Udaan Live TV

Udaan Live TV Udaan Live TV, founded in 2013 in Bilaspur, Himachal Pradesh.It is leading Hindi news portal with the aim of reaching every Himachali.

- #हमीरपुर --दियोट सिद्ध से भोटा जा रही निजी बस रोपडी के पास हुई  #दुर्घटनाग्रस्त  #हमीरपुर  #हिमाचल  #प्रदेश  #बस
14/07/2025

- #हमीरपुर --दियोट सिद्ध से भोटा जा रही निजी बस रोपडी के पास हुई #दुर्घटनाग्रस्त

#हमीरपुर #हिमाचल #प्रदेश #बस

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने सनीहरा पंचायत के जरलू में की 55 लोगों के स्वास्थ्य की जांच  #बिलासपुर  #झंडूतापूर्व क...
14/07/2025

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने सनीहरा पंचायत के जरलू में की 55 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

#बिलासपुर #झंडूता

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से साँसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था के सहयोग से संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने बिलासपुर की विधानसभा झंडूता क्षेत्र के ग्राम पंचायत सनीहरा के जरलू गांव में 55 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई । स्वास्थ्य शिविर के संयोजक राम कृष्ण ने इस स्वास्थ्य शिविर की जानकारी देते हुए कहा की एक तरफ जहा बदलते मौसम का प्रकोप बढ़ रहा है बही बदलते मौसम की वजह से खाँसी, जुखाम के साथ साथ अन्य बीमारियों से जनता ग्रसित हो रही है । जनता को इन बीमारियों से राहत प्रदान करने के उदेश्य से घर द्वार पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओ को साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम द्वारा उपलबद्ध करवाया जा रहा है |
साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने डॉ अंजू जी के नेतृत्व मे 55 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई इस स्वास्थ्य शिविर मे बजुर्गों, महिलाओ व बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच करते हुए रोगियों को उचित उपचार सलाह देते हुए दवाइयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया

बच्चों संग बांटा अनुराग ने उनका दर्द  #बिलासपुर     प्राकृतिक आपदा के चलते लोगों की घर-गृहस्थी बिखर जाने से हुए नुक़सान ...
14/07/2025

बच्चों संग बांटा अनुराग ने उनका दर्द

#बिलासपुर

प्राकृतिक आपदा के चलते लोगों की घर-गृहस्थी बिखर जाने से हुए नुक़सान को देखते हुए
अनुराग ठाकुर के प्रयासों से ज़रूरतमंदों को बर्तन, गृहउपयोगी सामान, दवाएँ व सेनेट्री पैड वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्कूली छात्रों को 1000 बैग, 2000 कॉपी, 2000 पेंसिल, 1000 बॉक्स, 1000 पेन, 1000 शार्पनर, 5000 बिस्किट पैकेट, 5000 प्रोटीन बॉक्स 1000 क्लिप बोर्ड बाँटकर उनका दुःख साझा करने व उनका हौसलाअफजाई करने का प्रयास किया है।

स्कूली छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा ना आने पाए, व शिक्षा को लेकर उनका उत्साह ना कम होने पाये इसी को ध्यान में रहते हुए यह कार्य किया गया है।

14/07/2025

धर्मशाला पैराग्लाइडिंग हादसा: 25 वर्षीय गुजराती युवक की मौत

14/07/2025

नई राज्यपाल नियुक्तियाँ

➡️ हरियाणा को मिला नया राज्यपाल – प्रो. आसिम कुमार घोष
➡️ लद्दाख को नया उपराज्यपाल – जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता
➡️ गोवा की कमान सौंपी गई – पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू को

#राज्यपाल_नियुक्ति

बलजीत सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी स्नातक डिग्री में हासिल किया गोल्ड मेडल #बिलासपुर     उपमंडल झंडूता की बैहना जट्टां पंचा...
14/07/2025

बलजीत सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी स्नातक डिग्री में हासिल किया गोल्ड मेडल

#बिलासपुर

उपमंडल झंडूता की बैहना जट्टां पंचायत के रपैड़ गांव के बलजीत सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय में टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट स्नातक की पढ़ाई में गोल्ड मैडल हासिल कर अपने परिवार व इलाके का नाम रोशन किया है। सेवानिवृत शिक्षक भगत सिंह और कवि एवं साहित्यकार तृप्ता कौर के सुपुत्र बलजीत सिंह की इस उपलब्धि से इलाके में हर्ष का माहौल है। मिनर्वा स्कूल से 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने के उपरांत इन्होंने पीएटीएचएटी की परीक्षा पास करके पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, जिसमें बैचलर्स आफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट का कोर्स चुना। 4 साल के इस कोर्स में बलजीत ने हर सेमेस्टर में पहला स्थान प्राप्त किया। अंत बलजीत सिंहं ओवरऑल डिग्री में टॉपर रहा। उसके परिणाम स्वरूप बलजीत को गोल्ड मेडल की उपलब्धि हासिल हुई। उन्होंने बताया कि यह पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट से की। बलजीत ंिसह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, बड़े भाई सर्वजीत सिंह और गुरुजनों को दिया है। वहीं घुमारवीं नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, मेहर सिंह, लीला देवी, कर्म सिंह, रंजीत सिंह, कर्म सिंह, ईश्वर सिंह, सागरू देवी, प्रभु दयाल सिंह, रतन चंद, मनीषा देवी के अलावा कई गण्मान्य लोगों ने बलजीत सिंह के गोल्ड मैडलिस्ट बनने पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

जिला स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप (DIAG) की बैठक सम्पन्न, आपदा प्रबंधन में समन्वय और समयबद्ध राहत पर दिया गया बल #बिलासपुर  ...
14/07/2025

जिला स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप (DIAG) की बैठक सम्पन्न, आपदा प्रबंधन में समन्वय और समयबद्ध राहत पर दिया गया बल

#बिलासपुर

जिला मुख्यालय के बचत भवन में सोमवार को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत जिला स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ओम कान्त ठाकुर ने की। बैठक में जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के तीस प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों में सभी संस्थाओं के समन्वित प्रयासों से प्रभावित लोगों तक शीघ्र सहायता पहुंचाना और प्रतिक्रिया समय को न्यूनतम करना था। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संस्थाओं से अपील की कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या आपदा की स्थिति में तुरंत सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को दी जाए ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने सुझाव दिया कि इंटर एजेंसी ग्रुप का गठन उपमंडल स्तर तक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक संस्थाओं को इससे जोड़ा जा सके और राहत कार्यों में व्यापक सहयोग प्राप्त हो सके। सभी संस्थाओं से उनके सक्रिय स्वयंसेवकों की सूची साझा करने का अनुरोध भी किया गया ताकि उन्हें उनकी रुचि एवं कार्यक्षमता के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा सके।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रो० प्यारे लाल जनेऊ (सत्य साईं सेवा समिति) को जिला इंटर एजेंसी ग्रुप का कन्वीनर नामित किया गया, जबकि सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक सुशील पुंडीर ने वालंटियर के रूप में सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की।

बैठक की शुरुआत में मंडी जिला में हाल ही में आई आपदा में दिवंगत लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस बैठक में रेड क्रॉस सचिव अमित कुमार, जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से उदय शर्मा व चंदन ठाकुर, अखण्ड गायत्री परिवार से टंडन जी, वरिष्ठ नागरिक सभा से मस्त राम वर्मा, रवींद्र भट्टा (पेंशनर्स एसोसिएशन), मानव सेवा संस्थान से मिनाक्षी शर्मा, होम गार्ड एवं सिविल डिफेन्स से संजय कुमार व सुर्म सिंह, सामर्थ्य हमारी पहचान संस्था से लग्मुकेश कुमार व सुषमा, जीव भावना पशु कल्याण समिति से राम प्यारी ठाकुर व सुनीता शर्मा, कहलूर हिमकल्प फाउंडेशन से अनिल ठाकुर, सनातन सेवा समिति शाहतलाई से शशि रघुवंशी, रोहित कौशल, अनिल कुमार, युवक मंडल धार टटोह से पलविंदर सिंह, युवक मंडल मझेड़ से निर्मल सिंह, युवक मंडल जियोरी से रवींद्र कुमार, और युवक मंडल चेडी से मनीष कुमार सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोठी पंचायत में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन, मंत्री राजेश धर्मानी ने किया पौधारोपणकार्यकम में 250 किसानों को वितरित ...
14/07/2025

कोठी पंचायत में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन, मंत्री राजेश धर्मानी ने किया पौधारोपण

कार्यकम में 250 किसानों को वितरित की पशु स्वास्थ्य किट

#घुमारवीं

हिमाचल प्रदेश सरकार में नगर नियोजन आवास तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की कोठी पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर "एक बूटा मां के नाम" की विशेष थीम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के औषधीय और फलदार पौधे रोपे गए।

वन महोत्सव के दौरान हरड़, आंवला, बेहड़ा, बटवृक्ष, जामुन, दाडू जैसे बहुउपयोगी पौधों का रोपण किया गया, जो न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगे, बल्कि ग्रामवासियों के लिए औषधीय और आर्थिक रूप से भी उपयोगी सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि "प्रकृति से जुड़ाव और पारिवारिक मूल्यों को एक सूत्र में पिरोने का यह प्रयास है।" उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के सम्मान में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। यह अभियान न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि अगली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और हरित भविष्य की नींव भी रखेगा।

कार्यकम में 250 किसानों को वितरित की पशु स्वास्थ्य किट

इस अवसर पर उपस्थित किसानों को पशुपालन विभाग की ओर से पशु स्वास्थ्य किट वितरित की गई। इस किट में मिनरल मिक्सचर, पेट के कीड़ों की दवाई, और आयरन की गोलियां शामिल थीं। विभाग द्वारा 250 से अधिक किसानों को यह किट निःशुल्क वितरित की गईं, ताकि वे अपने पशुओं की सेहत का बेहतर ध्यान रख सकें।

मंत्री धर्माणी ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की आय में वृद्धि और पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में पशुपालन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर और निःशुल्क किट वितरण जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में वन विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, किसान, महिला मंडल, युवक मंडल व अन्य स्थानीय जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने पौधरोपण कर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

हिमालया  रूप अखाड़ा में 68 लोगो के स्वास्थ्य की गई जांच  #बिलासपुर  #मंडी पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र...
14/07/2025

हिमालया रूप अखाड़ा में 68 लोगो के स्वास्थ्य की गई जांच

#बिलासपुर #मंडी

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से साँसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था के सहयोग से संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने मंडी के विधानसभा क्षेत्र धवल के ग्राम पंचायत के हिमालया रूप अखाड़ा में 68 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई । स्वास्थ्य शिविर के संयोजक अनिल शर्मा ने इस स्वास्थ्य शिविर की जानकारी देते हुए कहा की एक तरफ जहा बदलते मौसम का प्रकोप बढ़ रहा है बही बदलते मौसम की वजह से खाँसी, जुखाम के साथ साथ अन्य बीमारियों से जनता ग्रसित हो रही है । जनता को इन बीमारियों से राहत प्रदान करने के उदेश्य से घर द्वार पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओ को साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम द्वारा उपलबद्ध करवाया जा रहा है |
साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने डॉ सुनिधि शर्मा के नेतृत्व मे 68 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 21 लोगों की रक्तजांच की ।जिनमें 14 लोग हड्डियों की बीमारी से, 12 लोग उच्च रक्तचाप से ग्रसित,18 लोग मधुमेह, एवं अन्य लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।इस स्वास्थ्य शिविर मे बजुर्गों, महिलाओ व बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच करते हुए रोगियों को उचित उपचार सलाह देते हुए दवाइयों का वितरण भी नि:शुल्क किया जा रहा है । इस शिविर में फार्मासिस्ट
सपना देवी , लैबटेक्नीशियन जोगिंदर सिंह , रूप सिंह
समाजसेवी समेत अन्य लोग स्वास्थ्य शिविर मे उपस्थित रहे।

श्रावण अष्टमी मेले के दौरान पुलिस थाना कोट कहलूर क्षेत्र में हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध #बिलासपुरश्री नयना देवी जी मंद...
14/07/2025

श्रावण अष्टमी मेले के दौरान पुलिस थाना कोट कहलूर क्षेत्र में हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध

#बिलासपुर

श्री नयना देवी जी मंदिर में 25 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले श्रावण अष्टमी मेले के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की अधिक संख्या, कानून एवं व्यवस्था तथा मानव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक निषेधाज्ञा जारी की है।

इस आदेश के अनुसार, पुलिस थाना कोट कहलूर के अधिकार क्षेत्र में 25 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक किसी भी व्यक्ति द्वारा अस्त्र-शस्त्र, गोला-बारूद, दूर से मार करने वाले हथियार, तेजधार हथियार आदि उठाकर चलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

यह आदेश आम नागरिकों पर लागू होगा तथा इसमें पुलिस बल को छूट प्रदान की गई है।

उपायुक्त ने कहा कि यह आदेश सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से जारी किया गया है तथा इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

13/07/2025

जिला बिलासपुर से राहत लेकर मंडी पहुंचे पैरा लीगल वॉलंटियर्स, आपदा पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

#बिलासपुर #मंडी

मंडी जिले में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों में जुटे विभिन्न संगठनों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पैरा लीगल वॉलिंटियर मुकेश कुमार अपनी टीम सहित कोटधार से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थुनाग और जंजैहली में आपदा से पीड़ित लोगों को आवश्यक राहत सामग्री वितरित की।

मुकेश कुमार ने बताया कि इस राहत कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर से मैडम सुप्रिया शर्मा जी ,मैडम सपना जी और धनी पखर क्षेत्र सहित पूरे बिलासपुर जिले के लोगों का अमूल्य सहयोग रहा। राहत सामग्री में आटा, चावल, दालें, तेल, नमक, हल्दी, बेसन, आलू, प्याज, चीनी सहित दैनिक जरूरत की तमाम वस्तुएं शामिल थीं। साथ ही बच्चों व बड़ों के रेडीमेड कपड़े, रजाइयां, तलाई, कंबल, तकिए, जूते-चप्पल, तवा, थाली, गिलास, पुरात आदि सामग्री भी वितरित की गई।

राहत सामग्री पाकर आपदा पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। लोगों ने इस सहायता को अत्यंत सराहनीय बताया। मुकेश कुमार और उनकी टीम ने बताया कि जब वे आपदा स्थल पर पहुंचे, तो वहां का मंजर दिल को झकझोर देने वाला था। गांव के गांव उजड़ चुके हैं और कहीं से भी यह अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता कि वहां कभी घर हुआ करते थे।

आचार्य श्री राकेश शास्त्री और मुकेश कुमार और टीम के सभी सदस्यों ने समस्त सहयोगकर्ताओं का दिल से आभार जताया और कहा कि यह मानवीय सहायता का श्रेष्ठ उदाहरण है, जिसे सदैव याद रखा जाएगा।

13/07/2025

पंडोह : 24 घंटे बाद पैदल यात्रियों के लिए खुला मंडी पंडोह मार्ग

Address

Ghumarwin

Telephone

9817100001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Udaan Live TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share