है, वह आने वाले 3 महीनों में ठीक करुंगा। सुबह सवेर की सैर फिर शुरू करूंगा। अध्ययन का काम फिर शुरू करूंगा। आप सबका धन्यवाद। मेरी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी का भी धन्यवाद।
आपका
जसवीर सिंह गढ़ी
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बसपा पंजाब।